Friday, January 9, 2009

विक्रम ने कैट परीक्षा में लगाया सिक्स़र

कैट परीक्षा में हिसार के गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के छात्र विक्रम यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिक्स़र लगाया है। विक्रम का एक साथ छः संस्थानों के लिए चयन हुआ है। हिसार के पी टी एजूकेशन केन्द्र के भी छात्र विक्रम का चयन आई आई एम अहमदाबाद, बेंगलूर, कोलकाता , लखनऊ, इंदौर और कोजीकोड के लिए हुआ है।
विक्रम गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग का छात्र है । उसने दिसम्बर में मैट परीक्षा में सौ फीसदी अंक प्राप्त किए थे।

खिलाड़ियों को मिलेगा पाँच हजार मानदेय

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिष्ठित पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को हर महीने पांच हजार रुपए का मानदेय देने का एलान किया है। इस समय प्रदेश में 49 अर्जुन पुरस्कार, चार द्रोणाचार्य पुरस्कार तथा 82 भीम पुरस्कार विजेता हैं।
अर्जुन पुरस्कार विजेता : उदय चंद-कुश्ती, मंसूर अली खां पटौदी-क्रिकेट, भीम सिंह-एथलेटिक्स, खुशीराम-बास्केट बाल, मास्टर चंदगी राम- कुश्ती, बलवंत सिंह-वालीबाल, जगरूप सिंह-कुश्ती, महताब सिंह-मुक्केबाजी, एमएस राणा-तैराकी, बहादुर सिंह-एथलेटिक्स, सुश्री गीता जुत्शी-एथलेटिक्स, राजेंद्र सिंह-कुश्ती, कपिल देव-क्रिकेट, ओमप्रकाश-बास्केटबाल, साबर अली-एथलेटिक्स, चांदराम-एथलेटिक्स, कृपाल पाटिल-जिम्नास्टिक, अजमेर सिंह-बास्केटबाल, सुरेश यादव- एथलेटिक्स, सुश्री सुनीता शर्मा-जिम्नास्टिक, सत्यवान-कुश्ती, दलेल सिंह-वालीबाल, अशोक कुमार-कुश्ती, आरएस भनवाला-नौकायन, शक्ति सिंह-एथलेटिक्स, राजकुमार-मुक्केबाजी, संजय कुमार-कुश्ती, अशान कुमार-कबड्डी, नरेंद्र कुमार-जूडो, रोहताश दहिया-कुश्ती, सुश्री अंजु दुआ-जिम्नास्टिक, सुश्री नीलम जे।सिंह-एथलेटिक्स, जितेंद्र कुमार-मुक्केबाजी, विवेक सिंह-निशानेबाजी, अमीर सिंह-वालीबाल, रमेश कुमार-कुश्ती, सुश्री ममता खरब-हाकी, राममेहर सिंह-कबड्डी, सुजीत मान-कुश्ती, इन्द्रपाल सिंह-रोईग, मेजर दीप सिंह एहलावत-एक्वेस्टि्रयन, अनिल कुमार- एथलेटिक्स, सुंदर सिंह-कबड्डी, प्रीतम ठाकरान-हाकी, रमेश कुमार-कबड्डी, अखिल कुमार, मुक्केबाजी, विजेंद्र सिंह-मुक्केबाजी, सुश्री गीतिका जाखड़-कुश्ती एवं रोहित भास्कर-शारीरिक रूप से विकलांग खिलाड़ी शामिल हैं।
द्रोणाचार्य विजेता : चार द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं में स्वर्गीय कै। हवा सिंह-मुक्केबाजी, एमके कौशिक-हाकी, बलवान सिंह-क बड्डी तथा जगदीश सिंह, बॉक्सिंग कोच, शामिल हैं।
भीम पुरस्कार विजेता : डा. रविंद्र चढ्डा-क्रिकेट, सुश्री /सर्वश्री सरकार तलवार-क्रिकेट, सुंदर सिंह-एथलेटिक्स, तिलक राज-टेबल टेनिस, सरदारा सिंह-एथलेटिक्स, जगदीश कुमार-कुश्ती, जेएस राव-क्रिकेट, जगमती सांगवान-वालीबाल लक्ष्मण सिंह-वालीबाल, ओमप्रकाश-वालीबाल, राजेंद्र कुमार-एथलेटिक्स, संदीप शर्मा-वालीबाल, सुरेश कुमार-कुश्ती, चेतन शर्मा-क्रिकेट, धर्मबीर-क्रिकेट, हनुमान सिंह यादव-वालीबाल, कुलदीप सिंह-कुश्ती, जगदीश चंद्र-वालीबाल, संत कुमार-एथलेटिक्स, धर्मवीर सिंह-कुश्ती, बलवान सिंह-कबड्डी, चरण सिंह- एथलेटिक्स, रोहताश सिंह-कुश्ती, कै. लीलाराम-कुश्ती, संदीप कुमार-मुक्केबाजी, राजेंद्र कुमार-जूडो, राजकुमार सांगवान-मुक्केबाजी, पुनम तनेजा-एथलेटिक्स, नरेंद्र सिंह-जूडो, संदीप क ौर-हाकी, सुनीता गोदारा-एथलेटिक्स, संजीव डांग-हाकी, जसवीर कौर-जूडो, संगीता करवस्तरा-वालीबाल शामिल हैं। तेजवीर सिंह-कुश्ती, सतीश कुमार यादव-जूडो, चंद्रपाल राठी-एथलेटिक्स, संदीप कौंटिया- हैंडबाल, भूपिंद्र कौर-हाकी, आरती कोहली-जूडो, पुनम छाबड़ा-जिम्नास्टिक, वीरेंद्र यादव-जूडो, कर्मबीर सिंह-कुश्ती, नरेंद्र कुमार-कुश्ती, सुरिंद्र कौर-हाकी, अनुराधा-जूडो, रामपाल-कोर्फबाल, कमला दलाल-हाकी, शमशेर सिंह-कबड्डी, यशपाल सोलंकी-जूडो, बलविंद्र कौर-हाकी, सुनीता दलाल-हाकी, नरेश कुमार-कुश्ती, गुरप्रीत कौर-हाकी, सौरभ-टेनिस, सुनीता शर्मा-कुश्ती, अरविंद-जूडो, मनोज कुमार- कुश्ती, सिमरजीत कौर-हाकी, सुषमा कुमारी-मुक्केबाजी, विरेंद्र सिंह-कुश्ती, श्वेता चौधरी-राइफल शूटिंग, नरेश कुमार यादव-नौका विहार, मीना कुमारी-मुक्केबाजी, सुमन बाला-हाकी, सतबीर सिंह- एथलेटिक्स, सुनील कुमार-एथलेटिक्स, संजय कुमार-वालीबाल, नेहा राठी- कुश्ती, अर्चना-जूडो, जसजीत कौर-हाकी, दिनेश कुमार-वालीबाल, नवीन कुमार-कुश्ती, राजविंद्र कौर-हाकी, ज्योत्सना-मुक्केबाजी, कृष्णा पुनिया- एथलेटिक्स, मनोज कुमार- निशानेबाजी, भूपेंद्र सिंह-एथलेटिक्स, जोयदीप कुमार-हाकी, मीना कुमारी-कुश्ती तथा गिरराज सिंह-विकलांग खिलाड़ी शामिल हैं।

पीजीआई डाक्टरों ने टाली हड़ताल

छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के विरोध में रोहतक पीजीआई के चिकित्सकों की हड़ताल फिलहाल टल गई है। डॉक्टरों ने शुक्रवार को 9 जनवरी को सांकेतिक हड़ताल का एलान किया था। हड़ताल टालने का फैसला बृहस्पतिवार देर शाम हेल्थ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से बातचीत के बाद किया गया है। कुलपति ने सरकार से बातचीत के लिए 20 जनवरी तक का समय मांगा है। इससे पहले डाक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला। बृहस्पतिवार को पीजीआई आरडीए (रेजिडेंट डाक्टर एसोसिएशन) सदस्य अपनी मांगों को लेकर विजय पार्क में एकत्र हुए। जहां उन्होंने सरकार द्वारा छठे वेतन आयोग में उनके वेतनमान व भत्तों की अनदेखी करने पर नाराजगी जताई। इसके बाद चिकित्सक पीजीआई कुलपति डॉ एसएस सांगवान से मिलने गए। जहां करीब दो घंटे तक उनके बीच बातचीत चली। बातचीत में डा. सांगवान ने चिकित्सकों से इस बारे में सरकार से विचार-विमर्श करने के लिए समय मांगा। जिस पर चिकित्सकों ने 20 जनवरी तक का समय दे दिया। डीआरए अध्यक्ष डा. गुंजन चौधरी ने बताया कि हेल्थ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. एसएस सांगवान से हुई बातचीत के बाद डाक्टरों ने हड़ताल 20 जनवरी तक स्थगित कर दी। डा। सांगवान ने सरकार से बात करने के लिए समय मांगा है।
इससे पहले हड़ताल की ख़बर से बृहस्पतिवार को दिनभर हड़कंप मचा रहा। कई मरीजों को छुट्टी दे दी गई।

Thursday, January 8, 2009

पोटा लागू करेगा NDA

एन डीऐ सत्ता में आने पर पोटा फ़िर से लागू करेगा। यह घोषणा पूर्व मंत्री और भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने भिवानी जिले के सिवानी में जनसभा को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के लिए कुछ नहीं किया। पेट्रो पदार्थों के दामों में काफी कमी के बावजूद दाम कम नहीं किए जा रहे हैं। पूर्व भाजपा अध्यक्ष नायडू ने महंगाई के लिए कांग्रेस नीत केंद्र सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थो की कीमत में भारी गिरावट आने के बावजूद कीमतों में कमी नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर एनडीए के कार्यकाल में लंबित योजनाओं को फिर से चालू किया जाएगा। गंगा को कावेरी से जोड़ने का कार्य किया जाएगा और किसानों को चार प्रतिशत ब्याज पर लोन दिया जाएगा। रैली में इनेलो महासचिव अजय चौटाला ने भी केंद्र व प्रदेश की सरकारों पर जमकर प्रहार किए।

Army भर्ती का परिणाम घोषित

झज्जर में अक्टूबर में हुई सेना की भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया गया है। क्लर्क सिपाही और एसकेटी के लिए २९२ उम्मीदवारों का चयन किया गया है। गुडगाँव और फरीदाबाद को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों के युवाओं ने इस भर्ती में भाग लिया था। चयनित उम्मीदवार हैं :
0757, 0903, 0776, 0302, 0973, 0969, 07854, 0967, 1170, 0458, 1213, 0102, 0625, 0766, 0058, 0835, 1223, 0563, 0796, 1044, 0223,0352,0529, 0845, 0957, 0399, 0431, 0699, 1087, 0022, 0180, 1028, 1174, 0206, 0351, 0834, 0057, 0269, 0637, 0674, 0795, 1076, 1185, 0031, 0055, 0362, 0614, 0662, 0709, 0756, 0777, 0828, 0852, 0889, 0904, 0930, 0940, 1155, 1199, 0189, 0296, 0307, 0325, 0696, 0732, 0737, 1128, 1214, 0254, 0112, 0119, 0511, 0514, 0808, 0823, 1007, 1067, 1162 1209 0042, 0619, 931, 0933, 0944, 1130, 1145, 1201, 0234, 0277, 0361, 0394, 0533, 0555, 0615, 0627, 0676, 0719, 0736, 0764, 0767, 0789, 0843, 0959, 1049, 1148, 0222, 0765, 0838, 0841, 0888, 0917, 1079, 0227, 0297, 0392, 0393, 0426, 0502, 0519, 0553, 0573, 0600, 0609, 0833, 0952, 1036, 0768, 0023, 0071, 0225, 0247, 0809, 0866, 0943, 1001, 1181, 0123, 0219, 0268, 0387, 0390, 0562, 0584, 0629, 0636, 0745, 0928, 1090, 1171, 1192, 0021, 0074, 0199, 0210, 0226, 0231, 0266, 0291, 0322, 0360, 0413, 0494, 0932, 1236, 0191, 0217, 0303, 0371, 0506, 0571, 0583, 0606, 0641, 0882, 0945, 0968, 1086, 1123, 1151, 0048, 0133, 0161, 0209, 0301, 0495, 0548, 0698, 0717,0720, 0758, 0783, 0896, 0970, 0974, 0999, 1160, 1224, 0143, 0188, 0240, 0263, 0363, 0400, 0493, 0522, 0541, 0601, 0633, 0677, 0739, 0785, 0788, 0853, 0859, 0881, 0902, 1024, 1038, 1039, 1066, 1167, 1182, 0003, 0034, 0134, 0187, 0215, 0260, 0354, 0417, 0457, 0465, 0538, 0578, 0632, 0634, 0651, 0659, 0668, 0682, 0759, 0813, 0867, 0870, 0921, 0942, 0978, 0997, 1043, 1085, 1096, 1103, 1202, 0005, 0032, 0124, 0153, 0160, 0241, 0258, 0282, 0367, 0384, 0391, 0423, 0440, 0448, 0463, 0490, 0534, 0539, 0580, 0592, 0612, 0639, 0658, 0693, 0760, 0769, 0770, 0802, 0858, 0886, 0989, 0998, 1021, 1034, 1076, 1084, 1104, 1129, 1161 RTCL

Tuesday, January 6, 2009

युवी के कोच यौन शोषण से बरी

नेशनल जूडो खिलाड़ी के अपहरण और यौन शोषण मामले से क्रिकेटर युवराज के पूर्व कोच सुखविंदर बावा समेत चार लोगों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है। इस मामले में एक पुलिसकर्मी समेत चार अन्य के बारे में फ़ैसला बाद में होगा। उन्होंने अभी आत्मसमर्पण नहीं किया है।
२० जुलाई २००८ को जूडो खिलाड़ी के पिता ने हिसार में लड़की के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि १७ जुलाई को रोहतक के मदीना गांव निवासी नरेश, अमित और भिवानी की सुमन ने उसकी बेटी का स्टेडियम से घर आते हुए अपहरण कर लिया गया। बाद में जूडो खिलाड़ी को मेरठ से उसकी सहेली के घर से बरामद कर लिया था। इस पर युवी के पूर्व कोच सुखविंदर बावा समेत आठ लोगों पर मामला दर्ज किया था। नरेश, अमित समेत चार लोग अभी भी फरार हैं।

Monday, January 5, 2009

sonipat में इमारत गिरी, दो मरे

सोनीपत में रविवार रात एक निर्माणाधीन इमारत ढहने से दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में छः अन्य मजदूर भी घायल हो गए। एक घायल को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। एक मजदूर की मौत रविवार रातहो गई, जबकि एक अन्य ने सोमवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
सोनीपत के सेक्टर १५ में बीएसएनएल की नई बिल्डिंग का निर्माण चल रहा था। रविवार रात करीब नौ बजे लेंटर का काम पूरा हुआ था कि तीसरी मंजिल पर छज्जे की शटरिंग गिर गई। इससे आठ मजदूर मलबे में दब गए। लेंटर गिरते ही वहां हाहाकार मच गया। लोग अपने स्तर पर फंसे मजदूरों को निकालने में जुट गए। कुछ ही देर में पुलिस अधिकारी और फायर ब्रिगेड कर्मचारी भी तत्काल पहुंच गए। मलबे से मुल्ला नाम के एक मजदूर की लाश निकाली गई। छः अन्य को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने दो मजदूरों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

Sunday, January 4, 2009

डॉक्टर जायेंगे हड़ताल पर

छठे वेतन आयोग पर शुरू हुआ हंगामा तेज़ होता जा रहा है। नाराज़ डॉक्टरों ने आन्दोलन तेज़ करने की घोषणा कर दी है। डॉक्टरों ने रोहतक में सरकार को एक सप्ताह का समय देते हुए एलान किया कि अगर सरकार ने कुछ नहीं किया तो वे 12january को सामूहिक अवकाश पर चले जायेंगे। उसके बाद 13january से हड़ताल पर चले जायेंगे। रोहतक में डॉक्टरों कि स्टेट बॉडी की बैठक में यह फ़ैसला लिया गया। डॉक्टरों ने सीएम पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया। डॉक्टर पंजाब के समान वेतन की मांग कर रहे हैं।
इस लड़ाई के लिए जिला स्तर पर 11 सदस्यीय टीम तैयार करने पर भी सहमति जताई गई। बैठक में पीजीआई रोहतक की आरडीए एसोसिएशन व एचडीएमएस एसोसिएशन ने भी अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया। एसोसिएशन के प्रांतीय प्रधान डॉ. विजय दहिया ने बताया कि विधानसभा में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था बनाने व चिकित्सकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पंजाब पैटर्न पर उनका वेतन करने व अलाउंस देने की घोषणा की थी। किंतु अब इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसलिए चिकित्सक लामबंद होकर 12 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश पर रहेंगे। इसके बाद भी उनकी मांगें नहीं मानी गई तो 13 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इसकी तैयारी व अगली रणनीति के लिए 11 जनवरी को रोहतक में ही राज्यस्तरीय बैठक की जाएगी। दूसरी तरफ एचडीएमएस (हरियाणा डेंटल मेडिकल सर्जन) ने भी छठे वेतन आयोग की त्रुटियों को लेकर अपना गुस्सा दर्शाया है। उन्होंने इस पर रोष जताते हुए एचसीएमएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनका साथ देने का आश्वासन दिया। पीजीआई रोहतक की आरडीए एसोसिएशन के प्रधान डॉ. गुंजन चौधरी ने बताया कि उन्हें एम्स व चंड़ीगढ़ पीजीआई के समक्ष वेतन नहीं दिया जा रहा है। जबकि काम यहां अधिक होता है। सभी की शैक्षणिक योग्यता भी समान है। इस बारे में संस्थान कुलपति डॉ. एसएस सांगवान से भी मुलाकात की जा चुकी है। फिलहाल छह जनवरी तक जवाब का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद अगली रणनीति तैयार की जाएगी।

कर्मचारियों को रेवडियाँ

प्रदेश सरकार ने चुनावी तैयारियों को तेज़ करते हुए रेवडियाँ बांटने का सिलसिला और तेज़ कर दिया है। कर्मचारियों के लिए छठा वेतन आयोग लागू करने की घोषणा को जुम्मा-जुम्मा चार दिन ही नहीं हुए थे और अब फ़िर आम आदमी के कर की कमाई का 515 करोड़ अपने कर्मचारियों पर लुटाने का एलान कर दिया।
अब सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने घोषणा की कि प्रदेश के कर्मचारियों को मकान किराया भत्ता केंद्र की तर्ज पर दिया जाएगा। पहली बार कर्मचारियों को शिक्षा भत्ता भी दिया जाएगा, जो 500 रुपये प्रति बच्चा प्रति माह होगा। कर्मचारियों को अच्छा वेतन देने पर किसी को परहेज नहीं है लेकिन बेहतर होता सीएम इसे उनके काम और बेहतर परिणाम से जोड़कर देते।
मुख्यमंत्री शनिवार शाम चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा भत्ता 12वीं कक्षा तक दो बच्चों के लिए होगा और इसकी प्रतिपूर्ति की जाएगी। हुड्डा ने कहा कि इन दोनों प्रोत्साहनों से कर्मचारियों को करीब 515 करोड़ का लाभ पहुंचेगा। मुख्यमंत्री ने तीन सदस्यीय विसंगति समिति के गठन की भी घोषणा की जो मुख्य सचिव की अध्यक्षता में रहेगी और वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव, वित्त एवं विधि परामर्शी इसके सदस्य होंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारी इस समिति को अपने प्रतिवेदन 15 फरवरी 2009 तक दें सकेंगे और इनका निर्णय 15 मार्च 2009 तक कर दिया जाएगा।

अब भिवानी में धमाका

शुक्रवार रात करीब दो बजे एक दुकान में हुए विस्फोट bhiwani को दहला दिया। विस्फोट से तीन दुकानें उड़ गई और पांच सौ मीटर के दायरे में स्थित दुकान व मकान क्षतिग्रस्त हो गए। एक गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि दुकानों के शटर उखड़ कर बिजली के तारों पर लटक गए। इससे लगी आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को कई घंटे मशक्कत करनी पड़ी। विस्फोट से क्षेत्र में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। एक दुकान का शटर तो ताले सहित बिजली के पोल के चारों तरफ चिपक गया। हालाँकि पुलिस का दावा है कि विस्फोट बैटरी फटने से हुआ लेकिन शहर में चर्चाएँ हैं कि धमाका किसी बड़े अभियान की तैयारी से जुदा है। एक बैटरी के विष्फोट से तीन दुकानें गिरने और पॉँच सौ मीटर के दायरे में घरों के शीशे टूटने की बात लोगों के गले नहीं उतर रही है।
शहर के महम गेट पर प्रिंस इलेक्ट्रानिक्स में रात करीब दो बजे जबरदस्त विस्फोट हुआ। विस्फोट ने साथ की दो दुकानों ओमप्रकाश टी स्टाल व बालाजी कनफेक्शनरी को भी उड़ा दिया। प्रिंस इलेक्ट्रानिक्स दुकान में सो रहा दीपक धमाके के साथ ही सामने गली में जा गिरा। इस हादसे में वह 80 फीसदी झुलस गया। भीषण विस्फोट के कारण पांच सौ मीटर के दायरे में स्थित गुप्ता क्लीनिक का छज्जा उड़ गया। क्लीनिक के अंदर की तरफ लगे ताले भी धमाके के साथ टूट गए और अनेक दुकानों की कुंडियां भी चटक गई। इसके अलावा पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित मेडिकल स्टोर के शीशे टूट गए। अचानक हुए धमाके से लोग सहमी हुई हालत में उठे और बाहर जाकर देखा तो दिल दहला देने वाला नजारा दिखाई पड़ा। क्षेत्र के लोगों ने तुरंत विस्फोट की सूचना पुलिस को दी। रोहतक से फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुँची है।