Saturday, November 22, 2008

शिक्षा पर खर्च में हरियाणा फिसड्डी

शिक्षा के प्रसार पर पैसे खर्च करने में हमारा प्रदेश बिहार और झारखण्ड जैसे पिछडे राज्यों से भी फिसड्डी है। हालाँकि उसके पास प्राईमरी शिक्षा के प्रसार के लिए पैसे कि कमी नहीं है, लेकिन फंड के खर्च में हरियाणा का प्रशासन सबसे पीछे है। प्रदेश में कस्तूरबा गाँधी विधालयों के लिए आवंटित धन में से हरियाणा सितम्बर तक केवल 27 फीसदी ही खर्च कर पाया। बिहार और झारखण्ड जैसे पिछडे राज्यों का प्रदर्शन भी हमसे बेहतर रहा। पड़ोसी पंजाब तो 94 फीसदी खर्च कर अव्वल नम्बर पर है। आधा वर्ष बीत जाने के बाद भी सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय प्राईमरी बालिका शिक्षा कार्यक्रम जैसी योजनाओं का पैसा अभी भी कागजी कार्रवाई में अटका है।

No comments: