Wednesday, January 21, 2009

केंद्र में इच्छाशक्ति का अभाव : नायडू

केन्द्र सरकार में राजनैतिक इच्छा शक्ति का अभाव है। सरकार के मंत्री आतंकवाद को मजहब से जोड़कर समाज को बांटने का कार्य कर रहे है। यह आरोप भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वैंकेया नायडू ने झज्जर के जहांआरा बाग स्टेडियम में आयोजित भाजपा-इनेलो की विजय संकल्प रैली में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने दावा किया कि केन्द्र में एनडीए सरकार आने पर आतंकवाद को खत्म करने के लिए पोटा जैसा कड़ा कानून बनाकर संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दे दी जाएगी। नायडू ने कहा कि राजग सरकार में देश के सभी गांवों को सड़क से जोड़ने, राजमार्गो का निर्माण करने, रेल व हवाई सुविधाओं को बढ़ाने तथा संचार के क्षेत्र में क्रांति लाने के कार्य किए लेकिन कांग्रेस सरकार आने के साथ देश में जरूरी चीजों का अभाव होने के साथ महंगाई व भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने दावा किया कि राजग सरकार आने पर पहली प्राथमिकता किसानों की दशा सुधारने की होगी और किसानों को चार प्रतिशत की दर से कृषि ऋण देने के अलावा फसल बीमा योजना लागू की जाएगी। इनेलो मुखिया ओमप्रकाश चौटाला ने राज्य सरकार पर किसानों की दुश्मन व पूंजीवादियों की हितैषी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रापर्टी डीलरों की सरकार है, जिसके कार्यकाल में पूरे राज्य का विकास रुक गया है। उन्होंने अपनी सरकार में शुरू की गई अनेक परियोजनाओं को पूरा न करने के आरोप भी राज्य सरकार पर लगाए। उन्होंने बिजली प्लांटों की स्थापना पर कहा कि इन प्लांटों से पैदा होने वाली बिजली दिल्ली व एनटीपीसी को मिलेगी, जबकि राज्य सरकार इन प्लांटों से पैदा होने वाली बिजली का सब्जबाग दिखाकर दोबारा सत्ता हासिल करना चाहती है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष आत्मप्रकाश मनचंदा व इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने भी प्रदेश को नंबर वन बनाने के सरकार के दावे को खोखला करार दिया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पूर्व राजग सरकार ने सैनिकों व शहीदों को जो सम्मान दिया गया था उसे वर्तमान यूपीए सरकार ने भुला दिया है और सरकार की धर्म व संस्कृति का अपमान करने व तुष्टिकरण की नीति के चलते आतंकवादियों का हौसला इस कदर बढ़ चुका है कि वे तीन दिन तक देश की आर्थिक राजधानी को बंधक बनाकर सैकड़ों लोगों की जान ले लेते है।

No comments: