Sunday, January 25, 2009

Sonipat : Doctor से मांगी पांच लाख की चौथ

Sonipat के गांव फरमाणा में शर्मा अस्पताल के चिकित्सक से अंबाला जेल में बंद एक कैदी ने पत्र भेजकर पांच लाख रुपये की चौथ मांगी है। यह कैदी इसी चिकित्सक के छोटे बेटे के अपहरण व हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है। पत्र में चौथ की रकम न देने पर चिकित्सक के दूसरे बेटे को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़ित चिकित्सक ने पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने आरोपी कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शनिवार को पुलिस ने इस मामले में न्यायाधीश राजेश गुप्ता की अदालत से आरोपी का प्रोडक्शन वारंट जारी करवाया है।
गांव फरमाणा स्थित शर्मा अस्पताल के संचालक डा. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि वर्ष 2004 में उसके तीन वर्षीय पुत्र ओजू का गांव फरमाणा निवासी सुरेंद्र उर्फ मिठ्ठन ने अपहरण कर हत्या कर दी थी। करीब 20-22 दिनों के बाद ईट-भट्ठें के पास से लड़के का सड़ा-गला शव बरामद किया गया था। फिलहाल इसी जुर्म में सुरेंद्र अंबाला जेल में आजीवन कैद की सजा काट रहा है। चिकित्सक ने बताया कि 13 जनवरी को सुरेंद्र उर्फ मिठ्ठन की तरफ से उसे एक धमकी भरा पत्र मिला। पत्र में उससे पांच लाख रुपये की मांग की गई है। डा. धर्मेंद्र ने बताया कि पत्र में चौथ की रकम न देने पर उसके बड़े लड़के को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में शनिवार को खरखौदा पुलिस ने सुरेद्र को प्रोडक्शन वारंट पर लाने के लिए जिला अदालत में अर्जी लगाई। न्यायालय ने आरोपी का प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिया है।

No comments: