Wednesday, January 28, 2009

दुकानों की Auction 3 को

Hansi : मार्केट कमेटी द्वारा अनाज मंडी के साथ बनी दुकानों की नीलामी 3 फरवरी को करवाई जाएगी। अतिरिक्त अनाज मण्डी में करीब 8 साल पहले बोली करवाई गई थी लेकिन मार्केटिंग बोर्ड द्वारा निर्धारित सरकारी रेट अधिक होने पर इस बोली को स्थगित कर दिया गया था।
अतिरिक्त अनाज मण्डी में 23 दुकानों के प्लाट काटे गए है और करीब 160 गज की दुकानों में जहां संभव हो, वहां बेसमेंट बनाये जाने का प्रावधान भी रखा गया है। अनाज मंडी में स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय में 3 फरवरी को मार्केटिंग बोर्ड पंचकूला से आए अधिकारी मौके पर निर्धारित सरकारी रेट का लिफाफा खोलेंगे। बोली देने वालों को 50 हजार रुपये धरोहर राशि जमा करवानी होगी और सफल बोलीदाता को बोली राशि का 25 प्रतिशत निलामी स्थल पर ही जमा करवाना होगा व बकाया 75 प्रतिशत बोली राशि 6 अर्धवार्षिक किश्तों में 15 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से देना होगा।

No comments: