Thursday, April 23, 2009

अस्पताल तोड़फोड़ में सुभाष चन्नी काबू

हिसार में ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत होने पर अस्पताल में तोड़फोड़ करने, आग लगाने और रोड जाम करने के मामले में जिला पुलिस ने सुभाष चन्नी को बुधवार रात चंडीगढ़ से काबू कर लिया। इस मामले में खबर प्रकाशित करने पर दैनिक जागरण के पत्रकार को भी दी सुभाष चन्नी ने जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार राव ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम भी गठित की थी। इसमें शहर थाना प्रभारी जगबीर सिंह भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि चन्नी को हिसार लाकर पूछताछ करके अन्य आपराधिक मामलों में भी पूछताछ की जाएगी और उसे बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। इस बारे में पुलिस ने अस्पताल के चिकत्सक डॉ। राजीव अग्रवाल की शिकायत पर रावलवास खुर्द गांव निवासी राजा, जवाहर नगर निवासी बंटी ठकराल, गोविंद नगर निवासी जीतेंद्र उर्फ जीतू, उसके भाई कर्मबीर तथा एक अन्य राममेहर व अन्य पर आपराधिक मामला दर्ज किया था। एक घायल की 14 अप्रैल को ऑपरेशन के दौरान मृत्यु हो जाने के बाद इन लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल को भी जलाया तथा कांस्टेबल प्रवीण को घायल भी किया। पुलिस ने दो नामजद उपद्रवियों जितेंद्र उर्फ जीतू, कर्मबीर, भूप सिंह तथा धोलू को गत 19 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया था, जो इस समय जेल में हैं। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सुभाष चन्नी भी इस मामले में शामिल था और पुलिस अधीक्षक ने उसकी भी गिरफ्तारी के आदेश दे दिए थे। इसके बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया था और बुधवार को चंडीगढ़ में उसे पुलिस ने धर दबोचा। इस बारे में खबर प्रकाशित करने पर सुभाष चन्नी ने गत 20 अप्रैल को दैनिक जागरण के संवाददाता कुमार मुकेश के मोबाइल पर फोन करके जान से मारने की धमकी दी। इसकी पुलिस को शिकायत दे दी गई थी। चन्नी ने धमकी में कहा था कि उसकी पत्नी के चुनाव लड़ने की खबरों को प्रकाशित नहीं किया जा रहा है और उसे बदनाम करने वाली खबरें प्रकाशित की जा रही है। धमकी के मामले में भी शहर थाना पुलिस ने सुभाष चन्नी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में भी जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी।

चन्नी ने जे पी को लपेटा
कुख्यात सुभाष चन्नी ने इस पूरे मामले में सांसद जयप्रकाश जेपी को भी लपेट लिया है। हाईCourt में चन्नी ने याचिका दायर कर पुलिस पर कांग्रेस उम्मीदवार जेपी के इशारे पर उसे प्रताडित करने का आरोप लगाया है। चन्नी ने कहा क्योंकि उसकी पत्नी हिसार लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार है, इसीलिए पुलिस उसे प्रताडित कर रही है।
कोर्ट ने हिसार के डीसी को इस मामले में रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

No comments: