Friday, February 13, 2009

हरियाणा को सैकड़ों करोड़ का फटका

महालेखाकार (लेखा परीक्षक) जगबंस सिंह ने कहा है कि वर्ष 2007-08 के दौरान किए गए आडिट में सामने आया है कि सरकार के कई विभागों ने नियम को ताक पर रखकर काम किया, जिससे हरियाणा सरकार को सैकड़ों करोड़ का नुकसान हुआ। बिजली खरीद में बरती गई अनियमितता से ही सरकार को एक सौ एक करोड़ रुपये का चूना लगा। सरकार ने बिजली खरीद के लिए हिमाचल प्रदेश के साथ गलत समझौता किया था जबकि मार्केट में उसकी अपेक्षा सस्ती दर की बिजली उपलब्ध थी। वह बुधवार को यहां एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आडिट की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी गई है और सदस्यों को ही फैसला करना होगा कि क्या कदम उठाया जाना चाहिए? सरकार की कार्यप्रणाली का विश्लेषण करते हुए उन्होंने कहा कि आडिट के दौरान देखने में आया कि विभागों के बजट बनाने में हेराफेरी करने के साथ गलत प्लानिंग, सरकारी दफ्तरों में तालमेल के अभाव, क्रियान्वयन की खामियों, अनाप शनाप खर्च से सरकार को सैकड़ों करोड़ की चपत लगी। उन्होंने हरियाणा सामुदायिक वन परियोजना, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन पर सवाल उठाए। महालेखाकार ने कहा कि रोजगार गारंटी योजना में भारी अनियमितता बरती गई। योजना के तहत गांव में रहने वाले लोगों को सौ दिन (गारंटी) रोजगार दिया जाना था लेकिन आडिट रिपोर्ट कहती है कि जितना काम हुआ उसकी अपेक्षा ज्यादातर भुगतान किए गए। सिरसा और महेंद्रगढ़ जिलों में स्कीम पर 2006-07 में 36.29 करोड़ रुपये खर्चे के तौर पर दिखाए गए हैं जबकि 2007-08 में यह रकम 25.21 करोड़ रुपये है। आडिट कहता है कि स्कीम की आड़ में कई लोगों को फर्जी भुगतान किए गए तो एक व्यक्ति को दो बार भुगतान किए गए। कुछ मामलों में हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लिए बगैर भुगतान कर दिए गए। उन्होंने कहा कि स्कीम में प्रावधान है कि सारा काम मैन पावर से कराया जाएगा लेकिन देखने में आया है कि काम को पूरा करने के लिए मशीन का इस्तेमाल करके कागज में फर्जी नाम से एंट्री कर दी गई। सिरसा और महेंद्रगढ़ में 450 तालाब खोदने में 8.37 करोड़ खर्च कर दिए गए पर उनमें पानी ही नहीं है। हाउसिंग बोर्ड की कार्यप्रणाली पर भी उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया जताई। महा लेखाकार का कहना था कि बोर्ड बगैर किसी योजना के काम कर रहा है। पंचकूला में निर्माण डिवीजन बनाने के नाम पर ही 5.68 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए। इनकम टैक्स नहीं भरा जिसके चलते बोर्ड को 42.04 लाख रुपये जुर्माना देना पड़ा। लक्ष्य 26 हजार 304 घरों के निर्माण का था पर बनाए गए केवल 6 हजार 269 मकान। समाज के कमजोर तबके के लोगों के लिए घर बनाए जाने की स्कीम बोर्ड ने निकाली थी लेकिन बगैर किसी आधिकारिक सूचना के उसे निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए बदल दिया गया। जेल विभाग की खामियों पर भी उन्होंने सवालिया निशान लगाया। उन्होंने कहा कि जेलों में क्षमता से अधिक कैदी हैं। उनका कहना है कि जरूरत के हिसाब से उन्हें दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जाना चाहिए लेकिन ऐसा कभी नहीं किया गया। जेलों में न तो वाच टावर हैं और न ही सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम। जेल में खर्च हुए पैसे पर भी उन्होंने सवाल उठाए। उनका कहना था कि कैश बुक ठीक तरीके से मैनटेन नहीं की गई। पानीपत थर्मल पावर स्टेशन की यूनिट नंबर 1 और 3 की कार्यक्षमता पर भी उन्होंने सवालिया निशान लगाया। उन्होंने कहा कि ये दोनों यूनिट हरियाणा विद्युत नियामक आयोग और केंद्र सरकार के मानकों पर खरी नहीं उतर सकीं लेकिन इसके लिए थर्मल के अधिकारियों ने कुछ नहीं किया। एचएफसी की कार्यक्षमता पर भी आडिट ने सवाल उठाया। आडिट के अनुसार कारपोरेशन ने अधिकांश ऋण एनसीआर के क्षेत्र में बांटे जिससे बाकी हरियाणा में उद्योग विकसित नहीं हो सके। एचएफसी ने जो लोन दिए वह भी आडिट में गलत पाए गए हैं। हरबंस सिंह के अनुसार एचएसआईआईडीसी ने 5.81 करोड़ रुपये की रिकवरी के लिए कुछ नहीं किया तो एचईडीसी ने यात्रा भत्ते की मद में एक करोड़ रूपये यूं ही खर्च डाले। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने ट्रांसफार्मर की खरीद में 14.81 करोड़ रुपये बेवजह खर्च डाले तो एचपीजीसी को 61.18 लाख का नुकसान केवल इस वजह से हुआ क्योंकि उसने कालोनी में रहने वाले स्टाफ से पानी का चार्ज नहीं लिया। राजस्व संग्रहण में भी जगबंस सिंह ने काफी खामियां निकाली। उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लि. पंचकूला द्वारा हस्तांतरण विलेख का क्रियान्वयन न होने के कारण 4.20 करोड़ की एसडी की छूट का अनियिमत लाभ रहा। परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के रियायती पास पर यात्री कर न लिए जाने के कारण सरकार को 1.63 करोड़ की हानि हुई तो 4601 परमिटों के धारकों से 1.06 करोड़ की परमिट फीस नहीं मांगी गई। 2005-06 तथा 06-07 के दौरान परिवहन सहकारी समितियों की बसों के संबंध में 93.11 लाख रुपये का यात्री कर विभाग ने मांगा ही नहीं। 353 शैक्षिक संस्थानों की बसों के संबंध में 45.41 लाख रुपये का यात्री कर भी नहीं वसूल किया गया। रोचक बात है कि विभाग ने यह पैसा कभी मांगा ही नहीं। वाणिज्यिक गतिविधियों की बजाए संस्थागत गतिविधियों के लिए दर को लागू करने के कारण अस्पताल के निर्माण के लिए खरीदी गई भूमि पर 93.05 लाख रुपये नहीं वसूल किए गए। पुलिस विभाग ने भी अनियमितता बरती जिसके चलते सरकार को 93 लाख की चपत लगी।

नए वेतनमान में अध्यापकों की बल्ले-बल्ले

आखिर डेढ़ माह की जद्दोजहद के बाद शिक्षा विभाग में वेतन निर्धारण को लेकर चल रहा असमंजस खत्म हो गया। शिक्षा विभाग के मुख्य लेखा अधिकारी ने बृहस्पतिवार को एजूसेट पर प्रदेश के सभी प्रिंसिपल, मुख्याध्यापक, लेखा व अनुभाग अधिकारियों व लिपिकों की बैठक ली और उसमें एक जनवरी 2006 के बाद लगे कर्मचारियों के वेतन नियम-8 व सेक्शन-दो के अनुसार तय करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश के अध्यापक देश में सबसे अधिक प्रविष्ट वेतन लेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा स्थिति स्पष्ट न करने के कारण अध्यापक वर्ग परेशानी में था। बृहस्पतिवार को 12 बजकर 20 मिनट पर प्रदेश के सभी एजुसेट सिस्टम पर पंचकूला से मुख्य लेखा अधिकारी व दो अन्य अनुभाग अधिकारियों ने वेतन निर्धारण को लेकर पूरी स्थिति स्पष्ट कर दी। मुख्य लेखा अधिकारी ने बताया कि एक जनवरी 2006 के बाद लगे कर्मचारियों को सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के नियम-8 व सेक्शन-दो के तहत वेतन दिया जाना है। इसके अनुसार मास्टर को 18460, प्राथमिक शिक्षक को 16290 तथा प्राध्यापक को 18750 रुपये का वेतन दिया जाएगा। इस बारे में हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रमेश मलिक व प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हरिओम राठी ने कहा कि यद्यपि सरकार ने देश के सर्वाधिक प्रविष्ट वेतनमान दिए हैं। फिर भी इसमें कुछ विसंगतियां हैं, जिनके बारे में उनके संगठनों को सरकार व वेतन विसंगति कमेटी को लिख दिया गया है।

Karnal में बना भैंस का क्लोन

करनाल के वैज्ञानिकों ने भैंस का पहला क्लोन पैदा कराने में सफलता प्राप्त की है, जो दुनिया में पहली बार संभव हुआ है। इससे भारत फिर 'दूध-दही की नदियों' वाला देश बन सकता है। करनाल के डेयरी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने कुछ ऐसा चुनौतीपूर्ण काम का 'बीड़ा' उठाया था, जिसमें वे सफल रहे। इस नई तकनीक से भैंस का पहला बच्चा पैदा हुआ, जिसकी एक सप्ताह बाद मौत हो गई। लेकिन प्रयोग और तकनीक पूरी तरह सफल रही है। अगला क्लोन अगले सप्ताह पैदा होगा।
यह पहला मौका है जब दुनिया में भैंस का क्लोन बना है। इससे पहले अमेरिका में भेड़ का क्लोन बनाया गया था और इससे जन्मी भेड़ को डाली नाम दिया गया था। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस सफलता से अब ज्यादा दूध देने वाली मनमाफिक प्रजाति का शत प्रतिशत क्लोन तैयार किया जा सकता है। हरियाणा के करनाल में स्थित भारतीय डेयरी अनुसंधान संस्थान के भ्रूण जैविकी केंद्र के वैज्ञानिकों ने इस प्रयोग के जरिए हैंडगाइडेड क्लोनिंग तकनीक विकसित कर ली है। इसके जरिए प्रथम भैंस कटड़ी का जन्म हुआ है। पहला क्लोन बच्चा सात दिन बाद ही मर गया, लेकिन वैज्ञानिकों ने अपनी प्रौद्योगिकी का शत प्रतिशत सफल माना है। अगले सप्ताह भी कुछ भैंसें बच्चा देने वाली हैं, जिन पर उम्मीदें लगी हुई हैं।
एनडीआरआई के निदेशक डाक्टर एके श्रीवास्तव ने बताया कि छह फरवरी को क्लोन भैंस के बच्चे की पैदाइश के वक्त ही उसे न्यूमोनिया हो गया था। सिजेरियन करते समय बच्चे के फेफड़े में इन्फेक्शन होने से ऐसा हुआ। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डाक्टर मंगला राय ने कहा क्लोन के मरने से प्रौद्योगिकी की सफलता पर संदेह नहीं होना चाहिए। क्योंकि क्लोनिंग में यह सामान्य बात है। एनडीआरआई के वैज्ञानिकों की इस अनोखी ईजाद से भैंसों के गर्भाधान से जुड़ी तमाम व्यावहारिक दिक्कतें समाप्त हो जाएंगी। इन भैंसों की उत्पत्ति क्लोनिंग से होगी। उन्हें न भैंसों की जरूरत पड़ेगी और न ही परंपरागत कृत्रिम गर्भाधान की। इस तकनीक में इच्छित लिंग की भैंस पैदा की जा सकेगी।
ऐसे तैयार हुआ भैंस का क्लोन
करनाल स्थित राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान के भ्रूण जैव प्रौद्योगिकी संस्थान में भैंस का क्लोन कुछ इस तरह तैयार किया गया।
पहले चरण के तहत जिस भैंस के गर्भाशय से बच्चा पैदा कराना था, उसके अंडाशय से अंडे लेकर प्रयोगशाला में सुरक्षित रखे गए और जीव रसायन क्रिया से अंडे का कवच हटा दिया गया।
दूसरे चरण में जिस उन्नत प्रजाति की भैंस को क्लोन तैयार करना था, उसके कान के छोटे से टुकड़े से ढेर सारी कोशिकाएं तैयार कर ली गईं।
तीसरे चरण के तहत प्रयोगशाला में सुरक्षित रखे गए भैंस के अंडे से कोशिका को मिलाया गया। जिससे प्रयोगशाला में भ्रूण तैयार हो गया।
चौथे चरण में अब इसे वैज्ञानिक तरीके से भैंस के गर्भाशय में रख दिया गया।
पांचवें चरण में भैंस के पहले क्लोन शिशु का जन्म हुआ। इसी तरह से कई क्लोन शिशु क्रमश: पैदा होंगे।

मंत्रियों व विधायकों के अश्लील चित्र इंटरनेट पर

प्रदेश के दो मंत्रियों और दो विधायकों के अश्लील चित्र इंटरनेट पर आने के बाद कांग्रेस ने जांच के लिए चंडीगढ़ पुलिस का दरवाजा खटखटाया है। अश्लील चित्र 25 जनवरी की रात 10.21 बजे हरियाणा डॉट नीड एट द रेट ऑफ जीमेल के जरिए भेजे गए हैं।
इन चित्रों में राज्य के दो मंत्रियों के अलावा कांग्रेस के दो वरिष्ठ विधायक भी अश्लील मुद्रा में लड़कियों के साथ दिखाए गए हैं। मंत्रियों व विधायकों के अश्लील चित्र इंटरनेट पर आने के बाद हरियाणा के सियासी माहौल के और गर्म होने के आसार हैं। माना जा रहा है कि कम्प्यूटर के माध्यम से कुछ लोगों के धड़ पर मंत्रियों व विधायकों के चेहरे चस्पा कर दिए गए हैं।
यह मामला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूलचंद मुलाना के ध्यान में लाए जाने के बाद पार्टी के कार्यालय सचिव महेन्द्र सिंह के जरिए 4 फरवरी को चंडीगढ़ के एसएसपी सुधांशु श्रीवास्तव को एक लिखित शिकायत भेज डीडीआर दर्ज करने और पूरे प्रकरण की जांच कर दोषियों को सजा दिलाने का आग्रह किया गया है।
शिकायत के साथ मेल व अश्लील चित्रों की कॉपी भी पुलिस को सौंपी गई है। इन सभी मंत्रियों व विधायकों की उम्र 60 साल से ज्यादा है, ऐसे में इनके अश्लील चित्र इंटरनेट पर डाले जाने को चंडीगढ़ पुलिस एक सुनियोजित साजिश मान रही है। शरारती तत्वों की करतूत के बारे में एक पन्ने की यह शिकायत साइबर सेल के इंचार्ज के पास पहुंच गई है और जांच की जिम्मेदारी साइबर क्राइम से संबंधित डीएसपी केआईपी सिंह को सौंपी गई है।

Thursday, February 12, 2009

सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

Bhiwani के लोहारू में बृहस्पतिवार को एक महिला को निजी अस्पताल से दुत्कार मिलने के बाद सड़क पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। सरकार द्वारा भले ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लाख दावे किए जा रहे हों,
लेकिन जमीनी हकीकत इस हादसे के बाद साफ़ है।
यह हालत उस प्रदेश में जहाँ प्रति व्यक्ति आय देश में गुजरात के बाद सबसे ज्यादा हैं।
लोहारू में सड़क पर प्रसव उसकी विकास की उजली तस्वीर पर कालिख पोत रहा है। निजी अस्पताल ने महिला और उसके पति प्रसव पीड़ा के दौरान ही दुत्कार कर भगा दिया और उसने आस-पड़ोस की महिलाओं की मदद से सड़क पर ही बच्चे को जन्म
गुजरात के साबरमती के रहने वाले महिपाल की पत्नी गीता देवी गर्भवती थी। कचरा बीनकर अपना गुजारा करने वाले महिपाल सिंह ने बताया कि राजस्थान के चिड़ावा कस्बे सें पुलिस प्रशासन द्वारा धकेल दिए जाने के बाद वह लोग बृहस्पतिवार को लोहारू आए थे। जहां उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई तो वह उसे शहर के एक निजी अस्पताल में ले गया। अस्पताल मालिक द्वारा मांगी गई राशि देने में असमर्थता जताने पर उन्हें दुत्कार दिया गया। बाद में महिपाल अपनी पत्नी को सरकारी अस्पताल ले जाने लगा तो महिला को रास्ते में ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और वह बीच रास्ते पर ही लेट गई। पीड़ा से कराहती महिला को देख आस-पड़ोस के लोग वहां इकट्ठे हो गए तथा वहीं पर स्कूल संचालिका आरती शर्मा, उषा, कलावति व अन्य महिलाओं ने पहुंचकर बीच सड़क पर कंबल की आड़ लगाकर बच्चे का जन्म करवाया।
यह हालत तब है, जब गांव-गांव में डिलिवरी हट खोलने के दावे कर रही है लेकिन कागजी आंकडे पुरे करने की जल्दी उसे विकास की मैली तस्वीर शायद दिखाई नही दे रही।

बैरंग लौटी Shruti-Kiran


बंसीलाल की पत्नी के निधन के बाद एक बार फ़िर बंसीलाल परिवार की लडाई सड़क पर आ गई है। बुधवार को जब वन एवं पर्यटन राज्य मंत्री किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति जब महेंद्रा निवास स्थान पर विद्या देवी के अन्तिम दर्शन के लिए गई थीं, तो विद्यादेवी के शव को नहलाया जा रहा था। इस दौरान उनके साथ धक्कामुक्की भी हुई।
श्रीमती चौधरी लगभग 15 मिनट तक दरवाजे पर रुककर ही बैरंग लौट आई थीं। इसके बाद उन्होंने गोलागढ़ में अन्तिम संस्कार के दौरान पहुंचकर ही अपनी सास के अंतिम दर्शन किए थे। वहां से लौटने के बाद वे बंसीलाल मुख्य निवास स्थान पर पहुंच गई थीं।

विद्या देवी को दी अंतिम विदाई

पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की धर्मपत्नी विद्या देवी का पार्थिव शरीर गमगीन माहौल के बीच बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गया। Bhiwani के गांव गोलागढ़ में बंसीलाल की समाधि के निकट उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके ज्येष्ठ पुत्र व विधायक रणबीर सिंह महेंद्रा ने विद्या देवी को मुखाग्नि दी। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की धर्मपत्‍‌नी विद्या देवी का शव दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से बुधवार को सुबह करीब पौने चार बजे भिवानी लाया गया। इसके बाद अशोक रोड स्थित उनके ज्येष्ठ पुत्र विधायक रणवीर सिंह महेंद्रा के निवास पर विद्या देवी के शव को ले जाया गया। शव को लोगों के अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया। यहां दिन में सैकड़ों लोगों ने विद्या देवी को श्रद्धांजलि दी। हरियाणा जनहित कांग्रेस के प्रमुख कुलदीप बिश्नोई ने महेन्द्रा के निवास पर पहुंचकर विद्या देवी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। करीब पौने तीन बजे अशोका रोड से विद्या देवी अमर रहे के नारों के साथ शव यात्रा गोलागढ़ के लिए शुरू हुई। उनकी पार्थिव देह के साथ ज्येष्ठ पुत्र रणवीर सिंह महेंद्रा, पौत्र अनिरुद्ध व सहयोगी भी थे। बाद में गोलागढ़ पहुंचकर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार में अंतिम संस्कार कर दिया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, उनके मंत्रीमंडलीय सहयोगी और दर्जनों पूर्व मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। हजारों अश्रुपूरित नेत्रों ने धर्मपरायण एवं सादगी से परिपूर्ण 85 वर्षीय स्व. विद्या देवी को अंतिम विदाई दी। मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विद्या देवी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि चौ. बंसीलाल के परिवार से उनका पुराना संबंध रहा है। वित्त मंत्री बीरेंद्र सिंह ने विद्या देवी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे हरियाणवी संस्कृति में पूरी तरह से रची-बसी थी।

Trbutes to Ranbir Hooda

स्वतंत्रता सेनानी व संविधान सभा के सदस्य रणबीर सिंह हुड्डा की शोक सभा में श्रद्धांजलि देने के लिए जनसमुदाय उमड़ पड़ा। इस मौके पर राष्ट्रपति प्रतिभा सिंह पाटिल व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी शोक संदेश भेजा। सीआर बहुतकनीकी संस्थान के ग्राउंड में आयोजित शोक सभा में सुबह से ही गीत-भजन व मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धांजलि का दौर चलता रहा। दोपहर एक बजे शुरू हुई शोक सभा दिवंगत नेता के जीवन पर बनाई गई डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। इसमें स्वतंत्रता संग्राम में रणबीर हुड्डा के योगदान, राजनीतिक सफर व उनके मंत्रित्वकाल में तैयार हुई योजना खासकर भाखड़ा बांध परियोजना के बारे में दिखाया गया। राष्ट्रपति की ओर से मोतीलाल वोरा और सोनिया गांधी की ओर से जनार्दन द्विवेदी ने श्रद्धांजलि दी।

विदेश भेजने के नाम पर ठगे छह लाख

कुरुक्षेत्र पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में पंजाब एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। उस ने युवक को इटली भेजने के नाम पर लगभग छह लाख रुपए ठग लिए थे ।
थाना आदर्श के अंतर्गत गांव किरमिच निवासी हरविंद्र सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि जालंधर निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ रिंकी उर्फ बलदेव ने उसके पुत्र को विदेश भेजने का झांसा देकर छह लाख रुपये ठग लिए। शिकायत में बताया कि उसका पुत्र राजकुमार उर्फ राजू इटली जाना चाहता था। जितेंद्र सिंह ने उसे बताया कि वह कई युवकों को विदेशों में भेज चुका है। उसके वहां पर लोग है जो यहां से जाने वाले युवकों को वहां रोजगार दिलवा देते है। उनके बीच छह लाख रुपए में सौदा तय हुआ। शिकायतकर्ता ने आरोपी को दो-तीन किश्तों में छह लाख रुपए दे दिए, मगर आरोपी ने उसके पुत्र को विदेश नहीं भेजा। रुपयों की मांग करने पर आरोपी ने उन्हे जान से मारने की धमकी दी।

Senior Officers job in Bank of Baroda

Bank of Baroda (BOB) is looking for professional with winning attitude to support ongoing Growth plans through shouldering the responsibility as Chief Information Security Officer in the rank of Asst. General Manager (Senior Management Grade/Scale – V) :
Chief Information Security Officer (SMGS-V): 01 post, Age : 30-48 years, Pay Scale : Rs.24140-26620.
How to Apply : The application should be sent by ordinary post only and should reach the following address by 25/02/2009 (in case of Far flung areas by 02/03/2009) super subscribed as “Application for the post of – Chief Information Security Officer” :
The Chief Manager (HRM) HR Resourcing Cell 5th Floor, HRM Dept Baroda Corporate Centre Bandra (East), Mumbai 400051
For more information and application format, visit http://www.bankofbaroda.com/recruitment.asp?artid=22213&modid=36

Language Translator vacancy in DAVP

Directorate of Advertising & Visual Publicity (DAVP) (Ministry of Information & Broadcasting)Applications are invited in the following regional languages including Hindi for casual translators as on need basis
Assamese, Bengali, Gujarati, Kannada, Malyalam, Marathi, Oriaya, Punjabi, Tamil, Telugu, Urdu and Hindi
Elgibility :
Graduate level education in the concerned language
Good Knowledge of Hindi/ English and the concerned language
Desirable qualifications : Diploma/ Graduation in Mass Communication
Preference will be given to candidates with experience in translation of Advertisement, booklets, posters etc.
Fees/ Translation Rates : Rs.500/- upto 500 words and 50 paisa per word thereafter / As per DAVP rate
Proof Reading : Rs.60/- per thousand words and upto 3 proofs and Rs.5/- per 500 words per extra proof.
Vetting : Rs.200/- for upto 300 words and 50 paisa per word after that.
A test will be conducted by DAVP and written answer sheets will be sent to the third party/ experts for evaluation.
The candidates can apply on a plain paper giving their resume within a period of 30 days. They can address applications to Mr. Sonam Thargye, Director, Room no. 736, DAVP, Soochna Bhawan, CGO Complex, Phase -IV, Lodhi Road, New Delhi-110003
Know more about DAVP at http://www.davp.nic.in/

Jobs in Haryana

Haryana Staff Selection Commission (HSSC) Bays No. 67-70, Sector-2, Panchkula-134151
Closing date for receipt of applications in the Commission's office : 10/03/2009
Applications are invited through Registered Post by Haryana SSC for the under mentioned posts on the prescribed application form. The candidates should specify on the top of the envelope the word - Advt. No., Name and Category of the post applied for :
Urban Local Bodies
Junior Engineer (Civil) : 59 posts, Pay Scale : Rs.5500-9000, Age : 17-40 years
Librarian for various Municipal Committees : 12 posts, Pay Scale : Rs.5000-7850, Age : 17-40 years
Building Inspector for various Municipal Committees : 72 posts, Pay Scale : Rs.5000-7850, Age : 17-40 years
Land Officer for various Municipal Committees : 03 posts, Pay Scale : Rs.5000-7850, Age : 17-40 years
Sanitary Inspector for various Municipal Committees : 29 posts, Pay Scale : Rs.4000-6000, Age : 17-40 years
Electrician : 03 posts, Pay Scale : Rs.3050-4590, Age : 17-40 years
Light Inspector for various Municipal Committees : 10 posts, Pay Scale : Rs.3050-4590, Age : 17-40 years
Health Department
Operation Theatre Assistant : 05 posts, Pay Scale : Rs.4000-6000, Age : 17-40 years
Ophthalmic Assistant : 13 posts, Pay Scale : Rs.5000-7850, Age : 17-40 years
PWD B&R Department
Junior Engineer (Civil) : 91 posts, Pay Scale : Rs.5500-9000, Age : 17-40 years
Junior Engineer (Electrical) : 16 posts, Pay Scale : Rs.5500-9000, Age : 17-40 years
Assistant Draftsman (Mechanical) : 02 posts, Pay Scale : Rs.5000-7850, Age : 17-40 years Transport Department Haryana
Motor Vehicle Inspector : 38 posts, Pay Band : Rs.9300-34800 with a start at Rs.10230+Grade Pay Rs.3600, Age : 18-40 years
Transport Sub-Inspector : 39 posts, Pay Band: Rs.5200-2020 with a start of Rs.5680+Grade Pay Rs.1900, Age : 18-40 years Agriculture Department, Haryana
Sectional Officer (Geology) : 02 posts, Pay Scale : Rs.5000-7850, Age : 18-40 years
Junior Scientific Assistant : 09 posts, Pay Scale : Rs.4000-6000, Age : 17-40 years
Laboratory Assistant : 01 post, Pay Scale : Rs.3050-4590, Age : 18-40 years
Haryana Vidyut Prasaran Nigam Limited
Junior Scale Stenographer : 36 posts, Pay Scale : Rs.5000-8000, Age : 18-40 years
Steno Typist : 10 posts, Pay Scale : Rs.4000-6000, Age : 18-40 years
Lab Technician : 01 post, Pay Scale : Rs.4625-7250, Age : 18-40 years
Pharmacist : 02 posts, Pay Scale : Rs.5000-8000, Age : 18-40 years
Hindi Translator : 02 posts, Pay Scale : Rs.5450-8000, Age : 18-40 years
Editing Assistant : 01 post, Pay Scale : Rs.5500-9000, Age : 18-40 years
Haryana Urban Development Authority
Tracer (Engineering Wing) : 03 posts, Pay Scale : Rs.3200-4900, Age : 17-40 years
Tracer (T&C Wing) : 02 posts, Pay Scale : Rs.3200-4900, Age : 17-40 years
Assistant Draftsman (T&C Wing) : 01 post, Pay Scale : Rs.5000-7850, Age : 17-40 years
Steno-Typist : 06 posts, Pay Scale : Rs.3050-4590+Rs.100 Spl. Pay, Age : 17-40 years
Account Assistant : 11 posts, Pay Scale : Rs.5000-7850, Age : 17-40 years
Accountant : 03 posts, Pay Scale : Rs.6500-9900, Age : 17-40 years
Junior Engineer (Civil) : 06 posts, Pay Scale : Rs.5500-9000, Age : 17-40 years
Junior Engineer (Horticulture) : 03 posts, Pay Scale : Rs.5500-9000, Age : 17-40 years
Architectural Assistant : 01 post, Pay Scale : Rs.6500-9900 + Rs.100 Spl. Pay, Age : 17-40 years
Senior Scale Stenographer : 01 post, Pay Scale : Rs.5000-7850, Age : 17-40 years
Junior Scale Stenographer : 91 posts, Pay Scale : Rs.4000-6000, Age : 17-40 years
Fee: Fee at the following rates should be deposited in the Haryana Govt. Treasury under the head "0051 - H.P.S.C.-(103)-Staff Selection Commission, Haryana- Application fee and other receipts"
General- Rs.150/- for all the posts having pay scale more or Rs.4000-6000 and Rs.100/- for the posts having less pay scale to Rs.4000-6000
SC/BC/ ESM/ PH candidates of Haryana- Rs.35/- for for all the posts having pay scale more or Rs.4000-6000 and Rs.25/- for the posts having less pay scale to Rs.4000-6000
No concession of fee for SC/BC/ESM from other states.
Candidates from outside will be treated as General and should send fee by Postal Order which should be in the favour of "Secretary, Haryana Staff Selection Commission" payable Panchkula.
Reservation and Age relaxation as per Govt. orders.
How to apply : Application forms complete in all respect - only one form should be filled by the candidate - in their own handwriting in capital letters and signed in the specified space should be sent only through Registered Post to the Secretary, Haryana Staff Selection Commission, Bay No 67-70, Sector-2, Panchkula-134151. All the column of the application form should be filled in. The last date is 10/03/2009.
Detailed scanned advertisement is available at file named Hssc-02-09-Jobs.jpg at the website http://sites.google.com/site/sarkari-naukri. Application Form is separately also available at http://governmentjob.googlepages.com/HaryanaSSCForm.pdf

One lac assured in Rs 1.25

New insurance scheme for rural India on anvil. The new policy will be of Rs 100,000 of sum assured in which a person has to contribute only Rs 1.25 per month or Rs 15 per year as premium.
The Government of India will soon launch a new rural postal life insurance scheme at a monthly premium of Rs 1.25 for the rural people, Minister of State for Communications and IT Jyotiraditya Scindia said here on Wednesday."The new policy will be of Rs 100,000 of sum assured in which a person has to contribute only Rs 1.25 per month or Rs 15 per year as premium. The customers don't have to go to district headquarters for medical check-up and it can be done locally through government doctors," he said during the commemorative postage stamp and awards ceremony.The ceremony was organised on the occasion of the 125th anniversary celebrations of postal life insurance (PLI), reports IANS."Those who don't possess standard age proof documents can now take rural PLI policies of up to Rs 100,000 assured. In summary, the PLI scheme is the real Jeevan Bima (life insurance) for the aam aadmi," Scindia said. Scindia said that India Post enhanced the rural PLI bonus from Rs 50 to Rs 55 for every Rs 1,000 of sum assured, whereas the traditional insurers give bonus in the range of Rs 45 to Rs 50 only."Today, number of live policies in PLI and Rural PLI is almost 10 million. The corpus size is more than Rs 15,000 crore. Total sum assured for all policies comes to nearly Rs 73,000 crore," he said.He said that the postal department would start sending alerts about the policy status—expiry premium time—on the mobile phones of the PLI holders.The Minister added that the postal department would take over its monetary assets from the Finance Ministry. Scindia said that 4,000 new post offices will be opened across the country under the 'Project Arrow', and existing post offices would be revamped.

Wednesday, February 11, 2009

टैंक में डूबने से दो बच्चों की मौत

सातरोड सैनिक छावनी में पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम सामान्य अस्पताल में करवाकर परिजनों को सौंप दिए गए है।
छावनी स्थित आवा काम्पलेक्स निवासी नायक सुखेदव सिंह का पांच वर्षीय पुत्र युवराज सिंह आर्मी पब्लिक स्कूल में प्रथम ए तथा लांस नायक अजय सिंह का पुत्र सात वर्षीय युद्धवीर सिंह थर्ड ए में पढ़ते थे। काम्पलेक्स में दोनों के घर आसपास है इसलिए दोनों का एक-दूसरे के घर आना जाना था। मंगलवार की सायं दोनों खेलने के लिए चले गए लेकिन देर रात तक घर नहीं आने के कारण दोनों की तलाश शुरू हुई। सुबह दोनों बच्चों के शव काम्पलेक्स के पिछवाड़े में बने तालाब में मिले। बच्चों की साइकिल व चप्पलें तालाब किनारे पड़े हुए थे। समझा जाता है कि दोनों बच्चे खेलते-खेलते तालाब में गिर गए और समय पर सहायता न मिलने के कारण उनकी मौत हो गई। जवानों ने दोनों शवों को तालाब से निकाला तथा सामान्य अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम करवाया।

कार-ट्रैक्टर भिडंत में तीन मरे

राइ में जीटी रोड स्थित बहालगढ़ चौक पर सोमवार देर रात करीब ढाई बजे एक कार व ट्रैक्टर-ट्राली में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि उनके दो साथी बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया, जहां से उन्हें दिल्ली ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
गांव बिंदरौली निवासी कृष्ण झज्जर के आसौदा निवासी अपने साले राजेंद्र, दिल्ली के गांव कराला के रहने वाले रिश्तेदार डा. सुनील व झज्जर के ही गांव जैतपुर निवासी श्रीभगवान के साथ मारुति वेरना कार से हरिद्वार दवा लेने गया हुआ था। सोमवार देर रात सभी लौट रहे थे। देर रात करीब ढाई बजे जब वह बहालगढ़ के पास पहुंचे तो चौक पर दिल्ली की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर अचानक सोनीपत की ओर मुड़ गया। अचानक ट्रैक्टर-ट्राली के मुड़ने से कार चालक अपना संतुलन खो बैठा और कार सीधी ट्रैक्टर-ट्राली के बीच में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें रमेश, कृष्ण व राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डा. सुनील व श्रीभगवान बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया।

Medical Officer (Specialist) in Punjab Health Department

Government of PunjabDepartment of Health and Family welfareDepartment (Health-1 Branch), Chandigarh
Applications are invited for recruitment on regular basis to following posts of Medical Officer (Specialist) in various specialities which are lying vacant in the institutions of Health Department, Punjab :
Medical Officer (Specialist) : 63 posts (Gynaecology-17, Pediatric-14, Medicine-8, BTO-1, Radiology-22, Psychiatry-1).
How to Apply : Application in the prescribed format should be submitted with the attested copies of teatimonials/ degrees etc. adressed to Director, Health and Family Welfare, Govt. of Punjab, room no. 219, 1st Floor, Parivar Kalyan Bhawan, Sector-34, Chandigarh-160022.
Last date is 24/02/2009.
Please visit http://www.pbnrhm.org for detailed information and application format.

Excise and Taxation Inspector Job in Chandigarh

Department of Excise & Taxation, UT ChandigarhRecruitment of Excise & Taxation InspectorsApplications are invited for the following posts :
Excise & Taxation Inspectors : 05 posts (UR-4, OBC-1), Pay Scale : Rs.5480-8925, Age : 18-25 years
How to Apply : The completed application form should be sent by Registered post/courier/by hand to the Excise & Taxation Commissioner, U.T., Chandigarh. on or before 4th March, 2009 before 5.00 PM in the office of the Excise & Taxation Commissioner, U.T., Chandigarh. On the top of the envelope, containing the application form, "Application for the post of Excise and Taxation Inspector" should be written in bold letters.
Please view http://chandigarh.gov.in/pdf/advt-app-insp-extax040209.pdf for details and application form is available at http://chandigarh.gov.in/pdf/app-insp-extax040209.pdf

Haryana PSC : jobs

Haryana Public Service Commission invites Applications from eligible candidates for the following posts :
Distric Fisheries Officer/ District Fisheries Officer cum Chief Executive Officer, Fish Farmers Development Agency/ Fisheries Research Officer / Fisheries Research Officer/ Fisheries Farm Manager (Gr. B) : 03 posts (PH-1) temporary in Fisheries Department , Pay Scale : Rs.6500-10500, Age : 17-40 years as on 27/2/09, Qualification : B.Sc. with Zoology (b) PG training in Fisheries from Central Fisheries Research Institute, Barrackpore (Calcutta) with 3 years practical experience of Fisheries Development Programme OR seven years experience in Fisheries development after attainment of basic qualification OR (ii) M.Sc. (Zoology) with specialisation in Fish and Fisheries (b) 4 years experience in Fisheries Development after M.Sc. Adequate knowledge of Hindi/Sanskrit.
Dental Surgeon (Gr.B) in Health Department, Haryana : 29 posts (SC-6, BC-3, Ex.SM-2, PH-1), Pay Scale : Rs.8000-10500 + NPA, Age : 21-40 years as on 27/2/09, Qualification : BDS or licenciate in Dental Science or Licenciate in Dental Surgery (ii0 Registered as Dental Surgery (iii) Knowledge of Hindi/Sanskrit upto Matric standard.
Principal/ Dy. Director of Govt. Colleges HES-I (Gr.A) : 08 posts in (SC-2, BC-1), Pay Scale : Rs.16400-22400, Age : 36-45 years, Qualification : Master's Degree with at least 55% marks or equivalent Grade of B in the 7 point scale. (ii) Ph. D. or equivalent published work (iii) Total experience of 15 years of teaching/ research in University / College/ and or other Institute of Higher Education (iv) Knowledge of Hindi/ Sanskrit upto Matric.
Application Form : For application form and detailed information write to Secretary, Haryana Public Service Commission, SCO NO.64-65, Sector-17 A, Chandigarh-160017 by remitting Rs.500/- (Rs.125/- for SC/ST of all states and BC/ESM/PH of Haryana only) only through IPO/ Bank Draft payable to Secretary HPSC at Chandigarh with self addressed (with pin code) envelope of size 24x11 cm size fully stamped with Rs.40/- for registered post or on cash. Candidates must write their name, address in block letters, name of the post for which application is required and category of form i.e. General or reserved because there are two types of application form.
How to Apply : Filled in application form should be sent to the Commission on or before 27/02/2009 (06/03/09 for the candidates of far-flung areas of the country)

Clerk vacancy in Central Bank of India Feb09

Recruitment of Clerks in Central Bank of India
Central Bank of India, a leading Public Sector Bank, invites applications from Indian Citizens for appointment in Clerical Cadre posts :
Clerk : 850 posts in various states , Pay Scale : Rs.4410-13210, Age : 18-28 years, Relaxation as per rules.,
How to Apply : Apply Online. submission of Online application through Central Bank website from 14/02/2009 to 14/03/2009.
Important Dates:
Opening date of the Online application and details : 14/02/2009
Closing for online submission of application : 14/03/2009
Last date for receipt of application printout with DD and certificates : 23/03/2009 (Far flung 30/03/2009)
Date of Written Exam : 24/05/2009
Please visit http://www.centralbankofindia.co.in/ for details and online submission of application on of after 14/02/2009.

दंपति व बच्चों को चलती ट्रेन से फेंका

दिल्ली से ग्वालियर जा रही दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने पहले दंपति के साथ मारपीट की, फिर पैसा व बैग छीनकर पूरे परिवार को चलती ट्रेन से फरीदाबाद जिले के होडल रेलवे स्टेशन के नजदीक पटरियों के बीच फेंक दिया। सोमवार रात लगभग 11 बजे हुई इस घटना में दंपति और उसके दोनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। मुरैना निवासी मुरारी लाल पत्नी शशिबाला, तीन वर्षीय पुत्री शिवानी व एक वर्षीय पुत्र अमन को साथ लेकर नई दिल्ली स्टेशन पर दक्षिण एक्सप्रेस में ग्वालियर जाने के लिए सवार हुए थे। ट्रेन में ज्यादा भीड़ होने के कारण मुरारी लाल ने पत्नी व बच्चों को एक अन्य व्यक्ति के पास बैठा दिया। ट्रेन जब पलवल स्टेशन पहुंचने को थी, तभी तीन युवकों ने मुरारी की पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। मुरारी ने जब युवकों को टोका तो वे मुरारी को लात-घूंसों से मारने लगे। इसी बीच बदमाशों ने महिला व उसके पति मुरारी तथा दोनों बच्चों को होडल रेलवे स्टेशन के नजदीक रेल की पटरियों के बीच फेंक दिया। मुरारी का परिवार पूरी रात पटरियों के बीच चोट लगने से कराहता रहा। मुरारी की हालत इतनी खराब थी कि वह अपने बच्चों को पहचानने से भी इनकार करने लगा। उसकी लड़की शिवानी के हाथ-पैर में चोटें लगी थीं तथा लड़का अमन बेहोशी की हालत में था। अलस्सुबह तीन बजे के लगभग रेलवे कालोनी के लोगों को महिला की चीख सुनाई दी। कालोनी निवासी ताराचंद परिवार सहित घायल महिला के पास पहुंचे। पूरे परिवार की गंभीर स्थिति को देखकर उन्होंने घायलों की मदद की तथा सुबह होने पर होडल रेलवे स्टेशन में सूचना दी। वहां घायल महिला शशिबाला ने थाना प्रभारी को पूरी घटना बताई। थाना प्रभारी ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Tuesday, February 10, 2009

बंसीलाल की धर्मपत्नी नहीं रहीं

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पत्नी का मंगलवार रात नई दिल्ली में निधन हो गया। वह 85 वर्ष की थी और काफी दिनों से एम्स में उनका उपचार चल रहा था। उन्होंने मंगलवार रात को करीब साढ़े नौ बजे अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार 11 फरवरी को गांव गोलागढ़ में पति बंसीलाल की समाधि स्थल के पास किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित प्रदेश के कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया। Vidhya Devi का जन्म फतेहाबाद जिले के गांव भूथनकलां में जीराम के घर हुआ था। उन्होंने अपने जीवन में अनेक उतार चढ़ाव देखे। पहले छोटे बेटे सुरेंद्र सिंह की दुर्घटना में मौत और इसके बाद पति बंसीलाल का निधन उन्हें अंदर से तोड़ गया था। वह बड़े पुत्र रणबीर सिंह महेंद्रा के साथ रहती थीं। विद्या देवी की अंतिम यात्रा 11 फरवरी को दोपहर बाद तीन बजे भिवानी के अशोका रोड स्थित महेंद्रा के निवास से गांव गोलागढ़ के लिए रवाना होगी।

बहादुर बच्चे के अपहर्ता को उम्रकैद

अपहरण व हत्या के प्रयास के मामले में अतिरिक्त फरीदाबाद की जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने एक अभियुक्त को उम्रकैद की सजा सुनाई है। दूसरे पर बाल अदालत में मामला चल रहा है। इस घटना में अदम्य साहस दिखाने वाले अपहृत मास्टर अंकित राय को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।
संजय कालोनी सेक्टर-23 निवासी लल्लन राय ने मामला दर्ज करवाया था कि उसका छह साल का बेटा अंकित राय छह अप्रैल 07 को घर के पास पार्क में खेलते हुए गायब हो गयहै। वह उसकी तलाश कर रहे थे तभी उनके पड़ोस में स्थित पीसीओ पर अपहर्ताओं का फोन आया। उन्होंने उसे छोड़ने के लिए सात लाख रुपये मांगे। यह सुनकर उसके होश उड़ गए और उसने थाने में अंकित के अपहरण का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस को अंकित राय के घर में किराये पर रहने वाले पंकज उर्फ लल्लन पर शक हुआ। पंकज अपने एक साथी दिल्ली निवासी जैकी के साथ अंकित को मुजेसर फाटक के पास लेकर आया। यहां उसने उसका गला दबा दिया, जिससे अंकित बेहोश हो गया। उसे मरा समझकर उन्होंने उसे रेलवे ट्रैक पर बांध दिया, जिससे उसकी हत्या, दुर्घटना लगे।
थोड़ी देर बाद अंकित को होश आ गया। तभी ट्रैक पर ट्रेन आने लगी। अंकित का एक हाथ रेलवे लाइन से बंधा हुआ था। ऐसे में वह रेलवे पटरी से पलटी खा गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसका वह हाथ कट गया था। हाथ कटने के बाद भी अंकित ने जोश दिखाया और कटे हुए हाथ को लेकर रेलवे लाइन के साथ बसी बस्ती में पहुंच गया। वहां लोगों ने उसे इस हालत में देखा तो उसे थाने ले गए, जहां से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस मामले में शनिवार को अदालत ने अभियुक्त पंकज को दोषी करार दिया था। मंगलवार को अदालत ने पंकज को उम्रकैद व 40 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना न भरने पर उसे दो साल अतिरिक्त कैद काटनी पड़ेगी। पंकज के साथी जैकी पर बाल अदालत में मामला चल रहा है।

शराब ठेकेदार का अपहरण

गांव मातनहेल में पैसों के लेन-देन के मामले में लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने सोमवार देर सायं शराब ठेकेदार पर हमला बोल दिया और उसे कर में डालकर अपहरण कर ले गए। इसके विरोध में पीड़ित के परिजनों की अगुवाई में ग्रामीणों ने मंगलवार को मातनहेल में ही जाम लगाकर छुछकवास से कोसली व बहुझोलरी जाने वाले मार्गो को जाम कर दिया। लगभग 5 घंटे चले जाम को एसडीएम सतेन्द्र दूहन व डीएसपी डॉ. अभय राव द्वारा 36 घंटे में मामले को सुलझाने का आश्वासन दिए जाने के बाद खोला गया। मातनहेल निवासी सुनील गांव में ही शराब का ठेका चलाता है और उसका मातनहेल के ही मंजीत व विजय पुत्र राजकुमार के साथ पैसों का लेन-देन का विवाद था। इसी विवाद के चलते तीन दिन पूर्व सुनील का मंजीत के साथ झगड़ा हुआ था, जिसमें सुनील व उसके साथियों ने मंजीत की पिटाई कर दी। सोमवार सायं जब सुनील घर से घूमने गया तो गांव की ही हरिजन चौपाल के पास मंजीत ने अपने भाई विजय, बिल्लू, पिता राजकुमार व दो अन्य लोगों के साथ तेजधार हथियार से सुनील पर हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल करने के बाद सेंट्रो कार में डालकर फरार हो गए। मंगलवार सुबह तक कोई सुराग न मिलने पर ग्रामीणों ने मातनहेल में कोसली व बहुझोलरी को जाने वाले मार्गो को जाम कर दिया। डीएसपी डॉ अभय राव और एसडीएम सतेन्द्र दूहन ने ग्रामीणों को 36 घंटे के भीतर आरोपियों व घायल सुनील को बरामद करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही ग्रामीण जाम खोलने को तैयार हुए।

Monday, February 9, 2009

सांड से भी घूंघट

रीति-रिवाज व परंपराओं को निभाना एक अलग बात है, लेकिन अगर इन्हें निभाने में आस्था का भी समावेश हो जाए तो बात कुछ निराली हो जाती है। एक ऐसी ही निराली प्रथा राजस्थान के साथ लगते दक्षिण हरियाणा के अनेक गांवों में मुगल काल से चली आ रही है। महिलाएं सांड को देखकर घूंघट कर लेती हैं।
पितरों की पूजा में भी घूंघट
घूंघट करने की प्रथा यहीं तक सीमित नहीं है। अमावस्या के दिन जब महिलाएं पितरों की पूजा करती हैं, तो घूंघट करके ही करती हैं। इसके साथ ही वे जब भी परिवार की बुजुर्ग महिला से आशीर्वाद लेती हैं, तो घूंघट करना नहीं भूलतीं। वे घूंघट करके बुजुर्ग महिला के पैर दबाती हैं तथा आशीर्वाद लेती हैं। अगर बहू के मायके में किसी की मौत हो जाए तो वह ससुराल के लोगों के साथ घूंघट करके ही शोक व्यक्त करने जाती है।
घूंघट करने की यह प्रथा न केवल अनपढ़ या कम पढ़ी-लिखी महिलाओं में है, बल्कि पढ़ी-लिखी महिलाएं भी घूघंट करने से गुरेज नहीं करतीं। अगर अपने ससुराल के गांव में महिला अध्यापिका है, तो वह गांव में घूंघट करके ही चलती है और सांड को बुजुर्गो के समान ही सम्मान देती हैं। सांड को चेहरा दिखाना महिलाएं सामाजिक प्रथाओं के खिलाफ मानती हैं।
क्या कहती हैं महिलाएं
ढाणी धौलिया की बुजुर्ग महिला चंदो देवी का कहना है कि सांड को बुजुर्ग के समान माना जाता है। पंचायती सांड को तो गांव के राजा की पदवी दी गई है। ऐसे में जब बड़ों के आगे घूंघट (पर्दा) किया जाता है तो फिर सांड के सम्मान में कमी किसलिए। यह प्रथा अकबर के शासनकाल से चली आ रही है।

बेकाबू कार ने पांच को कुचला

हिसार के गांव किन्नर के बस स्टैंड के पास बेकाबू कार ने सोमवार सायं किनारे ताश खेल रहे पांच लोगों को कुचल दिया। इससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए बरवाला के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सोमवार सायं गांव किन्नर के बस स्टैंड के पास गांव के कुछ लोगों का दल ताश खेल रहा था। तभी गांव की ओर से तेज गति से आ रही सेंट्रो कार का ड्राईवर नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित कार ताश खेल रहे लोगों के ऊपर चढ़ गई। इसके बाद ताश खेल रहे लोगों में बजे सिंह, कपूर सिंह व माई लाल नामक व्यक्तियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि सतबीर व महावीर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए आस-पास के ग्रामीणों ने बरवाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

सीवर की Gas से तीन की मौत

Faridabad के लक्कड़पुर गांव की जमीन पर बनी अनियमित कालोनी शिव दुर्गा विहार में सीवर टैक की सफाई करते समय जहरीली गैस में दम घुटने से तीन युवकों की मौत हो गई। मरने वालों में दो रिश्ते में भाई थे।
शिव दुर्गा विहार में पंडित नामक व्यक्ति ने अपने घर में अवैध रूप से सीवर टैक बनाया हुआ है। भरे टैक को खाली कराने के लिए पंडित ने सोमवार सुबह सेफ्टी टैकर के जरिए सफाई करने वाले रमेश को बुलाया था। रमेश ने टैक की सफाई का काम सोमवार दोपहर शुरू किया था। बाद में वह घर चला गया और उसने बेटे राजेश और भांजे संदीप को वहां भेज दिया। राजेश और संदीप दोनों गंदगी निकाल ही रहे थे कि अचानक टैकर का पाइप जाम हो गया। राजेश और संदीप ने एक साथ टैक में झांका, तभी दोनों जहरीली गैस से मूर्छित होकर टैक के भीतर जा गिरे। दोनों को टैक में गिरते देख पंडित के मकान में रह रहा किरायेदार नगेंद्र भी उन्हें बचाने के प्रयास में टैक में गिर पड़ा। इसके बाद किसी ने तीनों को बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद तीनों को टैक से बाहर निकलवाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
थाना सूरजकुंड प्रभारी सुरेद्र सिंह ने बताया कि जांच के दौरान यह भी देखा जाएगा कि मकान मालिक ने जो सीवर टैक बनाया हुआ था, क्या उसकी अनुमति ली थी या नहीं। अगर अनुमति नहीं ली होगी तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रेमिका ने किया शादी से इनकार तो की खुदकुशी

Faridabad की डबुआ कालोनी में रहने वाले एक युवक ने प्रेमिका की बेवफाई से क्षुब्ध होकर खुदकुशी कर ली। युवक ने प्रेमिका के समक्ष खुदकुशी भी कुछ इस तरह की, कि सैकड़ों लोग इस घटना के चश्मदीद बन गए।
डबुआ कालोनी के ई ब्लाक में रहने वाले सुभाष का 23 वर्षीय बेटा ऋषि एक कंपनी में काम करता था। ऋषि के साथ ही कालोनी की 21 वर्षीय लड़की भी काम करती है। दोनों के बीच पांच वर्षो से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। ऋषि ने कुछ समय पहले अपनी प्रेमिका के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा था। प्रेमिका ने इस प्रस्ताव के बाद अपने पिता से बातचीत शुरू की। लड़की के पिता ने ऋषि को उसके अयोग्य करार देते हुए उसकी सगाई कहीं दूसरी जगह कर दी। ऋषि सगाई की बात को सुनकर आग बबूला हो गया। उसने लड़की से कहा कि वह शादी से इनकार कर दे, लेकिन लड़की अपने परिजनों के खिलाफ नहीं जाना चाहती थी।
पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह ऋषि की प्रेमिका डयूटी जाने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में ऋषि ने उसे रोक लिया और एक खाली मैदान में ले गया। वहां उसने लड़की पर सगाई तोड़ने के लिए दबाव बनाया। लड़की ने मना किया तो ऋषि ने चाकू निकालकर उस पर दो वार किए। लड़की दोनों वार बचाते हुए चीखने-चिल्लाने लगी। लोग यह तमाशा देखने इर्द-गिर्द इकट्ठें हो गए। कुछ छतों पर खड़े होकर यह नजारा देखने लगे।
लोगों को जुटते देख ऋषि कुछ समय के लिए एक गली की तरफ भागा और जब वहां से वापस आया तो उसके पेट में चाकू घुसा हुआ था। खून की धार बह रही थी। युवक लड़की के पैरों के पास लड़खड़ा कर गिर गया। यह दृश्य देख लड़की ने अपने भाई और पिता को मौके पर बुलवा लिया। लोग घायल युवक को अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई।

Surajkund Craft Mela


राज्य शतरंज एसो. का खेल कैलेंडर जारी

हरियाणा स्टेट शतरंज एसोसिएशन ने वर्ष 2009 व 2010 का खेल कैलेंडर जारी कर दिया है। Callender में फरवरी 2009 से लेकर दिसंबर 2010 तक की खेल तिथियां घोषित की गई है। हरियाणा स्टेट शतरंज एसोसिएशन के सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि 30 सदस्यीय प्रदेश टीम 11 फरवरी को आंध्रप्रदेश में होने वाले 54 वें नेशनल स्कूली खेलों में भाग लेने के लिए रवाना होगी। 21 व 22 मार्च को पंचकूला में जिला स्तरीय प्रतियोगिता, 28 व 29 मार्च को भिवानी में जिला स्तरीय अंडर 9, 17 व ओपन प्रतियोगिता, 9 व 10 मई को भिवानी में जिला स्तरीय अंडर 11 व 19 प्रतियोगिता, 1 से 14 जून तक झारखंड में रांची शहर में 34 वें नेशनल गेम्स, 12 से 14 जून तक कुरुक्षेत्र के ताज पैलेस में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, 27 से 28 जून को भिवानी में जिला स्तरीय अंडर 13 व 25 प्रतियोगिता 25-26 जुलाई को रोहतक में जिला स्तरीय प्रतियोगिता, 14 से 16 अगस्त को जींद में राज्यस्तरीय सीनियर प्रतियोगिता, 2 से 4 अक्टूबर तक रोहतक में राज्य स्तरीय जूनियर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि अक्टूबर माह में एमडीयू रोहतक व कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की शतरंज टीमों का चयन, सीबीएसई नार्थ जोन अंडर 14 व 19 टूर्नामेंट व 23वें हरियाणा ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। नवंबर माह में राज्यस्तरीय स्कूली शतरंज प्रतियोगिता, सीबीएसई नेशलन चेस टूर्नामेंट व ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चेस टूर्नामेंट, 19-20 दिसंबर को भिवानी में जिला स्तरीय अंडर 7,15 व ओपन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 27-28 मार्च, 8-9 मई व 26-27 जून 2010 को भिवानी में विभिन्न शतरंज प्रतियोगिताएं 24 व 25 जुलाई को रोहतक में चेस टूर्नामेंट 14 से 16 अगस्त 2010 तक पंचकूला में होगा।

Bhiwani का Brett Lee

दीपक का एमआरएफ क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण के लिए चयन
भिवानी के दीपक चौधरी को एमआरएफ क्रिकेट अकादमी में तेज गेंदबाजी के प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। दीपक को चेन्नई में विश्र्व प्रसिद्ध तेज गेंदबाज रहे डेनिस लिली व भारत के जवागल श्रीनाथ प्रशिक्षण देंगे। भिवानी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर यह प्रतिभावान तेज गेंदबाज 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकता है। दीपक चौधरी की गेंदबाजी की रफ्तार भविष्य में 155 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है। दीपक को सधे हुए तेज गेंदबाजों से प्रशिक्षण के बाद दीपक चौधरी की प्रतिभा में गुणात्मक सुधार आने की उम्मीद है। चेन्नई में एमआरएफ क्रिकेट अकादमी के प्रशिक्षण शिविर में आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलेंड, पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश व भारत के गेंदबाजों को निखारा जाएगा। दीपक ने भिवानी के भीम स्टेडियम में अभ्यास कर क्रिकेट की शुरूआत की थी। वह सिरसा की चौ. देवीलाल इंटरनेशनल क्रिकेट अकादमी में भी अभ्यास कर चुके हैं।

बेरोजगारी से तंग युवक ने फांसी लगाई

बेरोजगारी से तंग एक युवक ने फरीदाबाद में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। सेक्टर-तीन में रहने वाला 23 वर्षीय सिद्धार्थ कुछ समय से नौकरी की तलाश कर रहा था। उसके पिता नहीं हैं। मां गीता दिल्ली में नेहरू प्लेस में नौकरी करती है। तीन दिन पहले सेक्टर-30 में रहने वाली सिद्धार्थ की मौसी के यहां कोई समारोह था। सिद्धार्थ की मां तीन दिनों से इसी समारोह में थी। इधर सिद्धार्थ घर में अकेला रह रहा था।
रविवार रात सिद्धार्थ की मौसी का लड़का अपनी मौसी गीता को सेक्टर-तीन स्थित घर छोड़ने आया था। जब गीता ने घर का दरवाजा खोलना चाहा तो वह भीतर से बंद था। काफी प्रयास करने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस बुलवाई गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो सभी के होश उड़ गए। सिद्धार्थ घर के भीतर फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। शव को जमीन पर उतारा गया।

Sunday, February 8, 2009

Rathi गुट को IOA की मान्यता

चार साल की जद्दोजहद के बाद आखिर भारतीय ओलंपिक संघ ने आईपीएस अधिकारी पीवी राठी के नेतृत्व वाले हरियाणा ओलंपिक संघ को मान्यता प्रदान कर दी है। अब हरियाणा ओलंपिक संघ द्वारा चयनित खिलाड़ी ही रांची में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेंगे। उधर अभय गुट ने राठी गुट को मान्यता मिलने के दावे पर सवाल खड़े किए हैं। हरियाणा ओलंपिक संघ (अभय गुट) के महासचिव व पूर्व पुलिस महानिदेशक एमएस मलिक ने कहा है कि राठी गुट को कोई मान्यता नहीं मिली है। पंचकूला अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी। भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव रणधीर सिंह ने पीवी राठी को परिपत्र भेजकर हरियाणा ओलंपिक संघ को मान्यता प्रदान करने संबंधी जानकारी दी है। यहां हरियाणा निवास में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राठी ने दावा किया कि रांची में होने वाले 34वें राष्ट्रीय खेलों के लिए तमाम चयन प्रक्रिया उनके नेतृत्व वाले हरियाणा ओलंपिक संघ के बैनर तले आयोजित की जाएगी। राठी के अनुसार भारतीय ओलंपिक संघ ने एचओए को मान्यता देने संबंधी फैसला पंचकूला की सिविल जज (सीनियर डिविजन) अंशु शुक्ला के आदेश के आधार पर लिया है। 24 दिसंबर 2008 को जारी आदेशों में न्यायाधीश अंशु शुक्ला ने कहा है कि पीवी राठी के नेतृत्व वाले एचओए को प्रांतीय, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजित करने तथा उनमें भागीदारी करने का पूर्ण अधिकार है। इस संबंध में राज्य सरकार ने भी अधिसूचना जारी कर दी है। पीवी राठी के अनुसार आईओए के महासचिव रणधीर का परिपत्र उन्हें 30 जनवरी 2009 को हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ी लंबे अरसे से इस दुविधा में थे कि वह किस गुट में जाएं। ओलंपिक संघ ने अपना कोई फैसला नहीं सुनाया था, तब तक संघ के सभी खाते फ्रिज थे। अब इन खातों के संचालन के लिए बैंक से अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा ओलंपिक संघ के पास खेल बजट की कोई कमी नहीं है, लेकिन बैंक खातों में बंद पड़े करीब 40 से 50 लाख रुपये को भी खेल गतिविधियां बढ़ाने पर खर्च किया जाएगा। उधर हरियाणा ओलंपिक संघ (अभय गुट) के महासचिव एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक एमएस मलिक ने पीवी राठी गुट को मान्यता मिलने संबंधी दावे पर सवाल खड़े किए हैं। मलिक ने कहा कि पंचकूला की अदालत ने पीवी राठी गुट के हक में जो फैसला दिया है, भारतीय ओलंपिक संघ ने सिर्फ उसे फारवर्ड किया है। राठी गुट के पदाधिकारी खेल प्रेमियों को भ्रमित कर रहे हैं। उन्हें कोई मान्यता हासिल नहीं हुई है। पंचकूला अदालत के फैसले को अभय चौटाला गुट हाईकोर्ट में चुनौती देगा। इसके लिए पूरे केस की स्टडी की जा रही है। मलिक के अनुसार अभय चौटाला के नेतृत्व वाली हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन ने भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष व महासचिव को परिपत्र लिखकर अनुरोध किया है कि पीवी राठी गुट नकली और फर्जी है। उन्होंने पंचकूला की अदालत के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दिए जाने संबंधी एसोसिएशन के फैसले की भारतीय ओलंपिक संघ को भी जानकारी दी है।

सूरजकुंड क्राफ्ट मेला

महिला अनशनकारी की हालत बिगड़ी

शामलात भूमि पर प्लाट काटे जाने के विरोध में Gohana एसडीएम कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठे आदोलनकारियों में से एक महिला की हालत रविवार को बिगड़ गई। महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है। चार अनशनकारी पहले से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचाराधीन है। उधर, रोहतक पीजीआई से छुट्टी मिलने के बाद अनशनकारी भीम सिंह सुरा भी धरने पर आकर बैठ गए है।
रविवार को आमरण अनशन पर बैठी राजरानी का स्वास्थ्य गिरने के कारण उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया गया। अनशनकारी सुरजमल, रत्‍‌न सिंह, नफे सिंह व मौजीराम पहले ही सीएचसी में उपराधीन है। उधर, अनशन पर बैठी हरियाणा जनहित काग्रेस की महिला विंग की प्रदेश महासचिव सुमित्रा दहिया ने कहा कि जब मुख्यमंत्री गोहाना में आते है तो यहा के बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते है और अब उन्हीं को वोट की राजनीति के चलते मरने के लिए छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि अभी तक एक भी कांग्रेसी नेता ने धरने पर पहुचकर बुजुर्गों की हालत के बारे में नहीं पूछा। दहिया को चिकित्सकों ने अस्पताल में दाखिल होने की सलाह दी है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह तब तक उपचार नहीं करवाएंगी जब तक धरने पर बैठे बुजुर्ग भोजन ग्रहण नहीं करेगे। रविवार को भाजपा नेता विजय पुलस्थ्य, अजीत सिंह व जयकुंवार भी एक दिन के लिए धरने पर बैठे। आदोलनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मागों को नहीं सुना जाएगा वे धरने पर बैठे रहेगे।

Pistol के बल पर 24 लाख लूटे

Sonipat में एक व्यक्ति से पिस्तौल दिखाकर 24 लाख रुपये लूट लिय्स गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन लोगों को नामजद करते हुए छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सेक्टर-14 निवासी सतपाल पुत्र लखीराम ने बताया कि 13 जनवरी को वह दिल्ली निवासी एक रिश्तेदार से मोबाइल पर रुपये के लेन-देन संबंधी बात कर रहा था। इसी दौरान उसका जानकार गाव गुमड़ निवासी विकास और संजीत भी वहां आ गए और उसके साथ ही दिल्ली चलने की बात कही। विकास जमीन खरीद-फरोख्त मामले में उसका साझीदार भी था। सतपाल के अनुसार तीनों कार में सवार होकर त्रिनगर, दिल्ली निवासी विनोद के घर पर चले गए। वहा से विनोद ने सतपाल को 24 लाख रुपये दिए, जिसे उसने अपनी कार की डिग्गी में रख दिया। कार को विकास चलाने लगा और संजीत उसके साथ बैठ गया, जबकि वह और विनोद कार की पिछली सीट पर बैठ गए और सभी सोनीपत की ओर चल दिए। जब वह सेक्टर-12 के पास एक सुनसान जगह पर पहुचे तो अचानक विकास ने कार रोक दी और संजीत ने पिस्तौल के बल पर उन्हे काबू कर लिया। इसी दौरान एक सफेद रग की दूसरी कार वहां आकर रुकी जिसमें से करीब चार-पाच युवक नीचे उतरे और उन्होंने कार की डिग्गी खोलकर उसमें रखे 24 लाख रुपये लूट लिए। सभी लोग उस सफेद रंग की कार में सवार होकर फरार हो गए। सतपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि घटना के बाद से दहशत के कारण उसने किसी को कुछ नहीं बताया। इसके करीब सप्ताह भर बाद एक दिन जब वह घर से बाहर निकला तो एक कार में विकास, संजीत व गाव रेवली निवासी दलेल उसके पास आए और उसकी कार के सामने अपनी कार अड़ा दी और उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। शिकायत मिलने के बाद 4 फरवरी को थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

छात्रा ने लगाई फांसी

Sonipat की हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी नौवीं की एक student ने फांसी लगा ली। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में दाखिल कराया, जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। रोहतक जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
नौवीं कक्षा की एक 15 वर्षीय छात्रा अपने नाना के पास रहती थी। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया था। बताया जाता है कि उसकी मां की भी एक रेल हादसे में मौत हो चुकी थी और पिता के अलग होकर वह अपने नाना के पास रह रही थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।