Saturday, February 7, 2009
अंबाला में बनेगा प्रदेश का दूसरा बीएसएफ मुख्यालय
हिसार के बाद अंबाला में प्रदेश का दूसरा बार्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) मुख्यालय बनेगा। इसके लिए गृह मंत्रालय की हरी झंडी मिल चुकी है। राजस्व विभाग ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। तकरीबन 65 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले मुख्यालय के लिए सरकार की ओर से सेक्शन चार के तहत नोटिस की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। फिलहाल आपत्तियां स्वीकार करने के साथ ही जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के आसार साफ हो गए हैं। शहर के अंबाला-नारायणगढ़ रोड स्थित पंजोखरा में बनने वाले बीएसएफ मुख्यालय के लिए वर्षो पहले ही खाका तैयार हो चुका था, जिसके लिए जमीन अधिग्रहण की एनओसी भी सरकार की ओर से जारी हो गई थी। बीएसएफ की ब्लूप्रिंट के मुताबिक उन्हें छावनी क्षेत्र के नजदीक ही जमीन की तलाश थी, जिसमें पंजोखरा गांव की जमीन सबसे उपयुक्त समझी गई है। यही नहीं उक्त जमीन अंबाला-नारायणगढ़ मुख्य मार्ग पर भी है। लिहाजा गृह मंत्रालय के निर्देशों पर सरकार ने जमीन अधिग्रहण के लिए हरी झंडी दे दी,अब किसानों से सेक्शन पांच के तहत दावे व आपत्तियां मांगी गई है, जिसको सुनने के बाद सेक्शन छह यानी अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बीएसएफ मुख्यालय निर्माण के लिए तैयार किए गए ब्लू प्रिंट में सरकारी क्वार्टरों के अलावा पूरी बटालियन होगी, जिसमें अधिकारियों और जवानों के लिए आधुनिकतम सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। आर्मी की तरह से ही बीएसएफ मुख्यालय में भी परेड ग्राउंड सहित अन्य व्यवस्थाएं होंगी। फायरिंग रेंज भी अलग से तैयार किया जाएगा। जमीन अधिग्रहण के संबंध में जिला राजस्व अधिकारी जीआर रोहिल्ला ने बताया कि सेक्शन चार की कार्रवाई पूरी करने के बाद किसानों से आपत्तियां मांगी गई है, जिसमें ज्यादातर किसानों ने खेतों के लिए रास्ता छोड़ने की डिमांड की है।
Labels:
Ambala,
BSF Headquarters
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment