Sunday, January 25, 2009

Sirsa में आग, शोरूम हुआ खाक

सिरसा के रोड़ी स्थित रेडीमेड वस्त्रों के शोरूम फैशन कैंप में आग से 5 करोड़ का सामान नष्ट हो गया। शनिवार अ‌र्द्धरात्रि के बाद लगी आग पर काबू पाने में वायु सेना की मदद से 13 घंटे का समय लगा। हिसार, फतेहाबाद व सिरसा जिला की फायर ब्रिगेड की गाडि़यों ने दिनभर की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। फैशन कैंप की प्रथम मंजिल पर आग की लपटें शनिवार रात चौकीदार को दिखाई दी तो उसने साथ ही रह रहे कांग्रेसी नेता नवीन केडिया को इस संबंध में जानकारी दी। केडिया ने पुलिस कंट्रोल रूम तथा शोरूम के मालिक को इस संबंध में जानकारी दी। कुछ देर बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग पहली से दूसरी मंजिल तक पहुंच गई थी। मार्केट कमेटी सिरसा, नगर परिषद सिरसा की फायर ब्रिगेड की गाडि़यां आग बुझाने के लिए पहुंची। आग को भड़कता देख हिसार, फतेहाबाद, ऐलनाबाद, रानियां, कालांवाली से भी फायर ब्रिगेड मंगवाई गई। वायुसेना केंद्र में तैनात सेना के अग्निशमन दस्ते को भी बुलाया गया। बिजली निगम की बड़ी क्रेन की मदद से दूसरी व तीसरी मंजिल पर लगी आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया। इसी दौरान चौथी मंजिल पर भी आग भड़क गई। इस दौरान साथ लगते मकान को खाली करवा लिया गया। बताया जा रहा है कि चौथी मंजिल पर फाइबर व लकडि़यों ने भी आग पकड़ ली। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने दूसरी मंजिल के बाद तीसरी मंजिल पर आग बुझाने के लिए दीवारों को तोड़ना पड़ा। यहां से पानी की बौछार की गई। रात्रि ढाई बजे के करीब लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की गाडि़यों ने 400 से अधिक चक्कर लगाए और दोपहर बाद ही आग पर काबू पाया गया। आग लगने की सूचना के बाद एसडीएम हरीश भाटिया, डीएसपी धीरज सेतिया, नगर परिषद प्रधान पवन डिंगवाला व हरीश सोनी सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग मौके पर पहुंच गए। सुबह होने पर मौके पर भीड़ जुटने पर दर्जन भर पुलिस कर्मचारियों को तैनात करना पड़ा। फैशन कैंप के दोनों ओर की गलियों में आवाजाही बंद कर दी गई और फायर ब्रिगेड की गाडि़यों के अलावा किसी भी व्यक्ति को इन गलियों से नहीं गुजरने दिया गया। डेरा सच्चा सौदा के प्रेमियों ने भी दोपहर को आग बुझाने के काम में मदद दी। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण ही आग लगी होगी। फोरेंसिक विशेषज्ञ टीम को भी मौके पर बुलाया गया, पर धुंआ एवं तापमान बहुत अधिक होने के चलते टीम अपना काम नहीं कर पाई। अब टीम सोमवार को आग लगने के कारणों की जांच करेगी। फैशन कैंप के संचालक कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं।

No comments: