Monday, August 27, 2012

प्रदेश को मिली पहली डबलडेकर रेलगाड़ी


गुडग़ांव में होगा ठहराव,  दिल्ली से जयपुर का किराया मात्र 347 रुपये
 यदि आपने कभी लग्जरी टे्रन में सफर न किया हो और ऐसे सफर की उम्मीद करते हैं तो तैयार हो जाइए एक ऐसे रायल सफर के लिए जो आपकी यात्रा को यादगार बना देगा। उत्तर पश्चिम रेलवे प्रदेश को पहली  सुपरफास्ट एसी डबल डेकर टे्रन की सौगात देने जा रहा है। यह ट्रेन जयपुर से चलकर गुडग़ांव स्टेशन पर ठहराव करती हुई दिल्ली सराय रोहिल्ला तक पहुंचेगी। इस नई ट्रेन से जहां यात्रियों का सफर बेहद आरामदायक होगा वहीं समय भी कम लगेगा।
इसके साथ ही जयपुर-दिल्ली के बीच किराया भी काफी कम है।  यह सुपरफास्ट ट्रेन दोनों तरफ दिल्ली छावनी, गुडग़ांव एवं गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। नियमित रूप से यह रेल सेवा 25 अगस्त को प्रतिदिन गाड़ी संख्या 12985 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एसी सुपरफास्ट डबल डेकर रेल सेवा जयपुर से प्रतिदिन छह बजे रवाना होकर गुडग़ांव सुबह नौ बजकर अड़तीस मिनट पर, दिल्ली कैंट दस बजकर पांच मिनट तथा साढ़े दस बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12986  दिल्ली सराय रोहिल्ला से यह गाड़ी शाम साढ़े पांच बजे से चलकर जयपुर दस बजकर  पांच मिनट तक पहुंचेगी।
बताया जाता है कि इस ट्रेन की यात्री क्षमता शताब्दी टे्रन 70 प्रतिशत अधिक है। फिलहाल दिल्ली-जयपुर नॉन स्टाप ट्रेन को यह डबल डेकर टे्रन इसी रिप्लेस करेगी।

ट्रेन एक नजर
हर कोच में आटोमेटिक दरवाजे होंगे। प्रत्येक कोच में मिनी पेंट्री और माइक्रोवेव की सुविधा होगी और कोच के दरवाजे पर फायर एस्टिंग्युशर लगे होंगे। इसके साथ ही आठ इमरजेंसी विंडो होंगी। टे्रन में 10 डिब्बे हैं जिसमें 120 यात्रियों की बैठने की क्षमता है इसमें अपर फ्लोर पर 50 व लोअर फ्लोर पर 70 यात्री बैठ सकते हैं। इस गाड़ी में आठ वातानुकूलित कुर्सी यान एवं दो पावर कार डिब्बों के साथ कुल दस डिब्बे होंगे।
किराया
जयपुर-गुडग़ांव  326 रुपये
जयपुर- दिल्ली कैंट  337 रुपये 
जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला  347 रुपये

No comments: