Thursday, May 21, 2009

व्यवस्था से हारे आईएफएस ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

अरावली पहाड़ी क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए वर्षो संघर्ष करने वाले वन संरक्षक आरपी बालवान आखिरकार लचर व्यवस्था के सामने हार गए और नौ वर्ष पूर्व ही सेवानिवृत्ति ले ली। वह कहते हैं आखिर इंसान व्यवस्था के बीच रहकर कब तक लड़ेगा, इसकी भी एक सीमा है। हालांकि उनका विश्वास है कि लोगों में जागृति आएगी तब अहसास होगा कि अरावली के साथ छेड़छाड़ कर कितनी बड़ी भूल की गई है। पर्यावरण संरक्षण के लिए अरावली को बचाना होगा। 1984 बैच के आईएफएस अधिकारी आरपी बालवान वन विभाग ज्वाइन करने से पहले परमाणु उर्जा विभाग में बतौर वैज्ञानिक काम कर चुके हैं। उनकी योग्यता को देखते हुए उन्हें मौसम विभाग में डायरेक्टर की भी जिम्मेदारी दी गई थी। ग्रामीण विकास मंत्रालय में असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल के पद पर भी वे कार्य कर चुके हैं। वन विभाग में विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने अरावली पहाड़ी क्षेत्र को बचाने समेत कई मुहिम चलाई। बालवान का मानना है कि अरावली पहाड़ी क्षेत्र का संरक्षण अति आवश्यक है इसलिए वे इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं। दैनिक जागरण से बातचीत में आरपी बालवान ने स्वीकार किया कि व्यवस्था में भ्रष्टाचार जड़ तक प्रवेश कर चुका है। इस कारण वे अधिक सफल नहीं हो सके।

शिक्षकों को मिला तोहफा

प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों, राजकीय महाविद्यालयों एवं सरकारी सहायता प्राप्त कालेजों के अध्यापकों या समकक्ष काडर वाले कर्मियों को संशोधित वेतनमानों के अनुरूप अंतरिम राहत का 40 प्रतिशत बकाया तदर्थ आधार पर देने का निर्णय किया है। शिक्षा मंत्री मांगेराम गुप्ता ने बताया कि वेतनमानों के पात्र अध्यापकों एवं अन्य समकक्ष कर्मचारी, जो 8000-13500 रुपये तथा 10000-15200 रुपये का पूर्व संशोधित वेतनमान में वेतन ले रहे थे, वे 36 माह के लिए क्रमश: 1,30,000 रुपये तथा 1,60,000 रुपये का तदर्थ बकाया के पात्र होंगे तथा जो 12,000-18300 रुपये तथा 16400-22400 रुपये के वेतनमान में थे, उन्हें क्रमश: 1,90,000 तथा 2,50,000 रुपये का तदर्थ बकाया मिलेगा। विश्वविद्यालयों के कुलपति पांच -पांच लाख रुपये के तदर्थ बकाया के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि तदर्थ बकाया राशि का आहरण महाविद्यालय प्राध्यापक/प्राचार्य इत्यादि के वर्तमान में कार्यरत महाविद्यालयसे होगा। सभी प्राध्यापकों का तदर्थ बकाया भुगतान की स्वीकृति महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा जारी की जाएगी और उसकी एक प्रति उस महाविद्यालय में प्रेषित की जाएगी, जहां वे पूर्व में कार्यरत रहे हैं। 8000-13500 रुपये, 10,000-15200 रुपये तथा 12,000-18300 रुपये के वेतनमान के उन प्राध्यापकों इत्यादि के मामले में, जो पहली जनवरी, 2006 के बाद सेवा में आए हैं, के बकाया की गणना क्रमश: 3600 रुपये प्रतिमाह, 4400 रुपये तथा 5200 रुपये प्रतिमाह की दर से की जाएगी। आहरण एवं वितरण अधिकारी या प्राचार्य द्वारा कर्मचारी की सेवा पुस्तिका में बकाया वितरण की आवश्यक प्रविष्टियां दर्ज की जाएंगी। सभी पात्र प्राध्यापक एवं अन्य समकक्ष कर्मचारियों को लिखित में देना होगा कि अंतरिम राशि की अदायगी उनके बकाया राशि से समायोजित की जाएगी।

Jobs in Delhi State AIDS Control Society May09

Delhi State AIDS Control SocietyDr. BSA Hospital, Dharmshala Block, Rohini Sec-6, Delhi-85Applications are invited for the following posts :
Joint Director (Blood Safety) : 01 post (on deputation), Qualification : MD in Transfusion Med/Pathology/Microbiology or PhD (Biological Sciences). 10 yrs exp. in blood bank or related services. , Pay Scale : Rs.12000-15600/-
District Manager HIV/AIDS Program : 04 posts (Deputation) , Qualification : Medical Officer/ Asstt. Director level officer from state or central cadre with sufficient administrative experience, Pay Sclae : Rs.8000-13500
Assistant Director (STD) : 01 post (on deputation), Qualification : PG Degree/Diploma Dermatology & STD with minimum 3 years experience in Hosp./ Medical Colleges, Pay Scale : Rs.8000-13500
Assistant Director (Doc. & Publicity) : 01 post (on contract basis), Qualification : Bachelor;s Degree & PG Diploma in Mass Communication/ Public relations with 5 years expereince., Pay : Rs.15000 to 20000 consolidated
Assistant Director (ICTC) : 01 post (on contract basis), Qualification : PG Degree in Psychology/ Social work/ Sociology/ Clinical Psychology or M.Sc. in Microbiology/ Medical Microbiology with 3 years experience in relevant field, Pay : Rs.15000-20000 consolidated pm.
Assistant Director (Procurement) : 01 post (on deputation/ contract ), Qualification : Graduate with PG with material management/ M.Com. or inter CA with 5 years experience in procurement matters. Stron computer knowledge, Pay Scale : Rs.6500-10500 (on contract Rs.15000-25000 pm)
Finance Assitant : 03 posts (on Deputation), Qualification : Graduate preferable finance & acocunt/ B.Com. and 3-5 years post qualification experience or experience in state accounts cadre/organised accounts Govt. of India, Pay : Rs.5500-9000 (on contract Rs.10000-15000 pm)
Procurement Assistant : 01 posts (on Contract), Qualification : B.Com. with 5 years experience and computer literary, Pay : Rs.10000-15000 pm on consolidated
Counselors for ICTC/STI clinic/ Blood Bank : 12 posts (on contract for one year), Qualification : Graduate in Psychology/ Social work/ Sociology/ Anthropology/ Human Development/ Dip. in nursing with 3-5 years epxp in HIV/ AIDS, Pay : Rs.6500-10000 on consolidated pm
How to Apply : Applicaitons containing detailed biodata supported by relevant certificates/testimonial with 2 colour photographs shoulod be sent by 10/06/2009 at above address.

SSC Data Entry Operator Exam-2009

STAFF SELECTION COMMISSION (SSC)
Data Entry Operator Examination-2009
Staff Selection Commission will hold on 02/08/2009, an open competitive examination for recruitment to the post Data Entry Operator, a Group C Ministerial post in the Office of Comptroller and Auditor General :
Data Entry Operator : 400 posts (Approx.) , Pay Scale : PB-1 Rs.5200-20200/- Grade Pay Rs.2400/-, Qualification : 12th Pass or equivalent and (ii) Should have a speed of not less than 8000 key depressions per hour for data entry work. Age Limit: 18-25 years as on 01/06/2009. Usual age relaxation to SC/ST/OBC/PH/ExS etc. as per Govt. orders.
Fee: Rs. 100/-. No fee for SC/ST/PH and Ex-Serviceman. Fee will be paid only in the form of "Central Recruitment Fee Stamps (CRFS)" These stamps are available at the counter of all Departmental Post Offices of the country. Stamps must be cancelled.
Scheme of Exam : An Open competitive examination on 02/08/2009.
Closing Date: Last date for filling of the application is 01/06/2009 (5PM)
How to Apply : Application on prescribed proforma, in an envelope should be send to concerned Regional Director of SSC.
Centre of Examination and Address to which Applications should be sent : The applications should be addressed to the Regional Office of the SSC as listed here;
Delhi, Jaipur, Jodhpur, Kota, Udaipur, Almora, Dehradun : Regional Director (NR), SSC, 5th Floor, Block No.12, CGO Complex, Lodhi Raod, New Delhi-110504
Hyderabad, Vishakhapatnam, Chennai, Madurai, Tirupati, Kurnool, Rajamundry, Guntur, Coimbatore, Tiruchirapalli, Puducherry, Tirunelvelli : Regional Director (SR), SSC, E.V.K. Sampath College Raod, Chennai-600006
Kolkata, Port Blair, Gangtok, Jalpaiguri, Midnapur, Sambalpur, Koraput, Cuttack, Chinsurah, Bhuwaneshwar, Ranchi : Regional Director (ER), SSC, 5, Esplanade Row West, Old Assembly Building, Ground Floor, Kolkata-700001
Mumbai, Pune, Nagpur, Panji, Ahmedabad, Rajkot : Regional Director (WR), SSC, Army & Navy Building, 1st Floor, South Wing, Pratishtha Bhawan, Old CGO Complex, 101, M.K. Road, Mumbai-400020
Allahabad, Patna, Lucknow, Bhagalpur, Gorakhpur, Agra: Regional Director (CR), SSC, 8-AB, Beli Raod, Allahabad-211002
Guwahati (Dispur), Itanagare, Imphal, Shillong, Aizwal, Kohima, Agartala, Silchar, Dibrugarh : Regional Director (NER), SSC, Rukmini Nagar, P.O. Assam, Sachivalaya, Guwahati-781006
Bangalore, Darwad, Kozhikode, Mangalore, Gulbarga, Thrissur, Thiruvananthapuram, Kochi : Regional Director (KKR), SSC, 1st Floor, 2nd Block, 'E' Wing, Koramangala, Bangalore-560034
Raipur, Bhopal, Gwalior, Bilaspur, Indore, Jabalpur, Jagdalpur, Rewa : Dy. Director (MPR), SSC, 'Nishant Villa', F.Jalvihar Colony, Raipur-492001
Chandigarh, Shimla, Jammu, Srinagar, Jalandhar, Ambala, Hamirpur, Bathinda : Dy. Director (NWR), SSC, Block No.3, Ground Floor, Kendriya Sadan, Sector-9, Chandigarh-160017For further details and application form, visit SSC website http://ssc.nic.in

ESIC Specialist Gr.II vacancy for Gurgaon and NCR

Employees' State Insurance Corporation (ESIC)Panchadeep Bhawan, CIG Marg, New Delhi - 110002Recruitment of Spcialist Gr.II (Jr. Scale) Applications are invited in the prescribed format for the post of Staff Nurse :
Specialist Doctor Gr.II : 16 posts (UR-9 SC-2,,OBC-5) (Orthopedics-1, Pediatrics-1, Radiology-2, Medicine-2, Anestheisa-1, Sugery-2, Obs & Gynae-2, Skin/Dermatology-1, Pulmonary Medicine-1, Pathology-1, Opthalmology-1, ENT-1) , Pay Band : PB-3 Rs.15600-39100/- plus Grade Pay Rs.6600/-, Qualification : Medical qualification and Post graduate qualification in the required speciality, Age : 45 years. relaxation in age as per rules.
Application Fee : Demand Draft of Rs.200/- in favour of ESI SCorporation payable at SBI New Delhi. Rs.100/- only from SC/ST candidates.
How to Apply : Completed applications along with attested copies of certificates are to be sent in a cover super scribed “Application for the post of Specialist Grade-II”, Specialty AppliedFor __________” by Registered Post/ Speed Post so as to reach The Director(Recruitment), ESI Corporation, Panchdeep Bhawan, C.I.G. Marg, NewDelhi- 110002 on or before 08/06/2009.
Details and application format available at http://esic.nic.in/Recruitment/GURGAONADVT.pdf

Haryana PSC Engineers Examination-2009

Haryana Public Service Commission (H PSC)Bays No.1-10, Block-B, Sector-4, Panchkula
Advt. No.1/2009 (Exam 3/2008)
Haryana Service of Engineers, Gr.A (Junior Scale) Examination-2009
Haryana Public Service Commission invites Applications from eligible candidates for a competitive examination for recruitment to the post of Assistant Executive Engineer (Civil) in Hayana Service of Engineers Group-A (Junior Scale) in Public Health Engineering Department :
Assistant Executive Engineer (Civil) (Gr. A) : 15 posts (UR-9, SC-3, BC-2 PH-1) , Pay Band : PB-3 Rs.15600-39100 Grade Pay Rs.5400, Age : 20-40 years as on 01/01/09. Age relaxation as per rules., Qualification : (1) Degree in Civil or Public Health Engineering or has passed section A or B of the Associate membership Examination of the Institution of Engineers (India) as on 5/6/09 (ii) Hindi/ Sanskrit upto Matric Standard.
Application Form : For application form and detailed information write to Secretary, Haryana Public Service Commission, Bays No.1-10, Block-B, Sector-4, Panchkula by remitting Rs.1000/- (Rs.250/- for SC/ST of all states and BC/ESM/PH of Haryana only) at counter or Rs.1050/- (Rs.300) by post as the case above only through IPO/ Bank Draft payable to Secretary HPSC at Panchkula with self addressed (with pin code) envelope of size 24x11 cm size.
How to Apply : Filled in application form should be sent to the Commission's office at Bays No.1-10, Block-B, Sector-4, Panchkula by post or in person on or before 05/06/2009 (12/06/09 for the candidates of far-flung areas of the country)

Wednesday, May 20, 2009

पोलड़ को खाली कराने की फिर तैयारी, नोटिस


Kaithal : पुरातात्विक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण गांव Pollad को ग्रामीणों से खाली कराने के लिए पुरातत्व विभाग ने एक बार फिर कमर कस ली है। इसके लिए जारी नोटिस से लोग परेशान हैं और किसी कीमत पर गांव खाली नहीं करने पर अड़े हुए हैं। गांव के सरपंच व उप-सरपंच को विभाग की ओर से मिले नोटिस के अनुसार 25 मई को पुरातत्व विभाग से संबंधित भूमि की चारदीवारी का काम शुरू किया जाएगा। यह काम सब सर्कल इंचार्ज (हिसार) बीबी कौल की देखरेख में होगा। विभाग ने उपायुक्त से भी पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया है। नोटिस में चेताया गया है कि जमीन के चारों और चारदीवारी बनाने के कार्य में बाधा डालने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पोलड़ में पुरातत्व विभाग की 47 एकड़ 3 कनाल 1 मरला भूमि की निशानदेही 9 नवंबर 2005 को की गई थी। दूसरी तरफ, ग्रामीणों ने कहा है कि पुरातत्व विभाग के इस कदम का पुरजोर विरोध करेंगे और मरते दम तक पोलड़ को खाली नहीं करेंगे।


इससे अच्छा हमें पाकिस्तान भेज दो

सीवन (कैथल) : पाकिस्तान से उजड़ने के बाद पोलड़ गांव ने हमें आसरा दिया था। अब हमें यहां से भी उजाड़ा जा रहा है। आखिर हम जाएं तो कहां जाएं। अगर सरकार गांव को उजाड़ना ही चाहती है तो फिर हमें वापस पाकिस्तान भेज दें। यह कहना है पोलड़ गांव के लोगों का, जिन्हें गांव खाली करने का नोटिस मिल चुका है। पुरातत्व विभाग ने गांव खाली करने के लिए 25 मई की तारीख तय की है।
गांव खाली करने की तारीख तय होने के बाद यहां के बाशिंदे यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि वे क्या करें। इस आदेश के बाद से ही गांव में खामोशी छाई है। गांव के नरेंद्र कौर, विमल, सुरेंद्र, बचन, करतार, किशन, बलदेव, गुरनाम और पाला सिंह अपने भविष्य के बारे में सोच कर चिंतित हैं।
उनका कहना है कि उन्होंने अपने खून-पसीने की कमाई से यहां अपना आशियाना बनाया और अब उसी को ढहाने की तैयारी चल रही है। अगर सरकार उनके बारे में कुछ नहीं सोच सकती तो फिर उनकी एक ही मांग है कि उन्हें फिर से वापस पाकिस्तान भेज दिया जाए।
गौरतलब है कि पुरातत्व विभाग की 47 एकड़ 3 कनाल एक मरला जमीन पर हुए कब्जों को छुड़वाने के लिए पंजाब के मुंशी राम ने लगभग 5 वर्ष पूर्व हाईकोर्ट में अपील की थी। उस पर अमल करते हुए कोर्ट ने गांव के 580 लोगों को गांव खाली करने का नोटिस भेजा था। शुरुआत में ग्रामीणों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और न ही पुरातत्व विभाग ने इन्हें मकानों का निर्माण करने से रोका।
तीन बार हो चुकी है खुदाई : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने महाभारत व वैदिक कालीन अवशेषों को खोजने के लिए गांव में तीन बार (1888, 1933 और 1938) खुदाई करवाई लेकिन विभाग को उस दौरान पोलड़ गांव में कुछ नही मिला था।
तमाम सरकारी सुविधाएं हैं गांव में : पाकिस्तान से उजड़कर आए लोगों ने जब पोलड़ गांव बसाया तो सरकार ने यहां स्कूल, जलापूर्ति, ओढ़-राजपूत चौपाल, श्मशान भूमि, सरस्वती मंदिर, पीर की मजार, गुरुद्वारा, तालाब, बस शेल्टर बनाने तथा गलियों और नालियों को पक्का कराने के लिए करोड़ों रुपए की ग्रांट दी थी।

Monday, May 18, 2009

गर्मी के तेवर और तीखे







Hisar ---18 May 2009---46.7 Degree
हिसार में रविवार को तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुँच गया। प्रदेश में अन्य जगहों पर भी तापमान में निरंतर वृद्धि हो रही है। हिसार में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम पारा 1.5 से 2.3 डिग्री सेल्सियस तक उछल गया और इस वर्ष का अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज हुआ है। साथ ही मई माह का 11 साल का रिकार्ड भी टूट गया है। लू के थपेड़ों ने लोगों का बुरा हाल कर दिया। करनाल स्थित केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के निदेशक डा. गुरबचन सिंह बताते हैं कि एक-दो दिन में बरसात और तेज आंधी आने की संभावना है। रविवार को करनाल में अधिकतम तापमान 39.6, कुरुक्षेत्र में 40, सोनीपत में 43, पानीपत में 44, अंबाला में 41 और यमुनानगर में डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार हिसार में रविवार को अधिकतम तापमान शनिवार के 44.4 डिग्री सेल्सियस से उछलकर 46.7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया वहीं न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस से उछलकर 29.3 सेल्सियस पर आ गया। रविवार का अधिकतम तापमान इस वर्ष का अब तक का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है। इससे पूर्व शुक्रवार को अधिकतम तापमान 43.7, बृहस्पतिवार को 44.4, बुधवार को 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इस वर्ष अप्रैल माह में भी गर्मी का नौ साल पुराना रिकार्ड टूट गया था। अब रविवार मई माह में 11 साल का सबसे गर्म दिन साबित हुआ है। इससे पूर्व 26 और 28 मई 1998 को 47.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

Sunday, May 17, 2009

प्रदेश की राजनीति अब युवाओं के हाथ

रोहतक - दीपेन्द्र हुड्डा


करनाल - अरविन्द शर्मा

भिवानी - श्रुति चौधरी

अम्बाला - शैलजा गुडगाँव- राव इन्द्रजीत

कुरुक्षेत्र - नवीन जिंदल

सोनीपत - जितेन्द्र मलिक

फरीदाबाद - अवतार भडाना

सिरसा - अशोक तंवर

हरियाणा की राजनीति अब युवाओं के हाथ में है। प्रदेश के नवनिर्वाचित सांसदों में से पांच 40 वर्ष से कम उम्र के हैं और दो सांसदों की उम्र भी 50 वर्ष से कम है। यही नहीं, प्रदेश के युवाओं की यह जमात पढ़ी-लिखी और केंद्रीय राजनीति में राहुल गांधी की यंग ब्रिगेड में सबसे मजबूत पकड़ भी रखती है।
15वीं लोकसभा के लिए घोषित हुए नतीजों में रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा 31 वर्ष के हैं। चार वर्ष पहले विदेश से नौकरी छोड़कर परिवार की राजनीतिक विरासत संभालने वाले दीपेंद्र इस बार एक मंजे हुए राजनेता के तौर पर उभरे हैं। सिरसा से सांसद चुने गए अशोक तंवर की उम्र 33 वर्ष है।
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष तंवर राहुल गांधी की पसंद के उम्मीदवार थे। एक महीने के अंदर सिरसा से विजयश्री हासिल करने से उनका कद और ज्यादा बढ़ा है। भिवानी से पहली बार सांसद बनी श्रुति चौधरी भी 33 वर्ष की ही हैं। बंसी लाल परिवार की विरासत संभालने वाली श्रुति हालांकि पिता सुरेंद्र के साथ राजनीति का ककहरा सीखी, लेकिन फिलहाल उनकी मां किरण चौधरी की उसे सांसद बनाने में सबसे ज्यादा भूमिका रही।
सोनीपत से संसद पहुंचे जितेंद्र मलिक 40 वर्ष के हैं। उनके पिता भी कैलाना (सोनीपत) से विधायक रहे हैं और खुद जितेंद्र भी वहीं से विधायक हैं। कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल की उम्र 39 वर्ष है। जिंदल इंडस्ट्रीज के मालिक नवीन के पिता ओपी जिंदल हरियाणा सरकार में मंत्री रहे हैं। खुद नवीन भी दूसरी बार सांसद बने हुए हैं और केंद्रीय राजनीति में मजबूत पकड़ रखते हैं।


हिसार -भजनलाल


सबसे उम्रदराज भजनलाल

करनाल के सांसद डा. अरविंद शर्मा 46 वर्ष के हैं। व अंबाला से सांसद बनी शैलजा 47 वर्ष की हैं। फरीदाबाद से सांसद अवतार सिंह भड़ाना 53 वर्ष के हैं। वह मेरठ जैसी सीट से भी सांसद रह चुके हैं। गुड़गांव से सांसद राव इंद्रजीत सिंह 59 साल के हैं। नवनिर्वाचित सांसदों में सबसे उम्रदराज सांसद पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल हैं, जिनकी उम्र 77 वर्ष है। प्रदेश के लाल युग के वह एकमात्र जीवित दिग्गज हैं और प्रदेश में एकमात्र गैर कांग्रेस सांसद चुनकर 15वीं लोकसभा में प्रवेश कर रहे हैं।