Saturday, June 27, 2009

SP Office के बाहर महिला ने जहर खाया

शुक्रवार दोपहर यहां एसपी आफिस के बाहर दुष्कर्म पीडि़त महिला के जहर खा लेने से सनसनी फैल गई। पीजीआई में दाखिल महिला की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने उसके खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। सालभर के भीतर पुलिस आफिस के बाहर जहर खाने की यह तीसरी घटना है। पीजीआई के वार्ड नंबर छह में भर्ती इस महिला की पहचान सूर्य नगर की केला देवी के रूप में हुई। शुक्रवार दोपहर लघु सचिवालय की दूसरी मंजिल स्थित एसपी आफिस के बाहर उसने जहर खा लिया। गैलरी में ही उसने काफी उल्टियां की जिसके बाद पुलिस वाले उसे पीजीआई ले गए। केला देवी ने बीते 9 नवंबर को उत्तम नगर के रहने वाले दो व्यक्तियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाना अर्बन इस्टेट में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और इन दिनों वे जमानत पर हैं। केला देवी ने बताया कि दोनों आरोपी कोर्ट में गवाही न देने के लिए उस पर दबाव बनाए हुए हैं। आरोपियों में से एक की पत्नी व दो अन्य उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जबकि पुलिस कुछ नहीं कर रही है। एसपी अनिल कुमार राव ने बताया कि केला देवी की शिकायत पर गत 8 मई को एक महिला समेत तीन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने का आरोप गलत है। दुष्कर्म का मामला 9 नवंबर 2008 को दर्ज है। एसपी ने बताया कि केला देवी के खिलाफ खुदकुशी के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई माह में रोहतक की रहने वाली सरिता ने डीजीपी आफिस के बाहर जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। बाद में आईजी, एसपी समेत दर्जनभर पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों पर गाज गिरी थी। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।

No comments: