Saturday, July 4, 2009

प्रदेश के छह नए राष्ट्रीय राजमार्ग

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने प्रदेश से गुजरने वाले लगभग 300 किलोमीटर लंबाई के छह मार्गो को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाने की मंजूरी दे दी है। बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री कमलनाथ और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच बैठक में उक्त फैसला लिया गया। ये मार्ग सोनीपत-गोहाना-जींद (एनएच-1 और एनएच-71 के बीच में), अंबाला-साहा (एनएच-1 और एनएच-73 के बीच में), साहा-शाहाबाद (एनएच-73 और एनएच-1 के बीच में), गुड़गांव-झज्जर-बेरी-कलानौर-महम (एनएच-8 और एनएच-10 के बीच में), रोहतक-भिवानी-लोहारू-पिलानी-राजगढ़ ( एनएच-10 और एन.), उकलाना (सूरेवाला चौक एनएच 65 पर)-टोहाना-पातड़ां (पंजाब में एनएच 71 पर) हैं। कमलनाथ ने राज्य की कई सड़कों के सुधार के लिए केंद्रीय सड़क कोष से 300 करोड़ रुपये की राशि दिए जाने के लिए भी स्वीकृति दे दी है। इसके अलावा राष्ठ्रीय राजमार्गो के सुधार के लिए भी 200 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। कमलनाथ ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की परियोजनाओं को जल्दी पूरा करने के भी निर्देश दिए। ये परियोजनाएं हैं - चार/छह लेन का रोहतक-बहादुरगढ़ मार्ग, चार लेन का रोहतक-पानीपत मार्ग, चार लेन का अंबाला-कैथल मार्ग, चार लेन का पंचकूला-साहा मार्ग, छह लेन का पानीपत-अंबाला मार्ग, छह लेन का गुड़गांव - राजस्थान बार्डर मार्ग तथा छह लेन का फरीदाबाद-पलवल-आगरा मार्ग। इनके अ‌र्न्तगत क ई स्थानों पर ग्रेड-सेपरेटर बनाने की भी मंजूरी दे दी गई है।
श्रेय लेने की होड़
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से छह मार्गो को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाने की मंजूरी मिलते ही प्रदेश के नेताओं में इस प्रोजेक्ट का श्रेय लेने की होड़ सी ही शुरू हो गई। एक और सरकारी तंत्र इसके लिए सीएम और उनके सांसद बेटे की शान में कसीने पढने लगा , वहीं भिवानी की सांसद Shruti और उनकी माँ और प्रदेश की वन मंत्री किरण चौधरी इसका श्रेय लेने की होड़ में जुट गई।
जब सत्ताधारी दल में इस कदर मारामारी हो, तब विपक्ष कैसे चुप बैठ सकता था। पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने इन्हें अपने शासन में हुए निर्णय बताकर इनेलो और राजग की दावेदारी से नहीं चुके।

Sandeep बनाये DSP

भारतीय हाकी टीम के कप्तान संदीप सिंह को खेल कोटे से सीधा डीएसपी बनाया गया है। हरियाणा निवास पर खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने संदीप की नियुक्ति का खुलासा किया। हुड्डा ने शनिवार को यहां विशेष समारोह में दुनियाभर में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले 13 खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। भारतीय हाकी टीम के कप्तान संदीप शाहाबाद के रहने वाले हैं। इससे पहले राज्य सरकार ने भारतीय हाकी टीम के ही सदस्य सरदारा सिंह की भी खेल कोटे से बतौर डीएसपी भर्ती की थी।

Hockey Boxing Stars
सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। ख़ास बात यह है , इनमें से अधिकतर खिलाड़ी हॉकी और बोक्सिंग के थे। हॉकी की महिला टीम ने रूस में आयोजित चैंपियनशिप में शानदार खेल दिखाया। इस टीम में सात खिलाड़ी हरियाणा की थी। जीत के बाद भारत में फीके स्वागत के लिए हॉकी संघ को कोसने वाली रोहतक की ममता ख़राब यहाँ आकर्षण का केन्द्र थी।

Wednesday, July 1, 2009

Reserve सीटें BSP के कोटे में

विधानसभा चुनाव के लिए एक छतरी के नीचे आए हजकां और बीएसपी ने सीटों के बँटवारे की तैयारीशुरू कर दी है। और रिज़र्व सीटों पर बसपा ने दावा ठोंक दिया है और सम्भव भी है कि रिज़र्व सीटें बीएसपी के खाते में ही जाएँगी। हालाँकि दोनों पार्टियाँ सीट बँटवारे पर किसी भी प्रकार की चर्चा से इनकार कर रही हैं और दावा कर रही हैं कि सीट बँटवारे पर बातचीत बाद में शुरू होगी।
लेकिन दोनों पार्टियों से जुड़े सूत्र बताते हैं कि बसपा ने रिज़र्व सीटों पर अपने उम्मीदवार उतरने की तैयारी भी शुरू कर दी है और कुछ सीटों पर तो प्रत्याशियों को तैयार भी रहने के निर्देश पार्टी की आलाकमान से मिल चुके हैं। पर पार्टी का कोई भी नेता इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नही है।
विधानसभा चुनाव में बसपा 40 और हजकां 50 सीटों पर चुनाव लडेगी और इसमें प्रदेश कि 17आरक्षित सीटों पर बसपा अपने को मजबूत पाती है और इसके लिए बाकायदा बसपा ने दावा भी थोक दिया है। पर अन्तिम फ़ैसला होने तक कोई भी इस मुद्दे पर मुंह खोलने को तैयार नही है।
Loksabha चुनाव में दोनों पार्टीयों में समझौता होते-होते रह गया था उसका नुकसान दोनों दलों को उठाना पड़ा और नतीजा यह हुआ कि बसपा दो सीटों पर मुकाबले में होते हुए भी हार गई और हजकां एक सीट पर बड़ी मुशकिल से ही जीत पाई। करनाल और गुडगाँव में बसपा कड़े मुकाबले में थी और भिवानी में हजकां का उम्मीदवार भी ज्यादा पीछे नही था।
इसीलिए दोनों दल फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं और कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

Tuesday, June 30, 2009

कालेजों में लौटी बहार


मानसून ने भिगोया तन मन

रोहतक में मंगलवार को मानसून की पहली बरसात ने लोगों को जमकर भिगोया। कैथल में बच्चों ने बारिश में जमकर मस्ती की।
और हिसार में भी बच्चे पीछे नहीं रहे।

Sunday, June 28, 2009

डीएड की परीक्षा 17 अगस्त को

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड डीएड प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षा 17 अगस्त को कराएगा। इस परीक्षा में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी 500 रुपये परीक्षा शुल्क के साथ अपना आवेदन पत्र 17 जुलाई तक तथा 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 27 जुलाई तक भेज सकते है। उन्होंने बताया कि स्वंयपाठी परीक्षार्थियों के परीक्षा फार्म उनके पूर्व के संस्थानों के माध्यम से भरे जाएंगे।