पंजाब के बराबर वेतनमान नहीं मिलने से खफा सरकारी चिकित्सक अब इस्तीफे की धमकी दे रहे हैं। प्रदेश के चिकित्सकों ने सरकार के खिलाफ आर या पार की लड़ाई का एलान किया है। इसके लिए बाकायदा एचसीएमएस एसोसिएशन ने डॉक्टरों से इस्तीफे लिखवाने भी शुरू कर दिए हैं। ताकि चार जनवरी को रोहतक की बैठक से पहले सरकार पर दबाव बन सके। हालाँकि इस्तीफे की धमकी को अल अधिकारी केवल गीदड़ भभकी मान रहे हैं। एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि रोहतक में डॉक्टर अधिक से अधिक हड़ताल कि घोषणा कर सकते हैं।
क्या है मांग
चिकित्सकों का कहना है कि मार्च 2008 में विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने पंजाब से बेहतर वेतनमान का वादा किया था।इसके बाद मुख्य सचिव ने भी छठे वेतन आयोग के साथ-साथ 25 प्रतिशत एनपीए तथा स्पेशलिस्ट चिकित्सकों को 6 स्पेशल वेतनवृद्धि देना अनुशंसित किया था। इसके बाद वित्त विभाग ने इस फाइल को अनुशंसित कर वेतन आयोग कमेटी के पास भेज दिया था। लेकिन प्रदेश में छठे वेतन आयोग कि रिपोर्ट तो लागू कर दी गई लेकिन डॉक्टरों को किया वादा सरकार भूल गई।
Friday, January 2, 2009
हिसार जमाव बिन्दु के करीब
नववर्ष के साथ ही हरयाणा में ठण्ड ठिठुराने लगी है। कोहरे और शीत लहर के कारण रात का तापमान जमाव बिन्दु के करीब जा पहुँचा है। हिसार में तापमान 4 डिग्री से गिरकर 2.5 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुँचा है। हालांकि दिन के तापमान में कुछ वृद्धि दर्ज की गई। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान गुरुवार के 16.3 डिग्री सेल्सियस से 3.1डिग्री सेल्सियस ज्यादा 19.4डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। करनाल का रात का तापमान चार डिग्री दर्ज किया गया। पिछले वर्ष तापमान जीरोसे भी नीचे चला गया था।
कामर्शियल गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता
तेल कंपनियों ने एक जनवरी से कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 200 रुपये घटा दी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटे है, इसलिए कंपनियों ने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए सिलेंडर के दाम 921 से घटाकर 720 रुपये कर दिया है। रेट कम होने से जहां घरेलू गैस सिलेंडरो की कालाबाजारी रुकेगी, वहीं कामर्शियल गैस सिलेंडरों की भी मांग बढ़ेगी।
कामर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत घरेलू सिलेंडर से ज्यादा होने के कारण इसका अवैध रूप से व्यावसायिक प्रयोग होता है। कीमतों में कमी से घरेलू गैस उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है। मालूम हो कि एक माह पहले भी तेल कंपनियों ने कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की कमी की थी।
कामर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में कमी के बाद अब दिल्ली में 650 रुपये तथा फरीदाबाद, गुड़गांव, सोनीपत व बहादुरगढ़ में 717 रुपये प्रति सिलेंडर मिलेगा।
कामर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत घरेलू सिलेंडर से ज्यादा होने के कारण इसका अवैध रूप से व्यावसायिक प्रयोग होता है। कीमतों में कमी से घरेलू गैस उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है। मालूम हो कि एक माह पहले भी तेल कंपनियों ने कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की कमी की थी।
कामर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में कमी के बाद अब दिल्ली में 650 रुपये तथा फरीदाबाद, गुड़गांव, सोनीपत व बहादुरगढ़ में 717 रुपये प्रति सिलेंडर मिलेगा।
Thursday, January 1, 2009
डा. ढींढसा कल होंगे सम्मानित
सिरसा : प्रख्यात वैज्ञानिक व जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डा. कुलदीप सिंह ढींढसा को भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। विज्ञान व उच्च शिक्षा के विस्तार में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए ग्लोबल फ्रैंडशिप-डे 2 जनवरी को डा. ढींढसा को नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल फ्रेंडशिप सोसायटी द्वारा यह अवार्ड दिया जाएगा। इंडिया इंटरनेशनल फ्रेंडशिप सोसायटी ने कहा है कि उन्हें यह पुरस्कार उनके द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में दिए गए अभूतपूर्व योगदान के लिए दिया जा रहा है। डा. ढींढसा का तकनीकी शिक्षा को प्रोत्साहन देने में विशिष्ट योगदान है। सोसायटी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक डा. ढींडसा का जीवन व कार्य अनेक लोगों को निष्ठा के साथ जीवन पथ पर संघर्ष करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहे हैं और ऐसी विभूतियां ही वास्तव में भारत गौरव सरीखे श्रेष्ठ सम्मान की हकदार हैं। सम्मान इस वर्ष डा. ढींढसा को केंद्रीय श्रम मंत्री आस्कर फर्नांडिस व दक्षिण अफ्रीका के खेल मंत्री अमीर राजवंशी द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया जाएगा। डा. ढींढसा सत्तर के दशक में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हाथों भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी अवार्ड से विभूषित किए जा चुके है।
Monday, December 29, 2008
कर्मचारियों को तोहफे
प्रदेश सरकार ने छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की घोषणा कर कर्मचारियों को नए साल का तोहफा दिया है। साथ ही चुनावी मौसम में कर्मचारियों को रिझाने का भी प्रयास किया है। इस रिपोर्ट में सबसे अधिक फायदे में शिक्षक दिख रहे हैं। इससे वर्ष 2008-09 व 2009-10 के दौरान सरकार पर करीब 6431.26 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। इससे प्रदेश के साढ़े तीन लाख कर्मचारियों को लाभ होगा। संशोधित वेतनमान पहली जनवरी 2006 से लागू होंगे। मंत्रिमंडल बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य होगा जहां कर्मचारियों को नए वेतनमानों के एरियर का नकद भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को एलटीसी की सुविधा प्रदान करने के लिए चार वर्षो में एक बार एक माह का वेतन दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें बिल देने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अगर नए वेतनमान के संबंध में किसी प्रकार की विसंगतियां हैं, तो उसे दूर करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाएगी। वित्त विभाग के वित्त सचिव, विधि विभाग के विधि परामर्शी इसके सदस्य होंगे। वित्त विभाग के विशेष सचिव इसके सदस्य सचिव होंगे। कर्मचारियों को जनवरी 2009 से संशोधित वेतनमान दिए जाएंगे और बढे़ वेतन के एरियर की 40 प्रतिशत राशि की अदायगी वर्ष 2008-09 में की जाएगी। संशोधित भत्ते जनवरी 2009 से प्रभावी होंगे। वेतनमानों में संशोधन से सरकार पर वर्ष 2008-09 व 2009-10 के दौरान कुल 6431.26 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। सभी श्रेणियों के कर्मचारियों के संशोधित वेतन व भत्तों में पर्याप्त वृद्घि की गई है। उन्होंने बताया कि नए वेतनमान के कारण वर्ष 2006-2008 की अवधि के एरियर के भुगतान पर लगभग 3350 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
Sunday, December 28, 2008
पुलिस की छुट्टियाँ हुई रद
सीमा पर तनाव का असर अब साफ़ दिखाई देने लगा है। प्रदेश के डीजीपी ने सभी पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियाँ रद करने के आदेश दिए हैं। छुट्टी पर गए कर्मचारियों को भी तत्काल लौटने के आदेश दिए हैं। जिला अधिकारियों ने तत्काल छुट्टी पर गए कर्मियों को बुलावा भी भेज दिया है। हालाँकि पत्र में छुट्टियाँ रद करने का कारण तो नहीं बताया गया है लेकिन जानकर इसे भारत-पाक तनाव से जोड़कर देख रहे हैं। पत्र में साफ़ कहा गया है कि किसी भी कर्मचारी कि छुट्टी मंजूर न कि जाए। दिसम्बर माह में कर्मचारी अपनी बकाया छुट्टी ले रहे होते हैं और ऐसे में यह आदेश आने से पुलिस में हड़कंप मच गया है।
इसके साथ ही रेलवे ने भी जी आर पी कर्मियों कि छुट्टियों को रद कर दिया है।
इसके साथ ही रेलवे ने भी जी आर पी कर्मियों कि छुट्टियों को रद कर दिया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)