Saturday, January 17, 2009

विलेन बनना चाहते हैं अखिल

हिसार. अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अखिल कुमार ने कहा है कि अगर उन्हें फिल्में करने का मौका मिला तो वह विलेन का किरदार करना चाहेंगे। वह शनिवार को हिसार में न्यू पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से डीएसपी पद का नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए आए हुए थे। कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वैसे तो वह बॉक्सिंग की कीमत पर फिल्मों में काम या मॉडलिंग नहीं करना चाहते। यदि खाली वक्त में किसी फिल्म में काम करने का या मॉडलिंग करने मौका मिलता है तो इसमें कोई हर्ज नहीं है।
अखिल ने कहा कि फिलहाल उनका मुख्य लक्ष्य मिलान में होने वाली वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पदक हासिल करना है। इसके बाद वह एशियन चैंपियनशिप, कॉमन वेल्थ गेम और आखिर में अगला ओलंपिक खेलों में पदक को लक्ष्य बनाकर तैयारी करेंगे। कॉमनवेल्थ गेम के बाद वह अपनी खुद की एक कोचिंग एकेडमी खोलेंगे, जिसमें ओलंपिक के लिए केवल 3 या 4 खिलाड़ियों को तैयार करेंगे।
उन्हें ओलंपिक में अपने प्रदर्शन के बाद जो कुछ भी सरकार की तरफ से मिला है और लोगों को जो प्यार मिला है उसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। अगर मशहूर खिलाड़ी गुरुचरण सिंह को पता होता कि अपने देश में भी बॉक्सरों को इतना कुछ मिल जाएगा तो वह देश छोड़ कर नहीं जाता। उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग का क्रिकेट से मुकाबला करना बेवकूफी होगी लेकिन आज जिस स्तर पर बॉक्सिंग पहुंच गई है, वह काफी अच्छा है।
अखिल से उनकी ड्रीम गर्ल के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि दूसरे लोगों की तरह वह भी तन-मन से सुंदर व समझदार लड़की से शादी करना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने किसी को पसंद किए जाने के सवाल पर इसे राज रहने देने की बात कही।
माधुरी की स्माइल पर फिदा जितेंद्र
ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले तथा मास्को वर्ल्ड कप में कांस्य पदक जीतने वाले जितेंद्र कुमार धक्-धक् गर्ल माधुरी दीक्षित की स्माइल पर फिदा हैं। उन्हें वर्तमान दौर की हिरोइनों में वो बात नजर नहीं आती है, जो माधुरी दीक्षित में है। जितेंद्र भी हिसार में मुख्यमंत्री से डीएसपी का नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
विजेंद्र की तर्ज पर मॉडलिंग करने के संबंध में उन्होंने कहा कि अगर बॉक्सिंग प्रेक्टिस से अवकाश के दौरान मौका मिला तो ही मॉडलिंग करेंगे। जितेंद्र ने कहा कि उन्हें डीएसपी के तौर पर रोहतक में नियुक्ति मिले तो अच्छा रहेगा। शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अपने बड़े भाई समान अखिल कुमार की शादी के बाद ही वह शादी करेंगे।
धर्मेन्द्र का फैन है योगेश्वर
कुश्ती के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने कहा है कि 17 साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्हें ओलंपिक खेलों में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उपलब्धि मिली है। उन्होंने कुश्ती का खेल 8 साल की उम्र में अपनाया था और तब से ही जी-जान से कुछ कर दिखाने की इच्छा मन में पाले हुए थे। उनका लक्ष्य अगले ओलंपिक में पदक हासिल करना है और इसके लिए वह पहले से अधिक मेहनत करेंगे।
उन्होंने कहा, फिल्मों में ज्यादा रूचि नहीं है और कहा कि यदि खाली वक्त मिलता है तो वह धर्मेन्द्र की पुरानी फिल्में देख लेते हैं।

कालेजों की नहीं बनी वेबसाइट

प्रदेश के उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सभी गवर्नमेंट कालेजों को अपनी वेबसाइट बनाने की डेड लाइन 15 जनवरी को पूरी हो गई। लेकिन, प्रदेश के अधिकतर कालेजों ने अपनी वेबसाइट नहीं बनाई है। दिसंबर माह में उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से नई योजनाओं, विभाग व स्टूडेट्स की सहूलियत को देखते हुए प्रदेश के सभी गवर्नमेंट कालेजों को अपनी वेबसाइट बनाने तथा कालेज में चल रहे कोर्सों, फैकल्टी, बिल्डिंग, लेक्चरर की संख्या, स्टूडेट्स की संख्या संबंधी डिटेल वेबसाइट पर डालकर 15 जनवरी तक उच्चतर शिक्षा विभाग कार्यालय में सूचित करने के लिए कहा गया था। रोहतक, भिवानी, हिसार के अधिकतर कालेजों में पता करने पर पाया कि अधिकतर कालेजों का रिकार्ड मेंटेन नहीं होने आदि समस्याओं के कारण वेबसाइट बनने में देरी हो रही है।

एचडीएफसी बैंक में करोड़ों का घोटाला

अंबाला में एचडीएफसी बैंक की शाखा में करोड़ों रुपये का गोलमाल हुआ है।इससे बैंक के ग्राहकों में हड़कंप मच गया। बैंक की आडिट टीम दिल्ली से जांच के लिए यहां पहुंच गई है। बताया जाता है कि कृषि ऋणों की रिकवरी करने के बाद करोड़ों की राशि संबंधित ग्राहकों के खाते में जमा नहीं कराई गई। इसकी जानकारी ग्राहकों को लगी तो वे भड़क गए। वहीं बैंक का एक फील्ड आफिसर चार-पांच दिनों से लापता है। प्रभावित किसानों ने बैंक शाखा के सामने शुक्रवार को हंगामा किया। किसानों ने बैंक से प्राप्त एनओसी व क्लीयरेंस सर्टिफिकेट दिखाए। एक ग्राहक ने बताया कि उसके खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए गए। जब इस बारे में पता किया तो बताया गया कि ऐसा अस्थाई तौर पर किया गया है। रुपये दोबारा खाते में डाल दिया जाएगा।
दूसरी ओर, दिल्ली से पहुंची बैंक टीम में शामिल सीनियर वाइस प्रेजीडेंट आडिट के रामचंद्रन ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पहले यह शाखा बैंक आफ पंजाब एवं सेंचुरियन के नाम से थी। इसका मई 2008 में एचडीएफसी में विलय हो गया था। ये मामले उसी समय के हैं। जांच के बाद में पता लग सकेगा कि वास्तविकता क्या है।

गुब्बारे से उतरे अक्षय-दीपिका

फ़िल्म स्टार अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'चांदनी चौक टू चाइना' में 'ग्रेट वॉल आफ चाइना' पर फिल्माए दृश्यों को पनी फिल्मी जिंदगी के बेहतरीन दृश्य बताया है।
बृहस्पतिवार को अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए गुडगाँव पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार तथा सहअभिनेत्री दीपिका पादुकोण का जोरदार स्वागत हुआ। सितारों ने साधारण एंट्री न करते हुए पहले से तैयार वैज्ञानिक गुब्बारे की सवारी करते हुए मुख्य द्वार से एम्बियंस परिसर में आए तो दर्शक मंत्र मुग्ध हुए बिना न रह सके। अक्षय से यह पूछने पर कि क्या यह फिल्म वास्तव में उनकी जिंदगी पर आधारित है? उन्होंने कहा कि फिल्म में दो चीजें हैं जो कि इसे मेरी जिंदगी की वास्तविकता के करीब लाती हैं, एक तो कि मेरा जन्म चांदनी चौक में हुआ था व दूसरा कि मैं बैंकाक के एक होटल में शेफ था। यही दोनों चीजें इस फिल्म में भी दर्शाई गई हैं।
'यह फिल्म वास्तविक अक्षय के लिए है, मैं इस तरह की फिल्म का इंतजार 18 सालों से कर रहा था। मैं सोचता था कि मुझे मार्शल आ‌र्ट्स बहुत अच्छे से आती है लेकिन वहां के ट्रेनर्स के सामने मैने अपने आप को बहुत स्लो पाया।' उन्होंने बताया कि इस फिल्म में सारे स्टंट उन्होंने अपने आप ही किए तथा इसी के चलते उन्होंने अपनी रीढ़ की हड्डी में भी चोट लगवा ली है। इस फिल्म की सबसे अच्छी चीज के बारे में बताते हुए वह कहते हैं कि इसकी शूटिंग चीन की दीवार पर हुई है तथा वह लकी हैं कि वहां शूटिंग की परमीशन मिली, जिसकी इजाजत हॉलीवुड की मशहूर फिल्म मिशन इंपोसिबल को भी नहीं मिली थी। उन्होंने पंद्रह दिन की शूटिंग मात्र सात दिनों में पूरी की क्योंकि सिर्फ सात दिनों की ही परमिशन मिल पाई थी।

यह पूछने पर कि सबसे अच्छी डिश वह कौन सी बना पाते हैं, वह कहते हैं, 'मैं आपको कभी सलाह नहीं दूंगा कि आप मेरा बनाया खाना खाएं. । खैर, मैं इतना बुरा कुक भी नहीं हूं। एक दिन मुझे किचन में बिठा दिया जाए तो मैं ढेरों पंजाबी व्यंजन बना सकता हूं।'
मैं साधारण इंसान हूं
'मैं अपने आप को सेलीब्रिटी नहीं साधारण इंसान समझती हूं। क्योंकि मेरी परवरिश मेरे माता पिता ने ऐसे माहौल में की है जिसने मुझे हमेशा जमीन से जोड़े रखा।' यह कहना है फिल्म चांदनी चौक टू चाइना की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का। दीपिका कहती हैं, 'मैंने अपने पिता से सीखा है कि किस तरह से सेलीब्रिटीनेस तथा एक आम इंसान में संतुलन बनाए रखना है। मैं भी उनकी तरह दौलत व शोहरत को सेकेंडरी चीजें मानती हूं।'

उनका कहना है, 'इस फिल्म में मैने भी स्टंट किए हैं। तथा डबल रोल में लोग मेरा किरदार याद करेंगे।' क्या वजह है कि पिछली फिल्म ओम शांति ओम के बाद फिर से डबल रोल किया, इस बारे में वह कहती हैं यह मेरे निर्माताओं व दर्शकों का मुझमें विश्वास है। वह कहती हैं डबल रोल एक एक्टर के लिए काफी चुनौती भरा होता है तथा साथ ही यह लाभ भी होता है कि अपनी कला के कई पहलुओं को एक साथ दिखाने का मौका मिल पाता है। इस फिल्म में दीपिका ने कूं-ग-फू फाइटर का रोल किया है। क्या इसके लिए कोई विशेष तैयारी करनी पड़ी, दीपिका कहती हैं, 'मैने फिल्म के लिए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग आठ महीने तक ली तथा मेरे ट्रेनर हांग कांग से आए थे। दीपिका बताती हैं कि उनकी सबसे पसंदीदा चीज चॉकलेट है।

Friday, January 16, 2009

पुलिस पासिंग परेड की सलामी लेंगे सीएम

हिसार में पुलिस पासिंग परेड का निरीक्षण शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा करेंगे। शुक्रवार को परेड कि फुल ड्रेस रिहेर्सेल कि गई और डीजीपी राजीव रंजन दलाल ने तैयारियों का निरीक्षण किया। पुलिस की टेलिकॉम विंग के २२२ जवानों को हिसार में प्रशिक्षण दिया गया था। उनकी पासिंग परेड शनिवार को आयोजित होगी। इस अवसर पर तीन ओलंपिक खिलाड़ी अखिल कुमार, जितेंदर और योगेश्वर दत्त को डीएसपी पद पर नियुक्ति दी जायेगी। तीनों ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे।

नए वेतन निर्धारण के निर्देश

छठे वेतन आयोग की घोषणाएं लागू करने की घोषणा के बाद वित्त विभाग ने नए वेतन निर्धारण के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। विभिन्न वेतनमानों की फिटमेंट तालिकाएं दी गई है, जो केवल सामान्य प्रतिस्थापन के लिए लागू होंगी। हालाँकि अभी एक जनवरी 2006 या उसके बाद सीधी भर्ती से लगे कर्मचारियों के वेतन निर्धारण को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं है। वित्त विभाग ने पत्र में जारी दिशा-निर्देशों में कहा है कि अपग्रेडेड श्रेणी में आने वाले कर्मचारी का वेतन अधिसूचना के नियम सात के नोट-दो के अनुसार तय होगा। वेतन निर्धारण के लिए आहरण वितरण अधिकारी (डीडीओ) अधिकृत होंगे। इन निर्देशों में महत्वपूर्ण बात यह है कि एक जनवरी 2006 या बाद में सीधी भर्ती द्वारा नियुक्त कर्मचारियों के लिए सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के नियम आठ व प्रथम शेड्यूल के भाग ए सेक्शन-दो का भी उल्लेख नहीं किया गया है। नियम आठ के अनुसार 1300 ग्रेड पे में आने वाले कर्मचारी का प्रविष्ट वेतनमान 6050 रुपये होगा। इसके अलावा ग्रेड पे-2400, 4200, 4600, 4800, 5400 के प्रविष्ठ वेतनमान क्रमश: 9840, 16290, 18460, 18750, 21000 रुपये होंगे।

सूरजकुंड में लगेगा शिल्पकारों का मेला

सूरजकुंड में पहली फरवरी से लगने वाले शिल्प मेले में दुनिया भर के शिल्पकारों का मेला लगेगा। इस बार भारत ही नहीं ब्राजील, थाइलैंड और सार्क देशों, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान एवं श्रीलंका के हस्तशिल्प एवं हथकरघा को भी प्रदर्शित किया जाएगा। पर्यटन राज्यमंत्री किरण चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार थाईलैंड, ब्राजील, मिस्त्र तथा सार्क देशों के शिल्पकारों को भी इस मेले में भाग लेने तथा अपने हुनर का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया है। विकास आयुक्त, हथकरघा एवं हस्तशिल्प, केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय द्वारा प्रायोजित लगभग 350 शिल्पकार 23वें सूरजकुंड शिल्प मेले में भाग लेंगे। थीम राज्य मध्य प्रदेश होगा और वहां से भी लगभग 40 शिल्पकार भाग ले रहे हैं। मेले में स्थापित की जाने वाली चौपाल तथा मेला क्षेत्र में दिनभर प्रदर्शन करने के लिए दो सौ से अधिक कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। दिन में राजस्थान से कालबेलिया, गुजरात से सिद्धि गोमा, उत्तर प्रदेश से बृज की होली एवं चारकूला, पंजाब से भंगड़ा, हरियाणा से लोक नृत्य एवं बीन सपेरा तथा छत्तीसगढ़ से पांथी नृत्यों से कलाकार धूम मचाएंगे। मेले में पतंग बनाने एवं पतंग उड़ाने के साथ-साथ बच्चों के लिए फेस पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। ओपन ऐयर थियेटर में प्रस्तुत किए जाने वाले लोक नृत्य एवं व्यापक नाटय गतिविधियाँ भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

आटो की टक्कर में छात्रा की मौत

कुरुक्षेत्र में बृहस्पतिवार को स्कूटी में ऑटो की टक्कर में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में महिला प्राध्यापक की बेटी की मौत हो गई। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के बायो केमिस्ट्री विभाग में कार्यरत महिला शिक्षक अनिता दुआ की पुत्री मेघा महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल में 11वीं की छात्रा थी। बृहस्पतिवार दोपहर वह अपनी स्कूटी पर शहर से सेक्टर-7 की ओर जा रही थी। सेक्टर सात की ओर मोड़ पर तेज गति से आ रहे आटो ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मेघा के सिर में गंभीर चोटे आई। पुलिस अधिकारियों ने घायल मेघा को उठाया व अस्पताल की ओर ले चले। लेकिन रास्ते में ही मेघा ने दम तोड़ दिया।

किडनी कांड : बहस 10 तक टली

बहुचर्चित किडनी कांड में बृहस्पतिवार को किडनी सरगना सहित तीन आरोपियों के बाहर होने से अम्बाला में सीबीआई की विशेष अदालत में बहस 10 फरवरी तक टाल दी गई है। बाकी छह आरोपियों ने सीबीआई के विशेष जज ऐके वर्मा की कोर्ट में हाजिरी लगाई। डाक्टर अमित और जीवन के जयपुर तथा उपेंद्र के आंध्र प्रदेश में न्यायिक हिरासत में होने के कारण सीबीआई कोर्ट में हाजिर नहीं हो सके। लिहाजा छह आरोपियों डाक्टर केके अग्रवाल, डाक्टर सरज, नर्स लिंडा, ग्यासुद्दीन, मनोज व जगदीश कोर्ट में हाजिर हुए। पिछली पेशी पर दाखिल डाक्टर उपेंद्र व नर्स लिंडा की जमानत के लिए बचाव पक्ष के वकील अमित गुप्ता ने मांग की, लेकिन सीबीआई ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि डाक्टर उपेंद्र इसका दुरुपयोग कर सकता है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसले के लिए 19 जनवरी की तिथि निर्धारित की है।

Thursday, January 15, 2009

झज्जर में मन्दिर में तोड़फोड़

झज्जर के गांव सिलानी केशो में बुधवार रात असामाजिक तत्वों ने बाबा श्याम मंदिर में भगवान शिव व अन्य मूर्तियों को खंडित कर दिया गया। इतना ही नहीं असामाजिक तत्वों ने मंदिर के प्रांगण को भी मल से दूषित कर दिया और टूटी हुई चप्पलों की मालाएं भी मूर्तियों के गले में डाली गई थी। साथ ही ऐसे तत्वों ने मूर्ति पूजा बंद करने की धमकी भी दी है। पुलिस ने गांव के सरपंच अतर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
गांव से कुछ दूरी पर काली माता मंदिर के पास ही बाबा श्याम मंदिर स्थापित है। मंदिर के साथ ही बने अखाड़े में गांव के कुछ पहलवान रोजाना सुबह-शाम अभ्यास करते है। बृहस्पतिवार सुबह जब पहलवान अखाड़े में पहुंचे तो उन्होंने मंदिर परिसर में टूटी हुई मूर्तियां देखीं। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना सरपंच अतर सिंह व अन्य ग्रामीणों को दी। सूचना मिलने पर सरपंच सहित अनेक ग्रामीण मंदिर परिसर में पहुंचे और पुलिस को भी सूचित किया। सरपंच ने बताया कि मंदिर परिसर में ही एक पत्र भी मिला, जिसमें मूर्ति पूजा को पाखंड बताते हुए उसे बंद करने की चेतावनी भी दी गई है। पत्र में सवाल उठाया गया है कि जो मूर्ति खुद अपनी सुरक्षा नहीं कर सकती वह लोगों की सुरक्षा कैसे कर सकती है। सालभर से जिले में मूर्तियां खंडित करने का सिलसिला जारी है। गांव अहरी में सर छोटूराम, अकेहड़ी मदनपुर में देवी-देवताओं व गांव ढाकला में कारगिल शहीद की प्रतिमा को खंडित किया जा चुका है। गांव सिलानी में मूर्तियां खंडित करने का यह तीसरा मामला है। चार माह पूर्व गांव में स्थापित बाबा राघवदास व कैमा वाले मंदिरों में भी प्रतिमाएं खंडित की जा चुकी है।

चचेरे भाइयों को गोलियों से भूना

हथियारबंद बदमाशों ने रोहतक जिले के गांव ईस्माइला में दो चचेरे भाइयों को वीरवार शाम गोलियों से छलनी कर दिया। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हत्या के बाद हत्यारे कार में बैठकर फरार हो गए। इस पर ग्रामीण भड़क उठे और उन्होंने हाइवे जाम कर डाला। हत्याओं को दो गुटों की पुरानी रंजिश से जुड़ा मामला कहा जा रहा है।
वीरवार शाम गांव का 28 वर्षीय राजेश हाइवे पर आईपीजे कॉलेज के सामने बैठकर ताश खेल रहा था। इसी बीच एक कार तेजी से आकर रुकी। चार युवक उतरे और पिस्टल निकालकर राजेश पर दनादन फायर कर डाले। उसे सरेआम ढेर कर वे हथियार लहराते हुए वापस कार में बैठकर भाग गये। कुछ मिनट बाद वे बदमाश भापड़ौदा सड़क मार्ग पर पहुंचे। उस रास्ते से राजेश का चचेरा भाई 38 वर्षीय कृष्ण पुत्र लख्मी खेतों से घर लौट रहा था। बदमाशों ने नहर के पास उसका रास्ता रोक लिया और दनादन गोलियां चलाकर उसका सिर भी छलनी कर डाला। महज 15 मिनट के अंदर दो लोगों को मौत बांटकर बदमाश अपनी गाड़ी में बैठकर भाग निकले। ग्रामीणों को हत्याकांड की जानकारी मिली तो सैकड़ों लोग एनएच-10 पर एकत्रित हो गये। उन्होंने हाइवे जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत किया और जाम खुल पाया। बाद में पुलिस ने कागजी कार्रवाई निपटाते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई, रोहतक भिजवाया।

मुख्यध्यापक और प्राध्यापक पदोन्नत

प्रदेश सरकार ने कई मुख्याध्यापक एवं प्राध्यापकों को हरियाणा शिक्षा सेवा-H कैडर में प्राचार्य पद पर पदोन्नत किया है। इसके साथ ही उनकी नियुक्ति और स्थानांतरण के आदेश भी जारी किए गए हैं। जिन मुख्याध्यापक एवं प्राध्यापकों को पदोन्नत कर स्थानांतरित किया गया है, उनमें
हसनगढ़ (रोहतक) के बलबीर सिंह को नारायणा (रोहतक) में,
बामरौली (झज्जर) के शेर सिंह को बादली (झज्जर) में,
मेहंदा (हिसार) के सुरेश कुमार कौशिक को बहु-झोलरी (झज्जर) में,
बसीरपुर (महेंद्रगढ़) के नरेश कुमार को अजमाबाद मुखोटा (महेंद्रगढ़) में,
ढाणा लाडनपुर (भिवानी) की सरोज बाला को तालु (भिवानी) में,
भोडि़या खेड़ा (फतेहाबाद) के लक्ष्मीकांत शर्मा को भूना (फतेहाबाद) में,
मियोद कलां (फतेहाबाद) के हुकुम चंद को रत्ता कलां (फतेहाबाद) में,
पोलंगी (रोहतक) के अजीत सेन को दावला (झज्जर) में,
रासीवास (भिवानी) के राजवीर सिंह को खुड़ाना (महेंद्रगढ़) में,
अल्हापुर (फतेहाबाद) के रणधीर सिंह को मंदकोला (मेवात) में,
मीरान (भिवानी) के रान सिंह को सेडि़या (झज्जर) में,
रिवाड़ी खेड़ा (भिवानी) के संतलाल सांगवान को ढाणा (झज्जर) में,
ननवान (महेंद्रगढ़) के रमेश चंद को सिरोही बाहाली (महेंद्रगढ़) में,
मानकावास (भिवानी) के मुख्याध्यापक दिनेश कुमार को छप्पार (झज्जर) में,
पन्नीवाला रुलदू (सिरसा) के सुरजीत सिंह को बणी (सिरसा) में,
बराही (झज्जर) की कृष्णा देवी को जहाजगढ़ (झज्जर) में,
कोथल कलां (महेंद्रगढ़) के नरेश कुमार को सिंहमा (महेंद्रगढ़) में,
गढ़ी (हिसार) के तेलूराम को पेटवाड़ (हिसार) में,
खियोवाली (सिरसा) के अमन पाल को चाक्कन (सिरसा) में,
भिखावाला (जींद) के गुरमुख सिंह को बात्ता (कैथल) में,
मौजगढ़ (सिरसा) के गुरतेज सिंह को चाहरवाला (सिरसा) में,
अलखपुरा (भिवानी) के शमशेर सिंह को खरक जट्टान (रोहतक) में,
पालवास (भिवानी) के रमेश बूरा को बापोड़ा (भिवानी) में,
शिवनगर, हिसार की शबनम को बहबलपुर (हिसार) में,
श्याम कलां (भिवानी) के सुखबीर सिंह को बेरावास (महेंद्रगढ़) में,
नांगल (भिवानी) के आनंद कुमार को भिंडावास (झज्जर) में,
काहनी (रोहतक) के आजाद सिंह खट्टड़ को मछरौली (झज्जर) में,
पोहारका (सिरसा) के सोहनलाल को खारीवाला (सिरसा) में,
बिलासपुर (गुड़गांव) के राजवीर सिंह को कबलाना (झज्जर) में
चांदी (रोहतक) की पुष्पलता को खिड़वाली (रोहतक) में पदोन्नत कर स्थानांतरित किया है।
इसी प्रकार, जिन प्राध्यापकों को प्राचार्य पद पर पदोन्नत कर स्थानांतरित किया गया है, उनमें
कैथल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अर्थशास्त्र प्राध्यापक टेकचंद को पाई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में,
डाइट मदीना (रोहतक) के भूगोल प्राध्यापक ओम प्रकाश को लाखन माजरा (रोहतक) में,
डाइट रेवाड़ी के राजनीतिक शास्त्र प्राध्यापक राकेश कुमार को गुजर माजरी (रेवाड़ी) में,
आदमपुर मंडी (हिसार) के भूगोल प्राध्यापक सुभाष चंद्र को डाइट डिंग (सिरसा) में,
कुंड (रेवाड़ी) के गणित प्राध्यापक पृथ्वी सिंह को तुंबाहेड़ी (झज्जर) में,
हांसी (हिसार) के अंग्रेजी प्राध्यापक अनिल कुमार शर्मा को दिहमान (फतेहाबाद) में,
बांडाहेड़ी (हिसार) के राजनीतिक शास्त्र प्राध्यापक धर्मपाल सिंह को खरक रामजी (जींद) में,
झज्जर के अंग्रेजी प्राध्यापक सदानाथ को अहरी (झज्जर) में,
बोंदकलां (भिवानी) के राजनीतिक शास्त्र प्राध्यापक हरि पाल को मोरखेड़ी (रोहतक) में
मंडी डबवाली (सिरसा) के अंग्रेजी प्राध्यापक विजय कुमार को बलबेहरा (कैथल) में नियुक्त किया है। भापरौदा (झज्जर) के प्रधान अध्यापक घमंडी लाल और राजकीय उच्च विद्यालय, दूधवा (भिवानी) केप्रधान अध्यापक अमर चंद को भी प्राचार्य पद पर पदोन्नत किया गया है।

Ambala में विधवा ने खुद को आग लगाई

अंबाला नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को एक महिला सफाई कर्मी ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। पैंसठ फीसदी तक झुलसी महिला को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। बुधवार दोपहर बाद नगर परिषद में महिला सफाई कर्मी सुरजीत कौर ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर स्वयं को आग के हवाले कर दिया। उसकी चीख पुकार सुनकर जब कुछ कर्मी पहुंचे तो नजारा देख कर सकते में आ गए। लगभग 65 प्रतिशत जली अवस्था में उसे शहर के सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। उसकी उम्र लगभग 45 वर्ष बताई गई है। विधवा सुरजीत कौर के चार बच्चे भी हैं। पुलिस को दिए बयान में सुरजीत कौर का कहना है कि वह नप में कार्यरत अशोक नामक इंसपेक्टर से प्यार करती थी, किंतु उसने उसके साथ बेवफाई करके किसी अन्य महिला से विवाह रचा लिया। बेवफाई को वह सहन नहीं कर सकी और गुस्से में आकर उसने स्वयं के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर खुद को आग लगा ली।

हरियाणा में भी नंदीग्राम का खतरा : शाहनवाज

भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केंद्र में राजग सरकार किसानों की तकदीर व तस्वीर बदल देगी। शाहनवाज बुधवार को हरियाणा-राजस्थान सीमा से सटे गांव राय मलिकपुर में इनेलो के प्रधान महासचिव अजय चौटाला के नेतृत्व में निकाली जा रही जनाक्रोश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पूर्व आयोजित राजग की जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों की जमीनें छीन रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जमीन को लेकर हरियाणा में भी नंदीग्राम हालात पैदा हो सकते हैं। शाहनवाज हुसैन ने केंद्र सरकार को कमजोर व हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि संप्रग के शासनकाल में देश में आतंकवाद को बढ़ावा मिला है। कर्ज के बोझ के नीचे दबे लाखों किसान आत्महत्या कर चुके हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावेडकर ने कहा कि जनाक्रोश यात्रा देश में सत्ता परिवर्तन का काम करेगी और पूरे देश में एक नई क्रांति का संचार करेगी। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम बिलास शर्मा ने कहा कि जनाक्रोश यात्रा जन आंदोलन का रूप ले चुकी है और जिस प्रकार आज से बीस साल पूर्व देवीलाल की पदयात्रा के बाद कांग्रेस का प्रदेश से ही नहीं पूरे देश से सफाया हो गया था, ठीक उसी प्रकार जनाक्रोश यात्रा परिवर्तन की प्रतीक बनेगी। जनाक्रोश यात्रा के संयोजक सांसद अजय सिंह चौटाला ने लोगों से जन सहयोग मांगा। इस मौके पर सांसद त्रिलोचन सिंह, पूर्व राज्यपाल सुलतान सिंह, इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह बड़शामी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, सहित कई नेताओं ने भी जनसभा को संबोधित किया।

Tuesday, January 13, 2009

Haryana बना अपराध की राजधानी

Chandigarh : यूपी और बिहार को पछाड़ हरियाणा अब अपराध में भी नम्बर वन बनता जा रहा है। अपराध अब एक इंडस्ट्री का रूप लेता जा रहा है। हर रोज हत्या, बलात्कार की घटनाएँ आम हो रही हैं। बच्चों के अपहरण की घटनाएँ बढ़ रही हैं। सोमवार को पूंडरी के पास बदमाशों ने महिला व बच्चे की हत्या कर शव खेतों में फेंक दिए। गुड़गांव में अपहरण के बाद बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी गयी और शव सुनसान जगह पर फेंक दिया। बहादुरगढ़ के गांव डाबौदा कलां में एक युवक की हत्या कर शव को सुनसान स्थान पर फेंक दिया गया।
चरखीदादरी में बैंक लूट लिया गया और पुलिस बाद में कार्रवाई का ढोल बजती रही। दैनिक जागरण की हिसार यूनिट के संपादक के घर भी डकैतों ने धावा बोल दिया और परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर लूटपाट की और फरार हो गए। इससे सपष्ट हो रहा है की हरियाणा में अपराध बेकाबू होते जा रहे हैं और पुलिस और पूरी व्यवस्था बेबस दिख रही है। राजनीती और अपराध के गठजोड़ ने हालत और बिगाड़कर रख दी है।
यह हालात एक दिन के नहीं हैं। हर रोज अख़बारों की सुर्खियाँ लूट, डकैती और बलात्कार की घटनाएँ बन रही हैं। स्कूली छात्राओं और मासूम बच्चियां भी वासना के भेड़ियों से नहीं बच पा रही हैं।
लोग मर रहे हैं और इसकी चिंता किसी को नहीं है। लोगों की जान से जुड़े इस मुद्दे को भूल सभी दल चुनाव के लिए रैलियों में जुटे हैं। खून इस कदर सस्ता हो गया है कि कोई भी दल इस पर आवाज उठाने का प्रयास भी नहीं करता दिखता।

बैंक से 4.14 लाख लूटे

भिवानी जिले के गांव इमलोटा में हरियाणा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से सोमवार दोपहर मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश बदमाश पिस्तौल के बल पर चार लाख 14 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। लुटेरों ने बैंक के गार्ड को भी पिस्तौल की बट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
गांव इमलोटा के हरियाणा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में सोमवार दोपहर मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे। उनमें से दो बैंक में घुस गए तथा एक बाहर मुख्य सड़क मार्ग पर स्टार्ट मोटरसाइकिल लिए खड़ा रहा। लुटेरों के पिस्तौल का बट मारकर गार्ड को अचेत कर दिया। दोनों में से एक युवक पिस्तौल लिए अंदर गेट के समीप ही खड़ा हो गया और दूसरे ने जाते ही मैनेजर की कनपटी पर पिस्तौल तान दी। इसके बाद एक बदमाश ने मैनेजर व अन्य बैंक कर्मियों को कमरे में बंधक बना लिया और दूसरे ने काउंटर में रखी करीब चार लाख, 14 हजार की नकदी अपने कंबल में डाल ली। नकदी डालते ही युवक पिस्तौल लहराते हुए बाहर भागे और सड़क पर स्टार्ट खड़ी काले रंग की मोटरसाइकिल पर अपने तीसरे साथी के साथ फरार हो गए।

Monday, January 12, 2009

भिवानी का छोरा आईपीएल में मचायेगा धूम

मुक्के के दम पर दुनिया में धूम मचाने के बाद अब भिवानी क्रिकेट में भी धूम मचाने को तैयार है। भिवानी के युवा खिलाड़ी और हरियाणा रणजी टीम के कप्तान सन्नी सिंह आईपीएल में दिग्गजों से दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। सन्नी बंगाल टाईगेर सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली Kolkata Knight Riders से जुड़ गए हैं। सोमवार को ही उन्होंने कोलकाता में करार पर हस्ताक्षर किए। हरियाणा का यह हरफनमौला खिलाड़ी शुरू से ही दादा का मुरीद रहा है और सौरव ने ही उसे टीम से जुड़ने का न्यौता दिया। अपने आदर्श से यह निमंत्रण पाकर सन्नी तुंरत ट्रायल के लिए कोलकाता पहुँच गए और वही हुआ जो होना था। उन्हें ट्रायल के बाद आसानी से मौका मिल गया। सन्नी जेपी अत्रे ट्राफी में सौरव के साथ मिलकर परी की शुरुआत कर चुके हैं।
अपने चयन की कहानी सन्नी कुछ इस तरह बयाँ करते हैं,

" जेपी अत्रे ट्राफी में दादा ने मुझे खेलते देखकर मुझे अपना मोबाइल नम्बर दिया और संपर्क में रहने को कहा। मैं उस समय सन्न रह गया जब हरियाणा टीम की कप्तानी मिलने पर दादा ने मुझे बधाई का मेसेज भेजा और भविष्य में अपने खेल के बारे में बताते रहने को कहा। मैंने दादा को अपने झारखण्ड और कर्नाटक के खिलाफ लगातार शतकों के बारे में बताया। एक दिन अचानक दादा ने मुझसे संपर्क कर पूछा कि क्या मैं कोलकाता आईपीएल टीम के ट्रायल के लिया आना चाहूँगा। मैंने झट से हाँ कर दी और देखो मैं चुन भी लिया गया।"

सन्नी को उम्मीद है कि इस सीज़न में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करेगा और वह भी विजेंदर, अखिल, जितेंदर कि तर्ज पर भिवानी का नाम रोशन करेगा। सन्नी ने घरेलु क्रिकेट में नौ ट्वेंटी-20 मैचों में 32 की औसत से 260 रन बनाये है। इसके आलावा वह मीडियम पेसर गेंदबाज भी है।

Sunday, January 11, 2009

पाक पर बोलेंगे हमला : राजनाथ

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने साफ़ कहा है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियां जारी हैं। अब बातों का समय नहीं है। विश्व को विश्वास में लेकर पाक के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करनी चाहिए।
वह रविवार को गुड़गांव में राजग की विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरा देश आतंकवाद के साये में सांस ले रहा है। केंद्र सरकार समय सीमा तय करे कि अमुक तिथि तक पाकिस्तान भारत के खिलाफ चल रही आतंकी गतिविधियां बंद करे, नहीं तो सैनिक कार्रवाई की जाएगी। लेकिन केंद्र सरकार इस मामले में सक्षम नहीं है। इसका समाधान राजग की सरकार ही कर सकती है। राजग सरकार बनने पर सीधा हमला किया जाएगा।
रैली को संबोधित करते हुए इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि न तो हरियाणा में बिजली है, न पानी। कानून व्यवस्था भी पूरी तरह विफल है। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज, भाजपा के हरियाणा प्रभारी विजय गोयल मौजूद रहे।

बिजली रैली बन गई चुनावी सभा

झज्जर के खानपुर खुर्द में 1320 मेगावॉट के बिजली संयंत्र की आधारशिला रखने के लिए आयोजित बिजली रैली चुनावी सभा बनकर रह गई। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खानपुर खुर्द में झाड़ली पॉवर प्लांट पर हो रहे कार्य से जनता को अवगत करवाया, वहीं रैली के माध्यम से लोकसभा चुनाव का बिगुल बजाकर सांसद पुत्र दीपेंद्र हुड्डा के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील भी की। हालांकि अभी लोकसभा चुनाव की घोषणा नहीं हुई है लेकिन रैली में प्रदेश सरकार पूरी तरह से चुनावी माहौल में नजर आई और सभी वक्ता दीपेंद्र को चुनाव में जिताने की अपील करते ही दिखे। मुख्यमंत्री ने बिजली संयंत्र का नाम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर रखने की घोषणा की।मुख्यमंत्री ने बताया की कि बिजली संयंत्र का निर्माण कर रही कंपनी मैसर्ज झज्जर पावर लिमिटेड (चाइना लाइट एंड पावर इंडिया लिमिटेड का उपक्रम) द्वारा इस क्षेत्र में 100 बिस्तरों के एक अस्पताल और खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तरीय स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र एवं गांव को निर्माण कंपनी द्वारा विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 6,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले महात्मा गांधी बिजली संयंत्र की 660 मेगावॉट क्षमता की पहली इकाई दिसंबर 2011 तक काम करना शुरू कर देगी और इसी क्षमता की दूसरी इकाई मई 2012 में कार्य करना आरंभ करेगी।

सोनीपत में व्यापारी की हत्या

सोनीपत में दवा व्यापारी को शुक्रवार रात गोली से उदा दिया गया। शनिवार सुबह पुलिस ने कार से उसका शव बरामद किया। 35 वर्षीय मुकेश शुक्रवार शाम दिल्ली स्थित अपनी दुकान से लौट रहा था। बताया जाता है कि शुक्रवार शाम वह दिल्ली से अपनी कार (एचआर 10के 8070) से एक नौकर के साथ सोनीपत के लिए चला था। रात करीब साढ़े आठ बजे शहर के विवेकानंद चौक पर नौकर को उतारा और घर की ओर चल दिया, लेकिन घर नहीं पहुंचा। इससे चिंतित परिजनों ने फोन किया तो उसका मोबाइल बंद मिला। शनिवार सुबह सेक्टर-15 चौकी पुलिस को कार में उसका शव पड़ा मिला। मुकेश के सिर में गोली मारी गई है। मौके से उसका मोबाइल फोन, सोने का कड़ा आदि भी गायब था।