Saturday, November 22, 2008

पानीपत में ट्रेन लूटी

पानीपत में दीवाना स्टेशन के पास बदमाशों ने बरौनी एक्सप्रेस में जमकर लूटपाट की। बदमाशों ने गोहाना से बिहार के अररिया में जा रहे मोहम्मद इजहार और मोहम्मद आलम से ४६हजार से अधिक रुपये लूट लिए। दोनों ने बताया कि ट्रेन जब दीवाना स्टेशन के पास पहुँची तो कुछ युवकों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। गाड़ी जब सोनीपत में रुकी तो युवक फरार हो गए।

शिक्षा पर खर्च में हरियाणा फिसड्डी

शिक्षा के प्रसार पर पैसे खर्च करने में हमारा प्रदेश बिहार और झारखण्ड जैसे पिछडे राज्यों से भी फिसड्डी है। हालाँकि उसके पास प्राईमरी शिक्षा के प्रसार के लिए पैसे कि कमी नहीं है, लेकिन फंड के खर्च में हरियाणा का प्रशासन सबसे पीछे है। प्रदेश में कस्तूरबा गाँधी विधालयों के लिए आवंटित धन में से हरियाणा सितम्बर तक केवल 27 फीसदी ही खर्च कर पाया। बिहार और झारखण्ड जैसे पिछडे राज्यों का प्रदर्शन भी हमसे बेहतर रहा। पड़ोसी पंजाब तो 94 फीसदी खर्च कर अव्वल नम्बर पर है। आधा वर्ष बीत जाने के बाद भी सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय प्राईमरी बालिका शिक्षा कार्यक्रम जैसी योजनाओं का पैसा अभी भी कागजी कार्रवाई में अटका है।

Friday, November 21, 2008

इतिहास


१... कुरुक्षेत्र में सरस्वती के किनारे फरीदकोट हाउस।
२... कुरुक्षेत्र में कुबेर तीर्थ के निकट स्थत एतिहासिक स्थल।

रोहतक में आतंक का साया


अब प्रदेश की राजनीतिक राजधानी रोहतक पर आतंक का साया है। रोहतक के आई जी के आवास पर २० नवम्बर की शाम को एक फ़ोन आया। दिल्ली से आए इस फ़ोन ने न सिर्फ़ पुलिस, बल्कि पुरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। फ़ोन करने वाले ने ख़ुद को अल- कायदा का आतंकी बताते हुए २१ नवम्बर को रोहतक में तीन धमाके करने की चेतावनी दी। उसने बताया कि धमाका रेलवे स्टेशन, बस अड्डा ओ अन्य जगह पर होगा।

सी एम का शहर होने के कारण धिकारी स तर्क हो गए। पुलिस ने नम्बर को ट्रेस करना शुरू किया। साथ ही पुलिस ने सभी स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी और हर आने-जाने वाले पर नज़र रखी जाने लगी। पुलिस हालाँकि इसे अफवाह बताती रही और फ़ोन करने वालों का भी सुराग लगाने का प्रयासः रती रही। शहर में दिनभर हड़कंप मचा रहा । इस तरह दिन बीत गया और कुछ नही हुआ लेकिन अफसरों कि सांसे फूली रहीं।

Thursday, November 20, 2008

139 Carore for HVDS

Hisar... The Government of India has sanctioned an ambitious plan of Rs. 139.24 crores of the Dalshin Haryana Bijli Vitran Nigam (DHBVN) to create high voltage distribution system (HVDS) or armoured/aerial bunched cable based distribution system (ABCDS) in 406 villages under the Operation Divisions, Narnaul and Dharuhera in districts Mahendragarh and Rewari falling under the National Capital Region (NCR).It was disclosed by Mr. Anurag Agarwal in a meeting of senior officers of the DHBVN held here last evening to review progress of development works of the Nigam.He said that the scheme, to be completed in two years period, would be funded by the National Capital Region Planning Board (NCRPB) under the National Capital Region Scheme taken up by the Ministry of Urban Development, Government of India. This programme of the Central Government envisages funding of activities related to up gradation of power distribution system, creating high voltage distribution system, relocation of meters, etc. in villages in NCR Zone. These areas of district Mahendragarh and Rewari, under Operation Circle Natnaul of the DHBVN, are part of NCR.Under this important scheme, HVDS or ABCD system would be created would be created in 406 villages in the districts. HVDS will be created in the villages having more than 300 houses while in the villages having lesser number of houses, ABCD system will be created for distribution of electricity.Under this system of international standard, small capacity (25 KVA) transformers would be used in larger number and insulated conductor would be used for safety. With the creation of HVDS system people would get qualitative power supply at better voltage level with minimum interruptions. Aggregate transmission and commercial (AT&C) losses, which are presently 40 per cent on these feeders, would reduce considerably with the creation of the new system. Ring mains of 11 KV level will be created under HVDS system and a larger number of 25 KVA transformers will be installed from where, the consumers will get power supply through independent armoured cables.Mr. Agarwal said that the DHBVN would set up additional 3073 transformers, to the existing network of 15,000 transformers in this area of Narnaul Circle, under this plan. The Nigam would replace 673 kilometre long low tension (LT) lines with high tension (HT) lines and 1608 kilometre long necked LT conductor with aerial bunched /armoured cable. All the meters in the areas would be shifted from the premises of consumers to out side on poles.

130 Carore for Power devolpment

Hisar...The Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam (DHBVN) and the Haryana Vidyut Prasaran Nigam (HVPN) have completed the power development works of Rs. 130 crore on power development in Faridabad town during last over three years, while works of hundreds of crores are in progress. The DHBVN spent over Rs. 119 crore to strengthen power distribution system and improve service in Faridabad town. It added 2371 distribution transformers and augmented capacity of 505 existing transformers increasing the transformation capacity by 202699 KVA at a cost of Rs. 27.79 crore. The total number of transformers in Faridabad has increased to 2876. The Nigam erected new high tension and low-tension distribution lines of a length of 1104 kilometers increasing the total network of distribution lines to 3597 kilometers at a cost of Rs. 17 crore. As many as 21 overloaded feeders of 11 KV level were bifurcated into feeders of proper load and length, conductor of 10 old feeders was replaced with aerial bunched cable measuring 45 kilometers, old conductor measuring 506 kilometers was replaced with new conductor of higher capacity and 15 new 11 KV feeders were erected to raise total number of feeders in the town to 302. Since March 2005, the HVPN has commissioned five new substations and augmented capacity of existing nine substations at a cost of Rs. 11.83 crores to strengthen power transmission system in Faridabad. The new substations include 66 KV substation Escort-I in the town.With the augmentation of power transmission and distribution system and increased availability of power, the DHBVN could increase power supply by 33.50 percent during last over three years.To improve services to consumers, the DHBVN Established a Bijli Suvidha Kendra, which is giving call, center like service to consumers to get registered their power supply related complaints. Vehicles were provided to complaint staff and the staff started attending complaints during night hours also. In Faridabad town, six customers care Centres were started to give single window service to customers for their different works. Bill payment service was improved by providing additional facilities of Easy Bill, TSI M/C, Banks, Online, etc. The Nigam engaged ex-servicemen for meter reading and billing service and system of spot billing was also introduced in the town.

बदमाशों को ग्रामीणों ने सिखाया सबक




पानीपत : सनौली के निकट गांव गोयालाखेडा में मकान पर कब्जा करने आए बदमाशों को ग्रामीणों ने जमकर सबक सिखाया और उन्हें दौड़ाकर पीटा। पिटाई से एक बदमाश की मौत हो गई और पाँच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
गोयालाखेडा में उप के मुजफ्फरपुर का अरविन्द अपने नाना के घर रहता था। २० नवम्बर को जीप और अन्य वाहनों पर सवार होकर एक दर्जन से अधिक बदमाश पहुंचेऔर मकान से समान को बाहर फेंक दिया। उसके बाद छप्पर गिराना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने महिलाओं से मारपीट शुरू कर दी। यह देखकर ग्रामीण भड़क गए और बदमाशों को घेरकर पीटना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बदमाशों की जीप और वहां भी तोड़ दिए। पिटाई से एक बदमाश की मौत हो गई। पाँच और घायल हो गए। पुलिस सुचना पाकर मौके पर पहुँची और घायलों को अस्पताल पहुँचाया.

Sunday, November 16, 2008

suicide मामले में एक और गिरफ्तार

सिरसा के एलनाबाद में सुसाईड मामले में एक और को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भागीराम ख़ुद को मानव गो रक्षा क्लब का सदस्य है और उसने भी आत्मबलिदान की धमकी दी थी। पुलिस के सामने उसने कहा कि वह क्लब की नीतियों का समर्थक है। इससे पहले क्लब के अध्यक्ष जरनैल सिंह बरार को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। आत्मबलिदान की धमकी देने वाले ३४ सदस्यों में से १४ पहले ही इस तरह कि धमकी से मुकर चुके हैं। अब पुलिस को १६ सदस्यों कि तलाश है। जहर खाकर जान देने वाले दोनों लोगों कि हालत अब खतरे से बाहर है। पुलिस अब उनके खिलाफ कानूनी लडाई कि तैयारी कर रही है।

बिजेंदर हुआ रिहा, kharavad में जश्न


सोमिलियाई लुटेरों द्वारा समुद्री जहाज को छोड़ देने की सुचना मिलते ही रोक्तक जिले के खरावड़ गांव में जश्न शुरू हो गया। रोहतक का यह छोरा भी उसी जहाज पर बंधक था। उसके साथ अठारह सदस्यीय दल को समुद्री लुटेरों ने बंधक बना रखा था।बिजेंदर एम टी स्टोल्ट वेलर जहाज में काम करता था। उनका जहाज करीब दो माह पहले सोमालियाई लुटेरों ने kidnap कर लिया था। रविवार सुबह जैसे ही बिजेंदर के परिवार को उसकी रिहाई की सूचना मिली गांव में जश्न शुरू हो गया। बिजेंदर के जाने के बाद उसकी बीबी ने एक बच्चे को भी जन्म दिया। बच्चा अभी भी अपने पिता से नहीं मिल पाया है। बिजेंदर के पिता रामनिवास मलिक् ने लड्डू बांटकर जश्न मनाया। बिजेंदर पाँच दिन बाद घर वापस आ जाएगा। बिजेंदर का बेटा चार माह का हो चुका है