Saturday, November 15, 2008

Pranab in Haryana

विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने परमाणु करार को राष्ट्रहित में बताते हुए कहा कि अगर भारत को तरक्की की राह पर यूँ ही आगे बढ़ना है तो परमाणु करार उसे मंजिल तक पहुँचायेगा। विकास के लिए सबसे बड़ी जरूरत बिजली की है और हमें ५० हजार मेगावाट बिजली कि जरुरत पड़ेगी और परमाणु उर्जा से हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।


वह पूर्व मंत्री सुरेंदर सिंह की जयंती पर भिवानी में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सुरेन्द्र सिंह को बहादुर इन्सान bataaya।

Friday, November 14, 2008

Murder mystery of two young girls solved!

Bhiwani : The murder mystery of two young girls of Beijing Olympic star's village Kaluwas is almost solved.
Sources claim that the Police is following the theory of Honour Killing.
Once again Kaluwas village came into limelight, but because of bad reasons। Two girls were brutally murdered and burnt alive by their relatives. The reason was that they came late in night on festiwal of Deepawali. The accused include father of one girl and unle of thr second one. Other five accused are also near and dears of both the girls.

BPL सूची में धांधली के विरोध में दो ने जहर खाया



BPL सूची में धांधली के विरोध में सिरसा के एलनाबाद कसबे के मानव गो सेवा क्लब के दो सदस्यों ने जहर खा लिया। यह सदस्य गरीबों को उनका हक़ देने की मांग कर रहे थे।






चित्र परिचय
  1. जहर खाने के बाद एलनाबाद के अस्पताल में भर्ती एक घायल।
  2. मीडिया को हालात की जानकारी देते अधिकारी।
  3. अस्पताल में जहर पीने वाले का इलाज करते डॉक्टर।
  4. एक सदस्य को सिरसा के अस्पताल में ले जाते.

Thursday, November 13, 2008

हम haryanavi

हरियाणा वीरों की धरती कहा जाता है। कोई भी युद्ध हो या देश पर कभी संकट आया हो हमारे वीरों ने हमेशा आगे बढ़कर देश का नम रोशन किया और बड़ी से बड़ी कुर्बानी से नही पीछे हटे। अब भी हरियाणा के जवान हर क्षेत्र में भारतवर्ष का नाम रोशन कर रहे हैं। आजादी से पहले हो या उसके बाद हम हरयाणवी सदा आगे बढ़ते गए। हमने अपनी मेहनत और लगन के बल पर पूरे भारत के लिए मिशाल कायम की। हम न कभी रुके और न ही हमने ठहरकर आराम करना सिखा।
यह हमारी मेहनत का ही फल है कि आज हम आय में पूरे भारत में पहले पायदान पर हैं। हमने धरती मन का सीना चीरकर अपनी मेहनत से रेगिस्तान में सोना पैदा किया। कुछ तथ्य हमारी ताकत का एहसास कराने के लिया काफी हैं :
  1. देश कि कुल ६० फीसदी कारें हरियाणा में बनती हैं।
  2. देश कि कुल ५० फीसदी मोटरसाईकिल हम बनाते हैं।
  3. देश में तीस फीसदी tractor हरियाणा में बनते हैं।
  4. देश में सबसे अधिक ग्रामीण करोड़पति हमारे गांवमें हैं.