Friday, January 30, 2009

...बस Chand से मोहब्बत की : Fija

Chand-Fija की प्रेम कहानी आगे चलेगी या नहीं, इसका जवाब फिज़ा के पास भी नहीं हैं। फिज़ा कहती हैं, जब तक चांद से बातचीत नहीं हो जाती, यह कहना मुश्किल है कि उनके रिश्ते बरकरार रहेंगे या नहीं। फिज़ा ने कहा, उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा कि कल तक साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाला उनका चांद चौबीस घंटे अस्पताल में रहने पर भी उन्हें देखने नहीं आया। तीन दिन पहले एसएसपी मोहाली के मोबाइल पर उन्होंने चांद से बात की थी। उस वक्त चांद के साथ किसी और की आवाज भी आ रही थी जो शिकायत वापस लेने को कह रहा था।
आत्महत्या की कोशिश के सवाल पर वह कहती है, यह तो सिर्फ मीडिया की ही देन है। मैंने ऐसा कोई प्रयास नहीं किया। गुरुवार सुबह करीब ग्यारह बजे मुझे नाश्ते के लिए नीचे जाना था। चूंकि मुझे भूख ज्यादा लगी थी, रात में सोई भी नहीं थी। शायद इस वजह से मैंने दवा खा ली।
चांद मुझे देखने क्यों नहीं आए? यही सवाल मुझे अभी भी कचोट रहा है। अब तो उनके आने के बाद ही इससे पर्दा उठेगा, लेकिन भजनलाल परिवार हमें दूर करने में लगे हैं।
मुझे पहले से ही पता था कि चांद के पास धन दौलत नहीं है। उन्होंने सब कुछ अपने परिजनों के नाम कर दिया है। मैंने प्यार किया है चांद से न कि किसी पद या धन दौलत से।

इतना सब हो जाने के बावजूद फिजा अभी दावा कर रही है उनके बीच सब ठीक चल रहा था। न कोई संपत्ति का विवाद था और न पैसे का, पर चाँद फ़िर भी उसे देखने भी नहीं आया और न ही उससे बात की। मोहाली के एसएसपी ने हालाँकि शुक्रवार को चाँद-फिजा की बात कराइ, लेकिन चाँद यही कहता रहा, पहले अपहरण की शिकायत वापस लो।


..ऐसे मिले थे चांद और फिजा
चंद्रमोहन उर्फ चांद मोहम्मद और अनुराधा बाली उर्फ फिज़ा की पहली मुलाकात का किस्सा भी कम रोचक नहीं है। बात करीब पांच साल पहले की है। तब चंद्रमोहन विधायक थे। 24 जुलाई को उनका मन जूस पीने का हुआ और वे जा पहुंचे जूस की एक दुकान पर।
वहां उनकी निगाह एक खूबसूरत चेहरे पर पड़ी। फिर क्या था, पहली ही नज़र में वे उसे दिल दे बैठे। अब समस्या थी कि उस लड़की का घर कैसे ढूंढ़ा जाए। कुछ दोस्तों ने दोस्ती का फर्ज अदा करते हुए लड़की का पता ढूंढ़ निकाला। अगले दिन चंद्रमोहन ने उसे फोन किया और अपना परिचय दिया। इत्तफाक से उस दिन अनुराधा का जन्मदिन था।
चंद्रमोहन ने उसे मिलने के लिए बुलाया तो न सिर्फ वह तैयार हो गई, बल्कि खुद उनके ऑफिस पहुंच गई। उसे देखकर एक बार तो चंद्रमोहन की बोलती बंद हो गई, मगर कुछ दिन बाद ही चंद्रमोहन ने अनुराधा के सामने अपने प्यार का इजहार कर दिया।
फिर क्या था, दोनों की मेल-मुलाकातों का दौर शुरू हो गया। एक दिन चंडीगढ़ के एक रेस्तरां में जब दोनों मिले तो चंद्रमोहन ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। लेकिन एक समस्या थी, चंद्रमोहन की पहली पत्नी। हालांकि चंद्रमोहन ने उससे अलगाव की काफी कोशिश की, लेकिन वह तैयार नहीं हुई तो अंतत: दोनों ने एक रास्ता निकाला। दोनों ने इस्लाम धर्म अपनाया। अब चंद्रमोहन बन गए चांद मोहम्मद और अनुराधा बाली हो गईं फिज़ा। इसके बाद दोनों ने मेरठ में निकाह कर लिया।

BJP-INLD में Sonipat के लिए जंग

हरियाणा में भाजपा-इनेलो गठबंधन में सीटों का बंटवारा अभी भी लटका हुआ है। सोनीपत सीट का कांता अभी भी दोनों दलों के गले में कांटा बनकर अटका है। दोनों ही इस पर दावा छोड़ने को तैयार नहीं हैं। अब इनेलो ने गुडगाँव पर भी दावा ठोंक तनाव और बढ़ा दिया है। भाजपा हाईकमान ने इनेलो की दावेदारियों को गंभीरता से लेते हुए सीटों के बंटवारे का फैसला राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक होने तक टाल दिया है। इससे प्रदेश भाजपा के नेता न केवल मायूस हैं बल्कि खुद को इनेलो नेताओं के दबाव में महसूस करने लगे हैं। गठबंधन की घोषणा के बाद से ही प्रदेश के भाजपा नेता इस गठबंधन के प्रति ज्यादा उत्साहित नहीं दिखाई दे रहे थे। सोनीपत सीट भाजपा की परम्परागत सीट रही और किशन सिंह सांगवान वहां से लगातार तीन बार सांसद चुने जा चुके हैं।

भाजपा संसदीय बोर्ड की नई दिल्ली में हुई बैठक से पहले हरियाणा के मसलों पर औपचारिक चर्चा हुई। इनेलो व भाजपा गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हालांकि इसी बैठक में तय हो जाना था, लेकिन हाईकमान को जब इनेलो की दावेदारी और आपत्तियों के बारे में पता चला तो बंटवारे का फैसला अधर में लटक गया है। इनेलो ने भाजपा हाईकमान के समक्ष गुड़गांव लोकसभा सीट अपने खाते में डालने की इच्छा जाहिर की। इस लोकसभा में मुस्लिम व यादव बाहुल्य नुहूं, पुन्हाना और फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीटें आती हैं। यह हलके पहले फरीदाबाद लोकसभा में पड़ते थे। भाजपा हाईकमान को समझाने का प्रयास किया गया कि इन हलकों से भाजपा की बजाय इनेलो को अधिक जनसमर्थन हासिल हो सकता है। इस स्थिति में गुड़गांव लोकसभा सीट भाजपा के बजाय इनेलो को दी जानी चाहिए। गुड़गांव सीट पर इनेलो की मजबूत दावेदारी से जहां भाजपा सकते में है, वहीं जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट देने का नारा बुलंद करते हुए इनेलो ने सोनीपत में भी ताल ठोंक दी है। सोनीपत से किशन सिंह सांगवान भाजपा सांसद हैं। इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला से उनका छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है। गोहाना उपचुनाव में भाजपा की हार का हवाला देते हुए इनेलो ने न केवल सोनीपत सीट मांगी है, बल्कि यह दलील भी दी कि गठबंधन की संयुक्त रैली में भाजपा ने कोई खास मेहनत नहीं की है। इनेलो का दावा है, नए परिसीमन के बाद जींद जिले का बड़ा हिस्सा सोनीपत में शामिल हुआ है और इस क्षेत्र में भाजपा और सांगवान का कोई आधार नहीं है। इनेलो की आपत्ति से अलग भाजपा ने भी गुड़गांव व सोनीपत सीट बचाने के लिए हाईकमान के समक्ष कई ठोस दलीलें पेश की हैं। हालाँकि सीटों का बंटवारा अभी लंबित है लेकिन इसने भाजपा को बैकफ़ुट पर ला दिया है। प्रदेश के कुछ नेता कह रहे हैं, अब प्रदेश भाजपा ठगी सी महसूस कर रही है।

Maham में हड़प्पाकालीन कब्रिस्तान मिला

पांच हजार वर्ष पूर्व विकसित हड़प्पाकालीन सभ्यता को समेटे 'दक्ष खेड़ा' में नए इतिहास की परतें खुल रही है। पुरात्ववेताओं ने नार्थ इंडिया का हड़प्पाकालीन सबसे बड़ा कब्रिस्तान खोजा है।
शोध में लगे महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक एवं डेक्कन कालेज विश्व विश्वविद्यालय, पुणे तथा Huminity Research Institute क्योटा के शोधार्थियों ने उत्कृष्ट प्राचीन सभ्यता के अलावा आरंभिक हड़प्पाकालीन सभ्यता का नार्थ इंडिया में सबसे बड़ा कब्रिस्तान खोजने में सफलता पाई है।
महम खंड के बड़े गांव फरमाणा में दक्ष खेड़ा के नाम से प्रदेश भर में विख्यात एक भूखंड प्राचीन इतिहास की परतें खोल रहा है। पुरातत्व दक्ष खेड़ा के पास जहां पांच हजार साल से अधिक पूर्व की आरंभिक हड़प्पाकालीन सभ्यता का नगर विकसित था। वहीं इससे कुछ ही दूरी पर उक्त प्राचीन सभ्यता को समेटे विशाल नगर के अस्तित्व को सार्थक करता विशाल कब्रिस्तान भी है। कब्रिस्तान मिलने के बाद प्राचीन इतिहास की समृद्धि की खोजबीन में लगे शोधार्थी ने बताया कि दक्ष खेड़ा के विशाल नगर का यह कब्रिस्तान नार्थ इंडिया में हड़प्पाकालीन सभ्यता का सबसे बड़ा कब्रिस्तान है। लगभग तीन हेक्टेयर में फैले इस कब्रिस्तान से ही दक्ष खेड़ा पर विकसित विशाल नगर की भव्यता व संपन्नता का अंदाजा लगाया जा सकता है। उत्खनन के दौरान इस विशाल कब्रिस्तान में अब तक 68 लोगों की कब्रें मिल चुकी हैं और संभावनाओं के चलते उत्खनन जारी है। खास बात यह है कि लाश के साथ मिलने वाले मिट्टी के बर्तन एवं अन्य सामान से मरने वाले की आर्थिक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। कब्र में लाश के साथ मिलने वाले छोटे व कम मिट्टी बर्तन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग व्यक्ति की पहचान कराते है जबकि बड़े व अधिक बर्तन व अन्य धातु की वस्तुएं संभवत: आर्थिक संपन्नता का परिचायक है। उत्खनन से आरंभिक हड़प्पाकालीन नगर की सुव्यवस्था सामने आई है जो वर्तमान में हुडा आदि द्वारा बनाये जा रहे सेक्टरों को भी मात दे रही है। विशाल चौराहे व लंबी चौड़ी समांतर गलियां तत्कालीन इतिहास की संपन्नता का विस्तृत अवलोकन कराने में समर्थ है।

अपहरण के बाद युवक का murder

रोहतक के गांव हुमायुंपुर में लापता हुए युवक प्रकाश को उसके ही दोस्तों ने अवैध संबंधों के चलते ठिकाने लगा दिया था तथा शव गांव सिसाना के खेतों में डाल दिया। पुलिस ने हत्या के मामले में दो को गिरफ्तार कर शव बरामद कर लिया।
21 जनवरी को गांव हुमायुंपुर निवासी प्रकाश संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी प्रकाश का कहीं सुराग नहीं लगा तो उसके भाई वेद सिंह ने 28 जनवरी को अपने भाई अपहरण को शिकायत दर्ज करवा दी तथा अपहरण का आरोप गांव चांदी निवासी मंजीत, समरगोपाल निवासी प्रमोद उसकी पत्‍‌नी व एक अन्य पर लगाया था। मंजीत व प्रमोद ने पुलिस हिरासत में जो खुलासा किया उससे पुलिस व पीड़ित के परिजनों के होश उड़ गए।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि प्रकाश के आरोपी प्रमोद की बहन के साथ अवैध संबंध थे, जिसका पता लगने पर प्रकाश को कई बार इस बारे में मना किया था। लेकिन वह नहीं माना।
अपनी समाज में बेइज्जती के भय के कारण प्रमोद ने उसे ठिकाने लगाने का मन बना डाला तथा वहीं से murder के लिए प्लान बनानी शुरू कर दी। योजना के तहत प्रमोद ने प्रकाश से दोस्ती बना ली। योजना के तहत ही प्रमोद बीती 21 जनवरी को बहन के घर जाने के बहाने अपने दोस्त मंजीत व दो अन्य को लेकर हुमायुंपुर पहुंचा तथा प्रकाश से मिला। बहला-फुसला कर सभी दोस्तों से एक साथ इकट्ठा बैठकर जमकर शराब पी व गांव सिसाना की तरफ निकल आए। चारों युवकों ने प्रकाश को रस्सी से बांधकर नीचे डाल दिया व उसके बाद गला घोंटकर उसे खत्म कर दिया तथा शव वहीं खेतों में डाल दिया। पुलिस ने दो अन्य आरोपी व दो महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।

छेड़छाड़ से दुखी महिला ने की suicide

छेड़छाड़ से दु:खी महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले रजनी के बयान को आधार बना पुलिस ने युवक यशपाल उर्फ जस्सू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सूबे सिंह अपने परिवार के साथ सूर्य नगर में रहता है। बीते दिन उसकी पत्‍‌नी रजनी घर में अकेली थी। यह देख पड़ोस में रहने वाले आरोपी यशपाल उर्फ जस्सू की नीयत बिगड़ गई। वह घर में घुसा और रजनी से छेड़छाड़ करने लगा। रजनी ने विरोध किया तो जस्सू ने कहा कि बात नहीं मानी तो पूरी कालोनी में बदनाम कर देगा। बावजूद इसके रजनी शोर मचाने लगी। यह देख जस्सू जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। इस घटना से मानसिक तौर पर रजनी इतनी परेशान हो गई कि उसने खुद को खत्म करने के लिए जहर निगल लिया। देर रात को रजनी दम तोड़ गई। इस बीच पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Thursday, January 29, 2009

Chand छिपा, Fija बेचैन

पूर्व उपमुख्यमंत्री चांद मुहम्मद उर्फ चंद्रमोहन अपनी दूसरी बीवी फिजा ऊर्फ अनुराधा बाली को छोड़कर घर से गायब हैं। इसने फिजा की परेशानी बढ़ा दी है और गुरुवार को उसने नींद की गोलियां खाकर जान देने का प्रयास किया। लेकिन चाँद का सुराग नहीं लग पाया है। पूरे मामले ने चाँद और फिजा के रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हुआ यूँ कि चाँद घर से गायब थे और चंडीगढ़ से सटे पंजाब के मोहाली पुलिस थाने में चांद की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। बुधवार को शिकायत में फिजा ने आरोप लगाया कि उसके शौहर चांद का उनके भाई कुलदीप, चचेरे भाई देवीलाल, कुलदीप के दोस्त तपेश और पहली बीवी सीमा बिश्नोई ने अपहरण कराया है। दूसरी तरफ, चांद मुहम्मद कहते हैं कि वह बच्चा नहीं कि उनका अपहरण हो जाए। चांद मुहम्मद ने फोन पर यहां तक बताया कि वह अपनी मर्जी से घूमने आए हैं। चंद्रमोहन का कहना है कि मैंने फिजा और उनकी मां को एसएमएस करके बताया भी है कि मैं घूमने जा रहा हूं।
मोहाली के एसएसपी जतिंदर सिंह औलख ने फिजा के घर जाकर चांद मुहम्मद की बात फिजा से करवा दी। चांद ने कहा कि वह हरिद्वार के पास है। इसके बावजूद फिजा का कहना है कि जब तक वह चांद मुहम्मद से मिल नहीं लेतीं तब तक थाने से अपनी शिकायत वापस नहीं लेंगी। फिजा सवाल उठाती हैं कि चांद दीपावली के दिन भी गायब हुए थे उनकी पहली बीवी सीमा बिश्नोई ने उनके गायब होने की शिकायत दर्ज क्यों नहीं करवाई। चांद मुहम्मद बुधवार सुबह करीब 9 बजे से अपने नए ससुराल से गायब थे। फिजा ने करीब 2 बजे पुलिस को सूचित किया कि चांद गायब हैं। फिजा ने यह सवाल भी उठाया कि पुलिस को सूचना देने और मीडिया में चंद्रमोहन के गायब होने के समाचार के बाद ही चंद्रमोहन का मोबाइल क्यों खुला।
लगता है चाँद के जवाब को फिजा ने दिल से लगा लिया और इसी के चलते गुरुवार को नशीली गोलियां खाकर जान देने का प्रयास किया लेकिन चाँद का कोई पता नहीं लग पाया।
पहले भी गायब हुए थे चाँद
बीते साल अक्टूबर माह में दीपावली के दिन चंद्रमोहन अपनी पहली बीवी सीमा बिश्नोई के पास से गायब हो गए थे और करीब एक महीने बाद प्रकट हुए थे। इस बीच, उन्होंने इस्लाम कबूल किया और अनुराधा बाली से शादी रचाई। इसके बाद चंद्रमोहन के पिता पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल ने उन्हें बेदखल कर दिया था।

माचिस के बदले मौत

अनजान लड़कों के मांगने पर उसने सिगरेट सुलगाने के लिए माचिस निकालकर पकड़ा दी। यह ध्यान नहीं दिया कि माचिस के साथ जेब से निकले रुपये देखकर माचिस मांगने वालों की नियत बिगड़ चुकी है। इस छोटी सी भूल की कीमत कर्मबीर को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए दो कातिलों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने 24 दिसंबर को जुलाना वासी टैक्सी चालक कर्मबीर की हत्या के मामले का पटाक्षेप कर दिया है। हत्या के आरोप में गांव गढ़ी बोहर के रहने वाले अमित व संदीप को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया है कि उन्होंने रुपये के लालच में उसे चाकुओं से गोदकर मौत दी थी। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अमित व संदीप ने बताया है कि वे दोनों दोस्त है। उस रोज उन्होंने शराब पी हुई थी। बाद में वे खाने के लिए बाबा मस्तनाथ मंदिर के सामने बने होटल पर चले गये। वहां जुलाना का रहने वाला कर्मबीर भी खाना खा रहा था। उन्होंने कर्मबीर से सिगरेट जलाने के लिए माचिस मांगी। उसने माचिस निकाली तो साथ में जेब से रुपये भी निकल आये। अमित व संदीप की नजर रुपये पर गई और उनका दिमाग ठनका। सिगरेट के कश लगाते हुए दोनों ने गुटरगूं की और महज दो मिनट में ऐसी खतरनाक योजना का खाका खींच डाला, जिसका कर्मबीर को रति भर भी अंदाजा न हुआ। कर्मबीर उठकर चलने लगा तो अमित व संदीप ने लिफ्ट की रिक्वेस्ट की। उनके नापाक इरादों से अनजान कर्मबीर ने दोनों को जीप में बिठा लिया। जीप गांव खेड़ी साध के खेतों के पास से गुजर रही थी तो दोनों ने पेशाब के बहाने उसे रुकवा लिया और कर्मबीर पर चाकुओं से हमला बोल उसका काम-तमाम कर रुपये लूट लिए। लाश को खेतों में फेंककर वे दोनों मौके से फरार हो गये।

Wednesday, January 28, 2009

Rohtak आएगी Maruti

अब ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजूकी रोहतक में प्रोजेक्ट लगाने को तैयार है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गृह जिले रोहतक में मारुति सुजूकी यहां करीब एक हजार करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है। कंपनी के जापान मुख्यालय ने रोहतक में प्रोजेक्ट लगाने को मंजूरी दे दी है।
राज्य औद्योगिक व आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) रोहतक आईएमटी के फेज दो में कंपनी को करीब 600 एकड़ जमीन देगा। प्रोजेक्ट से जुड़े ज्यादातर मुद्दों पर दोनों पक्षों में सहमति बन चुकी है जबकि कुछ मुददों पर एचएसआईआईडीसी और कंपनी के अफसरों में बातचीत चल रही है। उम्मीद है कि परियोजना का काम जून से शुरू हो जाएगा।
क्या होगा परियोजना में :
मारुति सुजूकी अपनी गाड़ियों को हर तरह के माहौल में परखने के लिए यहां ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर बनाएगा। गाड़ियों के लिए जरूरी रिसर्च और डिजाइनिंग (आरएंडडी) का काम भी यहां होगा। इस परियोजना से करीब एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

Kurukshetra University के दूरस्थ शिक्षा विभाग का फर्जीवाड़ा

दूरस्थ शिक्षा परिषद विश्व विद्यालय अनुदान आयोग (UGC) एवं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से संचालित दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम के करीब डेढ़ दर्जन स्नातक एवं स्नातकोत्तार तकनीकी कोर्सो को कभी अनुमोदित नहीं किया है। इसमें शिक्षा से जुड़े कई दूसरे कोर्स भी इस ऐप्रूवल से बाहर है। शिक्षा से जुड़े इस बड़े सनसनीखेज मामले ने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित तकनीकी शिक्षण कार्यक्रम की पोल पूरी तरह से खोल कर रख दी है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने कलायत के गाव मटौर निवासी नरेश कुमार की ओर से सूचना अधिकार कानून के तहत मागी गई जानकारी पर हलचल मचा दी है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से दी गई सूचना के अनुसार केयूके में चलाए जा रहे डेढ़ दर्जन पाठयक्रम अभी अनुमोदित नहीं हैं।

यह पाठयक्रम हैं :मास्टर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन , एम।एस।सी, कंप्यूटर साइस (साफ्टवेयर), एम।एस।सी कंप्यूटर साइस (एस।डब्लयू),मास्टर आफ बिजनेस मैनेजमेंट (एम.बी.ए), मास्टर आफ लाइब्रेरी एंड इनफरमेशन साइस, बेचलर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (तीनवर्षीय), बी.एस.सी इन इटरनल साइस (तीनवर्षीय), बी.एस.सी इन कंप्यूटर हार्ड वेयर एंड न्यू वर्क इजीनियरिग (तीनवर्षीय), बेचलर आफ इनफरमेशन एंड मैनेजमेंट (तीनवर्षीय), बेचलर आफ लाइब्रेरी एंड इनफरमेशन साइस (तीनवर्षीय), पी.जी.डिप्लोमा इन टूरिजम एंड होटल मैनेजमेंट (एकवर्षीय), पी.जी.डिप्लोमा इन कंप्यूटर ऐप्लीकेशन (पी.जी.डी.सी.ए)

इसके साथ-साथ कुछ दूसरे रोज परख संचालित तकनीकी कार्यक्रमों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने जब अनुमोदित ही नहीं किया? उन हजारों विद्यार्थियों के भी होश उड़े है जिन्होंने पूर्व में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम के तहत विभिन्न डिग्रिया और डिप्लोमा लिए है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के उप निदेशक एवं जन सूचना अधिकारी की मानें तो देश में अधिकाश राज्यों की सरकारी नौकरियों के लिए ये डिग्रिया मान्य नहीं है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का दूरस्थ विभाग उसके लिए एक बड़ा कमाऊ पूत है। विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों के जरिए हर वर्ष घर बैठकर शिक्षा प्राप्त करने वालो से बड़ी राशि फीस के नाम पर वसूली जाती है। केवल इतना ही नहीं बल्कि विश्वविद्यालय ने देश व राज्य के विभिन्न हिस्सों में तकनीकी शिक्षा कार्यक्रमों को संचालित करने के लिए निजी हाथों में भी कमान दे रखी है। इन-फ्रेचाईज में बड़ी संख्या में विद्यार्थी अध्ययनरत है।

दुकानों की Auction 3 को

Hansi : मार्केट कमेटी द्वारा अनाज मंडी के साथ बनी दुकानों की नीलामी 3 फरवरी को करवाई जाएगी। अतिरिक्त अनाज मण्डी में करीब 8 साल पहले बोली करवाई गई थी लेकिन मार्केटिंग बोर्ड द्वारा निर्धारित सरकारी रेट अधिक होने पर इस बोली को स्थगित कर दिया गया था।
अतिरिक्त अनाज मण्डी में 23 दुकानों के प्लाट काटे गए है और करीब 160 गज की दुकानों में जहां संभव हो, वहां बेसमेंट बनाये जाने का प्रावधान भी रखा गया है। अनाज मंडी में स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय में 3 फरवरी को मार्केटिंग बोर्ड पंचकूला से आए अधिकारी मौके पर निर्धारित सरकारी रेट का लिफाफा खोलेंगे। बोली देने वालों को 50 हजार रुपये धरोहर राशि जमा करवानी होगी और सफल बोलीदाता को बोली राशि का 25 प्रतिशत निलामी स्थल पर ही जमा करवाना होगा व बकाया 75 प्रतिशत बोली राशि 6 अर्धवार्षिक किश्तों में 15 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से देना होगा।

Ist Unit of Khedar Plant will start in December

हिसार : The construction of prestigious 1200 MW (2x600 MW) Rajiv Gandhi Thermal Power Plant, Khedar in district Hisar was reviewed by Sh. Ashok Lavasa, Financial Commissioner & Principal Secretary (Power) and Chairman, HPGCL at project site on 28 January. Overall 60 percent work has been completed. The first unit of this Mega Project will be commissioned before Dec. this year and second before March, 2010. The synchronization of first unit is being planned during Sept.
Sh. Ashok Lavasa further informed that next major milestone of Boiler Hydraulic Test of Unit-1 is expected to be achieved ahead of scheduled date of 28 January. Earlier the major milestone of Boiler Drum Lifting of Unit-2 was achieved 22 days ahead of scheduled date of 28.11.2008. An expenditure of Rs.1439.05 crore has so far been incurred on this project against total Engineering, Procurement and Construction cost of Rs.3775.43 crore.
He further added that major construction activities like Boiler and Turbine erection, construction of Cooling Towers, Chimney and 400 KV Switchyard are going on as per schedule or ahead of schedule. The Cooling Towers of the project are tallest in the country with a height of 173 meters, out of which casting of more than 168 meter has already been completed in case of Unit-1 and 82 meter in case of Unit-2. The height of the Chimney of this project is 275 meters and is the tallest structure of the project, the Chimney has already achieved a height of 227 meters.
During the review, Mr. Lavasa implored the officers of the Irrigation Department and the Public Works (B&R) Department to expedite the construction of the water inlet channel before the middle of May 2009, to enable the plant authorities to complete the tests for commissioning of the plant. He also exhorted the Haryana State Road & Bridges Corporation to expedite the construction of the barracks meant for the Central Industrial Security Force and the residential accommodation for the employees.
Regarding implementation of the project, he informed that about 40 reputed contractors and more than 5000 workers are working round the clock to meet the challenging schedule of the project. Highest level of environmental health and safety standards are being maintained at the project as the man-power is likely to peak to around 8000 during the final stages of construction.
The State is further targeting a best effort schedule of 34 and 36 months for early availability of power from these units. This is the first project in Northern region to be awarded Mega Project status with attached benefits under the Mega Project policy of Government of India.
A colony for operation and maintenance staff having 417 residences and other non-residential buildings is under construction and will be ready before commissioning of the plant.
About 19 Km. Raw Water Intake Channel for supply of 75 cusecs water to the plant is under construction and the work shall be completed by May, 2009.
About 2 Km. long Railway line from Barwala Railway Station to plant is being constructed for transportation of around 6 to 7 coal rakes daily to the plant. The Railway line has been located to avoid second crossing of Barwala-Agroha road.
Around 14 lakh Tonne of Dry Fly Ash per year is expected to be available from this plant and is proposed to be allotted to prospective users on long term basis. This will reduce the requirement of land for disposal of fly ash in the wet pond.

Tuesday, January 27, 2009

ज्वेलर्स से 1.75 Crore की लूट

Panchkula : देश के प्रसिद्ध पीसी ज्वेलर्स के पंचकूला स्थित शोरूम में लुटेरों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर करीब एक करोड़ 75 लाख रुपये मूल्य के आभूषण लूट लिए।
मंगलवार सुबह करीब 10.45 बजे हथियारों से लैस छह डकैत हुंडई वेरना में सवार होकर आए। उनमें से दो तो कार में ही बैठे रहे जबकि चार शोरूम में प्रवेश करने लगे। उन्होंने अपने को पुलिस वाले बताया। इन चारों में से एक ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। उनमें से एक को हथकड़ी लगा हुई थी। उन्होंने यह कहते हुए शोरूम में प्रवेश करने की कोशिश की कि उन्हे अमुक स्थान से चुराए गए आभूषणों की शिनाख्त करानी है। दरवाजे पर खड़े गार्ड ने उन्हे मैनेजर से बात होने तक बाहर ही खड़े रखा। इसी बीच लुटेरों ने गनमैन अमित और चौकीदार राजकुमार पर पिस्टल तानकर उन्हें मुख्य हाल में फेंक दिया। अंदर प्रवेश करते ही उन्होंने ने 9 एमएम की पिस्टल से काउंटर पर गोली मारी तथा सुरक्षाकर्मी की 32 बोर की बंदूक छीन ली। इसी दौरान एक कर्मचारी ने शोरूम में लगा सायरन बजा दिया। सायरन से डकैतों में अफरा-तफरी मच गई और वे फायरिंग करते हुए फरार हो गए। मात्र दो से तीन मिनट में लुटेरे वहां से जेवर लूटकर फरार हो गए। जाते-जाते समीप खुले शराब के अहाते के नजदीक भी उन्होंने एक राउंड दागा। शोरूम के मालिक बलराम गर्ग ने लूटे गए आभूषणों की कीमत का आकलन करके उनकी मूल्य लगभग एक करोड़ 75 लाख बताया। उधर, एसपी संदीप खिरवार ने पत्रकारों को बताया कि चंडीगढ़, पंजाब पुलिस की मदद से अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है। जल्दी ही लुटेरे पकड़े जाएंगे।

पीएम को लिखा खून से पत्र

तिब्बत की आजादी ही भारत की सुरक्षा प्रमुख आधार है। यह कहना है महात्मा गांधी तिब्बत फ्रीडम मूवमेंट के अध्यक्ष डा. महेश यादव का। उन्होंने पीएम मनमोहन सिंह को मानवता एवं विश्व शांति की रक्षा के लिए और तिब्बत बचाने के लिए अपने खून से खत लिखा। 25 दिसंबर से जागो भारत- जागो तिब्बत का संदेश लेकर भारत यात्रा पर आए डा. यादव ने अपने खत में लिखा है कि आज के दिन कोई पशुओं को भी बंदी नहीं बना कर रखता लेकिन पिछले 50 साल चीन ने तिब्बत को गुलाम बना रखा है। चीन तिब्बतियों पर पशुओं जैसा बर्ताव कर रहा है। यह विश्व के लिए दुर्भाग्य की बात है। ऐसी घटनाऐं विश्व की शांति और प्रगति में बाधा है। डा. यादव की यात्रा 10 फरवरी को बापू गांधी की समाधि पर समाप्त होगी।

पत्नी-बच्ची को चाकू घोंप फांसी पर झूला

Rohtak : अवैध संबंध होने के शक में युवक ने पत्‍‌नी व नवजात बच्ची को चाकू घोंप दिया। इसके बाद खुद फंदा लगाकर जाने देने की कोशिश की। लेकिन परिजन आ गए और उसे बचा लिया। पत्‍‌नी की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची और युवक को चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज किया है। रोहतक जिले के गांव भैणी चंद्रपाल का हवा सिंह उर्फ बबलू पानीपत में रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाता है। बबलू सोमवार शाम को ही घर लौटा और सो गया। मध्य रात्रि के बाद बबलू ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी आरती देवी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। नवजात बच्ची को भी मारने का प्रयास किया। इसके बाद उसने खुद को भी फांसी लगानी चाही, लेकिन बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिजन आ गए। कमरे का नजारा देखकर परिजन सिहर उठे। चारपाई पर लहूलुहान आरती व उसकी नवजात बच्ची पड़ी थी। परिजनों ने बबलू व बच्ची को अस्पताल पहुँचाया। डीएसपी सत्यवीर श्योराण ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला अवैध संबंधों के शक का लग रहा है। आरती के पिता धर्मपाल की शिकायत पर बबलू समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

जमानत खारिज होने पर खाया जहर

लड़की बेचने के आरोप में बंद मां व रिश्तेदार की जमानत खारिज होने पर परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया। इनमें भांजे की पत्‍‌नी भी शामिल है। पुलिस को मौके से जहर की शीशी और सुसाइड नोट मिला है। पांचों को अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने सभी को चंडीगढ़ पीजीआई रिफर कर दिया।
पुलिस ने 22 जनवरी को कुरुक्षेत्र जिले की सरस्वती कालोनी निवासी लक्ष्मी व उसके भाजे राजेश के खिलाफ लड़की बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। परिजनों ने मामले को झूठा बताया। साथ ही न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी दी थी। मंगलवार को कोर्ट में दोनों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज हो गई। इस पर लक्ष्मी के बेटे प्रकाश , टिंकू , बेटी नेहा (16), वर्षा (18) और भांजे राजेश की पत्‍‌नी मालती (24) ने घर जाकर जहर खा लिया। इसकी जानकारी आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने पांचों को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए सभी को पीजीआई चंडीगढ़ रेफ़र कर दिया। पुलिस अधीक्षक केवी रमणा ने बताया कि अभी किसी पर आरोप तय नहीं हुए थे। लक्ष्मी के बेटे टिंकू व प्रकाश उनसे मिले थे। दोनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया था।


Republic day 2009








आत्म विश्लेषण की जरूरत : हुड्डा

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश व प्रदेश में जन कल्याण व सामाजिक विकास के कार्य ठीक उसी तरह चल रहे हैं जैसे हमारे संविधान निर्माताओं ने तानाबाना बुना था। गणतंत्र दिवस पर हमें देश प्रदेश व समाज के प्रति अपने फर्ज को लेकर गंभीरता से मंथन करने की जरूरत है। खुशियां मनाने के साथ साथ आत्म विश्लेषण करें ताकि देश में आतंकी संगठन जड़ न जमा पाए व दहेज हत्या, कन्या भ्रूण हत्या, निरक्षरता, नशाखोरी जैसी सामाजिक कुरीतियां जड़ से मिट जाएं। मुख्यमंत्री सोमवार को गुड़गांव के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह में संबोधित कर रहे थे।
राष्ट्रीय ध्वज फहराने व भव्य परेड की सलामी लेने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी से लेकर नेहरू, बोस, पटेल व अंबेडकर जैसे महापुरुषों ने देश के लिए जो बलिदान दिया है वह अनुकरणीय है। सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की पेंशन को बढ़ाने के साथ साथ किसानों के ऋण माफ किए गए। बिजली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि 2012 तक हरियाणा बिजली उत्पादन के क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में होगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने जोन हाल स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Bus-Van भिड़ंत में चार मरे

हिसार जिले में खेडा जालब गांव में सोमवार को सुबह हरियाणा रोडवेज की बस और वैन के बीच आमने सामने की टक्कर में चार महिलाओं की मौत हो गई तथा पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूचना के अनुसार यहां से लगभग 45 किलोमीटर दूर बरवाला जींद रोड पर गांव खेडा जालव के निकट हुई इस टक्कर में चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई तथा पांच महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गर्ई। घायलों को बरवाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये महिलाएं जींद के निकट स्थित तीर्थ स्थल पिण्डारा के सरोवर में अमावस्या का स्नान करके अपने गांव गुराना लौट रही थीं। हादसे में मारी गर्ई महिलाओं की पहचान कर ली गई है।
पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की तफतीश की। पुलिस के मुताबिक सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ था और इसी वजह से दोनों वाहनों के बीच भीषण टक्कर हो गई। पुलिस ने दोनों वाहनों के चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Rewari तक चलेगी Hisar-Sadulpur Train

हिसार। उत्तर पश्चिमी रेलवे ने यात्री रेलगाड़ी 493 को हिसार से वाया सादुलपुर अब Rewari तक बढ़ा दिया है।
उप स्टेशन अधीक्षक अजय गौतम ने बताया कि सुबह यह ट्रेन रेवाड़ी से 6.25 पर चल कर वाया सादुलपुर हिसार प्रात:11.50 पर पहुंचेगी तथा 12.15 चलकर रेवाड़ी शाम छह बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 495 रेवाड़ी से शाम 6.45 पर चलकर हिसार 12.05 रात्रि पहुंचेगी। यह ट्रेन वापस रात 12.30 पर चलकर वाया सादुलपुर सुबह 5.50 पर रेवाड़ी पहुंचेगी।

Sunday, January 25, 2009

दो बच्चों को मरणोपरांत बहादुरी पुरस्कार

हरियाणा के राज्यपाल डा. एआर किदवई 26 जनवरी को रेवाड़ी में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में गुड़गांव के मास्टर अभिषेक तथा मास्टर सूरज को मरणोपरांत राज्य स्तरीय बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित करेंगें। राज्यपाल से यह सम्मान अभिषेक व सूरज के पिता मोहन सूरी व उनकी पत्नी श्रीमती किरण प्राप्त करेंगी।
गुड़गांव के सेक्टर 39 निवासी मोहन सूरी जिला रेडक्रास सोसायटी बतौर फार्मासिस्ट कार्यरत है। उनके दो बच्चों मास्टर अभिषेक, 9 वर्ष तथा मास्टर सूरज 7 वर्ष वर्ष 2007 में स्कूल की छुट्टियों में जिला हिसार में हांसी के निकट अपने गांव हाजमपुर गए हुए थे। उस दौरान 23 मार्च के दिन जब ये बच्चे प्रात: शौच के लिए खेतों में गए तो उन्होंने एक बच्चे को जलघर के टैक में डुबते हुए देखा। वह डूबता बच्चा अपने आपको बचाने की गुहार कर रहा था। उसे देखकर अभिषेक व सूरज से रहा नहीं गया और दोनों उसे बचाने के लिए पानी में कूद गए। डूबते हुए बच्चे को तो वे बचाने में कामयाब हो गए, लेकिन इस घटना में वे दोनों शहादत को प्राप्त हो गए।
पिछले वर्ष गणतंत्र दिवस पर इन दोनों बच्चों को मरणोपरांत राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार से नवाजा गया था और इनके पिता मोहन सूरी ने प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह से प्राप्त किया था। मोहन सूरी तथा उनके पत्नी किरण को उनके बच्चों की बहादुरी के लिए अब राज्य स्तरीय बहादुरी पुरस्कार राज्यपाल रेवाड़ी में देंगें, जिसके लिए उपायुक्त दीप्ति उमाशंकर ने जिला बाल कल्याण अधिकारी सज्जन सिंह को बहादुर बच्चों के अभिभावकों के आवागमन की व्यवस्था करने की हिदायत दी है।

गलत इंजेक्शन ने ली बच्चे की जान

Faridabad में एक झोलाछाप डाक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन व दवा देने से 14 साल के लड़के की मौत हो गई। झोलाछाप डाक्टर घटना के बाद से वह फरार है।
मूलरूप से लादूखेड़ा, आगरा निवासी गुलाब सिंह फिलहाल जसवंत डेरा, लक्कड़पुर में रह रहा है। गुलाब ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे देवेंद्र को पिछले दो-तीन दिन से बुखार हो रहा था। 23 जनवरी को वह अपने बेटे को शिव दुर्गा विहार स्थित डा. रवि गौतम के क्लीनिक पर ले गया, जहां उसने उसके बेटे को तीन इंजेक्शन लगाए व एक-दो गोलियां खाने को दीं। थोड़ी देर बाद ही उसके बेटे के हाथ-पैर अकड़ने लगे। जब उन्होंने डाक्टर को बताया तो उसने भरोसा दिलाया कि बच्चा ठीक हो जाएगा। मगर बच्चे की हालत में सुधार नहीं आया। रात में जब हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो गुलाब अपने बेटे को इलाज के लिए दिल्ली ले जाने लगा, मगर रास्ते में ही देवेंद्र की मौत हो गई। देवेंद्र का पोस्टमार्टम करवाने पर उसकी मौत का कारण गलत दवा व इंजेक्शन लगाना बताया गया है। पुलिस ने गुलाब सिंह की शिकायत पर डाक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी व लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है।

हरियाणा क्वार्टर फाइनल में

हरियाणा की टीम नेशनल यूथ वालीबाल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। प्री-क्वार्टर फाइनल में हरियाणा ने कर्नाटक को 24-26, 32-16, 32-20 और 32-15 से हराया। केरल के अन्नामलि में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में 21 साल से कम उम्र के युवा भाग ले रहे हैं। हरियाणा की टीम के कोच बलवान सिंह ने फोन पर बताया कि मैच में राजेश, नरेंद्र, पन्नू, अमित व नरेंद्र के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा की टीम पहले सेट में पिछड़ने के बावजूद क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही।

CM Staff रोहतक शिफ्ट

सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पिता चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा की तबीयत ठीक न होने से फिलहाल मुख्यमंत्री कार्यालय का कामकाज रोहतक शिफ्ट कर दिया गया है। मुख्यमंत्री प्रदेश से संबंधित सभी फैसलों पर अब रोहतक में बैठकर ही नजर रख रहे हैं। हालांकि चंडीगढ़ में होने वाली मीटिंगों के लिए वह जरूर पहुंचते हैं। बावजूद इसके रात का स्टे रोहतक में ही निर्धारित करने के निर्देश उन्होंने अपने स्टाफ को दे रखे हैं।
सीएम के पिता चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा 11 जनवरी से अस्वस्थ चल रहे हैं। सूचना मिलते ही सीएम उसी दिन शहर पहुंच गए थे। इसके बाद उन्होंने तीन दिन के कार्यक्रम रद्द कर दिए और पूरा समय पिता की देख-रेख में ही लगाया। लेकिन इसके बाद प्रशासनिक मजबूरियों के चलते उन्होंने चंडीगढ़ जाने की बजाए रोहतक से ही सरकार चलाने का निर्णय लिया।
फिलहाल शहर के कैनाल रेस्ट हाउस को पूरी तरह से सीएम कार्यालय में तब्दील कर दिया गया है। उनके ओएसडी चोपड़ा और प्राइवेट सेक्रेटरी रणधीर सिंह के अलावा उनका निजी स्टाफ भी कैनाल रेस्ट हाउस से प्रदेश भर की प्रशासनिक और अन्य गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।
खुद सीएम सुबह के दो घंटे और शाम को फुर्सत मिलते ही कार्यालय से संबंधित कामकाज की जानकारी लेते हैं। सीएम ने अपने स्टाफ को बाकायदा यह निर्देश दे रखे हैं कि कोई भी जरूरी फाइल लेट नहीं होनी चाहिए। यही वजह है कि प्रतिदिन जरूरी फाइलें चंडीगढ़ से रोहतक पहुंच रही हैं और सीएम प्राथमिकता के आधार पर उनका निपटारा कर रहे हैं।

Congress में सिर फुटौव्वल

कांग्रेस और आपसी फूट कोई नई बात नहीं है, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की सिर फुटौव्वल परदे से बाहर दिखाई देने लगी है। इस बार यह लडाई ख़ुद मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र से सामने आई है। रोहतक के सांसद और सीएम के पुत्र दीपेंदर हुड्डा के सामने ही क्षेत्र के दो दिग्गज नेताओं के समर्थक भिड गए। बात समर्थकों तक रहती तो ठीक था, पर मामला तब बिगड़ गया जब नेता ही धक्का-मुक्की में शामिल हो गए।
हुआ यों दीपेन्द्र की बेरी में जनसभा चल रही थी और उनके साथ थे बेरी हलके के विधायक और विधानसभा के स्पीकर Raghubir Singh Kadiyan. उसी समय बदली हलके से कांग्रेस प्रत्याशी रहे चतर सिंह पहलवान भी समर्थकों सहित वहां पहुँच गए।
देखते ही देखते दोनों और से समर्थकों में नारेबाजी होने लगी और मामला हाथापाई तक पहुँच गया। और सूत्र यहाँ तक कहते हैं दोनों नेताओं में भी धक्कामुक्की हुई। हालाँकि कोई भी कांग्रेसी इस पर मुंह खोलने को तैयार नहीं है।
सूत्र बताते हैं, नए परिसीमन के बाद चतर सिंह का गांव बेरी हलके में शामिल हो गया। अब चतर सिंह ने बेरी क्षेत्र में जोरदार अभियान चला रखा था और स्वयं को हुड्डा परिवार के करीब बताकर टिकट पर दावा जता रहे थे।
जबकि मौजूदा विधायक ख़ुद इस सीट पर सबसे बड़े दावेदार हैं। इसी वजह से दोनों नेताओं के समर्थक टकरा गए।

Sirsa में आग, शोरूम हुआ खाक

सिरसा के रोड़ी स्थित रेडीमेड वस्त्रों के शोरूम फैशन कैंप में आग से 5 करोड़ का सामान नष्ट हो गया। शनिवार अ‌र्द्धरात्रि के बाद लगी आग पर काबू पाने में वायु सेना की मदद से 13 घंटे का समय लगा। हिसार, फतेहाबाद व सिरसा जिला की फायर ब्रिगेड की गाडि़यों ने दिनभर की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। फैशन कैंप की प्रथम मंजिल पर आग की लपटें शनिवार रात चौकीदार को दिखाई दी तो उसने साथ ही रह रहे कांग्रेसी नेता नवीन केडिया को इस संबंध में जानकारी दी। केडिया ने पुलिस कंट्रोल रूम तथा शोरूम के मालिक को इस संबंध में जानकारी दी। कुछ देर बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग पहली से दूसरी मंजिल तक पहुंच गई थी। मार्केट कमेटी सिरसा, नगर परिषद सिरसा की फायर ब्रिगेड की गाडि़यां आग बुझाने के लिए पहुंची। आग को भड़कता देख हिसार, फतेहाबाद, ऐलनाबाद, रानियां, कालांवाली से भी फायर ब्रिगेड मंगवाई गई। वायुसेना केंद्र में तैनात सेना के अग्निशमन दस्ते को भी बुलाया गया। बिजली निगम की बड़ी क्रेन की मदद से दूसरी व तीसरी मंजिल पर लगी आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया। इसी दौरान चौथी मंजिल पर भी आग भड़क गई। इस दौरान साथ लगते मकान को खाली करवा लिया गया। बताया जा रहा है कि चौथी मंजिल पर फाइबर व लकडि़यों ने भी आग पकड़ ली। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने दूसरी मंजिल के बाद तीसरी मंजिल पर आग बुझाने के लिए दीवारों को तोड़ना पड़ा। यहां से पानी की बौछार की गई। रात्रि ढाई बजे के करीब लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की गाडि़यों ने 400 से अधिक चक्कर लगाए और दोपहर बाद ही आग पर काबू पाया गया। आग लगने की सूचना के बाद एसडीएम हरीश भाटिया, डीएसपी धीरज सेतिया, नगर परिषद प्रधान पवन डिंगवाला व हरीश सोनी सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग मौके पर पहुंच गए। सुबह होने पर मौके पर भीड़ जुटने पर दर्जन भर पुलिस कर्मचारियों को तैनात करना पड़ा। फैशन कैंप के दोनों ओर की गलियों में आवाजाही बंद कर दी गई और फायर ब्रिगेड की गाडि़यों के अलावा किसी भी व्यक्ति को इन गलियों से नहीं गुजरने दिया गया। डेरा सच्चा सौदा के प्रेमियों ने भी दोपहर को आग बुझाने के काम में मदद दी। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण ही आग लगी होगी। फोरेंसिक विशेषज्ञ टीम को भी मौके पर बुलाया गया, पर धुंआ एवं तापमान बहुत अधिक होने के चलते टीम अपना काम नहीं कर पाई। अब टीम सोमवार को आग लगने के कारणों की जांच करेगी। फैशन कैंप के संचालक कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं।

जनसंपर्क विभाग में नियुक्तियों के परिणाम

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी वर्ग-ख के विभिन्न पदों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इन पदों के लिए 21 से 23 जनवरी तक साक्षात्कार लिए गए थे। आयोग के प्रवक्ता के अनुसार कला अधिकारी (मूर्तिकार) सामान्य वर्ग अनुक्रमांक 03, कला अधिकारी (चित्रकारी) अनुक्रमांक 17, सांस्कृतिक अधिकारी (नाटक) सामान्य वर्ग अनुक्रमांक 06, सांस्कृतिक अधिकारी (संगीत) सामान्य वर्ग अनुक्रमांक 02, सांस्कृतिक अधिकारी (नृत्य) सामान्य वर्ग अनुक्रमांक 06 वाले उम्मीदवारों को विभाग में नियुक्ति प्रदान की गई है।

7000 पुलिसकर्मी होंगे भर्ती : हुड्डा

हरियाणा में जल्द ही सरकार द्वारा सात हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी। Rohtak में मीडिया कर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की वेतन विसंगतियां दूर करने के लिए राज्य सरकार ने एक कमेटी का गठन कर रखा है। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के जो लोग आधारहीन मुद्दों को लेकर सरकार की आलोचना कर रहे हैं, उनके शासनकाल में प्रदेश का बजट 18 सौ करोड़ से अधिक नहीं था लेकिन, वर्तमान राज्य सरकार ने हरियाणा प्रदेश को विकास की बुलंदियों पर ले जाने के लिए इस बार प्रदेश का बजट 10 हजार करोड़ रुपए के लगभग रखा है। उन्होंने कहा कि रोहतक में आज उन्होंने जिस एग्रोमाल का शिलान्यास किया है उसका निर्माण कार्य भी इसी वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लाभ के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा रोहतक के अलावा पंचकूला, पानीपत व करनाल में भी एग्रोमॉल बनाए जा रहे हैं और प्रत्येक निर्माण पर 50 से 80 लाख रुपये तक की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि एग्रोमॉल में किसान व उपभोक्ताओं को एक ही छत के नीचे सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होगी।
बिजली सुधार पर खर्च होंगे 250 करोड़
बिजली प्रसारण एवं वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने एक महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है, जिसके अंतर्गत जिले में एक 400 केवी सब स्टेशन, दो 220 केवी सब स्टेशन, एक 132 केवी सब स्टेशन और पांच 33 केवी सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। बिजली प्रणाली को सुदृढ़ करने पर लगभग 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पुराना बिजली घर में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा लगभग अढ़ाई करोड़ रुपये से निर्मित किए जाने वाले 33 केवी सब स्टेशन की आधारशिला रखने के उपरांत मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा ने यह जानकारी दी।

Kaithal में लहराएगा सबसे ऊंचा Tiranga

देश की आन-बान और शान का प्रतीक तिरंगा जब Kaithal में लहराएगा तो नया रिकार्ड बनेगा। यह तिरंगा पूरे हिंदुस्तान में सबसे ऊंचा व बड़ा होगा। 30 लाख रुपये की लागत से तैयार इस झंडे के साढ़े चार फीट परिधि वाले 12 टन वजनी पोल की लंबाई 206 फीट होगी। इस पर लहराया जाने वाला तिरंगा 40 किलोग्राम वजनी तथा 72 फीट लंबा और 48 फीट चौड़ा होगा। खास बात यह भी है जहां आमतौर पर तिरंगे को फहराने में 30 सेकंड का समय लगता है वहीं मोटर से फहराने व उतारे जाने वाले इस विशाल तिरंगे को फहराने में पांच मिनट का समय लगेगा। यह रिकार्ड गिनीज बुक में भी दर्ज होगा। इस ध्वज को लहराने के लिए हनुमान वाटिका को खास तौर पर चुना गया है। यहां हनुमान जी की 51 फीट ऊंची विशालकाय मूर्ति स्थापित है। इस तिरंगे को फहराने वाले पोल के निर्माण कार्य में 6 सप्ताह का समय लगेगा। फ्लैग फाउंडेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष एवं सांसद नवीन जिंदल की देखरेख में बनवाए जा रहे इस तिरंगे व पोल का निर्माण कार्य मुंबई की बजाज इलेक्टि्रक कंपनी कर रही है। हाईटेंशन स्टील धातु से बनाए जा रहे पोल के ऊपरी सिरे पर दो लाल बत्ती भी लगाई जा रही हैं ताकि वायुयानों को यह दूर से दिखाई दे। गौरतलब है कि इससे पूर्व देश में विशाल तिरंगा चेन्नई में स्थापित है जिसकी लंबाई करीब 145 फुट है। सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि उनका उद्देश्य राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधना है। उन्होंने कहा कि तिरंगा राष्ट्र भावना को दर्शाने का एक जरिया है तथा इससे पूरे विश्व को हमारी एकजुटता तथा राष्ट्रप्रेम का संदेश मिलता है। फ्लैग फाउंडेशन आफ इंडिया के सीईओ कमांडर केवी सिंह ने बताया कि यह तिरंगा देश का सर्वाधिक ऊंचा व बड़ा तिरंगा होगा। इसे 28 फरवरी से पहले फहराया जाएगा। बजाज इलेक्टि्रक के डिप्टी जनरल मैनेजर सीरिल ने बताया कि इस तिरंगे के पोल की डिजाइनिंग में एक माह का समय लगा है तथा इसके बाद ही यह साइट पर भेजा गया है।

Sonipat : Doctor से मांगी पांच लाख की चौथ

Sonipat के गांव फरमाणा में शर्मा अस्पताल के चिकित्सक से अंबाला जेल में बंद एक कैदी ने पत्र भेजकर पांच लाख रुपये की चौथ मांगी है। यह कैदी इसी चिकित्सक के छोटे बेटे के अपहरण व हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है। पत्र में चौथ की रकम न देने पर चिकित्सक के दूसरे बेटे को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़ित चिकित्सक ने पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने आरोपी कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शनिवार को पुलिस ने इस मामले में न्यायाधीश राजेश गुप्ता की अदालत से आरोपी का प्रोडक्शन वारंट जारी करवाया है।
गांव फरमाणा स्थित शर्मा अस्पताल के संचालक डा. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि वर्ष 2004 में उसके तीन वर्षीय पुत्र ओजू का गांव फरमाणा निवासी सुरेंद्र उर्फ मिठ्ठन ने अपहरण कर हत्या कर दी थी। करीब 20-22 दिनों के बाद ईट-भट्ठें के पास से लड़के का सड़ा-गला शव बरामद किया गया था। फिलहाल इसी जुर्म में सुरेंद्र अंबाला जेल में आजीवन कैद की सजा काट रहा है। चिकित्सक ने बताया कि 13 जनवरी को सुरेंद्र उर्फ मिठ्ठन की तरफ से उसे एक धमकी भरा पत्र मिला। पत्र में उससे पांच लाख रुपये की मांग की गई है। डा. धर्मेंद्र ने बताया कि पत्र में चौथ की रकम न देने पर उसके बड़े लड़के को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में शनिवार को खरखौदा पुलिस ने सुरेद्र को प्रोडक्शन वारंट पर लाने के लिए जिला अदालत में अर्जी लगाई। न्यायालय ने आरोपी का प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिया है।

हरियाणा का छोरा Hungary में दिखाएगा दमखम

अंबाला के अंकुश भारद्वाज का चयन 23 से 26 जनवरी तक हंगरी और 28 जनवरी से 31 जनवरी तक जर्मनी में आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इससे पूर्व भी अंकुश पिछले साल हंगरी में दो ब्रोंज और जर्मनी में पांचवां स्थान हासिल कर देश का नाम रोशन कर चुके है। वहीं पुणे में आयोजित तृतीय कामनवेल्थ यूथ गेम्स-08 में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल हासिल करने का श्रेय अंकुश को प्राप्त है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के अलावा राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न निशानेबाजी प्रतियोगिताओं में 45 से भी ज्यादा मेडल हासिल करने वाले अंकुश आज भी अपने कोच सुभाष राणा की पिस्टल से ही काम चला रहे है।