Sunday, February 1, 2009

Budget में पेंशन व बेरोजगारी भत्ते को तवज्जो

Finanace Minister Birender Singh ने कहा कि आगामी Budget में पेंशन और बेरोजगारी भत्ते को तवज्जो दी जाएगी। बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। इसे लागू करने में जो भी विसंगतियां आयोग की सिफारिशों में सामने आई हैं, उन्हें जल्द दूर किया जाएगा। वह Ambala के पंचायत भवन में पत्रकारों से शनिवार को बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योग तथा निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गुड़गांव और मानेसर की तर्ज पर अन्य क्षेत्रों में भी औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी। सभी मुख्यालयों पर विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र के मुताबिक सभी पैमानों पर खरा उतर रही है। लंबित योजनाएं भी जल्द पूरी हो जाएंगी। उन्होंने विधायक विनोद शर्मा को चुनाव प्रचार अभियान समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जताई और कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी सभी दसों सीटों पर परचम लहराएगी।

No comments: