Monday, March 16, 2009

रैगिंग के नाम पर फिर दरिंदगी, छात्र को अधमरा किया

रैगिंग का शिकार हुए मेडिकल छात्र अमनसत्य काचरू की मौत को लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि गुडगाँव के एक इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट संस्थान में छात्र के साथ रैगिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि एमबीए कर रहे वरिष्ठ छात्र ने पांच छात्रों के साथ मिलकर पीडि़त छात्र को मारपीट कर अधमरा कर दिया। छात्र के संवेदनशील अंग पर गंभीर चोट आई है। थाना बिलासपुर में दी गई शिकायत में सेक्टर 10 के मकान नंबर 628 में रहने वाले पूर्व सेनाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उसका बेटा निशांत अनुपमा इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। 9 मार्च को निशांत को कालेज में उसके सीनियर ने कपड़े उतारने को कहा। आरोपी के साथ पांच अन्य छात्र थे। मना करने पर सभी ने निशांत को जमकर मारापीटा। लात घूंसों से की गई पिटाई की वजह से निशांत के सिर व संवेदनशील अंग पर गंभीर चोटें आई हैं। जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सुरेंद्र का कहना है कि कालेज प्रशासन ने मामले को गंभीरता से इसलिए नहीं लिया कि घटना का मुख्य जिम्मेदार मैनेजमेंट से जुड़े लोगों का खास है और वह प्रशासनिक व्यवस्था भी देखता है। हालांकि कालेज प्रशासन ने इसे छात्रों की आपसी लड़ाई बताया है। डीसीपी साउथ इंद्र सिंह सैनी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी मुकुल, प्रीतम, ललित, अश्रि्वनी, पुनीत व नितिन के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 523, 323 के तहत बिलासपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट मिलने पर गंभीर धाराएं लगाई जा सकती हैं। नपुंसक हो सकता था निशांत : सेठी अस्पताल में निशांत का इलाज कर रहे सर्जन डा. प्रमोद का कहना है कि निशांत के सिर व सीने में चोट के साथ-साथ गुप्तांग के बाएं हिस्से में गंभीर चोट आई है जिससे वहां ब्लड जम गया है। यदि दूसरे हिस्से में भी ब्लड जम जाता तो निशांत नपुंसक हो सकता था।

No comments: