Sunday, February 8, 2009

महिला अनशनकारी की हालत बिगड़ी

शामलात भूमि पर प्लाट काटे जाने के विरोध में Gohana एसडीएम कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठे आदोलनकारियों में से एक महिला की हालत रविवार को बिगड़ गई। महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है। चार अनशनकारी पहले से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचाराधीन है। उधर, रोहतक पीजीआई से छुट्टी मिलने के बाद अनशनकारी भीम सिंह सुरा भी धरने पर आकर बैठ गए है।
रविवार को आमरण अनशन पर बैठी राजरानी का स्वास्थ्य गिरने के कारण उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया गया। अनशनकारी सुरजमल, रत्‍‌न सिंह, नफे सिंह व मौजीराम पहले ही सीएचसी में उपराधीन है। उधर, अनशन पर बैठी हरियाणा जनहित काग्रेस की महिला विंग की प्रदेश महासचिव सुमित्रा दहिया ने कहा कि जब मुख्यमंत्री गोहाना में आते है तो यहा के बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते है और अब उन्हीं को वोट की राजनीति के चलते मरने के लिए छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि अभी तक एक भी कांग्रेसी नेता ने धरने पर पहुचकर बुजुर्गों की हालत के बारे में नहीं पूछा। दहिया को चिकित्सकों ने अस्पताल में दाखिल होने की सलाह दी है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह तब तक उपचार नहीं करवाएंगी जब तक धरने पर बैठे बुजुर्ग भोजन ग्रहण नहीं करेगे। रविवार को भाजपा नेता विजय पुलस्थ्य, अजीत सिंह व जयकुंवार भी एक दिन के लिए धरने पर बैठे। आदोलनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मागों को नहीं सुना जाएगा वे धरने पर बैठे रहेगे।

No comments: