Monday, February 2, 2009

Rodways बेड़े से 1017 बसें बाहर

हरियाणा रोडवेज के बेड़े में सात साल पुरानी 1017 बसों को बदल दिया है। बेहतर परिवहन सुविधाओं के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है। बस अड्डों को आकर्षक रूप देने के लिए प्रदेश के तमाम बस अड्डों का नवीनीकरण किया जा रहा है। परिवहन मंत्री मांगे राम गुप्ता ने बताया कि सरकार का ध्यान विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाएं दुरुस्त करने की ओर है। सरकार ने परिवहन विभाग के बजट में भी काफी बढ़ोतरी की है। चालू वित्त वर्ष के लिए 173 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है जबकि वर्ष 2004-05 में यह बजट मात्र 56 करोड़ रुपये था। मंत्री ने बताया कि हरियाणा रोडवेज को देश में बेहतर परिवहन सेवाएं प्रदान करने का गौरव हासिल है। हरियाणा की परिवहन सेवाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार जीते हैं। वर्ष 2005-06 और 2006-07 के दौरान सबसे कम दुर्घटनाएं करने का रिकार्ड हरियाणा रोडवेज के नाम दर्ज है। इसके लिए परिवहन मंत्री की ट्राफी और तीन लाख रुपये की नगद पुरस्कार राशि के लिए हरियाणा रोडवेज को चुना गया है। राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति हासिल करने के बावजूद परिवहन विभाग विभिन्न बस अड्डों पर अधिक देर तक रुकने वाली गाडि़यों पर अभी अंकुश नहीं लगा सका है। जीटी रोड के विभिन्न बस अड्डों पर यह समस्या अधिक है। परिवहन मंत्री मांगेराम गुप्ता का कहना है कि हरियाणा रोडवेज द्वारा कई सालों से सड़क सुरक्षा के उपायों पर दृढ़ता से पालन किया जा रहा है।

No comments: