Thursday, June 25, 2009

बीएड दाखिले में नहीं चलेगी निजी कालेजों की मनमर्जी

प्रदेश भर में लगभग 55 हजार से अधिक बीएड की सीटों पर दाखिले के लिए इस बार निजी कालेज संचालकों की मनमर्जी नहीं चल सकेगी। दाखिले के लिए छात्रों से सीधे संपर्क करने का भी संचालकों को लाभ नहीं मिल सकेगा, क्योंकि मेरिट लिस्ट तैयार करने का जिम्मा रोहतक स्थित एमडीयू के पास है। इससे प्रोविजनल दाखिला लेने वाले कालेज संचालकों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। पिछले वर्ष बीएड दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के बावजूद हजारों की संख्या में सीटें खाली रह गई थीं। इसे देखते हुए निजी कालेज संचालकों ने हाई कोर्ट से गुहार लगाई थी। कोर्ट ने निजी कालेज संचालकों को एक निश्चित समय सीमा के अंदर मेरिट के आधार दाखिला लेने की छूट प्रदान कर दी थी। इस वर्ष बीएड दाखिला लेने का जिम्मा एमडीयू को सौंपा है।

No comments: