Friday, January 23, 2009

Police भर्ती में एक और मौका

चंडीगढ़ : सोनीपत भर्ती केंद्र में पुरुष चालक सिपाहियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एक अंतिम अवसर और दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे उम्मीदवार जो अपनी शारीरिक क्षमता परीक्षा के लिए 20 व 21 जनवरी को उपस्थित नहीं हो सके, वे अब 24 जनवरी को परीक्षा के लिए ताऊ देवी लाल स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स सेक्टर 3 में अपने मूल प्रमाणपत्रों सहित उपस्थित हो सकते हैं।

Bhiwani में भर्ती 3 से

चंडीगढ़: भिवानी के भीम स्टेडियम में 3 से 5 फरवरी तक आर्मी में 14 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी बच्चों की भर्ती की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि आर्मी में भर्ती की इच्छा रखने वाले सभी किशोर खिलाडि़यों को अपना जन्म तिथि प्रमाण पत्र साथ लेकर आना होगा।

Loan Recovery policy में बदलाव

चंडीगढ़ : सरकार ने वर्ष 2008-09 के दौरान सरकारी कर्मचारियों को गृह निर्माण ऋण, मोटर कार, मोटरसाईकिल, स्कूटर, मोपेड, विवाह व कम्प्यूटर अग्रिम ऋणों की दरें पहले अग्रिम ऋण के लिए आठ प्रतिशत एवं दूसरे अग्रिम ऋण पर नौ प्रतिशत की दर से वसूली करने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार, साईकिल के लिए ये दरें सात प्रतिशत व आठ प्रतिशत होंगी। किसी ऋण के दुरूपयोग के मामले में आवेदक से 10 प्रतिशत वार्षिक की दर से ब्याज जूर्माना वसूला जाएगा। सरकार ने सामान्य भविष्य निधि पर जमा राशि के लिए भी पहली अप्रैल, 2008 से ब्याज दर आठ प्रतिशत वार्षिक निर्धारित की है। ब्याज की यह दर वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान प्रभावी रहेगी। सरकार ने नेत्रहीन तथा शारीरिक रूप से विकलांग सरकारी कर्मचारियों को दिए जाने वाले मूल वेतन का 10 प्रतिशत या अधिकतम 600 रुपये मासिक वाहन भत्ते की दर भी पहली जनवरी, 2009 से अधिकतम 1000 रुपये मासिक या मूल वेतन का 10 प्रतिशत लागू करने का निर्णय लिया है।

Sonipat के DC अवमानना के आरोप से बरी

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माण के मामले में बृहस्पतिवार को सोनीपत के डीसी व तहसीलदार को कोर्ट की अवमानना के आरोप से बरी कर दिया। कोर्ट ने अब कोर्ट के आदेश की अवेहलना के दोष में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल केपी शर्मा को अवमानना का नोटिस जारी कर दिया। कोर्ट ने अपने पूर्व के आदेश मे एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को राष्ट्रीय राजमार्ग पर निमार्ण से जिन लोगो की संपत्ति प्रभावित हुई है। आदेश दिए जाने के बाद अभी तक लोगों को मुआवजा नहीं मिला। मुआवजा में देरी के लिए कोर्ट ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल केपी शर्मा को दोषी माना ओर अवमानना का नोटिस जारी कर दिया। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 12 फरवरी को रखी है।

PGI Emergency में आग

पीजीआई रोहतक के इमरजेंसी विभाग में बृहस्पतिवार को शार्ट सर्किट के कारण लगी आग के कारण अफरा-तफरी मच गई। इससे पीजीआई की बदहाली का एक और नमूना पेश किया है। आग के चलते कई मरीजों को जान बचाकर भागना पड़ा। गार्ड्स ने आई सी यू के दरवाजे को तोड़कर मरीजों की जान बचाई।
बृहस्पतिवार प्रात: साढ़े पांच बजे इमरजेंसी विभाग के आईसीयू के प्रवेश द्वार के साथ लगे इलेक्टि्रक डैश बोर्ड में अचानक शार्ट सर्किट हुआ है और वहां तेज आग लग गई। शार्ट सर्किट के कारण हुए तेज धमाके को सुनकर जब वहां ड्यूटी कर रहे गार्ड धमाके कारण जानने पहुंचे तो वहां तेज आग भड़क रही थी। देखते ही देखते आग सिलिंग को पकड़ गई। आईसीयू के पीछे वाले दरवाजे को तोड़कर वहां के रोगियों को बाहर निकालने की व्यवस्था की गई। इसके बाद गार्डो ने आग बुझाने का काम शुरू किया। इससे पहले की दमकल विभाग का बचाव दल वहां पहुंचकर अपनी कार्रवाई शुरू करता आग पर काबू पाकर संस्थान को आगजनी से होने वाले बड़े नुकसान से बचा लिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद संस्थान कुलपति डॉ. एसएस सांगवान, डीन डॉ. वीके जैन, एसएस डॉ. चांद सिंह ढुल व अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया।

हर किसान व मजदूर का होगा बीमा

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान-मजदूर बीमा योजना शुरू कर रही है। इस योजना के तहत किसान व खेतिहर मजदूर का बीमा होगा और प्रीमियम मार्केटिंग बोर्ड देगा। इस बारे में बीमा कंपनियों से बात चल रही है। खेती के दौरान अंग-भंग होने पर एक लाख रुपये तक दिए जाएंगे। बता दें कि पहले यह राशि अधिकतम 50 हजार रुपये थी।
सीएम ने कहा कि प्रदेश का किसान ठाठ कर रहा है। ये ठाठ भी हमनं कराए। किसान के सिर अब कर्ज का बोझ न के बराबर है। हुड्डा ने कहा कि गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिए उन्होंने केंद्र सरकार से बात की है। वह चाहते है, समर्थन मूल्य में दो सौ रुपये की बढ़ोतरी हो। उल्लेखनीय है, इस समय गेहूं का समर्थन मूल्य एक हजार रुपये है। हम चाहते है कि बहादुरगढ़ के बाद मेट्रो रोहतक तक पहुंचे। यहां मिलिट्री स्कूल लाने के भी प्रयास चल रहे हैं।

Thursday, January 22, 2009

हरयाणवी छोरा बना Style Icon

बोक्सिंग से दुनिया में धूम मचने वाला हमारा विजेंदर अब स्टाइल में भी नम्बर वन बन गया है।

टाफियां खाने से 28 बच्चे बीमार

हिसार : दयानंद माडल स्कूल में टाफियां खाने से 28 बच्चे बीमार हो गए। इनमें से 16 बच्चों को नजदीक स्थित मलिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा हिना का जन्म दिन था। अपने जन्मदिन की खुशियों को सहपाठियों के साथ सांझा करने के लिए वह टाफियां लेकर आई थी। क्षा के सभी बच्चों को टाफियां दी गई। टाफी खाने के कुछ देर बाद ही बच्चों ने उल्टी करनी शुरू कर दी जबकि कुछ बच्चों जी घबराने की शिकायत की। इस स्कूल संचालकों ने बच्चों को तुरंत नजदीक के मलिक अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया जहां उन्हे प्राथमिक उपचार दिया गया।
सूचना मिलने पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. अशोक चौधरी अस्पताल पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने बच्चों से टाफी के कवर भी लिए। उन्होंने बताया कि बच्चों ने पारले कपंनी की ओरेज कैंडी तथा नकद नारायण गुजराती के नाम से बनी टाफियां खाई थी। दोनों टाफियां के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए गए है। उन्होंने कहा कि शहर वासी अपने बच्चों को यह टाफियां न खाने दें। दूसरी ओर पुलिस विभाग ने सूचना मिलने के बाद सब्जी मंडी स्थित बाबा स्वीट्स व पुष्पा काम्पलेक्स स्थित भारत एजेंसी को बंद करवाकर टाफियां की बिक्री रुकवा दी।

दो रुपये के विवाद में तीन को कुचला

जींद में मैक्सी कैब चालक ने दो रुपये के विवाद में मोटरसाइकिल सवार तीन को कुचल दिया, जिससे एक की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर मैक्सी कैब चालक मौके से फरार हो
दो रुपये किराया वापस मांगने पर मैक्सी कैब चालक तथा भान व चुड़ियाराम के बीच विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते ही चालक ने जान-बूझकर पीछे से मोटरसाइकिल को टक्कर दे मारी।
कटवाल गांव निवासी चुड़ियाराम, भान जींद से मैक्सी कैब में सवार हुए थे। अलेवा बस अड्डे पर उतरते समय उन्होंने मैक्सी कैब चालक को किराया दिया था और दो रुपये उन्होंने मैक्सी कैब चालक से लेने थे। जब उन्होंने मैक्सी कैब चालक से बकाया दो रुपये मांगे तो वह उनके साथ झगड़ने लगा। अन्य यात्रियों द्वारा बीच-बचाव करने पर मामला रफा-दफा हो गया।
इसी दौरान गांव का ही प्रदीप मोटरसाइकिल लेकर वहां पर आ गया। दोनों प्रदीप की मोटरसाइकिल पर सवार हो गए और गांव की तरफ रवाना हो गए। जब तीनों मोटरसाइकिल से गांव कटवाल की तरफ जा रहे थे तो पीछे से उसी मैक्सी कैब चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर से चुड़ियाराम की मौत हो गई जबकि प्रदीप तथा भान गंभीर रूप से घायल हो गए।

बेलगाम ट्राले ने तीन युवकों को रौंदा

करनाल : जीटी रोड पर बेलगाम ट्राले ने तीन युवकों की जान ले ली। मेरठ चौक पर एक युवक को कुचलने के बाद उसने लिबर्टी चौक पर दो युवकों को रौंद दिया। हादसे के बाद चालक ट्राले को छोड़कर फरार हो गया।
बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली से चंडीगढ़ की ओर जा रहे ट्राला के चालक ने सबसे पहले मेरठ चौक पर साइकिल से जा रहे गोबिंद दास को अपनी चपेट में ले लिया। वह अपने साथी कमलदेव के साथ मजदूरी करने जा रहा था। जैसे ही वे देवीलाल चौक पार करने लगे तो गोबिंद दास को ट्राले ने कुचल दिया। अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई। वह बिहार के कटिहार जिला के हसलगंज गांव का रहने वाला था।
इस हादसे के बाद ट्राला चालक वहां से तेज गति से निकला। उसके बाद उसने लिबर्टी चौक पर दो साइकिल सवार युवकों को कुचल डाला। दोनों युवक लल्ला और लिबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला निवासी थे। वे एक प्राइवेट कालेज में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। उसके बाद चालक ट्राले को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

Wednesday, January 21, 2009

ऐतिहासिक क्षणों के गवाह बने डा. सूरत

सुप्रीम कोर्ट व दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रेवाड़ी निवासी डॉ. सूरत सिंह अमेरिका के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति बराक ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह के ऐतिहासिक क्षणों के गवाह बने। वह देश के उन गिने-चुने सौभाग्यशाली लोगों में हैं, जिन्हे वाशिंगटन डीसी से इस आशय का न्योता आया था। मंगलवार दोपहर डॉ. सूरत वाशिगटन में थे।
अमेरिका की हावर्ड यूनिवर्सिटी में डॉ. सूरत ने डॉक्टरेट करते समय बराक ओबामा के साथ दो वर्ष बिताए थे। सहपाठी होने के नाते ही उनका बराक से लगाव रहा तथा ओबामा ने इसी वजह से अपने निर्वाचन के तुरत बाद डॉ. सूरत सिंह को ई-मेल भेजकर कई पलों को शेयर किया था। डॉ. सिंह ने बताया कि वह मोबाइल फोन पर लगातार मित्रों के संपर्क में है।
उन्होंने कहा कि भारत को ओबामा से कुछ उम्मीदें है तो ओबामा भी भारत से कुछ अपेक्षाएं रख रहे है। ओबामा के विशेष बुलावे पर पहुचे डॉ. सिंह ने कहा कि ओबामा से भारत के हर नागरिक की तरह उनकी भी एक अपेक्षा है। यह अपेक्षा आतंकवाद के संदर्भ में है। अमेरिका की तरह भारत भी दुनिया को आतंकवाद से मुक्त रखने के पक्ष में है, पर इसके लिए ओबामा को पाकिस्तान पर अंकुश लगाने में हर स्तर पर खुलकर मदद देनी होगी।

केंद्र में इच्छाशक्ति का अभाव : नायडू

केन्द्र सरकार में राजनैतिक इच्छा शक्ति का अभाव है। सरकार के मंत्री आतंकवाद को मजहब से जोड़कर समाज को बांटने का कार्य कर रहे है। यह आरोप भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वैंकेया नायडू ने झज्जर के जहांआरा बाग स्टेडियम में आयोजित भाजपा-इनेलो की विजय संकल्प रैली में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने दावा किया कि केन्द्र में एनडीए सरकार आने पर आतंकवाद को खत्म करने के लिए पोटा जैसा कड़ा कानून बनाकर संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दे दी जाएगी। नायडू ने कहा कि राजग सरकार में देश के सभी गांवों को सड़क से जोड़ने, राजमार्गो का निर्माण करने, रेल व हवाई सुविधाओं को बढ़ाने तथा संचार के क्षेत्र में क्रांति लाने के कार्य किए लेकिन कांग्रेस सरकार आने के साथ देश में जरूरी चीजों का अभाव होने के साथ महंगाई व भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने दावा किया कि राजग सरकार आने पर पहली प्राथमिकता किसानों की दशा सुधारने की होगी और किसानों को चार प्रतिशत की दर से कृषि ऋण देने के अलावा फसल बीमा योजना लागू की जाएगी। इनेलो मुखिया ओमप्रकाश चौटाला ने राज्य सरकार पर किसानों की दुश्मन व पूंजीवादियों की हितैषी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रापर्टी डीलरों की सरकार है, जिसके कार्यकाल में पूरे राज्य का विकास रुक गया है। उन्होंने अपनी सरकार में शुरू की गई अनेक परियोजनाओं को पूरा न करने के आरोप भी राज्य सरकार पर लगाए। उन्होंने बिजली प्लांटों की स्थापना पर कहा कि इन प्लांटों से पैदा होने वाली बिजली दिल्ली व एनटीपीसी को मिलेगी, जबकि राज्य सरकार इन प्लांटों से पैदा होने वाली बिजली का सब्जबाग दिखाकर दोबारा सत्ता हासिल करना चाहती है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष आत्मप्रकाश मनचंदा व इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने भी प्रदेश को नंबर वन बनाने के सरकार के दावे को खोखला करार दिया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पूर्व राजग सरकार ने सैनिकों व शहीदों को जो सम्मान दिया गया था उसे वर्तमान यूपीए सरकार ने भुला दिया है और सरकार की धर्म व संस्कृति का अपमान करने व तुष्टिकरण की नीति के चलते आतंकवादियों का हौसला इस कदर बढ़ चुका है कि वे तीन दिन तक देश की आर्थिक राजधानी को बंधक बनाकर सैकड़ों लोगों की जान ले लेते है।

जालसाजी से साढ़े तेरह करोड़ का बोनस रुका

करनाल में आढ़तियों द्वारा की गई जालसाजी का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। आढ़तियों की जालसाजी के कारण खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने धान पर दिया जाने वाला करीब साढ़े तेरह करोड़ रुपये का बोनस रोक दिया है। जिला खाद्य व पूर्ति नियंत्रक एनके मित्तल का कहना है कि किसानों को पिछले साल का बोनस न मिलने के कारण यह कदम उठाया गया है।
सरकार ने पिछले वर्ष धान पर किसानों को करीब 10 करोड़ रुपये बोनस दिए थे। जबकि इस वर्ष 50 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से धान पर करीब नौ करोड़ रुपये बोनस के रूप में दिया जाना है। पिछले वर्ष का बोनस न मिलने पर कुछ किसानों ने खाद्य-आपूर्ति विभाग को शिकायत की थी। शिकायत मिलने पर विभाग ने तीन इंस्पेक्टरों की टीम बनाकर जिले के गांव कालरम, कुटेल, घोघड़ीपुर, नरूखेड़ी व बड़ौता में जाकर जांच-पड़ताल की तथा किसानों के बयान दर्ज किए। किसानों के बयान दर्ज करने के बाद विभाग ने घरौंडा के आढ़ती सुरेद्र गुप्ता, रामकुमार गुप्ता व करनाल के गजे सिंह के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया था।
डीएफएससी एनके मित्तल के अनुसार किसानों ने आरोप लगाया है कि आढ़तियों ने फर्जी हस्ताक्षर कर उनका बोनस हड़प लिया है। किसानों से बनवाई गई रसीद पर हस्ताक्षरों का मिलान किया जा रहा है। इन हस्ताक्षरों की जांच एफएसएल मधुबन में भी करवाई जाएगी।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन मान ने कहा कि जब बोनस की घोषणा हुई थी तो भाकियू ने प्रदेश सरकार से सीधे किसानों को चेक दिए जाने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने चेक व्यापारियों के हाथ में थमा दिए।

डाक्टरों ने फिर मरीज को पीटा

बदसलूकी के लिए मशहूर पीजीआई डॉक्टरों ने अब मरीजों से मारपीट भी शुरू कर दी है। मंगलवार को ओपीडी के दौरान एक रोगी की कुछ चिकित्सकों ने मिलकर जमकर धुनाई कर डाली। हफ्ते के भीतर मरीज से मारपीट करने की यह तीसरी घटना है। हालाँकि अधिकारी सब जानते हुए भी कार्रवाई के लिखित शिकायत का इंतजार कर रहे हैं।
पीठ के दर्द से पीड़ित गांव सुंदरपुर निवासी प्रदीप मंगलवार को पीजीआई के आर्थो विभाग में अपना उपचार करवाने आया था। वहां किसी बात पर हुई कहासुनी से बात इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। पीठ दर्द से पीड़ित प्रदीप को डॉक्टर पकड़कर एक अन्य कमरे में ले गए, जहां उसकी जमकर पिटाई की गई। इस दौरान वहां एक सिक्योरिटी गार्ड पहुंच गया, जिसने उसे डॉक्टर से बचाया। बाद में प्रदीप को पीजीआई के डीएमएस के पास ले जाया गया। जहां उससे लिखित में शिकायत मांगी गई। पिटाई के बाद प्रदीप वहां से बगैर उपचार के ही चला गया।
डाक्टरों को गुस्सा
15-16 जनवरी की रात भी एक रोगी के सहायक की जमकर पिटाई की गई। इस दौरान उसके सिर में भी चोट आई। जिसे बाद में उपचार देकर वहां से चलता कर दिया गया।
पीजीआई चिकित्सा अधीक्षक डॉ. चांद सिंह ढुल ने कहा कि इस बारे में उनके पास जानकारी आई है। पीड़ित से लिखित शिकायत मांगी गई है। यदि वह शिकायत करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Tuesday, January 20, 2009

एएसआई व पत्नी को भूना

भिवानी से अपने पैतृक गांव भैणी भैरो लौट रहे हरियाणा पुलिस में तैनात एक एएसआई व उसकी पत्नी को बदमाशों ने गोलियों से भून डाला। बोलेरो जीप में आए बदमाश वारदात के बाद हथियार लहराते हुए फरार हो गये। गंभीर हालत में दंपति को तुरंत पीजीआई में भर्ती कराया गया है। बाढड़ा पुलिस स्टेशन में तैनात एएसआई राजबीर भिवानी में रहता है। सोमवार शाम वह पत्नी लाडो देवी के साथ मोटर साइकिल पर अपने पैतृक गांव महम के भैणी भैरो आ रहा था। गांव के नजदीक पीछे से बोलेरो जीप में कई बदमाश आए और दंपति पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली एएसआई राजबीर के जबड़े को चीरती हुई निकल गई जबकि एक अन्य गोली उसकी पत्नी लाडो को कनपटी पर लगी। इससे दोनों लहूलुहान हो सड़क पर गिर पड़े। घायल राजबीर ने हिम्मत दिखाई और उठकर सरसों के खेत में जा छिपा। इसी बीच, कुछ ग्रामीण भी मदद को आगे आए तो हमलावर हथियार लहराते हुए भाग खड़े हुए। उनके निकलते ही राजबीर अपनी पत्नी के पास आया। उसने बाइक उठाई और जख्मी होने के बावजूद उसे स्टार्ट कर गांव पहुंच गया। पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी और इसी बीच घायल दंपति को पीजीआई भेज दिया।

Ambala से शैलजा ही होंगी उम्मीदवार

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के मुद्दे पर ही लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है। प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों के साथ ही चंडीगढ़ की 11वीं सीट भी जीतकर सोनिया गांधी की झोली में डाल देंगे। उन्होंने अंबाला से केंद्रीय राज्यमंत्री कुमारी सैलजा के ही चुनाव लड़ने पर मुहर लगा दी। मुख्यमंत्री सोमवार को कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोकसभा चुनावों का शंखनाद करते हुए कुमारी सैलजा को अंबाला से चुनाव लड़ाने व भारी मतों से जिताने का एलान कर दिया। खास बात यह कि अम्बाला से ही ताल ठोंकने वाले मुलाना भी स्टेज पर मौजूद थे और उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। सीएम ने कहा, इनेलो-भाजपा गठबंधन सांप-नेवले की दोस्ती है जो लंबी चलने वाली नहीं है। साथ ही चुनावी बिगुल का शंखनाद किया। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और पूर्व राज्यपाल मोतीलाल वोरा ने अंबाला संसदीय क्षेत्र से कुमारी सैलजा के चुनाव लड़ने की वकालत करते हुए उन्हें कद्दावर नेता बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने घोषणा पत्र पर पूरा अमल किया है। केंद्रीय राज्यमंत्री कुमारी सैलजा ने इस दौरान एनओसी की समस्या खत्म करने, फ्री-होल्ड कराने, कालका, मोरनी, जगाधरी की समस्याएं रखीं। उन्होंने छोटे कर्जदारों के कर्जे माफ करने की अपील भी की। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष फूलचंद मुलाना ने विकास के काम गिनवाए और हुड्डा की प्रशंसा करते हुए सभी से सोनिया गांधी के हाथ मजबूत करने की अपील की। उन्होंने भजनलाल और इनेलो-भाजपा की आलोचना भी की। मुलाना ने अंबाला सीट पर अपने दावे की कोई चर्चा नहीं की।

नकाबपोशों ने आठ लाख लूटे

बल्लभगढ़ : सोहना रोड पर मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे के बल पर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से आठ लाख पांच हजार रुपये लूट लिए। सोहना के पास अरावली सर्विस स्टेशन के सुरक्षा कर्मचारी नसरूद्दीन, सेल्समैन सुरेद्र तथा चालक मोहन ऑल्टो कार से आठ लाख पांच हजार रुपये लेकर नीलम-बाटा रोड स्थित सेंट्रल बैंक में जमा कराने जा रहे थे। दोपहर सवा एक बजे सोहना-बल्लभगढ़ रोड पर धौज पुलिस चौकी से ढाई किलोमीटर दूर बल्लभगढ़ की तरफ पाली-पाखल गांव के बीच मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश बदमाश आए। उन्होंने कार के आगे मोटरसाइकिल लगा दी। फिर कट्टा दिखाया और रुपये वाला बैग देने को कहा। कट्टा देखकर पंप के कर्मचारी भयभीत हो गए और बैग उन्हें थमा दिया। बैग को लेकर लुटेरे मोटरसाइकिल से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी थानों को वायरलेस से संदेश देकर सतर्क कर दिया। वहीं, पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी और वाहनों की जांच शुरू कर दी।

Monday, January 19, 2009

गैस सिलेंडर फटने से दो की मौत

बल्लभगढ़ : टाटा मोटर्स लिमिटेड के सर्विस स्टेशन में गैस वेल्डिंग करते समय सिलेंडर फट जाने से दो श्रमिकों के परखच्चे उड़ गए। एक गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाका इतना जोरदार था किदोनों शवों के टुकड़े दो सौ मीटर दूर तक फैल गए। आसपास के मकान, दुकानों में दरारें पड़ गई। घटना के विरोध में गांव सीकरी के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को आधे घंटे के लिए जाम कर दिया। रविवार सुबह लगभग नौ बजे गांव चमनपुरा जिला गुड़गांव निवासी मुरारीलाल, चावला कालोनी निवासी महेंद्र (मूल निवासी सतवाड़ी राजस्थान) व ओखला दिल्ली निवासी अजहर सर्विस स्टेशन पर वेल्डिंग का काम करते थे। रविवार सुबह साढ़े आठ बजे सर्विस स्टेशन पर एक मजदूर वेल्डिंग करने की तैयारी करने लगा। तभी वेल्डिंग सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। इसकी आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। सर्विस स्टेशन के चारों तरफ मांस के टुकड़े व खून फैला हुआ था। इतना ही नहीं आसपास की दीवारों व वहां खड़ी गाडि़यों के अंदर भी खून व मांस के टुकड़े लगे हुए थे। वहां घायल अवस्था में अजहर के अलावा कोई दिखाई नहीं दे रहा था। एक व्यक्ति का आधा शरीर सर्विस स्टेशन के शेड की छत पर और दूसरा गाडि़यों के पीछे पड़ा था। घटना के विरोध में लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। इस मामले में थाना सदर प्रभारी सर्विस स्टेशन के मालिक व मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यूजीसी की टीम तय करेगी देवीलाल विवि का भविष्य

Sirsa : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की टीम चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा का भविष्य तय करेगी। दो दिन के अपने दौरे में टीम के सदस्य विवि में विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही शिक्षा प्रणाली का जायजा लेगी। इस दौरान तैयार रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय को अनुदान आयोग की धारा 12-बी में शामिल करने अथवा नहीं करने का फैसला लिया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. केसी भारद्वाज ने दावा किया कि अनुदान आयोग की सात सदस्यीय टीम के निरीक्षण कार्य की तमाम तैयारी कर ली गई है। कुलपति ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की कंप्यूटर लैब तथा निर्माणधीन मीडिया सेंटर का जायजा लेने के उपरांत विश्वविद्यालय के पुस्तकालय का निरीक्षण किया। कुलपति के अनुसार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की टीम के सामने विभिन्न विभागों की उपलब्धियों का कंप्यूटरीकृत ब्योरा प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन विभिन्न भवनों में एक शैक्षणिक भवन, पुस्तकालय, प्रशासनिक भवन व बहुउद्देशीय हॉल शामिल है। विश्वविद्यालय में वाटर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का सामुदायिक रेडियो स्टेशन जल्दी शुरू हो जाएगा।

Rohtak में अटक गए भैरो सिंह शेखावत

सरकारी विभागों में तालमेल में कमी का खामियाजा आम आदमी को तो भुगतना ही पड़ता है लेकिन पूर्व रविवार को पूर्व उप-राष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत भी रेलवे की लापरवाही के कारण रोहतक में फंस गए।
रोहतक-भिवानी रोड पर निर्माणाधीन आरओबी की वजह से उनकी ट्रेन आगे नहीं बढ़ पाई। ऐसे में उन्हें रोहतक स्टेशन पर उतरना पड़ा। करीब आधे घंटे तक उन्हें स्टेशन पर ही रुकना पड़ा। सूचना मिलने के साथ ही प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। बाद में उनको पुलिस सुरक्षा में सड़क रास्ते से श्रीगंगानगर के लिए रवाना किया गया। भाजपा नेता व पूर्व उप-राष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत को दिल्ली से श्रीगंगानगर जाना था। इसके लिए वह दोपहर बाद राष्ट्रीय राजधानी से नई दिल्ली-गंगानगर एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 2481) में सवार हुए। दिल्ली से चलकर गाड़ी करीब 5 बजकर 20 मिनट पर रोहतक पहुंची। यहां पहुंचकर मालूम हुआ कि भिवानी रोड पर निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के ट्रैक वाले भाग को आपस में जोड़ा जा रहा है। इसके चलते गाडि़यों का आवागमन कुछ वक्त के लिए बंद किया गया है। ऐसे में पूर्व उप-राष्ट्रपति भैरो सिंह अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ स्टेशन पर उतर लिए। स्टेशन मास्टर बीएस मीणा ने उनकी आगवानी करते हुए अपने कार्यालय में बिठाया। शेखावत ने रेलवे अधिकारियों के साथ चाय की एक प्याली ली। इसी बीच अधिकारियों ने उनके लिए सड़क मार्ग को उचित बताते हुए स्पेशल गाड़ी की व्यवस्था की और पुलिस सुरक्षा में पूर्व उप-राष्ट्रपति को श्रीगंगानगर के लिए रवाना किया गया। शेखावत हांसी और sirsa में भी थोडी देर के लिए रुके।

तीन जजों के तबादले की सिफारिश

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन ने न्यायाधीशों से जुडे़ भ्रष्टाचार के मामलों की निष्पक्ष जांच के लिए पंजाब एवं हरियाणा के न्यायाधीश निर्मल यादव समेत इलाहाबाद और उत्तराखंड उच्च न्यायालयों के भी एक-एक न्यायाधीशों के स्थानातंरण की सिफारिश की है। इस पर अंतिम फैसला केंद्र सरकार करेगी। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश आर मिश्रा का हरियाणा उच्च न्यायालय में स्थानांतरण किया जा रहा है। इलाहाबाद तथा उत्तराखंड उच्च न्यायालयों के तीन अन्य न्यायाधीश भी किसी अन्य उच्च न्यायालय में भेजे जा रहे हैं। इन तीनों के तबादले की सिफारिश इसलिए की है ताकि गाजियाबाद जिला अदालत में सात करोड़ रुपये के जीपीएफ घोटाले के मामले की जांच प्रभावित न हो। हालांकि स्थानांतरण पर अंतिम फैसला केंद्र सरकार करेगी। न्यायमूर्ति बालाकृष्णन ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश निर्मल यादव के स्थानांतरण की भी सिफारिश की है। वह 15 लाख रुपये घूस के ऐसे मामले में कथित रूप से संलिप्त हैं जिसमें धोखे से यह राशि उनके बजाय एक अन्य महिला न्यायाधीश निर्मलजीत कौर के घर पर पहुँचा दी गई। न्यायमूर्ति बालाकृष्णन तीन न्यायाधीशों की जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर न्यायमूर्ति यादव को पहले ही नोटिस जारी कर चुके हैं। समिति ने न्यायमूर्ति यादव को न्यायिक कदाचार का दोषी पाया था। हालांकि न्यायमूर्ति यादव ने न्यायमूर्ति बालाकृष्णन को भेजे पत्र में आरोप लगाया है कि उच्चतम न्यायालय के ही एक न्यायाधीश इस मामले की जांच प्रभावित कर रहे हैं। उनका यह भी आरोप है कि जब हरियाणा के अतिरिक्त महाधिवक्ता संजीव बंसल के कर्मचारी अगस्त 2008 में 15 लाख रुपये लेकर न्यायमूर्ति कौर के घर पर पहुंचे थे तब उच्चतम न्यायालय के उक्त न्यायाधीश भी कथित रूप से उनके घर पर मौजूद थे।

Sunday, January 18, 2009

बसंत पंचमी पर रोहतक में होगी मैराथन

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा बसंत पंचमी पर 31 जनवरी को रोहतक में राज्य स्तरीय मैराथन एवं ग्रामीण खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के बाकी 20 जिलों में रन फार फन का आयोजन का फैसला लिया गया है। रोहतक में पुरुषों की हाफ मैराथन के अलावा सर्कल कबड्डी (पुरुष), सर्कल कबड्डी (महिला), रस्साकसी, कुश्ती (पुरुष), कुश्ती (महिला) एवं वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि विजेता खिलाडि़यों को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मैराथन में पहले छह स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडि़यों को छह हजार, पांच हजार, चार हजार, तीन हजार, दो हजार और एक हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। शेष खेल स्पर्धाओं में केवल पहले तीन स्थानों के लिए ही नकद पुरस्कार रहेंगे। पुरुष एवं महिलाओं की सर्कल कबड्डी में पहले तीन स्थानों के लिए छह हजार, तीन हजार छह सौ व दो हजार चार सौ रुपये के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। रस्साकसी के लिए साढ़े चार हजार, दो हजार सात सौ और एक हजार आठ सौ रुपये तथा महिला व पुरुषों की कुश्ती एवं वेटलिफ्टिंग के विजेता खिलाडि़यों को पांच सौ रुपये, तीन सौ रुपये तथा दो सौ रुपये के नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। ग्रामीण रूचिकर कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए 500 रुपये के पांच पुरस्कार दिए जाएंगे।

25 हजार करोड़ का होगा बजट

आगामी वित्त वर्ष के लिए राज्य के प्लान बजट में चालू वित्त वर्ष के मुकाबले 32 फीसदी की वृद्धि के साथ 25 हजार करोड़ का प्रावधान रखा जाएगा। यह खुलासा वित्तमंत्री बीरेंद्र सिंह ने किया। वित्तमंत्री शनिवार को सिरसा में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। वित्तमंत्री ने कहा कि हालांकि अभी योजना बोर्ड की बैठक विधिवत रूप से नहीं हुई है, पर विभागीय स्तर पर बजटीय प्रावधान की रूपरेखा तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में ढांचागत सुविधाओं के लिए योजना के मद 6500करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया था, जिसे आगामी वित्त वर्ष में बढ़ाकर 8800करोड़ रुपये किए जाने की संभावना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगला निर्धारित बजट पंजाब के बजटीय प्रावधान को भी पार कर सकता है। बीरेंद्र सिंह ने माना कि वैश्विक स्तर पर आई आर्थिक मंदी के असर से हरियाणा भी अछूता नहीं रहा है। छठे वेतन आयोग की सिफारिश के तहत प्रदेश में वेतन विसंगति को लेकर उठे सवालों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। लोकसभा चुनाव लड़ने संबंधी एक सवाल पर वित्तमंत्री ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव लड़ना अवश्यंभावी हो गया तो वह निश्चित ही सोनीपत से ही चुनाव लड़ना चाहेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लोकसभा चुनाव के लिए टिकट के संबंध में अभी किसी से उनकी कोई बात नहीं हुई है। वित्तमंत्री ने कहा कि सोनीपत, रोहतक व झज्जर उनकी कर्मभूमि रही है। प्रदेश कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के लिए टिकट को लेकर मारामारी को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि गुड़गांव, फरीदाबाद व भिवानी जैसे संसदीय क्षेत्र के स्वरूप में बदलाव आया है इसलिए कुछ जगह लोग टिकट के लिए अपनी दावेदारी जता रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस में युवाओं को तरजीह देने की भी वकालत की।