Sunday, February 8, 2009

Rathi गुट को IOA की मान्यता

चार साल की जद्दोजहद के बाद आखिर भारतीय ओलंपिक संघ ने आईपीएस अधिकारी पीवी राठी के नेतृत्व वाले हरियाणा ओलंपिक संघ को मान्यता प्रदान कर दी है। अब हरियाणा ओलंपिक संघ द्वारा चयनित खिलाड़ी ही रांची में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेंगे। उधर अभय गुट ने राठी गुट को मान्यता मिलने के दावे पर सवाल खड़े किए हैं। हरियाणा ओलंपिक संघ (अभय गुट) के महासचिव व पूर्व पुलिस महानिदेशक एमएस मलिक ने कहा है कि राठी गुट को कोई मान्यता नहीं मिली है। पंचकूला अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी। भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव रणधीर सिंह ने पीवी राठी को परिपत्र भेजकर हरियाणा ओलंपिक संघ को मान्यता प्रदान करने संबंधी जानकारी दी है। यहां हरियाणा निवास में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राठी ने दावा किया कि रांची में होने वाले 34वें राष्ट्रीय खेलों के लिए तमाम चयन प्रक्रिया उनके नेतृत्व वाले हरियाणा ओलंपिक संघ के बैनर तले आयोजित की जाएगी। राठी के अनुसार भारतीय ओलंपिक संघ ने एचओए को मान्यता देने संबंधी फैसला पंचकूला की सिविल जज (सीनियर डिविजन) अंशु शुक्ला के आदेश के आधार पर लिया है। 24 दिसंबर 2008 को जारी आदेशों में न्यायाधीश अंशु शुक्ला ने कहा है कि पीवी राठी के नेतृत्व वाले एचओए को प्रांतीय, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजित करने तथा उनमें भागीदारी करने का पूर्ण अधिकार है। इस संबंध में राज्य सरकार ने भी अधिसूचना जारी कर दी है। पीवी राठी के अनुसार आईओए के महासचिव रणधीर का परिपत्र उन्हें 30 जनवरी 2009 को हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ी लंबे अरसे से इस दुविधा में थे कि वह किस गुट में जाएं। ओलंपिक संघ ने अपना कोई फैसला नहीं सुनाया था, तब तक संघ के सभी खाते फ्रिज थे। अब इन खातों के संचालन के लिए बैंक से अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा ओलंपिक संघ के पास खेल बजट की कोई कमी नहीं है, लेकिन बैंक खातों में बंद पड़े करीब 40 से 50 लाख रुपये को भी खेल गतिविधियां बढ़ाने पर खर्च किया जाएगा। उधर हरियाणा ओलंपिक संघ (अभय गुट) के महासचिव एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक एमएस मलिक ने पीवी राठी गुट को मान्यता मिलने संबंधी दावे पर सवाल खड़े किए हैं। मलिक ने कहा कि पंचकूला की अदालत ने पीवी राठी गुट के हक में जो फैसला दिया है, भारतीय ओलंपिक संघ ने सिर्फ उसे फारवर्ड किया है। राठी गुट के पदाधिकारी खेल प्रेमियों को भ्रमित कर रहे हैं। उन्हें कोई मान्यता हासिल नहीं हुई है। पंचकूला अदालत के फैसले को अभय चौटाला गुट हाईकोर्ट में चुनौती देगा। इसके लिए पूरे केस की स्टडी की जा रही है। मलिक के अनुसार अभय चौटाला के नेतृत्व वाली हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन ने भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष व महासचिव को परिपत्र लिखकर अनुरोध किया है कि पीवी राठी गुट नकली और फर्जी है। उन्होंने पंचकूला की अदालत के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दिए जाने संबंधी एसोसिएशन के फैसले की भारतीय ओलंपिक संघ को भी जानकारी दी है।

No comments: