Sunday, January 25, 2009

गलत इंजेक्शन ने ली बच्चे की जान

Faridabad में एक झोलाछाप डाक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन व दवा देने से 14 साल के लड़के की मौत हो गई। झोलाछाप डाक्टर घटना के बाद से वह फरार है।
मूलरूप से लादूखेड़ा, आगरा निवासी गुलाब सिंह फिलहाल जसवंत डेरा, लक्कड़पुर में रह रहा है। गुलाब ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे देवेंद्र को पिछले दो-तीन दिन से बुखार हो रहा था। 23 जनवरी को वह अपने बेटे को शिव दुर्गा विहार स्थित डा. रवि गौतम के क्लीनिक पर ले गया, जहां उसने उसके बेटे को तीन इंजेक्शन लगाए व एक-दो गोलियां खाने को दीं। थोड़ी देर बाद ही उसके बेटे के हाथ-पैर अकड़ने लगे। जब उन्होंने डाक्टर को बताया तो उसने भरोसा दिलाया कि बच्चा ठीक हो जाएगा। मगर बच्चे की हालत में सुधार नहीं आया। रात में जब हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो गुलाब अपने बेटे को इलाज के लिए दिल्ली ले जाने लगा, मगर रास्ते में ही देवेंद्र की मौत हो गई। देवेंद्र का पोस्टमार्टम करवाने पर उसकी मौत का कारण गलत दवा व इंजेक्शन लगाना बताया गया है। पुलिस ने गुलाब सिंह की शिकायत पर डाक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी व लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है।

No comments: