Friday, November 28, 2008

सिरसा की छोरी जूनियर हॉकी टीम में


सिरसा के जोधकां गांव की छोरी भारतीय जूनियर हॉकी टीम में चुनी गई है। स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत महेंद्र सिंह पूनिया की बेटी सविता ११ दिसम्बर से मलेशिया में होने वाली एशियन जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेगी। सविता के चयन से गांव में जश्न का माहौल है। सिरसा के डिंग में जन्मी सविता ने हॉलैंड और जर्मनी में भी अभ्यास किया है।

Thursday, November 27, 2008

बनेगा पहला महा मृत्युंजय यंत्र


महामृत्युंजय के जाप से सवा लाख जाप के बराबर लाभ मिलता है। इसी तर्ज़ पर हिसार की धरती से जुड़े स्वामी सहजानंद नाथ एक ऐसे यंत्र का निर्माण करने में जुटे हैं जिसकी परिक्रमा करने से सवा लाख महामृत्युंजय के जाप का फल प्राप्त होगा। हिसार के गांव mayyar के स्वामी सहजानंद नाथ मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के इटारसी में नर्मदा नदी के तट पर ५४ फ़ुट वर्गाकार भूखंड पर ५४ फ़ुट ऊंचा विशाल महामृत्युंजय यंत्र का निर्माण करने जा रहे हैं। करोड़ों की लागत से बनने वाले इस यंत्र के निर्माण के लिए वर्ष २०१२ का लक्ष्य रखा गया है। इस यंत्र की प्राण प्रतिष्ठा पर ५४ करोड़ महामृत्युंजय मंत्र का जाप होगा और इसके लिए सवा लाख पंडितों को आमंत्रित किया जाएगा। विश्व में पहली बार इस तरह की रचना का निर्माण हो रहा है। योगी सहजानंद नाथ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि १९ सालों कि तपस्या के बाद इस यंत्र को निर्माण करने में सिद्धता हासिल कर ली है। उन्होंने बताया कि महामृत्युंजय में ५२ शब्द होते हैं और शक्तिपीठ भी ५२ हैं। इसी प्रकार रीढ़ में ५२बिन्दु होते हैं। यंत्र कि स्थापना इटारसी में किए जाने पर रोशनी डालते हुए योगी ने बताया कि मानचित्र में भारत का नक्शा मानव के शरीर कि तरह दिखता है। देश के केंद्र में ही मध्यप्रदेश है और नर्मदा के किनारे वन में स्थापित इटारसी दिल कि भांति शरीर के केन्द्र में दिखता है।

Wednesday, November 26, 2008

Incentive for Electricity Theft Informer

Hisar... The Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam (DHBVN has decentralized the system of giving award under the Theft InformerIncentive Scheme. Now chief General Managers (Operations) at Delhi andHisar will monitor the scheme and give awards in their respectivezones. Operation Zone Delhi includes districts Faridabad, Gurgaon,Mewat, Rewari and Mahendragrh, while Hisar Zone has districts Bhiwani,Hisar, Fatehabad and Sirsa.
The information of theft of power can be given by any person atcentral Control
Room at Vidyut Sadan, Hisar on toll free telephonenumber 18001801011 or
01662—221527 or email athookacrook4dhbvn@gmail.com or hookacrook4dhbvn@yahoo.com .

Theinformer needs not to disclose his identity while giving informationor taking the amount of incentive. He is required get noted a code anda code number is provided by the DHBVN. On providing corredt codes,the informer would be given 40 per cent of the amount of penaltyrecovered on detection of the theft of power. Twenty per cent ofamount of recovered penalty will be distributed among the members ofrading team and the officer who recover the amount of penalty.The number of information received under the theft informer scheme hasincreased to 10,137 following which 1779 thefts, involving a penaltyof Rs. 3.99 crores, have already been detected by the DHBVN officials.Under this scheme, 40 per cent of the recovered amount of penalty isgiven as incentive to the informer. The theft being committed in thearea of the Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam can also be informed onthe telephone number 01662 – 221527.The spokesman said that the DHBVN officials detected over 12,276 casesof theft during the current financial year, up to the month ofOctober, and imposed penalty amounting to about Rs. 27 crores on theerring consumers. Over 2627 of the theft cases were detected duringthe month of October, 2008.He said that the officials of DHBVN, including Operation andVigilance Wings, checked/raided 69 thousand meters in total to detectthe thefts. About 50 per cent of amount of penalty has already beenpaid by the consumers while, in about 4100 cases, the DHBVN officialshave reported the matter to the Police for lodging FIR.Meanwhile, DHBVN has offered an attractive scheme for settlement oftheft cases pending in various courts, through Mega Lok Adalat, bypaying 50 per cent of the penalty. Surcharge levied on the arrears insuch cases will be waived off.The Nigam has introduced this one time "Settlement Scheme" fordisputes pending in courts, in view of ensuing Mega Lok Adalatsscheduled to be held on December 20 & 21, 2008 at all the districthead quarters of Haryana. He said that the scheme would be available to all categories ofconsumers including the theft of electricity cases and would cover alldisputes with consumers pending in courts including DCDRF, StateCommission or in arbitration, etc. as on October 31, 2008. All such disputes where penalties have been levied can be settledthrough the said Mega Lok Adalats provided the consumers or theapplicants pay 50 per cent of the amount initially assessed, withoutany surcharge.

Tuesday, November 25, 2008

लौट आया बिजेंदर

सोमालियाई लुटेरों के चंगुल से छूटकर बिजेंदर अपने गांव kharawad वापस लौट आया। बिजेंदर सहित पूरा भारतीय दल मंगलवार सुबह दिल्ली पहुँच गया था। जहाज के कैप्टन प्रभात गोयल थे।


Sunday, November 23, 2008

लौट आएगा बिजेंदर

सोमिलियाई लुटेरों द्वारा समुद्री जहाज को छोड़ देने के बाद चालक दल के अन्य सदस्यों के साथ २४ दिसम्बर को सुबह घर पहुँच आएगा। सूचना मिलते ही रोहतक जिले के खरावड़ गांव में उसके परिजन और गांव वाले स्वागत की तैयारी में जुट गए। बिजेंदर एम टी स्टोल्ट वेलर जहाज में काम करता था। उनका जहाज करीब दो माह पहले सोमालियाई लुटेरों ने kidnap कर लिया था। रविवार को परिजन उसके स्वागत के लिया दिल्ली पहुँच गए। गांव में उसका जोरदार स्वागत किया जाएगा। उनका जहाज दो माह तक समुद्री लुटेरों ने बंधक बनाये रखा।

दिल चोर ने लूट लिया गुजरी के शहर का दिल

दिल चोर ने अपनी आवाज से ऐसा जादू बिखेरा कि गुजरी के शहरवासी भक्ति के रस में डूब गए। मारवेल टाउनशिप में माता के जागरण में इस सूफी गायक ने भक्ति के ऐसे रंग बिखेरे कि पूरा शहर जय माता दी के जयकारों से गूँज उठा। हंस के भजनों ने सब को थिरकने पर मजबूर कर दिया।