Monday, December 29, 2008
कर्मचारियों को तोहफे
प्रदेश सरकार ने छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की घोषणा कर कर्मचारियों को नए साल का तोहफा दिया है। साथ ही चुनावी मौसम में कर्मचारियों को रिझाने का भी प्रयास किया है। इस रिपोर्ट में सबसे अधिक फायदे में शिक्षक दिख रहे हैं। इससे वर्ष 2008-09 व 2009-10 के दौरान सरकार पर करीब 6431.26 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। इससे प्रदेश के साढ़े तीन लाख कर्मचारियों को लाभ होगा। संशोधित वेतनमान पहली जनवरी 2006 से लागू होंगे। मंत्रिमंडल बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य होगा जहां कर्मचारियों को नए वेतनमानों के एरियर का नकद भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को एलटीसी की सुविधा प्रदान करने के लिए चार वर्षो में एक बार एक माह का वेतन दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें बिल देने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अगर नए वेतनमान के संबंध में किसी प्रकार की विसंगतियां हैं, तो उसे दूर करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाएगी। वित्त विभाग के वित्त सचिव, विधि विभाग के विधि परामर्शी इसके सदस्य होंगे। वित्त विभाग के विशेष सचिव इसके सदस्य सचिव होंगे। कर्मचारियों को जनवरी 2009 से संशोधित वेतनमान दिए जाएंगे और बढे़ वेतन के एरियर की 40 प्रतिशत राशि की अदायगी वर्ष 2008-09 में की जाएगी। संशोधित भत्ते जनवरी 2009 से प्रभावी होंगे। वेतनमानों में संशोधन से सरकार पर वर्ष 2008-09 व 2009-10 के दौरान कुल 6431.26 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। सभी श्रेणियों के कर्मचारियों के संशोधित वेतन व भत्तों में पर्याप्त वृद्घि की गई है। उन्होंने बताया कि नए वेतनमान के कारण वर्ष 2006-2008 की अवधि के एरियर के भुगतान पर लगभग 3350 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
Sunday, December 28, 2008
पुलिस की छुट्टियाँ हुई रद
सीमा पर तनाव का असर अब साफ़ दिखाई देने लगा है। प्रदेश के डीजीपी ने सभी पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियाँ रद करने के आदेश दिए हैं। छुट्टी पर गए कर्मचारियों को भी तत्काल लौटने के आदेश दिए हैं। जिला अधिकारियों ने तत्काल छुट्टी पर गए कर्मियों को बुलावा भी भेज दिया है। हालाँकि पत्र में छुट्टियाँ रद करने का कारण तो नहीं बताया गया है लेकिन जानकर इसे भारत-पाक तनाव से जोड़कर देख रहे हैं। पत्र में साफ़ कहा गया है कि किसी भी कर्मचारी कि छुट्टी मंजूर न कि जाए। दिसम्बर माह में कर्मचारी अपनी बकाया छुट्टी ले रहे होते हैं और ऐसे में यह आदेश आने से पुलिस में हड़कंप मच गया है।
इसके साथ ही रेलवे ने भी जी आर पी कर्मियों कि छुट्टियों को रद कर दिया है।
इसके साथ ही रेलवे ने भी जी आर पी कर्मियों कि छुट्टियों को रद कर दिया है।
Friday, December 26, 2008
अखिल करेगा हसीनाओं संग डांस
हमारा अखिल बोक्सिंग में दुनिया भर में जौहर दिखाने के बाद अब मॉडलिंग में जलवा दिखायेगा। वह आशा भोसले के नए म्यूजिक एल्बम (Precious Platinum) में नज़र आयेंगे। हाल ही में बोक्सिंग वर्ल्ड कप में कांस्य पदक जीतकर लौटे अखिल को इस एल्बम में उनके ही पुराने साथी विजेंदर की जगह लिया गया है। मुंबई के एक समाचार पत्र के अनुसार विजेंदर के दादा का निधन हो गया है और इसके लिए वह इस एल्बम को छोड़कर जा रहे हैं।
हालाँकि भिवानी से विजेंदर के परिवार और ख़ुद विजेंदर ने भी इससे इंकार किया है। विजेंदर ने कहा कि वह भी इस समाचार को पढ़कर स्तब्ध हैं। उसके दादाजी बीमार हैं और अस्पताल में भरती हैं। वह स्वयं उन्हें मिलने के लिए रवाना हो रहे हैं।
आशा जी का एल्बम छोड़ने के बारे में विजेंदर ने साफ किया कि एल्बम ज्यादा बढ़िया नहीं था और मैंने इसे मना कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरे साथ जो लड़की थी वह भी बढ़िया नहीं थी मुझे अच्छा नहीं लग रहा था, इसलिए मैंने मना कर दिया।
वहीं यह भी सही है कि विजेंदर के स्थान पर अखिल को लिया गया है। स्वयं अखिल ने इस बात पर मुहर लगाई है। अखिल ने कहा कि वह इस एल्बम में काम कर रहा है। उसे शूट के लिए मुंबई बुलाया गया था। वह बुधवार को वहां पंहुचा। मैं इसे करने को तैयार हो गया क्योंकि यह खेलों से सम्बंधित है।
हालाँकि भिवानी से विजेंदर के परिवार और ख़ुद विजेंदर ने भी इससे इंकार किया है। विजेंदर ने कहा कि वह भी इस समाचार को पढ़कर स्तब्ध हैं। उसके दादाजी बीमार हैं और अस्पताल में भरती हैं। वह स्वयं उन्हें मिलने के लिए रवाना हो रहे हैं।
आशा जी का एल्बम छोड़ने के बारे में विजेंदर ने साफ किया कि एल्बम ज्यादा बढ़िया नहीं था और मैंने इसे मना कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरे साथ जो लड़की थी वह भी बढ़िया नहीं थी मुझे अच्छा नहीं लग रहा था, इसलिए मैंने मना कर दिया।
वहीं यह भी सही है कि विजेंदर के स्थान पर अखिल को लिया गया है। स्वयं अखिल ने इस बात पर मुहर लगाई है। अखिल ने कहा कि वह इस एल्बम में काम कर रहा है। उसे शूट के लिए मुंबई बुलाया गया था। वह बुधवार को वहां पंहुचा। मैं इसे करने को तैयार हो गया क्योंकि यह खेलों से सम्बंधित है।
Wednesday, December 24, 2008
शिक्षा के मन्दिर में वासना का पाठ
हिसार : बरवाला कसबे के दयानंद पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य व संचालक सतपाल धारीवाल मासूम छात्राओं के यौन शोषण के मामले में फंस गए हैं। शिक्षा के मंदिर में इस कुकृत्य से नाराज अभिभावकों ने बुधवार को तोड़फोड़ की और स्कूल का सामान फूंक दिया। कांग्रेस सेवादल के ब्लाक प्रधान के पद पर भी आसीन धारीवाल फिलहाल फरार है। आरोप है कि स्कूल संचालक सतपाल ने स्कूल की आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकतें की। उसे प्रेमपत्र दिया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
पीडि़त छात्रा के पिता ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि सतपाल ने पिलानी टूर के दौरान भी छात्राओं से अश्लील हरकतें की थीं। तब उसने अपनी गलती मान ली थी। मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब स्कूल के ही एक अध्यापक ने कई बातें मोबाइल में रिकार्ड कर लीं। वहीं पीडि़त छात्रा ने भी यह बात अभिभावकों को बताई। स्कूल संचालक ने उसकी पुत्री को एक अन्य छात्रा के माध्यम से प्रेम पत्र भी दिया। यह मामला दो-तीन दिन से चल रहा था। मामला उजागर होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
स्कूल संचालक गिरफ्तार
(25December) : यौन शोषण के आरोपी स्कूल संचालक को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
खरक कांड की न्यायिक जाँच नहीं
(23December)
खरक में पुलिस फायरिंग में दो ग्रामीणों की मौत की न्यायिक जाँच नहीं होगी। इस मामले में गठित ग्रामीणों की संघर्ष समिति इसकी मांग से पीछे हट गई। समिति ने मंगलवार को सीएम से मुलाकात कर न्यायिक जाँच न कराने की अपील की। समिति ने इस सन्दर्भ में सीएम को नया मांगपत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हुड्डा से मांग की कि मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख और घायलों को 10-10 लाख का मुआवजा दिया जाए। इसके इलावा मृतकों के परिवारों को सरकारी नौकरी दी जाए। सीएम ने उनकी मांगों पर विचार का आश्वाशन दिया।
(24December)
बुधवार को समिति के अध्यक्ष कर्नल भाग्दावत ने फ़िर सीएम से मुलाकात की। बाद में उन्होंने बताया कि सीएम हादसे में मारे गए दोनों लोगों के परिजनों और चारों घायलों को नौकरी देने पर राजी हो गए हैं। हालाँकि सरकार की और से कोई अधिकृत बयाँ जारी नहीं किया गया है। इससे सरकार की नीयत पर सवाल उठना लाजिमी है। हालाँकि सरकार ने मामले की जांच का जिम्मा अब अम्बाला मंडल के कमिश्नर महेंदर कुमार को सौंप दिया है। पहले सीएम ने इसकी जांच हाईकोर्ट के पूर्व जज से कराने का वादा किया था।
खरक में पुलिस फायरिंग में दो ग्रामीणों की मौत की न्यायिक जाँच नहीं होगी। इस मामले में गठित ग्रामीणों की संघर्ष समिति इसकी मांग से पीछे हट गई। समिति ने मंगलवार को सीएम से मुलाकात कर न्यायिक जाँच न कराने की अपील की। समिति ने इस सन्दर्भ में सीएम को नया मांगपत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हुड्डा से मांग की कि मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख और घायलों को 10-10 लाख का मुआवजा दिया जाए। इसके इलावा मृतकों के परिवारों को सरकारी नौकरी दी जाए। सीएम ने उनकी मांगों पर विचार का आश्वाशन दिया।
(24December)
बुधवार को समिति के अध्यक्ष कर्नल भाग्दावत ने फ़िर सीएम से मुलाकात की। बाद में उन्होंने बताया कि सीएम हादसे में मारे गए दोनों लोगों के परिजनों और चारों घायलों को नौकरी देने पर राजी हो गए हैं। हालाँकि सरकार की और से कोई अधिकृत बयाँ जारी नहीं किया गया है। इससे सरकार की नीयत पर सवाल उठना लाजिमी है। हालाँकि सरकार ने मामले की जांच का जिम्मा अब अम्बाला मंडल के कमिश्नर महेंदर कुमार को सौंप दिया है। पहले सीएम ने इसकी जांच हाईकोर्ट के पूर्व जज से कराने का वादा किया था।
भिवानी के एसपी व डीसी पर गिरी गाज
चंडीगढ़ : (23December) : खरक कांड में दबाव में झुकते हुए आख़िरकार सरकार ने भिवानी के पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त का तबादला कर दिया है। भिवानी के पुलिस अधीक्षक संजय कुमार का तबादला पुलिस अधीक्षक कमांडो नेवल के तौर पर कर दिया है जबकि भिवानी में सिबास कविराज को बतौर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। कविराज अब तक अंबाला में पुलिस अधीक्षक थे। भिवानी के उपायुक्त मुहम्मद शाइन को निदेशक कृषि नियुक्त किया गया है, जबकि कैथल के उपायुक्त विकास गुप्ता को भिवानी का डीसी बनाया गया है। अवनीत पी कुमार को कैथल का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। भिवानी के खरक गांव में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस फायरिंग से दो युवकों की मौत हो गई थी। विरोध शांत करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वायदा किया था कि यहां के पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त का तबादला कर दिया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने कई और आईएस और आई पी एस अधिकारियों का भी तबादला किया है।
यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक डा। सीएस राव को कुरुक्षेत्र और पुलिस अधीक्षक सीआईडी सुभाष यादव को सिरसा का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। सिरसा के पुलिस अधीक्षक एएस ढिल्लो को पुलिस अधीक्षक टेलीकाम नियुक्त किया है। यह पद अब तक रिक्त था। झज्जर के पुलिस अधीक्षक विकास अरोड़ा को यमुनानगर, सौरभ सिंह को फतेहाबाद से झज्जर, के वेंकटरमणा को कुरुक्षेत्र से फतेहाबाद, वाई पूरन कुमार को महेंद्रगढ़ से अंबाला पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया है। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे वी सतीश वालन को जींद का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है और जींद के पुलिस अधीक्षक जगवंत लांबा को महेंद्रगढ़ में एसपी नियुक्त करने की घोषणा की।
फ़िर बदले एसपी
चंडीगढ़ : (24December) : प्रदेश सरकार ने कुरुक्षेत्र से के वेंकटरमणा के तबादले को निरस्त करते हुए अब यमुनानगर से ट्रान्सफर हुए सीएस राव को फतेहाबाद का एसपी बनाने की घोषणा की है।
यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक डा। सीएस राव को कुरुक्षेत्र और पुलिस अधीक्षक सीआईडी सुभाष यादव को सिरसा का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। सिरसा के पुलिस अधीक्षक एएस ढिल्लो को पुलिस अधीक्षक टेलीकाम नियुक्त किया है। यह पद अब तक रिक्त था। झज्जर के पुलिस अधीक्षक विकास अरोड़ा को यमुनानगर, सौरभ सिंह को फतेहाबाद से झज्जर, के वेंकटरमणा को कुरुक्षेत्र से फतेहाबाद, वाई पूरन कुमार को महेंद्रगढ़ से अंबाला पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया है। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे वी सतीश वालन को जींद का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है और जींद के पुलिस अधीक्षक जगवंत लांबा को महेंद्रगढ़ में एसपी नियुक्त करने की घोषणा की।
फ़िर बदले एसपी
चंडीगढ़ : (24December) : प्रदेश सरकार ने कुरुक्षेत्र से के वेंकटरमणा के तबादले को निरस्त करते हुए अब यमुनानगर से ट्रान्सफर हुए सीएस राव को फतेहाबाद का एसपी बनाने की घोषणा की है।
Tuesday, December 23, 2008
मुक्केबाज दिनेश बने चिनार के ब्रांड अम्बेसडर
मोस्को वर्ल्ड कप 2008 में देश के लिए कांसा जीतने वाले मुक्केबाज दिनेश को चिनार सूटिंग्स ने ब्रांड अम्बेसडर बनाया है। कंपनी के अधिकारियों ने रविवार को भिवानी में आयोजित एनुअल मीट में यह घोषणा की। दिनेश ने वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था और देश के लिए पदक जीता था। दिनेश बीजिंग ओलंपिक में भी अपने मुक्के की धमक दिखा चुके हैं। हालाँकि तब वह कोई पदक नहीं जीत पाये थे।
कांग्रेस को त्याग कर बसपा में शामिल हुए रवि महमिया
भिवानी : कांग्रेस के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष रवि महमिया कांग्रेस को छोड़कर बसपा में शामिल हो गए है। उन्होंने यह घोषणा भिवानी में आयोजित की गई बसपा की संकल्प रैली के दौरान की। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि बड़े परिवार से ताल्लुक लोगों की पूछ होती है और परिवारवाद का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि बसपा का भविष्य उज्ज्वल है और प्रदेश व केन्द्रीय राजनीति में बसपा का कोई विकल्प नहीं है।
Monday, December 22, 2008
रोहतक में ब्लास्ट
सी एम सिटी रोहतक २२ दिसम्बर की शाम एक जोरदार धमाके से दहल उठा। धमाके में एक बच्चा और उसके मां-बाप घायल हो गए। हालाँकि तीनों खतरे से बहार हैं लेकिन धमाके ने लोगों के दिल में दहशत भर दी है। रोहतक के सेक्टर 1 में सोमवार शाम दंपत्ति प्रशांत और चंचल अपने के साथ जा रहे थे और उसने कार पर एक ट्रांजिस्टर जैसी चीज देखी और उत्सुकता वश उसे उठा लिया। जैसे ही बच्चे ने उससे चेदचद की एकाएक जोरदार धमाका हुआ और तीनों बुरी तरह जख्मी हो गए।
मौके पर पुलिस की टीम ने पहुँच कर पड़ताल शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम और एक्सप्लोसिव एक्सपर्ट भी बुला लिए गए। और उन्होंने जांच शुरू कर दी।
क्या कहती है पुलिस
पुलिस के अनुसार बम ट्रांजिस्टर में नहीं लोहे की पाइप में फिट था। पाइप में एक्सप्लोसिव भर कर उसे बैटरी के साथ जोड़ा गया था। हालाँकि पुलिस का यह भी दावा है की बम देशी किस्म का था और ज्यादा तबाही नहीं फैला सकता था। SP ने मंगलवार को मीडिया वालों के सामने इसकी विस्तृत जानकारी दी।
पुलिस ने मंगलवार को बदमाशों की तलाश में जोरदार अभियान चलाया और घर- घर जाकर तलाशी ली। १३०० घरों की बारी-बारी से तलाशी ली गई। पुलिस को शक है, दहशत फैलाने का प्रयास करने वाले स्थानीय लोग हैं।
मौके पर पुलिस की टीम ने पहुँच कर पड़ताल शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम और एक्सप्लोसिव एक्सपर्ट भी बुला लिए गए। और उन्होंने जांच शुरू कर दी।
क्या कहती है पुलिस
पुलिस के अनुसार बम ट्रांजिस्टर में नहीं लोहे की पाइप में फिट था। पाइप में एक्सप्लोसिव भर कर उसे बैटरी के साथ जोड़ा गया था। हालाँकि पुलिस का यह भी दावा है की बम देशी किस्म का था और ज्यादा तबाही नहीं फैला सकता था। SP ने मंगलवार को मीडिया वालों के सामने इसकी विस्तृत जानकारी दी।
पुलिस ने मंगलवार को बदमाशों की तलाश में जोरदार अभियान चलाया और घर- घर जाकर तलाशी ली। १३०० घरों की बारी-बारी से तलाशी ली गई। पुलिस को शक है, दहशत फैलाने का प्रयास करने वाले स्थानीय लोग हैं।
Friday, December 19, 2008
पुलिस की गोली बनी भिवानीवासियों का नसीब
लगता है पुलिस की गोली भिवानीवासियों का नसीब बन चुकी है। कभी किसान आन्दोलन में और कभी बदमाशों की तलाश के नाम पर जिले के वाशिंदे पुलिसकर्मियों की निर्मम गोली के शिकार बनते हैं। चार दशक से हरियाणा की राजनीती के केन्द्र में रहने के बावजूद राजस्थान की सीमा से सटेहरियाणा के इस जिले में आज भी विकास उस गति से नहीं हो पाया जिसके लिए हरियाणा जाना जाता है। अपनी समस्या के लिए इन भोले भाले लोगों ने अपनी मांग के लिए जब भी आवाज उठाई, बदले में इन्हें पुलिस की गोली ही मिली। हाँ, राजनेता भी इनके भोलेपन का फायदा उठाकर इन्हें बलि का बकरा बना रहे हैं।
मंडियाली कांड :
कादमा कांड :
एनकाउंटर में छात्रा की मौत:
फर्जी एनकाउंटर : 2008 में दो बेकसूर लोग बेवजह पुलिस के फर्जी एनकाउंटर का शिकार हुए।
June में तोशाम के पास युवक महेंदर को पुलिस ने बदमाश समझ गोली मार दी।
October में पुलिस ने रात को दोस्तों संग शादी से लौट रहे छात्र की हत्या कर दी।
खरक में फायरिंग : भिवानी जिले के गांव खरक में दो लोगों की मौत पर पुलिस की ढिलाई का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस ने फायरिंग कर दी। दो लोगों की मौत हो गई और 50के करीब लोग घायल हो गए।
हर बार पुलिस की निर्ममता का विरोध हुआ और आन्दोलन हुए। हर बार जांच भी शुरू हुई पर आज तक किसी को नहीं पता की इस जांच ने किसे दोषी ठहराया। किसी को सजा नहीं मिली। राजनेताओं की चुनावी रोटियां सेंकी गई, मरने वाले जान से गए। पर आज भी पुलिस उसी अंदाज़ में (या उससे भी खतरनाक) बेगुनाहों को निशाना बना रही है। अब बेचारी जनता किसका दरवाजा खटखटाए।
जिले का बड़ा हिस्सा रेतीला होने के कारण खेती के लिए बेहतर नहीं खा जा सकता। शायद यही वजह है कि यहाँ कोई खास उद्योग पनप नहीं पाया। एक समय टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए जाने वाले इस जिले में अब अधिकतर उद्योग बंद राजनितिक निष्क्रियता के कारण बंद हो चुके हैं।
मंडियाली कांड :
कादमा कांड :
एनकाउंटर में छात्रा की मौत:
फर्जी एनकाउंटर : 2008 में दो बेकसूर लोग बेवजह पुलिस के फर्जी एनकाउंटर का शिकार हुए।
June में तोशाम के पास युवक महेंदर को पुलिस ने बदमाश समझ गोली मार दी।
October में पुलिस ने रात को दोस्तों संग शादी से लौट रहे छात्र की हत्या कर दी।
खरक में फायरिंग : भिवानी जिले के गांव खरक में दो लोगों की मौत पर पुलिस की ढिलाई का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस ने फायरिंग कर दी। दो लोगों की मौत हो गई और 50के करीब लोग घायल हो गए।
हर बार पुलिस की निर्ममता का विरोध हुआ और आन्दोलन हुए। हर बार जांच भी शुरू हुई पर आज तक किसी को नहीं पता की इस जांच ने किसे दोषी ठहराया। किसी को सजा नहीं मिली। राजनेताओं की चुनावी रोटियां सेंकी गई, मरने वाले जान से गए। पर आज भी पुलिस उसी अंदाज़ में (या उससे भी खतरनाक) बेगुनाहों को निशाना बना रही है। अब बेचारी जनता किसका दरवाजा खटखटाए।
जिले का बड़ा हिस्सा रेतीला होने के कारण खेती के लिए बेहतर नहीं खा जा सकता। शायद यही वजह है कि यहाँ कोई खास उद्योग पनप नहीं पाया। एक समय टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए जाने वाले इस जिले में अब अधिकतर उद्योग बंद राजनितिक निष्क्रियता के कारण बंद हो चुके हैं।
Thursday, December 18, 2008
भिवानी में उबाल, दो मरे
एक बार फ़िर भिवानी आन्दोलन की आग में जल उठा। भिवानी के गांव खरक के दो लापता युवकों की मौत ने ग्रामीणों में इस कदर गुस्सा भर दिया और वे सड़क पर उतर आये और पुलिस से ही भीड़ गए। इस टकराव में गांव के दो लोगों की पुलिस की गोली से मौत हो गई। 15 पुलिस वालों और कई अधिकारीयों समेत 50 से अधिक लोग घायल हो गए।
गांव के दो युवक 14 दिसम्बर को शादी में गए थे और उसके बाद फ़िर नहीं लौटे। घर वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी लेकिन पुलिस ने कोई करवाई नहीं की। 17 दिसम्बर की रात दोनों के शव नहर में मिलने पर ग्रामीणों को गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने सड़क पर आकर जाम लगा दिया। रही सही कसर राजनेताओं के भड़काऊ बयान और अफसरों की लापरवाही ने पूरी कर दी।
अफसर ग्रामीणों को विश्वास नहीदिला पाए की वे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।
उन्होंने डंडे के दम पर जाम को हटाने का प्रयास किया और उसके बाद वाही हुआ जो नहीं होना चाहिए था। ग्रामीण पत्थर बरसा रहे थे और पुलिस वाके भी उनसे पीछे नहीं रहे। उन्होंने डंडे बरसाए, पत्थर चलाये और आँसू गैस के गोले छोडे। इसके बाद भी हालात काबू नहीं हुए तो पुलिस ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। उसके बाद गांव में जंग जैसे हालात दिखाई दे रहे थे। इसका ही नतीजा था की दो लोगों की पुलिस की गोली से मौत हो गई। छः से अधिक लोग PGI रोहतक में जिन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं।
दिग्गजों का सम्मान
खेल की दुनिया में अपना नाम रोशन करने के बावजूद अखिल को अपना और अपने जैसे मुक्केबाजों का भविष्य सुरक्षित नज़र नहीं आ रहा। अखिल वर्ल्ड कप में भले ही चैंपियंस के छक्के छुडाकर आए हों लेकिन राजनीती के खिलाफ जंग में हताश प्रतीत हो रहे हैं। वर्ल्ड कप में जाने से पहले जिस तरह वह सरकार की वादाखिलाफी से दुखी दिख रहे थे, मैडल जीतने के बाद भी उनकी हताशा कम होती नहीं दिखाई दी। अखिल ने एक बार फ़िर सरकार को खिलाड़ियों और खेलों के भविष्य की दुहाई देते हुए कहा, "सरकार को खिलाड़ियों भविष्य को सुरक्षित बनने के लिए कुछ करना होगा, ताकि वह खेलों पर जी जान से जुट सके।"
यहाँ याद दिलाना होगा की अखिल के बीजिंग में शानदार खेल के बाद प्रदेश सरकार ने उन्हें हरियाणा पुलिस में dsp बनाने की घोषणा की थी। उस पर आज तक कुछ भी नहीं हुआ है और वर्ल्ड कप में जाने से पहले अखिल ने इस पर निराशा भी जताई थी। सरकार की इस बेरुखी ने निश्चित ही इस महान मुक्केबाज को निराश किया होगा। बोक्सिंग एसोसिएशन की भी चुप्पी सवाल उठाती है।
mdu में अपने अभिनन्दन समारोह में अखिल युवाओं को प्रेरित तो करते रहे और आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेने की बात भले ही करते रहे लेकिन कहीं न कहीं सरकार की बेरुखी शूल बनकर उनके दिल में चुभ रही है और जो शब्द बनकर यदा-कदा फूट पड़ती है।
यहाँ याद दिलाना होगा की अखिल के बीजिंग में शानदार खेल के बाद प्रदेश सरकार ने उन्हें हरियाणा पुलिस में dsp बनाने की घोषणा की थी। उस पर आज तक कुछ भी नहीं हुआ है और वर्ल्ड कप में जाने से पहले अखिल ने इस पर निराशा भी जताई थी। सरकार की इस बेरुखी ने निश्चित ही इस महान मुक्केबाज को निराश किया होगा। बोक्सिंग एसोसिएशन की भी चुप्पी सवाल उठाती है।
mdu में अपने अभिनन्दन समारोह में अखिल युवाओं को प्रेरित तो करते रहे और आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेने की बात भले ही करते रहे लेकिन कहीं न कहीं सरकार की बेरुखी शूल बनकर उनके दिल में चुभ रही है और जो शब्द बनकर यदा-कदा फूट पड़ती है।
Tuesday, December 16, 2008
प्रेम की कहानी
चाँद मोहम्मद और फिजा कि प्रेम कहानी अब दिल्ली पहुँच गई है। दोनों ने ( 16दिसम्बर) को दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस में जमकर लटके-झटके दिखाए। प्यार को हासिल करने में धर्म और उप मुख्यमंत्री कि कुर्सी छोड़ चुके चंद्रमोहन अभी भी राजनीति को अलविदा कहने के मूड में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जल्द सोनिया गाँधी से मिल माफ़ी मांगेंगे और पंचकुला कि जनता के बीच अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो फिजा को चुनाव मैदान में उतारेंगे ।
प्यार के सामने सब बौने!
चाँद और फिजा ने कहा कि प्यार के सामने धन दौलत, इज्जत और सब कुछ कुर्बान कर भी सौदा महंगा नहीं है। प्यार के लिए सब जायज है। पत्रकारों के तीखे सवाल पर चाँद जब भी मुश्किल में फंसते दिखे तो फिजा ने बार-बार बात संभाली।
प्यार के सामने सब बौने!
चाँद और फिजा ने कहा कि प्यार के सामने धन दौलत, इज्जत और सब कुछ कुर्बान कर भी सौदा महंगा नहीं है। प्यार के लिए सब जायज है। पत्रकारों के तीखे सवाल पर चाँद जब भी मुश्किल में फंसते दिखे तो फिजा ने बार-बार बात संभाली।
Monday, December 15, 2008
कपिल देव पहुंचे भिवानी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (15 December ) को भिवानी में डी पी एस स्कूल के खेल उत्सव में भाग लेने पहुंचे। कपिल ने इस अवसर पर बच्चों को अच्छे संस्कार देने पर बल दिया। कपिल ने कबूतर उड़ाकर उत्सव की शुरुआत की। कपिल ने कहा कि बच्चों के बीच आकर उनकी बचपन की यादें तजा हो गई हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित भी किया।
Sunday, December 14, 2008
२००९ होगा किसान-मजदूर वर्ष
हरियाणा सरकार ने वर्ष २००९ को किसान-मजदूर के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। यह घोषणा मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा ने सिरसा जिले के रानियाँ में किसान रैली में की। रैली का आयोजन रणजीत सिंह ने किया था। इसमें कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी मोतीलाल वोरा ने सरकार की नीतियों की सराहना की। इस अवसर पर सी एम ने वादा कि सरकार नहरों में अन्तिम छोर पर पानी पहुंचायेगी।
Friday, December 12, 2008
मुक्केबाजी में हम सिकंदर
वर्ल्ड boxing में हरियाणा के छोरों ने भारत को सिकंदर बना दिया है। हरियाणवी मुक्के के दम पर भारत अब क्यूबा और रूस जैसे धुरंधर देशों के किले को ध्वस्त कर चुका है। वर्ल्ड boxing चैंपियनशिप में हरियाणा के तीन मुक्केबाजों समेत भारत के चार मुक्केबाज सेमीफाइनल में पहुँच चुके हैं। चारों ही सेमीफाइनल में आज अपने- अपने मुक्के के जौहर दिखायेंगे। वर्ल्ड चैम्पियन बनने के लिए अभी उन्हें क्यूबा की चुनौती से पर पाना होगा। ५४ किलो भर वर्ग में अखिल का मुकाबला ओलंपिक के सिल्वर मेडल विजेता यांकिल लियोन अलर्कोन से होगा। इस मुकाबले पर सबकी नज़र है। इसके अलावा जितेंदर , दिनेश और लाकड़ा भी ख़ुद को साबित करने को बेताब हैं। जितेंदर को क्यूबा के हर्नान्देज़ लाफिता से और लाकड़ा को इदेल तोरिएंत से भिड़ना है। दिनेश का मुकाबला रूस के आर्तुर बेटर बीव से है।
हरियाणा भर में इनके लिए दुआओं के हाथ उठ रहे हैं। हर किसी की तमन्ना है की हमारे खिलाड़ी गोल्ड लेकर लौटें। यह चारों मुक्केबाज औसत में क्यूबाई मुक्केबाजों से औसत में किसी भी तरह कम नहीं है।
हम इन मुकाबलों के बारे में सोच कर अपने पर दबाव नहीं बनाना चाहते। हमारे कोच जी एस संधू और जयदेव बिष्ट ने कड़ी मेहनत की है। अब देखना है की क्या होता है।
मीडिया से बात करते हुए अखिल
Thursday, December 11, 2008
वर्ल्ड boxing में हरियाणा का जलवा
वर्ल्ड boxing चैंपियनशिप में हरियाणा के मुक्केबाज जलवा बिखेर रहे हैं। चैंपियनशिप में भारत के चार मुक्केबाज जौहर दिखा रहे हैं और इसमें तीन अखिल, जितेंदर और दिनेश भिवानी के साईं केन्द्र से जुडें रहे हैं। तीनों ही वर्ल्ड boxing चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुँच चुके हैं। इस तरह उनका कांस्य पदक पक्का हो चुका है। पहले दौर में अखिल (54KG) जर्मनी के मुक्केबाज को आसानी से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। उसके बाद दिनेश, जितेंदर और ऐ एल लाकड़ा भी पीछे नहीं रहे। तीनों ने अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को आसानी से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इस तरह भारत ने चार पदक पक्के कर लिए। जितेंदर ने जो गेज को एकतरफा मुकाबले में १८-६ से मात दी। सेमीफाइनल में उसका मुकाबला पैन अमेरिकी खेलों के गोल्ड मेडल विजेता क्यूबा के हर्नान्देज़ लाफिता से होगा। दिनेश ने अल्जीरिया के अब्दुल हाफिद को कड़े मुकाबले में मात देकर भारत के लिए पदक पक्का किया। हाफिद को १७-११ से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले दिनेश सेमीफाइनल में १३ दिसम्बर को रूस के ब्लादिमीर चेल्स से भिड़ेगा।
वर्ल्ड boxing चैंपियनशिप के विजेता को १० हजार डॉलर का अवार्ड मिलेगा। कांसा जीतने वाले को २५ सौ डॉलर की इनामी राशिः मिलेगी।
वर्ल्ड boxing चैंपियनशिप में भारत
इस टूर्नामेंट में भारत को १९९४ में वी देवराजन ने कांस्य पदक दिलाया था। उससे पहले भारत ने १९९० में पदक मिला था।
वर्ल्ड boxing चैंपियनशिप के विजेता को १० हजार डॉलर का अवार्ड मिलेगा। कांसा जीतने वाले को २५ सौ डॉलर की इनामी राशिः मिलेगी।
वर्ल्ड boxing चैंपियनशिप में भारत
इस टूर्नामेंट में भारत को १९९४ में वी देवराजन ने कांस्य पदक दिलाया था। उससे पहले भारत ने १९९० में पदक मिला था।
Tuesday, December 9, 2008
कर्मचारियों को तोहफा, वेतन आयोग की रिपोर्ट जनवरी से
प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को नए साल का तोहफा देने का एलान कर दिया। छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट जनवरी से लागू होगी। मुख्यमंत्री ने सोमवार को इस बात का एलान किया। केन्द्र सरकार रिपोर्ट को पहले ही लागू कर चुकी है। प्रदेश सरकार के कर्मचारी भी रिपोर्ट को लागू करने कि मांग कर रहे थे। लेकिन प्रदेश सरकार ने रिपोर्ट कि पड़ताल के लिए समिति का गठन किया था और यह समिति अब जल्द रिपोर्ट सौंप देगी। कर्मचारी संगठन इसके लिए आन्दोलन भी चलाने की तयारी में थे। ऐसे में प्रदेश सरकार ने यह घोषणा कर चुनाव से पहले कर्मचारियों को खुश करने का प्रयास किया है। हालाँकि यह अभी तय नहीं कि भत्ते किस हिसाब से मिलेंगे। कर्मचारी संगठन आरोप लगा रहे थे कि समिति भत्तों को कम करने में जुटी है।
शिक्षकों की सेवानिवृति आयु बढ़ाने पर विचार।
मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा ने मंगलवार को एक और चुनावी घोषणा करते हुए एलान किया कि प्रदेश सरकार शिक्षकों की सेवानिवृति आयु बढ़ाने पर विचार कर रही है। वह कुरुक्षेत्र में अभिनन्दन समारोह में शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसका आधार उनके शोध में योगदान और शिक्षण गुणवत्ता होंगे। उन्होंने वादा किया कि वह निजी कालेजों के शिक्षकों को मेडिकल सुविधा दिलवाकर रहेंगे।
शिक्षकों की सेवानिवृति आयु बढ़ाने पर विचार।
मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा ने मंगलवार को एक और चुनावी घोषणा करते हुए एलान किया कि प्रदेश सरकार शिक्षकों की सेवानिवृति आयु बढ़ाने पर विचार कर रही है। वह कुरुक्षेत्र में अभिनन्दन समारोह में शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसका आधार उनके शोध में योगदान और शिक्षण गुणवत्ता होंगे। उन्होंने वादा किया कि वह निजी कालेजों के शिक्षकों को मेडिकल सुविधा दिलवाकर रहेंगे।
Monday, December 8, 2008
चंद्रमोहन को परिवार से निकाला
धर्म बदल कर दूसरी शादी रचाने वाले कांग्रेसी नेता चंद्रमोहन से अब परिवार ने भी किनारा कर लिया है। भजन परिवार ने सोमवार को हिसार में पत्रकार वार्ता में कहा कि चंद्रमोहन कि इस हरकत से परिवार शर्मिंदा है और उससे अब परिवार का कोई लेना-देना नहीं है। हाँ, उन्होंने चंद्रमोहन की पूर्व पत्नी सीमा बिश्नोई और बच्चों की पूरी देखभाल का वादा किया। कांफ्रेंस में भजन के साथ बेटे कुलदीप और मां जसमा देवी भी थी। भजन ने कहा कि चंद्रमोहन कि हरकत से पूरा परिवार शर्मिंदा है। अब मेरे परिवार का उससे कोई नाता नहीं है। इस संकट कि घड़ी में हमारा परिवार सीमा बिश्नोई और उसके बच्चों के साथ है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व चंद्रमोहन से बात हुई थी लेकिन तब उसने वैष्णों देवी में होने की बात कही थी।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि दो साल से चंद्रमोहन से राजनितिक रिश्ते ख़त्म हो चुके थे। अब परिवार से बेदखल कर दिया गया है।
हरियाणा के पूर्व deputy सी एम् चंद्रमोहन ने इस्लाम धर्म कबूल कर दूसरी शादी रचा ली है।
Sunday, December 7, 2008
चंद्रमोहन ने इस्लाम कबूला, दूसरी शादी रचाई
हरियाणा के deputy सी एम् चंद्रमोहन ने इस्लाम धर्म कबूल कर दूसरी शादी रचा ली है। चंद्रमोहन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बड़े बेटे हैं। चंद्रमोहन एक माह से गायब चल रहे थे। चंद्रमोहन ने सहायक एडवोकेट जनरल Anuradha Bali से शादी रचा की है। अनुराधा की कुछ दिन पूर्व छुट्टी कर दी गई थी, अब चंद्रमोहन को भी अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है। मुख्यमंत्री ने उन्हें पद से हटा दिया है।
चंद्रमोहन ने इस्लाम कबूल कर लिया है और अब उनका नाम चाँद मोहम्मद होगा, वहीं अनुराधा का नाम फिजा होगा। चंद्रमोहन को अपनी कुर्सी जाने का कोई खेद नहीं है और डेढ़ माह बाद सामने आने के बाद उनका कहना है कि पद और कुर्सी तो आती-जाती रहती है। प्यार सबसे ज्यादा जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि वह कहीं गायब नहीं हुए, पर मुझे बेवजह बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने यह फ़ैसला बिना किसी डर और दबाव के किया है। चंद्रमोहन ने कहा कि मेरे स्टाफ को धमकियां दी जा रही थी।
चंद्रमोहन कि इससे पूर्व सीमा बिश्नोई से शादी हुई थी। सीमा कि कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई। परिवार और सरकार भी पूरे मामले पर चुप है।
Thursday, December 4, 2008
रोहतक का ब्लैक थर्सडे
गुरुवार का दिन रोहतक की कानून व्यवस्था के लिए कला दिन साबित हुआ। बुधवार मध्यरात्रि के बाद सेक्टर १ में हुए धमाके ने प्रशासन की पोल खोल दी। धमाके से कोई हताहत तो नहीं हुआ और यह कई हलके किस्म कई बम था लेकिन शहर में पहली बार हुए इस धमाके ने पुलिस के लिए चुनौती तो पेश कर दी है।
पुलिस अभी इसी उलझन से निकल ही नहीं पी थी सिंघपुरा गांव में किसान कि हत्या ने हड़कंप मचा दिया। किसान कई शव खून से लथपथ मिला।
police इससे बचने के लिए भी बहाने सोच रही थी कि देर रात दो लोगों की हत्या हो गई। दोनों को सरेआम गोली मार दी गई। इनमें एक तो पुलिस कई ऐ एस आई ही है। इनके बारे में देखतें हैं पुलिस क्या बहाने ढूंढती है।
एक वारदात गांव रिटौली कबूलपुर और दूसरी गांव कतवाडा में हुई। कतवाडा में पुलिस का ही एक अधिकारी मारा गया। किसी ने उसे गोली मार दी।
रिटौली कबूलपुर में गांव के सरपंच के चाचा को गोलियों से भून दिया गया। इस हत्या को पुरानी रंजिश से जोड़ कर देखा जा रहा था। जमीनी विवाद में वह बुधवार को गवाही देने के किए गया था।
पुलिस अभी इसी उलझन से निकल ही नहीं पी थी सिंघपुरा गांव में किसान कि हत्या ने हड़कंप मचा दिया। किसान कई शव खून से लथपथ मिला।
police इससे बचने के लिए भी बहाने सोच रही थी कि देर रात दो लोगों की हत्या हो गई। दोनों को सरेआम गोली मार दी गई। इनमें एक तो पुलिस कई ऐ एस आई ही है। इनके बारे में देखतें हैं पुलिस क्या बहाने ढूंढती है।
एक वारदात गांव रिटौली कबूलपुर और दूसरी गांव कतवाडा में हुई। कतवाडा में पुलिस का ही एक अधिकारी मारा गया। किसी ने उसे गोली मार दी।
रिटौली कबूलपुर में गांव के सरपंच के चाचा को गोलियों से भून दिया गया। इस हत्या को पुरानी रंजिश से जोड़ कर देखा जा रहा था। जमीनी विवाद में वह बुधवार को गवाही देने के किए गया था।
Wednesday, December 3, 2008
फिसड्डी साबित हुआ शिक्षा बोर्ड
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नतीजों ने एक बार फ़िर शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आठवीं और दसवीं के पहले सेमेस्टर के परिणाम 2007 के ९० फीसदी के मुकाबले गिर कर २८ फीसदी पर पहुँच गए। मिडल और मैट्रिक का परिणाम २ दिसम्बर को घोषित हुआ। १० सितम्बर से ३ अक्टूबर तक २२ लाख छात्रों ने मिडल और मैट्रिक की परीक्षा दी थी। बोर्ड ने पहले तो परिणाम घोषित करने में ही देर कर दी और जब परिणाम आए तो सबकी साँसें हलक में अटक गई। अब छात्रों को दो माह बाद दूसरे सेमेस्टर के साथ पहले सेमेस्टर की पूरक परीक्षा भी देनी होगी। इतनी बुरी हालत देखने के बाद भी बोर्ड के अधिकारी नई शिक्षा नीति को सही बता रहे हैं।
Tuesday, December 2, 2008
तेज़ हुई चुनावी हलचल
प्रदेश में चुनावी माहौल नित गर्माता जा रहा है। हजकां ने चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए प्रदेश में गुडगाँव और फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई ने भिवानी में मंगलवार को रैली के दौरान यह एलान किया। गुडगाँव से राव नरबीर और फरीदाबाद से चन्द्र भाटिया को मैदान में उतारा गया है। इससे पहले बीएसपी प्रदेश में आठ सीटों पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर चुकी है।
विश्व बोक्सिंग में छाएंगे हरियाणवी छोरे
विश्व बोक्सिंग में जलवा दिखाने के लिए मंगलवार रात भारतीय दल मोस्को के लिए रवाना हो गया। इन खेलों में एक बार फ़िर हरियाणवी छोरों पर नज़र रहेगी। हालाँकि बीजिंग के स्टार विजेंदर प्रतियोगिता से नाम वापस ले चुके हैं लेकिन सब की निगाहें स्टार मुक्केबाज अखिल पर रहेगी। अखिल हालाँकि ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में हार गया था लेकिन पूरे देश को उनसे काफी उम्मीदें थी। अखिल के अलावा इस दल में ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे जितेंदर और भिवानी के ही दिनेश भी भारतीय टीम में हैं। इस प्रतियोगिता में ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे खिलाड़ियों को भाग लेना था लेकिन कुछ खिलाड़ियों द्वारा नाम वापस लेने से दिनेश को जगह मिल गई। इसके अलावा दिल्ली के ऐ के लाकड़ा को भी मौका मिल गया। अखिल और जितेंदर से देश को एक बार फ़िर काफी उम्मीदें हैं। वर्ल्ड कप १०से १४ दिसम्बर तक मोस्को में आयोजित होगा।
Friday, November 28, 2008
सिरसा की छोरी जूनियर हॉकी टीम में
सिरसा के जोधकां गांव की छोरी भारतीय जूनियर हॉकी टीम में चुनी गई है। स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत महेंद्र सिंह पूनिया की बेटी सविता ११ दिसम्बर से मलेशिया में होने वाली एशियन जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेगी। सविता के चयन से गांव में जश्न का माहौल है। सिरसा के डिंग में जन्मी सविता ने हॉलैंड और जर्मनी में भी अभ्यास किया है।
Thursday, November 27, 2008
बनेगा पहला महा मृत्युंजय यंत्र
महामृत्युंजय के जाप से सवा लाख जाप के बराबर लाभ मिलता है। इसी तर्ज़ पर हिसार की धरती से जुड़े स्वामी सहजानंद नाथ एक ऐसे यंत्र का निर्माण करने में जुटे हैं जिसकी परिक्रमा करने से सवा लाख महामृत्युंजय के जाप का फल प्राप्त होगा। हिसार के गांव mayyar के स्वामी सहजानंद नाथ मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के इटारसी में नर्मदा नदी के तट पर ५४ फ़ुट वर्गाकार भूखंड पर ५४ फ़ुट ऊंचा विशाल महामृत्युंजय यंत्र का निर्माण करने जा रहे हैं। करोड़ों की लागत से बनने वाले इस यंत्र के निर्माण के लिए वर्ष २०१२ का लक्ष्य रखा गया है। इस यंत्र की प्राण प्रतिष्ठा पर ५४ करोड़ महामृत्युंजय मंत्र का जाप होगा और इसके लिए सवा लाख पंडितों को आमंत्रित किया जाएगा। विश्व में पहली बार इस तरह की रचना का निर्माण हो रहा है। योगी सहजानंद नाथ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि १९ सालों कि तपस्या के बाद इस यंत्र को निर्माण करने में सिद्धता हासिल कर ली है। उन्होंने बताया कि महामृत्युंजय में ५२ शब्द होते हैं और शक्तिपीठ भी ५२ हैं। इसी प्रकार रीढ़ में ५२बिन्दु होते हैं। यंत्र कि स्थापना इटारसी में किए जाने पर रोशनी डालते हुए योगी ने बताया कि मानचित्र में भारत का नक्शा मानव के शरीर कि तरह दिखता है। देश के केंद्र में ही मध्यप्रदेश है और नर्मदा के किनारे वन में स्थापित इटारसी दिल कि भांति शरीर के केन्द्र में दिखता है।
Wednesday, November 26, 2008
Incentive for Electricity Theft Informer
Hisar... The Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam (DHBVN has decentralized the system of giving award under the Theft InformerIncentive Scheme. Now chief General Managers (Operations) at Delhi andHisar will monitor the scheme and give awards in their respectivezones. Operation Zone Delhi includes districts Faridabad, Gurgaon,Mewat, Rewari and Mahendragrh, while Hisar Zone has districts Bhiwani,Hisar, Fatehabad and Sirsa.
Theinformer needs not to disclose his identity while giving informationor taking the amount of incentive. He is required get noted a code anda code number is provided by the DHBVN. On providing corredt codes,the informer would be given 40 per cent of the amount of penaltyrecovered on detection of the theft of power. Twenty per cent ofamount of recovered penalty will be distributed among the members ofrading team and the officer who recover the amount of penalty.The number of information received under the theft informer scheme hasincreased to 10,137 following which 1779 thefts, involving a penaltyof Rs. 3.99 crores, have already been detected by the DHBVN officials.Under this scheme, 40 per cent of the recovered amount of penalty isgiven as incentive to the informer. The theft being committed in thearea of the Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam can also be informed onthe telephone number 01662 – 221527.The spokesman said that the DHBVN officials detected over 12,276 casesof theft during the current financial year, up to the month ofOctober, and imposed penalty amounting to about Rs. 27 crores on theerring consumers. Over 2627 of the theft cases were detected duringthe month of October, 2008.He said that the officials of DHBVN, including Operation andVigilance Wings, checked/raided 69 thousand meters in total to detectthe thefts. About 50 per cent of amount of penalty has already beenpaid by the consumers while, in about 4100 cases, the DHBVN officialshave reported the matter to the Police for lodging FIR.Meanwhile, DHBVN has offered an attractive scheme for settlement oftheft cases pending in various courts, through Mega Lok Adalat, bypaying 50 per cent of the penalty. Surcharge levied on the arrears insuch cases will be waived off.The Nigam has introduced this one time "Settlement Scheme" fordisputes pending in courts, in view of ensuing Mega Lok Adalatsscheduled to be held on December 20 & 21, 2008 at all the districthead quarters of Haryana. He said that the scheme would be available to all categories ofconsumers including the theft of electricity cases and would cover alldisputes with consumers pending in courts including DCDRF, StateCommission or in arbitration, etc. as on October 31, 2008. All such disputes where penalties have been levied can be settledthrough the said Mega Lok Adalats provided the consumers or theapplicants pay 50 per cent of the amount initially assessed, withoutany surcharge.
The information of theft of power can be given by any person atcentral Control
Room at Vidyut Sadan, Hisar on toll free telephonenumber 18001801011 or
01662—221527 or email athookacrook4dhbvn@gmail.com or hookacrook4dhbvn@yahoo.com .
Theinformer needs not to disclose his identity while giving informationor taking the amount of incentive. He is required get noted a code anda code number is provided by the DHBVN. On providing corredt codes,the informer would be given 40 per cent of the amount of penaltyrecovered on detection of the theft of power. Twenty per cent ofamount of recovered penalty will be distributed among the members ofrading team and the officer who recover the amount of penalty.The number of information received under the theft informer scheme hasincreased to 10,137 following which 1779 thefts, involving a penaltyof Rs. 3.99 crores, have already been detected by the DHBVN officials.Under this scheme, 40 per cent of the recovered amount of penalty isgiven as incentive to the informer. The theft being committed in thearea of the Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam can also be informed onthe telephone number 01662 – 221527.The spokesman said that the DHBVN officials detected over 12,276 casesof theft during the current financial year, up to the month ofOctober, and imposed penalty amounting to about Rs. 27 crores on theerring consumers. Over 2627 of the theft cases were detected duringthe month of October, 2008.He said that the officials of DHBVN, including Operation andVigilance Wings, checked/raided 69 thousand meters in total to detectthe thefts. About 50 per cent of amount of penalty has already beenpaid by the consumers while, in about 4100 cases, the DHBVN officialshave reported the matter to the Police for lodging FIR.Meanwhile, DHBVN has offered an attractive scheme for settlement oftheft cases pending in various courts, through Mega Lok Adalat, bypaying 50 per cent of the penalty. Surcharge levied on the arrears insuch cases will be waived off.The Nigam has introduced this one time "Settlement Scheme" fordisputes pending in courts, in view of ensuing Mega Lok Adalatsscheduled to be held on December 20 & 21, 2008 at all the districthead quarters of Haryana. He said that the scheme would be available to all categories ofconsumers including the theft of electricity cases and would cover alldisputes with consumers pending in courts including DCDRF, StateCommission or in arbitration, etc. as on October 31, 2008. All such disputes where penalties have been levied can be settledthrough the said Mega Lok Adalats provided the consumers or theapplicants pay 50 per cent of the amount initially assessed, withoutany surcharge.
Tuesday, November 25, 2008
लौट आया बिजेंदर
Sunday, November 23, 2008
लौट आएगा बिजेंदर
सोमिलियाई लुटेरों द्वारा समुद्री जहाज को छोड़ देने के बाद चालक दल के अन्य सदस्यों के साथ २४ दिसम्बर को सुबह घर पहुँच आएगा। सूचना मिलते ही रोहतक जिले के खरावड़ गांव में उसके परिजन और गांव वाले स्वागत की तैयारी में जुट गए। बिजेंदर एम टी स्टोल्ट वेलर जहाज में काम करता था। उनका जहाज करीब दो माह पहले सोमालियाई लुटेरों ने kidnap कर लिया था। रविवार को परिजन उसके स्वागत के लिया दिल्ली पहुँच गए। गांव में उसका जोरदार स्वागत किया जाएगा। उनका जहाज दो माह तक समुद्री लुटेरों ने बंधक बनाये रखा।
दिल चोर ने लूट लिया गुजरी के शहर का दिल
Saturday, November 22, 2008
पानीपत में ट्रेन लूटी
पानीपत में दीवाना स्टेशन के पास बदमाशों ने बरौनी एक्सप्रेस में जमकर लूटपाट की। बदमाशों ने गोहाना से बिहार के अररिया में जा रहे मोहम्मद इजहार और मोहम्मद आलम से ४६हजार से अधिक रुपये लूट लिए। दोनों ने बताया कि ट्रेन जब दीवाना स्टेशन के पास पहुँची तो कुछ युवकों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। गाड़ी जब सोनीपत में रुकी तो युवक फरार हो गए।
शिक्षा पर खर्च में हरियाणा फिसड्डी
शिक्षा के प्रसार पर पैसे खर्च करने में हमारा प्रदेश बिहार और झारखण्ड जैसे पिछडे राज्यों से भी फिसड्डी है। हालाँकि उसके पास प्राईमरी शिक्षा के प्रसार के लिए पैसे कि कमी नहीं है, लेकिन फंड के खर्च में हरियाणा का प्रशासन सबसे पीछे है। प्रदेश में कस्तूरबा गाँधी विधालयों के लिए आवंटित धन में से हरियाणा सितम्बर तक केवल 27 फीसदी ही खर्च कर पाया। बिहार और झारखण्ड जैसे पिछडे राज्यों का प्रदर्शन भी हमसे बेहतर रहा। पड़ोसी पंजाब तो 94 फीसदी खर्च कर अव्वल नम्बर पर है। आधा वर्ष बीत जाने के बाद भी सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय प्राईमरी बालिका शिक्षा कार्यक्रम जैसी योजनाओं का पैसा अभी भी कागजी कार्रवाई में अटका है।
Friday, November 21, 2008
रोहतक में आतंक का साया
अब प्रदेश की राजनीतिक राजधानी रोहतक पर आतंक का साया है। रोहतक के आई जी के आवास पर २० नवम्बर की शाम को एक फ़ोन आया। दिल्ली से आए इस फ़ोन ने न सिर्फ़ पुलिस, बल्कि पुरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। फ़ोन करने वाले ने ख़ुद को अल- कायदा का आतंकी बताते हुए २१ नवम्बर को रोहतक में तीन धमाके करने की चेतावनी दी। उसने बताया कि धमाका रेलवे स्टेशन, बस अड्डा ओ अन्य जगह पर होगा।
सी एम का शहर होने के कारण अ धिकारी स तर्क हो गए। पुलिस ने नम्बर को ट्रेस करना शुरू किया। साथ ही पुलिस ने सभी स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी और हर आने-जाने वाले पर नज़र रखी जाने लगी। पुलिस हालाँकि इसे अफवाह बताती रही और फ़ोन करने वालों का भी सुराग लगाने का प्रयासः करती रही। शहर में दिनभर हड़कंप मचा रहा । इस तरह दिन बीत गया और कुछ नही हुआ लेकिन अफसरों कि सांसे फूली रहीं।
Thursday, November 20, 2008
139 Carore for HVDS
Hisar... The Government of India has sanctioned an ambitious plan of Rs. 139.24 crores of the Dalshin Haryana Bijli Vitran Nigam (DHBVN) to create high voltage distribution system (HVDS) or armoured/aerial bunched cable based distribution system (ABCDS) in 406 villages under the Operation Divisions, Narnaul and Dharuhera in districts Mahendragarh and Rewari falling under the National Capital Region (NCR).It was disclosed by Mr. Anurag Agarwal in a meeting of senior officers of the DHBVN held here last evening to review progress of development works of the Nigam.He said that the scheme, to be completed in two years period, would be funded by the National Capital Region Planning Board (NCRPB) under the National Capital Region Scheme taken up by the Ministry of Urban Development, Government of India. This programme of the Central Government envisages funding of activities related to up gradation of power distribution system, creating high voltage distribution system, relocation of meters, etc. in villages in NCR Zone. These areas of district Mahendragarh and Rewari, under Operation Circle Natnaul of the DHBVN, are part of NCR.Under this important scheme, HVDS or ABCD system would be created would be created in 406 villages in the districts. HVDS will be created in the villages having more than 300 houses while in the villages having lesser number of houses, ABCD system will be created for distribution of electricity.Under this system of international standard, small capacity (25 KVA) transformers would be used in larger number and insulated conductor would be used for safety. With the creation of HVDS system people would get qualitative power supply at better voltage level with minimum interruptions. Aggregate transmission and commercial (AT&C) losses, which are presently 40 per cent on these feeders, would reduce considerably with the creation of the new system. Ring mains of 11 KV level will be created under HVDS system and a larger number of 25 KVA transformers will be installed from where, the consumers will get power supply through independent armoured cables.Mr. Agarwal said that the DHBVN would set up additional 3073 transformers, to the existing network of 15,000 transformers in this area of Narnaul Circle, under this plan. The Nigam would replace 673 kilometre long low tension (LT) lines with high tension (HT) lines and 1608 kilometre long necked LT conductor with aerial bunched /armoured cable. All the meters in the areas would be shifted from the premises of consumers to out side on poles.
130 Carore for Power devolpment
Hisar...The Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam (DHBVN) and the Haryana Vidyut Prasaran Nigam (HVPN) have completed the power development works of Rs. 130 crore on power development in Faridabad town during last over three years, while works of hundreds of crores are in progress. The DHBVN spent over Rs. 119 crore to strengthen power distribution system and improve service in Faridabad town. It added 2371 distribution transformers and augmented capacity of 505 existing transformers increasing the transformation capacity by 202699 KVA at a cost of Rs. 27.79 crore. The total number of transformers in Faridabad has increased to 2876. The Nigam erected new high tension and low-tension distribution lines of a length of 1104 kilometers increasing the total network of distribution lines to 3597 kilometers at a cost of Rs. 17 crore. As many as 21 overloaded feeders of 11 KV level were bifurcated into feeders of proper load and length, conductor of 10 old feeders was replaced with aerial bunched cable measuring 45 kilometers, old conductor measuring 506 kilometers was replaced with new conductor of higher capacity and 15 new 11 KV feeders were erected to raise total number of feeders in the town to 302. Since March 2005, the HVPN has commissioned five new substations and augmented capacity of existing nine substations at a cost of Rs. 11.83 crores to strengthen power transmission system in Faridabad. The new substations include 66 KV substation Escort-I in the town.With the augmentation of power transmission and distribution system and increased availability of power, the DHBVN could increase power supply by 33.50 percent during last over three years.To improve services to consumers, the DHBVN Established a Bijli Suvidha Kendra, which is giving call, center like service to consumers to get registered their power supply related complaints. Vehicles were provided to complaint staff and the staff started attending complaints during night hours also. In Faridabad town, six customers care Centres were started to give single window service to customers for their different works. Bill payment service was improved by providing additional facilities of Easy Bill, TSI M/C, Banks, Online, etc. The Nigam engaged ex-servicemen for meter reading and billing service and system of spot billing was also introduced in the town.
बदमाशों को ग्रामीणों ने सिखाया सबक
पानीपत : सनौली के निकट गांव गोयालाखेडा में मकान पर कब्जा करने आए बदमाशों को ग्रामीणों ने जमकर सबक सिखाया और उन्हें दौड़ाकर पीटा। पिटाई से एक बदमाश की मौत हो गई और पाँच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
गोयालाखेडा में उप के मुजफ्फरपुर का अरविन्द अपने नाना के घर रहता था। २० नवम्बर को जीप और अन्य वाहनों पर सवार होकर एक दर्जन से अधिक बदमाश पहुंचेऔर मकान से समान को बाहर फेंक दिया। उसके बाद छप्पर गिराना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने महिलाओं से मारपीट शुरू कर दी। यह देखकर ग्रामीण भड़क गए और बदमाशों को घेरकर पीटना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बदमाशों की जीप और वहां भी तोड़ दिए। पिटाई से एक बदमाश की मौत हो गई। पाँच और घायल हो गए। पुलिस सुचना पाकर मौके पर पहुँची और घायलों को अस्पताल पहुँचाया.
Sunday, November 16, 2008
suicide मामले में एक और गिरफ्तार
सिरसा के एलनाबाद में सुसाईड मामले में एक और को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भागीराम ख़ुद को मानव गो रक्षा क्लब का सदस्य है और उसने भी आत्मबलिदान की धमकी दी थी। पुलिस के सामने उसने कहा कि वह क्लब की नीतियों का समर्थक है। इससे पहले क्लब के अध्यक्ष जरनैल सिंह बरार को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। आत्मबलिदान की धमकी देने वाले ३४ सदस्यों में से १४ पहले ही इस तरह कि धमकी से मुकर चुके हैं। अब पुलिस को १६ सदस्यों कि तलाश है। जहर खाकर जान देने वाले दोनों लोगों कि हालत अब खतरे से बाहर है। पुलिस अब उनके खिलाफ कानूनी लडाई कि तैयारी कर रही है।
बिजेंदर हुआ रिहा, kharavad में जश्न
सोमिलियाई लुटेरों द्वारा समुद्री जहाज को छोड़ देने की सुचना मिलते ही रोक्तक जिले के खरावड़ गांव में जश्न शुरू हो गया। रोहतक का यह छोरा भी उसी जहाज पर बंधक था। उसके साथ अठारह सदस्यीय दल को समुद्री लुटेरों ने बंधक बना रखा था।बिजेंदर एम टी स्टोल्ट वेलर जहाज में काम करता था। उनका जहाज करीब दो माह पहले सोमालियाई लुटेरों ने kidnap कर लिया था। रविवार सुबह जैसे ही बिजेंदर के परिवार को उसकी रिहाई की सूचना मिली गांव में जश्न शुरू हो गया। बिजेंदर के जाने के बाद उसकी बीबी ने एक बच्चे को भी जन्म दिया। बच्चा अभी भी अपने पिता से नहीं मिल पाया है। बिजेंदर के पिता रामनिवास मलिक् ने लड्डू बांटकर जश्न मनाया। बिजेंदर पाँच दिन बाद घर वापस आ जाएगा। बिजेंदर का बेटा चार माह का हो चुका है
Saturday, November 15, 2008
Pranab in Haryana
विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने परमाणु करार को राष्ट्रहित में बताते हुए कहा कि अगर भारत को तरक्की की राह पर यूँ ही आगे बढ़ना है तो परमाणु करार उसे मंजिल तक पहुँचायेगा। विकास के लिए सबसे बड़ी जरूरत बिजली की है और हमें ५० हजार मेगावाट बिजली कि जरुरत पड़ेगी और परमाणु उर्जा से हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
Friday, November 14, 2008
Murder mystery of two young girls solved!
Bhiwani : The murder mystery of two young girls of Beijing Olympic star's village Kaluwas is almost solved.
Sources claim that the Police is following the theory of Honour Killing.
Once again Kaluwas village came into limelight, but because of bad reasons। Two girls were brutally murdered and burnt alive by their relatives. The reason was that they came late in night on festiwal of Deepawali. The accused include father of one girl and unle of thr second one. Other five accused are also near and dears of both the girls.
Sources claim that the Police is following the theory of Honour Killing.
Once again Kaluwas village came into limelight, but because of bad reasons। Two girls were brutally murdered and burnt alive by their relatives. The reason was that they came late in night on festiwal of Deepawali. The accused include father of one girl and unle of thr second one. Other five accused are also near and dears of both the girls.
BPL सूची में धांधली के विरोध में दो ने जहर खाया
BPL सूची में धांधली के विरोध में सिरसा के एलनाबाद कसबे के मानव गो सेवा क्लब के दो सदस्यों ने जहर खा लिया। यह सदस्य गरीबों को उनका हक़ देने की मांग कर रहे थे।
चित्र परिचय
- जहर खाने के बाद एलनाबाद के अस्पताल में भर्ती एक घायल।
- मीडिया को हालात की जानकारी देते अधिकारी।
- अस्पताल में जहर पीने वाले का इलाज करते डॉक्टर।
- एक सदस्य को सिरसा के अस्पताल में ले जाते.
Subscribe to:
Posts (Atom)