Wednesday, February 4, 2009

स्टाफ की कमी के खिलाफ छात्रों की गांधीगिरी

Fatehabad के ढाणी लाम्बा के सरकारी स्कूल में अध्यापकों की कमी के चलते स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी 135 बच्चे सामूहिक अवकाश पर चले गए। साथ में उन्होंने यह घोषणा की कि यदि शीघ्र ही अध्यापकों की कमी को पूरा नहीं किया गया तो स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चे स्कूल छोड़कर घर बैठ जाएंगे। अभिभावकों ने भी छात्रों की मांग का समर्थन करते हुए उन्हें पूर्ण सहयोग देने का ऐलान कर दिया है। ज्ञात रहे गांव ढाणी लाम्बा के स्कूल में क्फ्भ् छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे है। शिक्षा विभाग द्वारा यहां दो शिक्षकों नियुक्त किए हुए है। इसके बावजूद दो में से एक शिक्षक को डेपुटेशन पर गांव नथवाला के स्कूल में भेज दिया गया। विभाग की इस कार्रवाई से सभी बच्चों को पढ़ाने व स्कूल के अन्य काम निपटाने का पूरा जिम्मा एक ही शिक्षक के कंधों पर है।
अभी तक पूरा नहीं हुआ सिलेबस
शिक्षा बोर्ड द्वारा भले ही प्रदेश में वार्षिक परीक्षाओं की घोषणा कर दी गई हो तथा कुछ कक्षाओं की परीक्षाएं तो अगले सप्ताह शुरू भी होने वाली है। ऐसे में जब बच्चों को अभी तक पूरा सिलेबस पढ़ाया ही नहीं गया है, तो वे वार्षिक परीक्षा में क्या लिखेंगे। इस बारे में गांव के सरपंच नवनीत राय ने कहा कि इस बारे में गांव की पंचायत कई बार अधिकारियों को अवगत करवा चुकी है। परंतु अधिकारियों ने पंचायत की बात की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी ओपी रावल ने कहा कि डेपुटेशन पर गए शिक्षक को शीघ्र ही उसके मूल स्थान पर भेज दिया जाएगा। इसके अलावा आवश्यकता के अनुसार नए शिक्षकों की भी नियुक्ति की जाएगी।

No comments: