हरियाणा के
deputy सी एम् चंद्रमोहन ने इस्लाम धर्म कबूल कर दूसरी शादी रचा ली है। चंद्रमोहन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बड़े बेटे
हैं। चंद्रमोहन एक माह से गायब चल रहे
थे। चंद्रमोहन ने सहायक एडवोकेट जनरल Anuradha Bali से शादी रचा की है। अनुराधा की कुछ दिन पूर्व छुट्टी कर दी गई थी, अब चंद्रमोहन को भी अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है। मुख्यमंत्री ने उन्हें
पद से हटा दिया है।
चंद्रमोहन ने इस्लाम कबूल कर लिया है और अब उनका नाम चाँद मोहम्मद होगा, वहीं अनुराधा का नाम फिजा होगा। चंद्रमोहन को अपनी कुर्सी जाने का कोई खेद नहीं है और डेढ़ माह बाद सामने आने के बाद उनका कहना है कि पद और कुर्सी तो आती-जाती रहती है। प्यार सबसे ज्यादा जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि वह कहीं गायब नहीं हुए, पर मुझे बेवजह बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने यह फ़ैसला बिना किसी डर और दबाव के किया है। चंद्रमोहन ने कहा कि मेरे स्टाफ को धमकियां दी जा रही थी।
चंद्रमोहन कि इससे पूर्व सीमा बिश्नोई से शादी हुई थी। सीमा कि कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई। परिवार और सरकार भी पूरे मामले पर चुप है।