Friday, December 12, 2008

मुक्केबाजी में हम सिकंदर

वर्ल्ड boxing में हरियाणा के छोरों ने भारत को सिकंदर बना दिया है। हरियाणवी मुक्के के दम पर भारत अब क्यूबा और रूस जैसे धुरंधर देशों के किले को ध्वस्त कर चुका है। वर्ल्ड boxing चैंपियनशिप में हरियाणा के तीन मुक्केबाजों समेत भारत के चार मुक्केबाज सेमीफाइनल में पहुँच चुके हैं। चारों ही सेमीफाइनल में आज अपने- अपने मुक्के के जौहर दिखायेंगे। वर्ल्ड चैम्पियन बनने के लिए अभी उन्हें क्यूबा की चुनौती से पर पाना होगा। ५४ किलो भर वर्ग में अखिल का मुकाबला ओलंपिक के सिल्वर मेडल विजेता यांकिल लियोन अलर्कोन से होगा। इस मुकाबले पर सबकी नज़र है। इसके अलावा जितेंदर , दिनेश और लाकड़ा भी ख़ुद को साबित करने को बेताब हैं। जितेंदर को क्यूबा के हर्नान्देज़ लाफिता से और लाकड़ा को इदेल तोरिएंत से भिड़ना है। दिनेश का मुकाबला रूस के आर्तुर बेटर बीव से है।
हरियाणा भर में इनके लिए दुआओं के हाथ उठ रहे हैं। हर किसी की तमन्ना है की हमारे खिलाड़ी गोल्ड लेकर लौटें। यह चारों मुक्केबाज औसत में क्यूबाई मुक्केबाजों से औसत में किसी भी तरह कम नहीं है।

हम इन मुकाबलों के बारे में सोच कर अपने पर दबाव नहीं बनाना चाहते। हमारे कोच जी एस संधू और जयदेव बिष्ट ने कड़ी मेहनत की है। अब देखना है की क्या होता है।
मीडिया से बात करते हुए अखिल

Thursday, December 11, 2008

वर्ल्ड boxing में हरियाणा का जलवा

वर्ल्ड boxing चैंपियनशिप में हरियाणा के मुक्केबाज जलवा बिखेर रहे हैं। चैंपियनशिप में भारत के चार मुक्केबाज जौहर दिखा रहे हैं और इसमें तीन अखिल, जितेंदर और दिनेश भिवानी के साईं केन्द्र से जुडें रहे हैं। तीनों ही वर्ल्ड boxing चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुँच चुके हैं। इस तरह उनका कांस्य पदक पक्का हो चुका है। पहले दौर में अखिल (54KG) जर्मनी के मुक्केबाज को आसानी से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। उसके बाद दिनेश, जितेंदर और ऐ एल लाकड़ा भी पीछे नहीं रहे। तीनों ने अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को आसानी से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इस तरह भारत ने चार पदक पक्के कर लिए। जितेंदर ने जो गेज को एकतरफा मुकाबले में १८-६ से मात दी। सेमीफाइनल में उसका मुकाबला पैन अमेरिकी खेलों के गोल्ड मेडल विजेता क्यूबा के हर्नान्देज़ लाफिता से होगा। दिनेश ने अल्जीरिया के अब्दुल हाफिद को कड़े मुकाबले में मात देकर भारत के लिए पदक पक्का किया। हाफिद को १७-११ से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले दिनेश सेमीफाइनल में १३ दिसम्बर को रूस के ब्लादिमीर चेल्स से भिड़ेगा।
वर्ल्ड boxing चैंपियनशिप के विजेता को १० हजार डॉलर का अवार्ड मिलेगा। कांसा जीतने वाले को २५ सौ डॉलर की इनामी राशिः मिलेगी।

वर्ल्ड boxing चैंपियनशिप में भारत
इस टूर्नामेंट में भारत को १९९४ में वी देवराजन ने कांस्य पदक दिलाया था। उससे पहले भारत ने १९९० में पदक मिला था।

Tuesday, December 9, 2008

कर्मचारियों को तोहफा, वेतन आयोग की रिपोर्ट जनवरी से

प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को नए साल का तोहफा देने का एलान कर दिया। छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट जनवरी से लागू होगी। मुख्यमंत्री ने सोमवार को इस बात का एलान किया। केन्द्र सरकार रिपोर्ट को पहले ही लागू कर चुकी है। प्रदेश सरकार के कर्मचारी भी रिपोर्ट को लागू करने कि मांग कर रहे थे। लेकिन प्रदेश सरकार ने रिपोर्ट कि पड़ताल के लिए समिति का गठन किया था और यह समिति अब जल्द रिपोर्ट सौंप देगी। कर्मचारी संगठन इसके लिए आन्दोलन भी चलाने की तयारी में थे। ऐसे में प्रदेश सरकार ने यह घोषणा कर चुनाव से पहले कर्मचारियों को खुश करने का प्रयास किया है। हालाँकि यह अभी तय नहीं कि भत्ते किस हिसाब से मिलेंगे। कर्मचारी संगठन आरोप लगा रहे थे कि समिति भत्तों को कम करने में जुटी है।

शिक्षकों की सेवानिवृति आयु बढ़ाने पर विचार।
मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा ने मंगलवार को एक और चुनावी घोषणा करते हुए एलान किया कि प्रदेश सरकार शिक्षकों की सेवानिवृति आयु बढ़ाने पर विचार कर रही है। वह कुरुक्षेत्र में अभिनन्दन समारोह में शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसका आधार उनके शोध में योगदान और शिक्षण गुणवत्ता होंगे। उन्होंने वादा किया कि वह निजी कालेजों के शिक्षकों को मेडिकल सुविधा दिलवाकर रहेंगे।

Monday, December 8, 2008

चंद्रमोहन को परिवार से निकाला



धर्म बदल कर दूसरी शादी रचाने वाले कांग्रेसी नेता चंद्रमोहन से अब परिवार ने भी किनारा कर लिया है। भजन परिवार ने सोमवार को हिसार में पत्रकार वार्ता में कहा कि चंद्रमोहन कि इस हरकत से परिवार शर्मिंदा है और उससे अब परिवार का कोई लेना-देना नहीं है। हाँ, उन्होंने चंद्रमोहन की पूर्व पत्नी सीमा बिश्नोई और बच्चों की पूरी देखभाल का वादा किया। कांफ्रेंस में भजन के साथ बेटे कुलदीप और मां जसमा देवी भी थी। भजन ने कहा कि चंद्रमोहन कि हरकत से पूरा परिवार शर्मिंदा है। अब मेरे परिवार का उससे कोई नाता नहीं है। इस संकट कि घड़ी में हमारा परिवार सीमा बिश्नोई और उसके बच्चों के साथ है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व चंद्रमोहन से बात हुई थी लेकिन तब उसने वैष्णों देवी में होने की बात कही थी।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि दो साल से चंद्रमोहन से राजनितिक रिश्ते ख़त्म हो चुके थे। अब परिवार से बेदखल कर दिया गया है।
हरियाणा के पूर्व deputy सी एम् चंद्रमोहन ने इस्लाम धर्म कबूल कर दूसरी शादी रचा ली है।

Sunday, December 7, 2008

चंद्रमोहन ने इस्लाम कबूला, दूसरी शादी रचाई

हरियाणा के deputy सी एम् चंद्रमोहन ने इस्लाम धर्म कबूल कर दूसरी शादी रचा ली है। चंद्रमोहन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बड़े बेटे हैं। चंद्रमोहन एक माह से गायब चल रहे थे। चंद्रमोहन ने सहायक एडवोकेट जनरल Anuradha Bali से शादी रचा की है। अनुराधा की कुछ दिन पूर्व छुट्टी कर दी गई थी, अब चंद्रमोहन को भी अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है। मुख्यमंत्री ने उन्हें पद से हटा दिया है।
चंद्रमोहन ने इस्लाम कबूल कर लिया है और अब उनका नाम चाँद मोहम्मद होगा, वहीं अनुराधा का नाम फिजा होगा। चंद्रमोहन को अपनी कुर्सी जाने का कोई खेद नहीं है और डेढ़ माह बाद सामने आने के बाद उनका कहना है कि पद और कुर्सी तो आती-जाती रहती है। प्यार सबसे ज्यादा जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि वह कहीं गायब नहीं हुए, पर मुझे बेवजह बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने यह फ़ैसला बिना किसी डर और दबाव के किया है। चंद्रमोहन ने कहा कि मेरे स्टाफ को धमकियां दी जा रही थी।

चंद्रमोहन कि इससे पूर्व सीमा बिश्नोई से शादी हुई थी। सीमा कि कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई। परिवार और सरकार भी पूरे मामले पर चुप है।