Friday, January 16, 2009

किडनी कांड : बहस 10 तक टली

बहुचर्चित किडनी कांड में बृहस्पतिवार को किडनी सरगना सहित तीन आरोपियों के बाहर होने से अम्बाला में सीबीआई की विशेष अदालत में बहस 10 फरवरी तक टाल दी गई है। बाकी छह आरोपियों ने सीबीआई के विशेष जज ऐके वर्मा की कोर्ट में हाजिरी लगाई। डाक्टर अमित और जीवन के जयपुर तथा उपेंद्र के आंध्र प्रदेश में न्यायिक हिरासत में होने के कारण सीबीआई कोर्ट में हाजिर नहीं हो सके। लिहाजा छह आरोपियों डाक्टर केके अग्रवाल, डाक्टर सरज, नर्स लिंडा, ग्यासुद्दीन, मनोज व जगदीश कोर्ट में हाजिर हुए। पिछली पेशी पर दाखिल डाक्टर उपेंद्र व नर्स लिंडा की जमानत के लिए बचाव पक्ष के वकील अमित गुप्ता ने मांग की, लेकिन सीबीआई ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि डाक्टर उपेंद्र इसका दुरुपयोग कर सकता है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसले के लिए 19 जनवरी की तिथि निर्धारित की है।

No comments: