दूध दही के देश में खाने में जहर परोसा जा रहा है। नकली और सिंथेटिक दूध का बाद अब नकली घी बाज़ार में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। पानीपत में नकली की बरामदगी के बाद अब रोहतक सिरसा, कैथल और जींद -झज्जर में भी नकली घी के रैकेट का नेटवर्क सामने आ चुका है।
30 जून को पानीपत की देशराज कालोनी और गुड़ मंडी के गोदामों से 210 पेटियां में रखा कोहिनूर व कार्तिक मार्का का 3000 किलो नकली घी बरामद किया था। इसके बाद पानीपत के किशनपुरा के विजय की दुकान से 144 किलो नकली घी कार्तिक और कोहिनूर मार्का का बरामद किया। जाटल रोड स्थित मनोज के कब्जे से 36 किलो घी बरामद किया। 6 जुलाई को पानीपत के वीर भवन चौक स्थित रायल ट्रेडिंग कंपनी और मेन बाजार की भारती मार्केट के गोदाम से 700 किलो नकली मधुररतन घी बरामद किया। यह घी ग्वालियर की पैरोडैक्टिक कल्याणा ब्रांड द्वारा तैयार किया गया था।
पुलिस दल ने जींद की अनाज मंडी स्थित गणेशीलाल-श्रीचन्द के गोदाम से मधुररतन मार्का का लगभग 1000 किलो घी बरामद किया। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जो नकली घी बरामद किया है वह ग्वालियर की कंपनी का है। कंपनी घी का कारोबार मधुरतन ब्रांड के नाम से कर रही है।
मंगलवार ( 7 July) को रोहतक में नकली घी का जखीरा पकड़ा गया है, वहीं सिरसा के रानियां में नकली घी बनाने की फैक्टरी पकड़ी गई है। पानीपत में लगातार छापामारी के बाद गिरोह के तार जींद, रोहतक व झज्जर से जुड़ रहे थे। मंगलवार दोपहर रोहतक की अनाज मंडी स्थित दो दुकानों पर पानीपत पुलिस ने छापा मारकर करीब 5600 किलो नकली देसी घी की बड़ी खेप बरामद की है। मंगलवार दोपहर रोहतक की पुरानी अनाजमंडी स्थित घी के कारोबार करने वाले दुकानों पर पुलिस का छापा पड़ते देख मंडी के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। पानीपत पुलिस को सूचना मिली थी कि नकली घी का कारोबार करने वाले गिरोह के सूत्र रोहतक से भी जुड़े हैं और रोहतक स्थित पुरानी अनाज मंडी के दो दुकानदार नकली घी का कारोबार जमकर कर रहे हैं। इसी आधार पर पानीपत पुलिस ने मंगलवार को पुरानी अनाज मंडी स्थित एक दुकान व एक गोदाम पर छापा मारा। दोनों जगहों से पुलिस ने 256 कार्टून नकली घी बरामद की। सोमवार को भी छापे के दौरान सात सौ किलोग्राम नकली घी पकड़ा था। इसी एफआईआर में यहां के दोनों दुकानदारों के नाम भी शामिल हैं।
गुप्तचर विभाग की टीम ने सिरसा के गांव नगराना में मंगलवार को छापा मार नकली देसी घी बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया। इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया। पुलिस ने 682 किलोग्राम नकली देसी घी, नामचीन कंपनियों के रेपर, डिब्बे, यूरिया खाद, केमिकल, रिफाइंड, डालडा घी, भट्ठियां, गैस सिलेंडर, पेंकिग मशीन व घी सप्लाई में इस्तेमाल होने वाली जीप भी बरामद की है। गुप्तचर विभाग को पिछले कुछ समय से रानियां क्षेत्र में नकली देसी घी तैयार होने की सूचनाएं मिल रही थीं। विभाग के जिला निरीक्षक अजायब ¨सह ने अपनी टीम के साथ मंगलवार को अचानक गांव नगराना में खेतों के अंदर बनी एक ईमारत में छापा मारा और तीन लोगों को नकली देसी घी बनाते समय रंगेहाथों पकड़ लिया।कैथल डोगरा गेट स्थित चौधरी डेयरी में बुधवार ( 8 July) को नकली देसी घी बनाने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां पर नकली देसी घी, क्रीम व पनीर बनाने का धंधा किया जाता है। इसके बाद छापे मारे गए तो वहां नकली देसी घी, क्रीम व पनीर बनाने का कार्य चल रहा था। डेयरी से ब्रांडेड कंपनियों के खाली रेपर भी मिले। इनमें से देसी घी निकाल लिया जाता था और उसी रेपर में डालडा व देशी घी मिक्स कर बाजार में ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा था। टीम को वहां से रंग-रोगन में प्रयोग की जाने वाली डेकोलाइट पपड़ी भी मिली। छापा मारने वाली टीम ने डेयरी से घी, क्रीम, पनीर, केमिकल तथा आरारोट के 12 अलग-अलग सैंपल लिए जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। चौधरी डेयरी संचालक हरेंद्र ने कहा कि गर्मी में दूध व अन्य पदार्थो में सभी मिलावट करते हैं। गर्मी में दूध की कमी होने के चलते आर्डर अधिक होने के कारण उसने मिलावट कर दी। उधर, पानीपत में वीरभवन चुंगी के पास स्थित गोदाम से पुलिस ने 6 जुलाई को लगभग 700 किग्रा मधुरतन ब्रांड के घी बरामद किए थे। गोदाम के मालिक जितेंद्र जैन के खिलाफ थाना शहर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। सेक्टर 11-12 में रहने वाले जितेंद्र को गिरफ्तार कर पुलिस ने बुधवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया।
जींद व ग्वालियर से लाता था घी : पूछताछ में जितेंद्र ने खुलासा किया है कि वह मधुरतन देशी घी जींद और ग्वालियर से मंगवाता था। जींद में ही मधुरतन घी की जींद में फैक्टरी है। जितेंद्र जैन की भारती मार्केट में रायल ट्रेडिंग कंपनी के नाम से दुकान है। वह मधुररतन घी का थोक विक्रेता है।
पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने रविवार (12 July) को Narwana की दबलैण रोड पर स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर करीब 1200 लीटर नकली देसी घी बरामद किया। पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम को पिछले दिनों गुप्त सूचना मिली थी कि नरवाना में नकली देसी घी का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है।