Friday, January 9, 2009

पीजीआई डाक्टरों ने टाली हड़ताल

छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के विरोध में रोहतक पीजीआई के चिकित्सकों की हड़ताल फिलहाल टल गई है। डॉक्टरों ने शुक्रवार को 9 जनवरी को सांकेतिक हड़ताल का एलान किया था। हड़ताल टालने का फैसला बृहस्पतिवार देर शाम हेल्थ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से बातचीत के बाद किया गया है। कुलपति ने सरकार से बातचीत के लिए 20 जनवरी तक का समय मांगा है। इससे पहले डाक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला। बृहस्पतिवार को पीजीआई आरडीए (रेजिडेंट डाक्टर एसोसिएशन) सदस्य अपनी मांगों को लेकर विजय पार्क में एकत्र हुए। जहां उन्होंने सरकार द्वारा छठे वेतन आयोग में उनके वेतनमान व भत्तों की अनदेखी करने पर नाराजगी जताई। इसके बाद चिकित्सक पीजीआई कुलपति डॉ एसएस सांगवान से मिलने गए। जहां करीब दो घंटे तक उनके बीच बातचीत चली। बातचीत में डा. सांगवान ने चिकित्सकों से इस बारे में सरकार से विचार-विमर्श करने के लिए समय मांगा। जिस पर चिकित्सकों ने 20 जनवरी तक का समय दे दिया। डीआरए अध्यक्ष डा. गुंजन चौधरी ने बताया कि हेल्थ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. एसएस सांगवान से हुई बातचीत के बाद डाक्टरों ने हड़ताल 20 जनवरी तक स्थगित कर दी। डा। सांगवान ने सरकार से बात करने के लिए समय मांगा है।
इससे पहले हड़ताल की ख़बर से बृहस्पतिवार को दिनभर हड़कंप मचा रहा। कई मरीजों को छुट्टी दे दी गई।

No comments: