Saturday, April 4, 2009

Congress के पांच प्रत्याशी घोषित




कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव कमेटी ने शुक्रवार की रात हरियाणा की दस में से पांच लोकसभा सीटों के उम्मीदवार घोषित कर दिए।


अंबाला (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा
रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा
कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से नवीन जिंदल चुनाव लड़ेंगे



हिसार से जयप्रकाश



फरीदाबाद से अवतार सिंह भड़ाना को कांग्रेस का टिकट दिया गया है।



पार्टी की केंद्रीय चुनाव कमेटी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र दीपेंद्र हुड्डा को रोहतक लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। जबकि कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र से उद्योगपति नवीन जिंदल को चुनाव मैदान में उतारा गया है। अंबाला (सु.) लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय राज्यमंत्री कुमारी सैलजा को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। प्रदेश से अभी सोनीपत, गुड़गांव, भिवानी, सिरसा और करनाल लोकसभा क्षेत्रों से कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम घोषित करना बाकी है। इन सीटों के लिए कई नामों के कयास लगाए जा रहे हैं। प्रदेश से राजग ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है। इसमें भाजपा व इनेलो ने पांच-पांच प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।

जाट और ब्राह्मण मतदाता करेंगे Sonipat का फैसला

Sonipat लोकसभा सीट नए परिसीमन के बाद भी जाट लैंड के रूप में ही प्रसिद्ध है। लोकसभा चुनाव में जीत के लिए प्रचार और प्रत्याशी तय करने वालों दलों की निगाह सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं के जातिगत समीकरण पर टिकी है।
बहुजन समाज पार्टी ने जहां यूपी की तर्ज पर सोशल इंजीनियरिंग का नारा देते हुए गैरजाट देवराज दिवान को प्रत्याशी घोषित किया है, वहीं भाजपा ने इनेलो के गठबंधन के बूते तीन बार से लगातार सांसद रह चुके किशन सिंह सांगवान को उम्मीदवार घोषित किया है।
हरियाणा जनहित कांग्रेस अभी तय नहीं कर पा रही है कि किसे उम्मीदवार बनाए? हजकां भी जातिगत समीकरणों और मतदाताओं में पैठ रखने वाले चेहरे की तलाश में है। उम्मीद कर सकते हैं कि हजकां किसी पुराने चेहरे को अचानक सामने लाकर लोगों को चौंका दें। बसपा को छोड़कर सुमन शर्मा ने हजकां का दामन थामा तो उन्होंने घोषणा की कि हजकां ब्राह्मण उम्मीदवार की तलाश कर रही है।
उधर कांग्रेस में कई जुमले उछाले जा रहे हैं। राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णा गहलावत की पुत्र बहू डा. ज्योति मिर्घा को नागौर राजस्थान से लोकसभा टिकट कांग्रेस ने दिया है। इस कारण टिकट वितरण में कृष्णा गहलावत के नाम पर विरोध शुरू हुआ है। कांग्रेस भी जाट नेता को उम्मीदवार बनाना चाहती हैं।
सीएम को भरोसा है कि सोनीपत से किसी को भी टिकट मिला, उसकी जीत सुनिश्चित है। यह विश्वास ही कांग्रेस में टिकटों के लिए खींचतान का माहौल बना रहा है। ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या को देखते हुए कई निर्दलीय भी मैदान में घुस गए हैं।
कांग्रेस से बागी उमेश शर्मा, हरियाणा विकास मंच से शिव नारायण शर्मा ने भी खुद को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसके अलावा भी कई नेता जाति के नाम पर राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं।
4 लाख जाट, सवा लाख हैं ब्राह्मण
सोनीपत सीट पर हमेशा जाट और ब्राह्मण ही जीत और हार का अंतर तय करते हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में 381347 जाट मतदाता हैं तो 118418 ब्राह्मण मतदाता हैं। इसके अलावा लगभग 12 हजार सिख मतदाता हैं।
लगभग 42 हजार सैनी समाज के वोटर भी प्रत्याशी की सिरदर्दी बढ़ाने के लिए काफी हैं। बैरागी समाज के भी लोकसभा क्षेत्र में लगभग 17 हजार वोट हैं, जो एकजुट हो जाने के बाद अपनी शक्ति बता सकते हैं। कश्यप बिरादरी के भी क्षेत्र में लगभग 24 हजार वोटर हैं। इन सभी गणितों को देखते हुए ही यहां पर जाट और ब्राह्मण प्रत्याशियों को ज्यादा तव्वजो दी जाती है। इसके बावजूद बसपा ने गैर जाट का पत्ता खेलकर दूसरी पारी की तैयारी की है। बसपा सभी गैर जाट मतदाताओं को एकजुट करने का काम कर रही है।
मैदान में प्रत्याशी
बीजेपी (NDA)-------- किशन सिंह सांगवान
बीएसपी --------- Devraj दीवान
कांग्रेस और हजकां को अभी प्रत्याशी नही मिल पाया है।

Punjab Police ने डेरा प्रेमियों के साथ की मारपीट!

Fatehabad के चूडलकला में उत्पन्न हुए विवाद में नामजद डेराप्रेमियों से पंजाब पुलिस द्वारा कथित तौर पर मारपीट की। घायल डेरा प्रेमियों को जाखल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जाखल के सरकारी अस्पताल में दाखिल वीरपाल कौर पत्नी रामचंद ने बताया कि बीती रात दो गाड़ियों सवार हो कर आए पंजाब पुलिस के कर्मचारियों ने उनके घर पर आ कर उसके ससुर से उसके देवर के बारे में पूछताछ की। उसके देवर के घर पर न होने की बात पर नशे में चूर पंजाब पुलिस कर्मचारियों ने उसके ससुर को जबरन उठा कर जीप में डाल लिया। शोरशराबा होने पर उसने व अन्य डेरा प्रेमियों ने पुलिस कर्मचारियों को रोका तो पुलिस कर्मचारियों ने उसे ,उसके ससुर व अन्य डेरा प्रेमियों से मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाओं के कपडे़ भी फाड़ दिए। भारी संख्या में डेरा प्रेमियों को इकट्ठे होने पर पंजाब पुलिस कर्मचारी भाग गए। घायल डेरा प्रेमियों को जाखल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पंजाब पुलिस चोटिया चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस मामले में नामित व्यक्तियो को काबू करने के लिए अदालत से वारंट लिये हुए है। इसी कड़ी के चलते उन्होंने गाव चांदपुरा में नामित व्यक्ति के निवास पर हरियाणा पुलिस के कर्मचारी को साथ ले कर दबिश दी थी। लेकिन उसके घर पर न मिलने पर वे वापस आ गये। वहा पर किसी भी कर्मचारी ने किसी से कोई मारपीट नहीं की है और न ही अभद्र व्यवहार किया है। डेरा प्रेमियों ने पुलिस पर जो आरोप लगाये है वो निराधार है। ये तो सिर्फ डेरा प्रेमियों की मनघड़ंत कहानी घड़ी है। जाखल के सरकारी अस्पताल में कार्यरत डाक्टर दीपक गोयल ने बताया कि गाव चादपुरा निवासी राम चन्द्र बीती देर रात्रि एक महिला व दो व्यक्तियों को इलाज के लिए लाया था। जिन का प्राथमिक उपचार कर दिया है। शरीर में लगी गुम चोटों की जानकारी एक्सरे उपरांत की लगेगी। जाखल थाना प्रभारी रामकिशन से बात की तो उन्होंने बताया कि डेरा प्रेमियों व सिख समुदाय के बीच नामचर्चा को ले कर हुए विवाद में पंजाब पुलिस ने दोनो पक्षों के लोगों पर मामले दर्ज किए हुए है तथा नामित डेरा प्रेमियों को हरियाणा प्रदेश में काबू करने के लिए दबिश दी जा रही है। दबिश के दौरान हरियाणा पुलिस के कर्मचारी को साथ लिया जाता है। बीती रात गाव चांदपुरा में दबिश दी गई थी। उन्हे मारपीट के मामले की जानकारी मिली है, पुलिस इस की गहनता से जांच कर रही है।

Friday, April 3, 2009

INLD की सूची जारी

इंडियन नेशनल लोकदल ने रविवार को प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इनेलो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने बताया कि पार्टी के प्रधान महासचिव अजय चौटाला भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट प्रो. संपत सिंह हिसार, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा कुरुक्षेत्र, विधायक डा. सीताराम सिरसा और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी रोहतक संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी होंगे। चौटाला ने बताया कि पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं व इनेलो-भाजपा गठबंधन कार्यकर्ताओं के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद पार्टी प्रत्याशियों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का आम जनमानस कांग्रेस सरकार से बेहद दुखी है और आगामी लोकसभा चुनाव में 1999 की तरह प्रदेश की सभी दस सीटों पर एनडीए प्रत्याशी विजयी होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला ने प्रदेश के लोगों से इनेलो-भाजपा गठबंधन उम्मीदवारों को विजयी बनाने का आह्वान करते हुए प्रदेश से कांग्रेस का सूपड़ा पूरी तरह से साफ करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रदेश के एक-एक मतदाता से संपर्क करने को कहा।


दक्षखेड़ा की ‘सुंदरी’ बनेगी पुणे की ‘रानी’

रोहतक जिले के दक्षखेड़ा में जारी खुदाई में पुरातत्वविदों को आभूषणों से सज्जित एक महिला का कंकाल मिला है। इस हड़प्पाकालीन कंकाल को यहां के कब्रिस्तानों में अब तक मिले कंकालों में से सबसे सुंदर माना जा रहा है। इसे पुणे स्थित डेक्कन कॉलेज के संग्रहालय में स्थापित किया जाएगा।
उत्खनन कार्य के प्रभारी विवेक दांगी ने बताया कि मिट्टी में दबे कंकाल को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए उस पर एक विशेष प्रकार के रसायन का छिड़काव किया गया है। उत्खनन कार्य के निदेशक डॉ. वसंत शिंदे ने बताया कि मृत्यु के वक्त महिला की उम्र करीब 26 वर्ष रही होगी। उसके दाएं हाथ में तांबे की और बाएं हाथ में शंख की चूड़ियां हैं।
पैरों में मनकों की पाजेब व गले में हार है। इससे लगता है कि महिला काफी अमीर रही होगी। करीब चार हजार वर्ष पुराने इस कंकाल से मालूम होता है कि महिला के नैन-नक्श तीखे थे। कंकाल में दांत अब भी सुरक्षित हैं। शिंदे ने बताया कि यह कंकाल म्यूजियम में सर्वाधिक आकर्षित करेगा। म्यूजियम में इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

Wednesday, April 1, 2009

फिजा ने चांद पर फिर लगाया बलात्कार का आरोप

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्र मोहन उर्फ चांद मोहम्मद की पत्नी अनुराधा बाली उर्फ फिजा ने अपने पति के खिलाफ एक नया मामला दर्ज कराया है।
37 वर्षीय अनुराधा बाली उर्फ फिजा ने पंजाब पुलिस महानिदेशक के समक्ष अपने पति चांद के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज कराया है। फिजा ने कहा कि पुलिस महानिदेशक से यदि उसे उचित न्याय नहीं मिला तो वह उच्च न्यायालय के समक्ष गुहार लगाएंगी।
अनुराधा बाली उर्फ फिजा ने भागे-भागे फिर रहे चांद पर बलात्कार, धोखेबाजी, धार्मिक भावना को ठेंस पहुंचाने, मानहानि तथा धमकी की शिकायत दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि इसके पहले चांद उर्फ चन्द्रमोहन ने मोबाइल मैसेज से फिजा को तलाक कह दिया है लेकिन फिजा उसे नहीं मान रहीं हैं उनका कहना है कि जब तक वे सामने आकर खुद नहीं कहेंगे तब तक मैं किसी तलाक को नहीं मानूंगी।

Sirsa : तीन जिलों के मतदाता चुनेंगे सांसद

लोकसभा चुनाव में सिरसा संसदीय सीट के लिए सांसद चुनने के लिए संबंधित प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को कई तरह की सियासी कसरत करनी पड़ेगी। नरवाना से डबवाली तक इससे पहले लोकसभा चुनाव मैदान में कूदने वाले प्रत्याशियों को सिरसा संसदीय सीट के चुनाव में सिरसा और फतेहाबाद दो जिलों के नौ विधानसभा क्षेत्रों सिरसा, रोड़ी, दड़बाकलां, डबवाली, ऐलनाबाद, फतेहाबाद, रतिया, टोहाना व भट्टू के मतदाताओं से ही संपर्क करना होता था। इस बार उन्हें तीसरे जिले जींद के नरवाना विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से भी वोट मांगने पड़ेंगे, क्योंकि नए परिसीमन के मुताबिक नरवाना विधानसभा क्षेत्र को भी सिरसा संसदीय सीट के साथ जोड़ दिया गया है।
नए परिसीमन के मुताबिक इस बार सिरसा जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से रोड़ी और दड़बाकलां को खत्म कर दिया गया है और दो नए विधानसभा क्षेत्र के तौर पर कालांवाली व रानियां को बना दिया गया है। सिरसा संसदीय सीट के लिए 9 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा जिनमें से 5 विधानसभा क्षेत्र जिला सिरसा के अन्तर्गत आते हैं। सिरसा संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले तीन जिलों के 9 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 13,06636 मतदाता हैं इन मतदाओं में सिरसा जिले से 6 लाख 72 हजार 390 मतदाता हैं।
भट्टू भी हुआ फतेहाबाद से बाहर
विधानसभा क्षेत्र भट्टू को नए परिसीमन के तहत फतेहाबाद जिले से बाहर कर दिया गया है। उसकी जगह पर जींद जिले के नरवाना विधानसभा क्षेत्र को शामिल किया गया है। इस क्षेत्र से इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला व बिजली मंत्री रणदीप सुरजेवाला के बीच उठापटक होती रही है और दोनों ही इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अलबत्ता रणदीप सुरजेवाला तो अभी भी प्रतिनिधित्व कर ही रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में ये दोनों नेता इस क्षेत्र से अपनी किस्मत नहीं आजमा सकेंगे, क्योंकि इस क्षेत्र को आरक्षित सीट कर दिया गया है।

सिरसा सीट में विधानसभा क्षेत्र :

सिरसा, कालांवाली, रानियाँ, डबवाली, एलनाबाद (जिला सिरसा)

फतेहाबाद, टोहाना, रतिया (जिला फतेहाबाद)

नरवाना (जिला जींद)

प्रत्याशी :
बसपा ने राजेश वैद को प्रत्याशी घोषित किया है।

इनेलो ने सीताराम को प्रत्याशी बनाया है।

हजकां और कांग्रेस को अभी उम्मीदवार नहीं मिल पाया है।

Congress की सूची अब किस्तों में!

कांग्रेस आलाकमान की योजना के विपरीत प्रदेश की 10 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा शायद एक साथ नहीं हो। इन पर आम सहमति नहीं बनने की सूरत में (जिसकी संभावना अधिक है) हाईकमान ऐसी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है जिन पर आम सहमति हो। ऐसी सीटों की संख्या 5 से 6 हो सकती है।
केंद्रीय नेतृत्व की ओर से प्रदेश के नेताओं को अभी तक संभावित बैठक के कार्यक्रम की सूचना नहीं दी गई है। टिकट बंटवारे की उल्टी प्रक्रिया शुरू होने की खबर के बीच दावेदार जी-जान से टिकट की नाकेबंदी में जुटे हैं। हरियाणा मामलों के प्रभारी पृथ्वीराज चव्हाण जम्मू-कश्मीर चले गए, जबकि कई दिनों तक दिल्ली में डेरा डाले प्रदेशाध्यक्ष फूलचंद मुलाना मानसा देवी के दर्शन को। बैठक हुई तो इसमें तैयार सूची अनुमोदन के लिए सोनिया गांधी को भेजी जाएगी। उनकी मंजूरी के बाद प्रत्याशियों की घोषणा होगी।
कुछ सीटों पर तो प्रत्याशियों के नाम लगभग तय है बस उन सीटों पर औपचरिकता ही बाकि है। ये हैं
---रोहतक से दीपेन्द्र हुड्डा
---कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल
---अम्बाला से शैलजा
---हिसार से जयप्रकाश
---सिरसा से अशोक तंवर

असली महाभारत भिवानी - महेंद्रगढ़, सोनीपत, फरीदाबाद, गुडगाँव और करनाल सीट पर है।

भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट
भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट बंसीलाल परिवार की विरासत की लडाई से जुड़ी है। बंसीलाल परिवार के दोनों धडे टिकेट के संग्राम के बहाने एक बार फ़िर आमने-सामने हैं। हालाँकि धर्मवीर सिंह और राव दानवीर भी दौड़ में हैं लेकिन लडाई में कही टिकते नज़र नहीं आ रहे।

सोनीपत सीट
सोनीपत सीट पर महाभारत कांग्रेस और दस जनपथ के पुराने वफादारों के बीच है । वित्त मंत्री बिरेंदर सिंह और बिजली मंत्री रणदीप सुरजेवाला वाया सोनीपत चंडीगढ़ का रास्ता ढूंढ रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री के नजदीकी विधायक जितेन्द्र मलिक, परिवहन मंत्री मांगेराम गुप्ता भी दौड़ में हैं।

Tuesday, March 31, 2009

Fija : आंखों में गुस्सा, दिल में प्यार

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन उर्फ चांद मोहम्मद ने अनुराधा बाली उर्फ फिजा को भले ही तीन बार तलाक कह दिया हो, लेकिन फिजा इसे तलाक का दर्जा नहीं देतीं।
अपना अधिकार और पाने के लिए फिजा लड़ाई लड़ रही हैं। चांद मोहम्मद के बर्ताव से वे रोषित तो हैं, लेकिन दिल में आज भी उनके प्रति प्यार है। इन बातों का खुलासा अनुराधा बाली उर्फ फिजा मोहम्मद ने रविवार को एक होटल में पत्रकारों बात करते हुए कही। वे मुरादाबाद से चंडीगढ़ जाते समय जीटी रोड स्थित एक होटल में थोड़ी देर के लिएरुकी थीं।
भजनलाल परिवार को चेताया : फिजा मोहम्मद ने भजनलाल परिवार को चेताते हुए कहा कि जिस तरह से उनकी गाड़ी पर क्रास लगा दिया गया था, उसी तरह वे भजनलाल के परिवार में क्रास लगा देंगी। उन्होंने कहा कि सीमा बिश्नोई के साथ अन्याय नहीं हुआ था, अगर सीमा बिश्नोई इसे अन्याय मानती तो आवाज उठातीं। चांद मोहम्मद ने धोखा देकर न केवल उसको बल्कि एक महिला के विश्वास को तोड़ा है। एक सवाल के जवाब में फिजा ने कहा कि शादी का प्रपोजल चांद मोहम्मद की तरफ से आया था। उनको चांद मोहम्मद के पैसे से लालच होता तो चांद के पास कुर्सी होने के समय शादी कर लेतीं।
पुलिस ने राजनीतिक दबाव में आकर एक फैक्स पाकर पूरी कार्रवाई पर ब्रेक लगा दिए।
उन्होंने कहा कि वे भजन परिवार से चुनाव में बदला निकालेंगी खिलाफ में जमकर प्रचार करेंगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए राजनीति में आना पड़ा तो किसी अच्छे दल में शामिल होंगी। सच्चई पूरे आवाम के सामने लाकर ही शांत बैठेंगी।

श्वेता को सिविल सर्विस परीक्षा में 147वां स्थान

बहादुरगढ़ निवासी छात्रा श्वेता शर्मा ने अपनी मेहनत और अटूट विश्वास के चलते इस बार की सिविल सर्विस परीक्षा पास कर ली है। उसने देशभर में १४७वां स्थान प्राप्त किया है।
श्वेता ने कक्ष एक से आठवीं तक शहर के सैनिक स्कूल में शिक्षा प्राप्त की है। उसकी इस उपलब्धि पर स्कूल के स्टाफ और उसे पढ़ाने वाले प्रिंसिपल बीएल भारद्वाज ने खुशी जाहिर की है।
भारद्वाज ने बताया कि श्वेता बहुत ही होनहार और समझदार लड़की है। वह स्कूल समय से ही इस परीक्षा की तैयारी करने की बात कहती थी और आज उसने वह कर दिखाया।

आसमा में तिरंगा

भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण टीम ने शुक्रवार को कौशल दिखाया और आसमानी तिरंगा बना दिया।
विंग कमांडर जॉय थॉमस कूरियन के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने एमके-2 विमान का इस्तेमाल किया।

Sailja को रास आया अंबाला!

सिरसा. चार चुनाव में पिता और दो चुनाव में खुद की जीत, लेकिन फिर भी क्षेत्र से मोहभंग। सिरसा संसदीय क्षेत्र से छह चुनावी विजय परिवार की झोली में आने के बावजूद कुमारी शैलजा को यह लोकसभा क्षेत्र रास नहीं आ रहा। पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने सिरसा से किनारा कर अंबाला से किस्मत आजमाई और जीत गईं।
अब मौजूदा चुनाव में वह फिर अंबाला से टिकट हासिल करने की जुगत में हैं। अंबाला संसदीय क्षेत्र में उनकी बढ़ी गतिविधियां भी कुछ ऐसा ही संकेत दे रही हैं। संयुक्त पंजाब से अलग होकर हरियाणा के गठन के बाद से शैलजा परिवार के लिए सिरसा संसदीय क्षेत्र सबसे सुरक्षित रहा।
स्वतंत्र प्रदेश में 1967 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में शैलजा के पिता दलबीर सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर पहली जीत हासिल की। यही नहीं, 1971, 1980 और 1984 के लोकसभा चुनावों में भी उन्होंने जीत हासिल कर संसदीय क्षेत्र में अपने जनाधार का लोहा मनवाया। 1988 में दलबीर सिंह का निधन हो गया।
इस कारण हुए उप चुनाव में पार्टी ने उनकी बेटी कुमारी शैलजा को मैदान में उतारा। बदकिस्मती से शैलजा यह चुनाव हार गईं। देवीलाल की पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े हेतराम ने उन्हें हरा दिया।
बड़े नेता दिखाने लगे बेरुखी : शैलजा के सिरसा में सक्रिय रहते कुछ ऐसी घटनाएं हुईं जिनके चलते धीरे-धीरे जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं लक्ष्मण दास अरोड़ा, जगदीश नेहरा व रणजीत सिंह और उनके समर्थकों ने तो शैलजा से बोलचाल तक ही बंद कर दी। यहां तक कि भजनलाल और शैलजा में भी दूरियां हो गईं।
बस इसके बाद शैलजा का सिरसा सीट से मोहभंग हो गया और उन्होंने अंबाला को सुरक्षित ठिकाना मान लिया। अब यह देखना है कि शैलजा फिर से पुराने संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ती हैं या नए ठौर को ही अपना मानकर वहां से किस्मत आजमाती हैं। वैसे, राजनीतिक पंडितों को उनके सिरसा से लड़ने की संभावना कम ही नजर आ रही है।