Saturday, June 27, 2009

अब हिसार में हिरन का शिकार

अब हिसार के आदमपुर में मादा हिरन का शिकार हुआ है। वह गर्भवती थी और वह 15-20 दिन के बाद एक बच्चे को जन्म देने वाली थी। हालाँकि अभी भी प्रशासन मौन बना है। समीपवर्ती गांव आदमपुर के रेलवे पुल नहर के पास बृहस्पतिवार देर सायं किसी शिकारी ने एक मादा हिरण की गोली मारकर हत्या कर दी। किसान मदनलाल राहड़ देर सायं खेतों में घूम रहे थे तो उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब वे वहां पहुंचे तो गोली लगने से गंभीर रूप से घायल मादा हिरण पड़ी मिली। तत्काल वन्य प्राणी विभाग को सूचना दी गई और आदमपुर पशु चिकित्सालय में कार्यरत डा. सतबीर बेनीवाल को बुलाया गया। शुक्रवार सुबह वन्य प्राणी विभाग के ज्योति कुमार, सहायक दलीप कुमार, दिनेश जांगड़ा ने जांच पड़ताल की। डा. सतबीर बेनीवाल ने पोस्टमार्टम में हिरण की मौत गोली लगने से होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मादा हिरण गर्भवती थी तथा 10-15 दिन बाद बच्चा होना था। बाद में बिश्नोई समाज के लोगों व अधिकारियों की मौजूदगी में गौशाला के पास उसका दाह संस्कार कर दिया गया।

SP Office के बाहर महिला ने जहर खाया

शुक्रवार दोपहर यहां एसपी आफिस के बाहर दुष्कर्म पीडि़त महिला के जहर खा लेने से सनसनी फैल गई। पीजीआई में दाखिल महिला की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने उसके खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। सालभर के भीतर पुलिस आफिस के बाहर जहर खाने की यह तीसरी घटना है। पीजीआई के वार्ड नंबर छह में भर्ती इस महिला की पहचान सूर्य नगर की केला देवी के रूप में हुई। शुक्रवार दोपहर लघु सचिवालय की दूसरी मंजिल स्थित एसपी आफिस के बाहर उसने जहर खा लिया। गैलरी में ही उसने काफी उल्टियां की जिसके बाद पुलिस वाले उसे पीजीआई ले गए। केला देवी ने बीते 9 नवंबर को उत्तम नगर के रहने वाले दो व्यक्तियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाना अर्बन इस्टेट में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और इन दिनों वे जमानत पर हैं। केला देवी ने बताया कि दोनों आरोपी कोर्ट में गवाही न देने के लिए उस पर दबाव बनाए हुए हैं। आरोपियों में से एक की पत्नी व दो अन्य उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जबकि पुलिस कुछ नहीं कर रही है। एसपी अनिल कुमार राव ने बताया कि केला देवी की शिकायत पर गत 8 मई को एक महिला समेत तीन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने का आरोप गलत है। दुष्कर्म का मामला 9 नवंबर 2008 को दर्ज है। एसपी ने बताया कि केला देवी के खिलाफ खुदकुशी के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई माह में रोहतक की रहने वाली सरिता ने डीजीपी आफिस के बाहर जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। बाद में आईजी, एसपी समेत दर्जनभर पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों पर गाज गिरी थी। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।

KU के BA Final में भी कुडि़यों की धाक

शुक्रवार को घोषित हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के बीए फाइनल के नतीजों में फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। शीर्ष 10 स्थानों पर उन्हीं का कब्जा है। जींद के हिंदू कन्या कालेज की छात्रा वंदना ने 1027 अंकों (85.58 फीसदी) के साथ टॉप किया है। केयू परीक्षा शाखा के नियंत्रक यशपाल गोस्वामी ने बताया कि परीक्षा में इस बार कुल 49623 विद्यार्थी बैठे थे, जिनमें 29768 सफल रहे। परीक्षा परिणाम 59.68 प्रतिशत रहा है। विभिन्न कारणों से 2358 परीक्षार्थियों का परिणाम रोक लिया गया। टाप टेन की सूची में दूसरा स्थान करनाल के गवर्नमेंट कालेज की पूनम मक्कड़ (85.08 प्रतिशत) को मिला है। तीसरे स्थान पर हांसी के एसडी कालेज की मंजू शर्मा (84.58 प्रतिशत) रही। इसी कालेज की रेखा यादव (83.50 प्रतिशत) चौथे, निधि ( 82.55 अंक) सातवें और पूनम (82.25 प्रतिशत) दसवें स्थान पर है। पांचवां स्थान प्राप्त किया है देव समाज कन्या कालेज की रितुका रानी (82.83 प्रतिशत) ने। सिरसा के सीएमके नेशनल ग‌र्ल्स कालेज की नेहा अरोड़ा (82.58 प्रतिशत) को छठा और गवर्नमेंट कालेज नारायणगढ़ ( अंबाला) की सोना चौधरी (82.50 प्रतिशत) को आठवां और शाहाबाद के आर्य कन्या महाविद्यालय की शिल्पी आनंद (82.33 प्रतिशत) को नौवां स्थान मिला है।

गर्मी ने छुडाये पसीने

शनिवार को हिसार में पारा 46 डिग्री तक जा पहुँचा और गर्मी ने कई लोगों की जान ले ली। साथ ही बिजली के कट ने लोगों के जमकर पसीने छुडाये। इस तपती दोपहरी की चुभन से सीएम, विधानसभा स्पीकर और अन्य वीआईपी भी नहीं बच सके और वह बेरी रैली में पसीना पोंछते नज़र आए।

Thursday, June 25, 2009

चांद-फिजा का बहिष्कार करेगी सर्व हुड्डा खाप

सर्व हुड्डा खाप ने पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन उर्फ चांद मुहम्मद और अनुराधा बाली उर्फ फिजा के सामाजिक बहिष्कार का फैसला किया है। साथ ही, कांग्रेस से भी चंद्रमोहन को पार्टी से निकालने की अपील की है। बुधवार को गांव पोलंगी में 50 गांवों की 36 बिरादरी की बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी खाप के प्रधान कृष्ण हुड्डा ने दी। उन्होंने बताया कि बिरादरी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि चांद को तुरंत प्रभाव से कांग्रेस पार्टी से निकाल देना चाहिए। उन्होंने 36 बिरादरी से अपील की है वह पंचायत के इस फैसले में उनका सहयोग करे। पंचायत ने आरोप लगाया कि चांद और फिजा ने समाज को शर्मसार किया है।
चुनाव के नजदीक आते ही अब रोहतक में पंचायतों के ऐसे फरमान आने शुरू हो गए हैं। इससे पूर्व महम चौबीसी ने ऐसा ही फारमान सुनाया था।

दबाव में झुका शिक्षा बोर्ड

छठे विषय के अंक भी जुडेंगे
शिक्षा बोर्ड ने संस्कृत भाषा पर उठे बवाल के बाद अब दसवीं कक्षा के कुल अंकों में ऐच्छिक विषय के अंकों को जोडऩे का फैसला किया है।बोर्ड सचिव विकास गुप्ता ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2009-10 से सेकेंडरी कक्षा में सर्वोत्तम पांच विषयों के अंकों को प्रमाण पत्र में जोडऩे का प्रावधान किया गया है। अत: यदि किसी छात्र द्वारा छठे विषय संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, कृषि, ड्राइंग, म्यूजिक, डांस, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा तथा कम्प्यूटर साइंस व अन्य विषयों अर्थात हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामजिक विज्ञान, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी की तुलना में अधिक अंक अर्जित किए जाते हैं तो उस अवस्था में सबसे कम अंक अर्जित किए जाने वाले विषय के स्थान पर छठे विषय में प्राप्तांकों को कुल अंकों में जोड़ा जाएगा। इससे सेकेंडरी के छठे विषय के अंतर्गत आने वाले उपरोक्त विषयों को बढ़ावा मिलेगा।
संस्कृत के समर्थकों ने इस मसले पर प्रदेश भर में आन्दोलन चलाया हुआ था और बुधवार को रोहतक में जोरदार प्रदर्शन भी किया था। उसके बाद से सरकार पर दबाव बढ़ गया था।
संस्कृत विषय को अनिवार्य करने की मांग को लेकर आंदोलनरत संस्कृत प्रेमियों ने बुधवार को सीएम सिटी में जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने पहले मुख्यमंत्री आवास के बाहर आधे घंटे, फिर दिल्ली चौक पर दिल्ली-रोहतक तथा रोहतक-झज्जर मुख्य मार्गो को करीब ढाई घंटे तक जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने गिरफ्तारी भी दी। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे प्रदेशभर से संस्कृत प्रेमी डीसी कार्यालय पर एकत्र हुए और सीएम हाउस तक जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ये लोग सीएम आवास के निकट पहुंचकर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने सीएम आवास के और नजदीक जाने का प्रयास किया, मगर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की भी हुई।




बीएड दाखिले में नहीं चलेगी निजी कालेजों की मनमर्जी

प्रदेश भर में लगभग 55 हजार से अधिक बीएड की सीटों पर दाखिले के लिए इस बार निजी कालेज संचालकों की मनमर्जी नहीं चल सकेगी। दाखिले के लिए छात्रों से सीधे संपर्क करने का भी संचालकों को लाभ नहीं मिल सकेगा, क्योंकि मेरिट लिस्ट तैयार करने का जिम्मा रोहतक स्थित एमडीयू के पास है। इससे प्रोविजनल दाखिला लेने वाले कालेज संचालकों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। पिछले वर्ष बीएड दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के बावजूद हजारों की संख्या में सीटें खाली रह गई थीं। इसे देखते हुए निजी कालेज संचालकों ने हाई कोर्ट से गुहार लगाई थी। कोर्ट ने निजी कालेज संचालकों को एक निश्चित समय सीमा के अंदर मेरिट के आधार दाखिला लेने की छूट प्रदान कर दी थी। इस वर्ष बीएड दाखिला लेने का जिम्मा एमडीयू को सौंपा है।

नए सत्र से डीएड की फीस 18400 तय

चार किस्तों में लेनी होगी फीस
प्रदेश के शिक्षा विभाग ने नए सत्र के लिए डीएड की फीस 18400 रुपये तय कर दी है। इससे निजी संस्थानों द्वारा मनमानी वसूली रोक लग जाएगी। शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त राजन गुप्ता की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि निजी शिक्षण संस्थानों को डीएड कोर्स के लिए एक साल की फीस 18400 रुपये लेनी होगी। यह फीस भी चार किस्तों में दी जाएगी। संस्थान एक साथ यह फीस नहीं ले सकेंगे।पत्र में बताया गया है कि प्रदेश सरकार द्वारा नेशनल काउंसिल फार टीचर्स एजुकेशन द्वारा डीएड निजी शिक्षण संस्थानों में डीएड की फीस निर्धारित करने के लिए भेजे गए निर्देशों के आधार पर एक कमेटी का गठन किया था। इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी, कुरुक्षेत्र युनिवर्सिटी के अर्थशास्त्र के प्राध्यापकों सहित शिक्षा से जुड़े अन्य लोगों को शामिल किया गया। कमेटी द्वारा गत 18 जून 2009 को अपनी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंप दी थी। इस रिपोर्ट में डीएड की फीस निर्धारित करने के लिए राय दी गई थी। कमेटी की सिफारिश पर प्रदेश में सेल्फ फाइनेंस कालेजों में डीएड के लिए फीस निर्धारित कर दी गई है। फीस निर्धारण 2009-10 व 2011-12 के लिए लागू हो जाएगा। इस कोर्स के लिए सभी निजी शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों से 18400 रुपए फीस के तौर पर वसूले जाएंगे। इसमें 14400 रुपये ट्ïयूशन फीस और चार हजार रुपये वार्षिक चार्ज के रूप में लिए जाएंगे।संस्थान दाखिले के समय एक बार फीस लेने के बाद तीन किश्तों में यह फीस विद्यार्थियों से ले सकेंगे। इसमें बताया गया है कि डीएड के दाखिले यदि अगस्त में शुरू होते हैं तो ट्यूशन फीस के रूप में निजी शिक्षण संस्थान उनसे 3600 रुपये लेंगे। इसके बाद नवंबर, जनवरी व फिर मार्च में 3600-3600 रुपये की किश्तें ली जाएंगी। विद्यार्थियों को परीक्षा फीस व प्रवेश फार्म के लिए अलग से निर्धारित राशि देनी होगी। इस बारे में जेबीटी स्टूडेंट एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दलीप बिश्नोई का कहना है कि यह विद्यार्थियों के संघर्ष की जीत है। उनसे ज्यादा फीस ली जा रही थी। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर 26 जून को जींद में सम्मेलन होगा। इसमें इस सफलता के बारे में छात्राओं को बताया जाएगा तथा आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी।

Tuesday, June 23, 2009

कुवि ने 248 करोड़ का बजट किया पास

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने सोमवार को 248 करोड़ 65 लाख रुपये का बजट पास किया। विभिन्न मदों से कुवि साल भर में 174 करोड़ 38 लाख रुपये कमाएगी, जबकि 74 करोड़ 26 लाख रुपये अनुदान के जरिये जुटाए जाएंगे। कोर्ट की बैठक मुख्य तौर पर बजट के लिए आयोजित की गई थी। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इसे पारित कर दिया। स्नातकोत्तर के नियमित व पत्राचार कोर्साें में एकरूपता पर भी बैठक में विचार-विमर्श किया गया। कुलपति ने दोनों पाठयक्रमों में एकरूपता लाने का आश्वासन दिया। साथ ही कुवि की कार्यकारिणी परिषद, अकादमिक परिषद व कोर्ट में शिक्षकों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने को लेकर गठित समिति की संस्तुतियों पर भी कोर्ट ने विचार किया है। महाविद्यालयों के अधिष्ठाता प्रो. टीआर कुंडू, कुटा अध्यक्ष प्रो. नरविंद्र सिंह कौशल, हरियाणा कालेज टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव डा. राजवीर पराशर, एसडी महाविद्यालय पानीपत के प्राचार्य केएस ढिल्लों व राजकीय महाविद्यालय करनाल के प्राचार्य राधेश्याम शर्मा सहित समिति के सभी सदस्यों ने इन निकायों में शिक्षकों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने की संस्तुति की है। कोर्ट व अकादमिक परिषद के लिए राजकीय महाविद्यालयों व व्यवसायिक संस्थानों और कालेजों का एक-एक अलग चुनाव क्षेत्र बढ़ाने की सिफारिश की गई है। इसके अलावा कार्यकारिणी परिषद के लिए भी संबद्ध महाविद्यालयों व मेंटेन्ड कालेजों और सेल्फ फाइनेंस संस्थानों से एक-एक चुनाव क्षेत्र बढ़ाने का सुझाव दिया गया है।

17 कालेजों में मिलेंगे बीएड प्रास्पेक्टस

प्रदेशभर के बीएड करने के इच्छुक स्टूडेंट्स को प्रास्पेक्टस के लिए इधर-उधर या एमडी यूनिवर्सिटी की ओर नहीं भागना पड़ेगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्टूडेंट्स को अपने आसपास ही प्रोस्पेक्टस मुहैया कराने की योजना बनाई है। इसके लिए प्रदेशभर के करीब 17 कालेजों में बीएड प्रास्पेक्टस की बिक्री की जाएगी। प्रास्पेक्टस एमडी यूनिवर्सिटी के सेल काउंटर पर 23 तथा अन्य बनाए गए 17 केंद्रों पर 25 जून से मिलने शुरू होंगे।प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के राजकीय, राजकीय अनुदान प्राप्त तथा सेल्फ फाइनेंसिंग एजुकेशन कालेजों में बीएड नियमित पाठ्यक्रम की प्रवेश प्रक्रिया संचालन की जिम्मेवारी एमडी यूनिवर्सिटी को सौंपी गई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसके लिए पुख्ता योजना बनाई है। बीएड में आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई सांय पांच बजे होगी। प्रोस्पेक्टस सामान्य वर्ग के लिए पांच सौ रुपये, अनुसूचित जाति/ जनजाति/दृष्टिïहीन अभ्यार्थियों के लिए 125 रुपये निर्धारित की गई है।इन 17 कालेजों में मिलेंगे बीएड प्रास्पेक्टसएमडी यूनिवर्सिटी प्रशासन की विद्यार्थियों को उनके आसपास ही बीएड प्रास्पेक्टस देने की योजना के तहत गवर्नमेंट कालेज पंचकुला, यूनिवर्सिटी कालेज आफ एजुकेशन कुरुक्षेत्र, सोहन लाल डीएवी कालेज आफ एजुकेशन अंबाला सिटी, आर्या कालेज पानीपत, चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा, सीआर कालेज आफ एजुकेशन हिसार, गवर्नमेंट कालेज जींद, गवर्नमेंट कालेज महम, गवर्नमेंट कालेज भिवानी, जेवीएमजीआरआर कालेज चरखी दादरी, गवर्नमेंट कालेज नारनौल, गवर्नमेंट कालेज महेंद्रगढ़, पीजीआरसी रेवाड़ी, गवर्नमेंट कालेज फरीदाबाद, डीएसडी गवर्नमेंट कालेज गुडग़ांव, हिंदू कालेज सोनीपत, गवर्नमेंट कालेज गोहाना में यूनिवर्सिटी की ओर से निर्धारित दामों पर बीएड के प्रास्पेक्टस मिलेंगे। प्रास्पेक्टस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से भी डाउनलोड किए जा सकते है।