Saturday, February 7, 2009

आतंकवाद एक अरब लोगों को भूखे मारने की साजिश : तोगडि़या

विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अंतरराष्ट्रीय महासचिव प्रवीण तोगडि़या ने कहा कि आतंकियों को मात्र सिरफिरा कहने से ही काम नहीं चलेगा, क्योंकि आतंकवाद फैलाकर विश्र्व के करीब एक अरब लोगों को भूखे मारने की साजिश है। आतंकवादियों को शरण, मदरसों में प्रशिक्षण देने पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। आतंकी हमलों के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमें तैयार रहना होगा। तोगडि़या शुक्रवार की शाम को अंबाला छावनी के बीपीएस प्लेनेटोरियम में विहिप के धर्म रक्षा निधि अर्पण समारोह में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में एक भी हिंदू महिला के साथ में ज्यादती हो तो उसका सौ करोड़ लोगों के देश में बहुसंख्यक समाज मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हो जाए तो सारा आतंकवाद एक दिन में समाप्त हो जाएगा। उन्होंने इस दौरान गुजरात का उदाहरण दिया। उन्होंने बताया कि किस तरह से लोग विश्व हिंदू परिषद के साथ जुड़कर काम कर रहे हैं। तोगडि़या ने कहा कि आतंकियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से देश पर हमले किए जा रहे हैं। 18 सालों में हमले ही हमले हुए हैं। अमेरिका में व‌र्ल्ड ट्रेड सेंटर और ब्रिटेन में एक-एक हमले के बाद दूसरी घटना नहीं हुई है, क्योंकि वहां आतंकवाद व इन्हें शरण देने वालों के लिए कोई माफी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुंबई हमला देश के सौ करोड़ लोगों को भूखे मारने की साजिश है, इसे मामूली घटना मानकर छोड़ देना ठीक नहीं होगा। इसके लिए हमें चार बातें समझनी होंगी। पूरी दुनिया को अपने इशारों पर नचाना चाहते हैं, जिससे सावधान होना होगा। पेट्रोल और डीजल के नाम पर कमाई करने के बाद विश्व के लोगों को ही आतंकवाद से परेशान कर रहे हैं। दुनिया के अर्थतंत्र को एक साजिश के तहत समाप्त किया जा रहा है। इसीलिए जरूरी है कि हिंदू समुदाय एकजुट हो। धर्मातरण, आतंकवाद रोकने के लिए मिल-जुलकर काम करें। मंच का संचालन अजय जैन एडवोकेट ने किया। इस दौरान सुरेंद्र कुमार, डा.केडी शर्मा आदि प्रमुख लोग मंचासीन रहे। जबकि काफी संख्या में विहिप और बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे।

No comments: