Friday, March 20, 2009

फर्जी आईपीएस की बीबी ने खोली पोल

संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित होकर आईपीएस बने अभिषेक कौशिक की असलियत से पर्दा उठ गया है। आईपीएस बनने के नाम पर शादी रचाने वाले अभिषेक कौशिक ने नहीं, बल्कि जयपुर के इसी नाम के एक अधिकारी ने इस परीक्षा में 225वां रैंक प्राप्त किया, बाद में इस अधिकारी ने सर्विस को ज्वाइन नहीं किया और सिरसा के अभिषेक ने इसी का फायदा उठाया। अब सब सच सामने आ गया है और आईपीएस कहलाने वाला अभिषेक अपनी पत्‍‌नी की शिकायत पर पुलिस के हत्थे चढ़कर सलाखों के पीछे पहुंच गया है। पुलिस ने अदालत से एक दिन के रिमांड के बाद अभिषेक से पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में चार अन्य के विरुद्ध भी केस दर्ज हुआ है। सिरसा के भादरा बाजार में रहने वाला अभिषेक उस वक्त सुर्खियों में आया जब संघीय लोक सेवा आयोग की वर्ष 2006 की लिखित परीक्षा में उसे 225वां रैंक मिलने की जानकारी पहुंची। शहर के लोगों ने उसे सिर आंखों में बैठाया और जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें अभिषेक कौशिक पर गौरव जताते हुए सम्मानित किया गया। अभिषेक ने बाद में सिरसा की नौहरिया बाजार में रहने वाली एक युवती से 31 अक्टूबर, 2008 को हिसार के आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली। प्रेम विवाह करने वाली युवती को उसने पंजाब में प्रशिक्षण के लिए भेजे जाने की जानकारी भी दी। प्रेम विवाह के वक्त चार अन्य व्यक्ति भी मौके पर मौजूद रहे और विवाह के बाद युवती अपने मायके लौट आई। बाद में उसे अभिषेक के बारे में जानकारी जुटानी चाही तो मामला ही कुछ और निकला। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभिषेक 2006 की परीक्षा में बैठा जरूर था, पर परीक्षा को वह उत्तीर्ण नहीं कर पाया। इसी नाम के एक अन्य व्यक्ति ने इस परीक्षा में 225वां रैंक पाया, लेकिन उसने इस सेवा को ज्वाइन नहीं किया और इसके पीछे कारण यही रहा कि 2004 में उसने इसी परीक्षा के बल पर इंडियन रेवन्यू सर्विस को प्राप्त कर लिया, जिसके चलते वह इससे बड़े पद पर पहुंचने के लिए परीक्षा में पुन: बैठा था। शहर थाना प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि राजस्थान में नियुक्त चयनित हुए अभिषेक शर्मा ने इस परीक्षा के आधार पर मिलने वाली नियुक्ति को स्वीकार नहीं किया, जिस वजह से सिरसा के अभिषेक ने इसका लाभ उठाना शुरू कर दिया। शहर में उसे कार्यक्रमों में सम्मानित किए जाने लगा और बाद में उसने अपनी पोस्टिंग पंजाब में बता दी। थाना प्रभारी ने बताया कि अभिषेक कौशिक के खिलाफ शिकायत उसकी पत्‍‌नी की ओर से की गई है, जिसमें कहा गया है कि आईपीएस बन कर उसका यौन शोषण किया गया है और उसे धोखे में रखा गया है। उन्होंने बताया कि अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अदालत से एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब उससे आईपीएस के नाम पर ठगी करने या उन कार्यक्रमों के बारे में जानकारी जुटा रही है जहां उसे सम्मानित किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आईपीएस के नाम पर मेल की गई है तो कई अन्य स्थानों पर इस पद का दुरुपयोग हुआ है, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

No comments: