Saturday, January 17, 2009

एचडीएफसी बैंक में करोड़ों का घोटाला

अंबाला में एचडीएफसी बैंक की शाखा में करोड़ों रुपये का गोलमाल हुआ है।इससे बैंक के ग्राहकों में हड़कंप मच गया। बैंक की आडिट टीम दिल्ली से जांच के लिए यहां पहुंच गई है। बताया जाता है कि कृषि ऋणों की रिकवरी करने के बाद करोड़ों की राशि संबंधित ग्राहकों के खाते में जमा नहीं कराई गई। इसकी जानकारी ग्राहकों को लगी तो वे भड़क गए। वहीं बैंक का एक फील्ड आफिसर चार-पांच दिनों से लापता है। प्रभावित किसानों ने बैंक शाखा के सामने शुक्रवार को हंगामा किया। किसानों ने बैंक से प्राप्त एनओसी व क्लीयरेंस सर्टिफिकेट दिखाए। एक ग्राहक ने बताया कि उसके खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए गए। जब इस बारे में पता किया तो बताया गया कि ऐसा अस्थाई तौर पर किया गया है। रुपये दोबारा खाते में डाल दिया जाएगा।
दूसरी ओर, दिल्ली से पहुंची बैंक टीम में शामिल सीनियर वाइस प्रेजीडेंट आडिट के रामचंद्रन ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पहले यह शाखा बैंक आफ पंजाब एवं सेंचुरियन के नाम से थी। इसका मई 2008 में एचडीएफसी में विलय हो गया था। ये मामले उसी समय के हैं। जांच के बाद में पता लग सकेगा कि वास्तविकता क्या है।

No comments: