Saturday, June 27, 2009

अब हिसार में हिरन का शिकार

अब हिसार के आदमपुर में मादा हिरन का शिकार हुआ है। वह गर्भवती थी और वह 15-20 दिन के बाद एक बच्चे को जन्म देने वाली थी। हालाँकि अभी भी प्रशासन मौन बना है। समीपवर्ती गांव आदमपुर के रेलवे पुल नहर के पास बृहस्पतिवार देर सायं किसी शिकारी ने एक मादा हिरण की गोली मारकर हत्या कर दी। किसान मदनलाल राहड़ देर सायं खेतों में घूम रहे थे तो उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब वे वहां पहुंचे तो गोली लगने से गंभीर रूप से घायल मादा हिरण पड़ी मिली। तत्काल वन्य प्राणी विभाग को सूचना दी गई और आदमपुर पशु चिकित्सालय में कार्यरत डा. सतबीर बेनीवाल को बुलाया गया। शुक्रवार सुबह वन्य प्राणी विभाग के ज्योति कुमार, सहायक दलीप कुमार, दिनेश जांगड़ा ने जांच पड़ताल की। डा. सतबीर बेनीवाल ने पोस्टमार्टम में हिरण की मौत गोली लगने से होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मादा हिरण गर्भवती थी तथा 10-15 दिन बाद बच्चा होना था। बाद में बिश्नोई समाज के लोगों व अधिकारियों की मौजूदगी में गौशाला के पास उसका दाह संस्कार कर दिया गया।

No comments: