Monday, January 19, 2009

Rohtak में अटक गए भैरो सिंह शेखावत

सरकारी विभागों में तालमेल में कमी का खामियाजा आम आदमी को तो भुगतना ही पड़ता है लेकिन पूर्व रविवार को पूर्व उप-राष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत भी रेलवे की लापरवाही के कारण रोहतक में फंस गए।
रोहतक-भिवानी रोड पर निर्माणाधीन आरओबी की वजह से उनकी ट्रेन आगे नहीं बढ़ पाई। ऐसे में उन्हें रोहतक स्टेशन पर उतरना पड़ा। करीब आधे घंटे तक उन्हें स्टेशन पर ही रुकना पड़ा। सूचना मिलने के साथ ही प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। बाद में उनको पुलिस सुरक्षा में सड़क रास्ते से श्रीगंगानगर के लिए रवाना किया गया। भाजपा नेता व पूर्व उप-राष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत को दिल्ली से श्रीगंगानगर जाना था। इसके लिए वह दोपहर बाद राष्ट्रीय राजधानी से नई दिल्ली-गंगानगर एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 2481) में सवार हुए। दिल्ली से चलकर गाड़ी करीब 5 बजकर 20 मिनट पर रोहतक पहुंची। यहां पहुंचकर मालूम हुआ कि भिवानी रोड पर निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के ट्रैक वाले भाग को आपस में जोड़ा जा रहा है। इसके चलते गाडि़यों का आवागमन कुछ वक्त के लिए बंद किया गया है। ऐसे में पूर्व उप-राष्ट्रपति भैरो सिंह अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ स्टेशन पर उतर लिए। स्टेशन मास्टर बीएस मीणा ने उनकी आगवानी करते हुए अपने कार्यालय में बिठाया। शेखावत ने रेलवे अधिकारियों के साथ चाय की एक प्याली ली। इसी बीच अधिकारियों ने उनके लिए सड़क मार्ग को उचित बताते हुए स्पेशल गाड़ी की व्यवस्था की और पुलिस सुरक्षा में पूर्व उप-राष्ट्रपति को श्रीगंगानगर के लिए रवाना किया गया। शेखावत हांसी और sirsa में भी थोडी देर के लिए रुके।

No comments: