Monday, March 16, 2009

19 जिलों के लिए बनी Election Helpline

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रदेश निर्वाचन विभाग ने 19 जिलों के लिए हेल्प लाइन सुविधा शुरू की है। निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि इस हेल्पलाइन के द्वारा मतदाता लोकसभा चुनाव एवं मतदाता पहचान पत्र से संबंधित जानकारियां हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन जिलों में हेल्पलाइन सुविधा शुरू की गई है, उनमें पंचकूला, गुड़गांव, सोनीपत, सिरसा, नारनौल, झज्जर, करनाल, कुरुक्षेत्र, जींद, गुड़गांव, फरीदाबाद, फतेहाबाद, हिसार, रेवाड़ी, कैथल, पानीपत, यमुनानगर, भिवानी और रोहतक शामिल है।
Name of District-------------------Helpline no.
पंचकूला ---------------------------0172-2579994
अंबाला ---------------------------0171-2532801
सोनीपत ----------------------------0130-2221728
सिरसा ----------------------------01666-220037
नारनौल ----------------------------01282-256220
झज्जर -----------------------------01251-254246
करनाल -----------------------------0184-2252260
कुरुक्षेत्र -----------------------------01744-222872
जींद -----------------------------01681-249997
गुड़गांव -----------------------------0124-2224047
फरीदाबाद -----------------------------0129-2433593
फतेहाबाद -----------------------------01667-230146
हिसार ------------------------------01662-239607
रेवाड़ी ------------------------------01274-222779
कैथल ------------------------------01746-235568
पानीपत ------------------------------0180-258065
यमुनानगर------------------------------01732-261949
भिवानी ------------------------------01664-242510
रोहतक ------------------------------01262-242881
उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव एवं मतदाताओं से संबंधित जानकारी विभाग की वेबसाइट से भी प्राप्त की जा सकती है।

No comments: