Tuesday, December 9, 2008

कर्मचारियों को तोहफा, वेतन आयोग की रिपोर्ट जनवरी से

प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को नए साल का तोहफा देने का एलान कर दिया। छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट जनवरी से लागू होगी। मुख्यमंत्री ने सोमवार को इस बात का एलान किया। केन्द्र सरकार रिपोर्ट को पहले ही लागू कर चुकी है। प्रदेश सरकार के कर्मचारी भी रिपोर्ट को लागू करने कि मांग कर रहे थे। लेकिन प्रदेश सरकार ने रिपोर्ट कि पड़ताल के लिए समिति का गठन किया था और यह समिति अब जल्द रिपोर्ट सौंप देगी। कर्मचारी संगठन इसके लिए आन्दोलन भी चलाने की तयारी में थे। ऐसे में प्रदेश सरकार ने यह घोषणा कर चुनाव से पहले कर्मचारियों को खुश करने का प्रयास किया है। हालाँकि यह अभी तय नहीं कि भत्ते किस हिसाब से मिलेंगे। कर्मचारी संगठन आरोप लगा रहे थे कि समिति भत्तों को कम करने में जुटी है।

शिक्षकों की सेवानिवृति आयु बढ़ाने पर विचार।
मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा ने मंगलवार को एक और चुनावी घोषणा करते हुए एलान किया कि प्रदेश सरकार शिक्षकों की सेवानिवृति आयु बढ़ाने पर विचार कर रही है। वह कुरुक्षेत्र में अभिनन्दन समारोह में शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसका आधार उनके शोध में योगदान और शिक्षण गुणवत्ता होंगे। उन्होंने वादा किया कि वह निजी कालेजों के शिक्षकों को मेडिकल सुविधा दिलवाकर रहेंगे।

No comments: