Sunday, January 18, 2009

बसंत पंचमी पर रोहतक में होगी मैराथन

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा बसंत पंचमी पर 31 जनवरी को रोहतक में राज्य स्तरीय मैराथन एवं ग्रामीण खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के बाकी 20 जिलों में रन फार फन का आयोजन का फैसला लिया गया है। रोहतक में पुरुषों की हाफ मैराथन के अलावा सर्कल कबड्डी (पुरुष), सर्कल कबड्डी (महिला), रस्साकसी, कुश्ती (पुरुष), कुश्ती (महिला) एवं वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि विजेता खिलाडि़यों को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मैराथन में पहले छह स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडि़यों को छह हजार, पांच हजार, चार हजार, तीन हजार, दो हजार और एक हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। शेष खेल स्पर्धाओं में केवल पहले तीन स्थानों के लिए ही नकद पुरस्कार रहेंगे। पुरुष एवं महिलाओं की सर्कल कबड्डी में पहले तीन स्थानों के लिए छह हजार, तीन हजार छह सौ व दो हजार चार सौ रुपये के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। रस्साकसी के लिए साढ़े चार हजार, दो हजार सात सौ और एक हजार आठ सौ रुपये तथा महिला व पुरुषों की कुश्ती एवं वेटलिफ्टिंग के विजेता खिलाडि़यों को पांच सौ रुपये, तीन सौ रुपये तथा दो सौ रुपये के नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। ग्रामीण रूचिकर कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए 500 रुपये के पांच पुरस्कार दिए जाएंगे।

No comments: