Tuesday, January 27, 2009

ज्वेलर्स से 1.75 Crore की लूट

Panchkula : देश के प्रसिद्ध पीसी ज्वेलर्स के पंचकूला स्थित शोरूम में लुटेरों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर करीब एक करोड़ 75 लाख रुपये मूल्य के आभूषण लूट लिए।
मंगलवार सुबह करीब 10.45 बजे हथियारों से लैस छह डकैत हुंडई वेरना में सवार होकर आए। उनमें से दो तो कार में ही बैठे रहे जबकि चार शोरूम में प्रवेश करने लगे। उन्होंने अपने को पुलिस वाले बताया। इन चारों में से एक ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। उनमें से एक को हथकड़ी लगा हुई थी। उन्होंने यह कहते हुए शोरूम में प्रवेश करने की कोशिश की कि उन्हे अमुक स्थान से चुराए गए आभूषणों की शिनाख्त करानी है। दरवाजे पर खड़े गार्ड ने उन्हे मैनेजर से बात होने तक बाहर ही खड़े रखा। इसी बीच लुटेरों ने गनमैन अमित और चौकीदार राजकुमार पर पिस्टल तानकर उन्हें मुख्य हाल में फेंक दिया। अंदर प्रवेश करते ही उन्होंने ने 9 एमएम की पिस्टल से काउंटर पर गोली मारी तथा सुरक्षाकर्मी की 32 बोर की बंदूक छीन ली। इसी दौरान एक कर्मचारी ने शोरूम में लगा सायरन बजा दिया। सायरन से डकैतों में अफरा-तफरी मच गई और वे फायरिंग करते हुए फरार हो गए। मात्र दो से तीन मिनट में लुटेरे वहां से जेवर लूटकर फरार हो गए। जाते-जाते समीप खुले शराब के अहाते के नजदीक भी उन्होंने एक राउंड दागा। शोरूम के मालिक बलराम गर्ग ने लूटे गए आभूषणों की कीमत का आकलन करके उनकी मूल्य लगभग एक करोड़ 75 लाख बताया। उधर, एसपी संदीप खिरवार ने पत्रकारों को बताया कि चंडीगढ़, पंजाब पुलिस की मदद से अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है। जल्दी ही लुटेरे पकड़े जाएंगे।

No comments: