

शहर के महम गेट पर प्रिंस इलेक्ट्रानिक्स में रात करीब दो बजे जबरदस्त विस्फोट हुआ। विस्फोट ने साथ की दो दुकानों ओमप्रकाश टी स्टाल व बालाजी कनफेक्शनरी को भी उड़ा दिया। प्रिंस इलेक्ट्रानिक्स दुकान में सो रहा दीपक धमाके के साथ ही सामने गली में जा गिरा। इस हादसे में वह 80 फीसदी झुलस गया। भीषण विस्फोट के कारण पांच सौ मीटर के दायरे में स्थित गुप्ता क्लीनिक का छज्जा उड़ गया। क्लीनिक के अंदर की तरफ लगे ताले भी धमाके के साथ टूट गए और अनेक दुकानों की कुंडियां भी चटक गई। इसके अलावा पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित मेडिकल स्टोर के शीशे टूट गए। अचानक हुए धमाके से लोग सहमी हुई हालत में उठे और बाहर जाकर देखा तो दिल दहला देने वाला नजारा दिखाई पड़ा। क्षेत्र के लोगों ने तुरंत विस्फोट की सूचना पुलिस को दी। रोहतक से फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुँची है।
No comments:
Post a Comment