Sunday, March 15, 2009

Chand ने कहा-तलाक, तलाक, तलाक

हरियाणा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री चंद्रमोहन उर्फ चांद मोहम्मद तथा हरियाणा की पूर्व सहायक महाधिवक्ता अनुराधा बाली उर्फ फिजा की प्रेम कहानी का अंत हो गया है। चांद ने फोन पर फिजा को तीन बार तलाक कह कर इस प्रेम कहानी का अंत कर दिया है। चंद्रमोहन ने साथ ही मोबाइल पर एसएमएस के जरिये भी तीन बार तलाक लिखकर भेजा है। फिजा को महेर की रकम भी शीघ्र देने का वादा चंद्रमोहन ने किया है। वहीं फिजा ने कहा है कि वह न्याय के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगी व चंद्रमोहन के खिलाफ दोबारा शिकायत दर्ज करवाएंगी। अपने आवास पर पत्रकारों से रूबरू फिजा मोहम्मद ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग 9.30 बजे चंद्रमोहन का फोन आया। उन्होंने फोन पर उससे तीन बार तलाककहा। फिजा ने बताया कि 0447932211577 नंबर से रात में चांद मोहम्मद का उसे फोन आया था। फिर फिजा के दोनों मोबाइल नंबर पर चंद्रमोहन ने मैसेज भेजा। मैसेज में लिखा था आई हैव डाईवो‌र्स्ड यू, यूअर महेर एंड मेंटीनेंस विल बी सेंड टू यू वेरी शार्टली, फ्रॉम चांद मोहम्मद। फिजा के मुताबिक इसके तुरंत बाद चांद मोहम्मद ने उसे फोन में धमकी दी कि वह उनके परिवार के खिलाफ बहुत ज्यादा बोल रही है, परंतु उनका परिवार सिर्फ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुप बैठा है। चंद्रमोहन ने कहा कि बाहर जाकर देखो जैसे तुम्हारी गाड़ी पर क्रास का निशान लगाया है चुनाव के बाद तुम्हारी जिंदगी पर भी ऐसा ही क्रास लगा दिया जाएगा। फिजा ने वह गाड़ी पर लगा वह क्रास का चिन्ह भी पत्रकारों को दिखाया। फिजा मोहम्मद ने आरोप लगाया कि उनके पिता की मृत्यु के लिए जिम्मेवार भी चांद मोहम्मद हैं। उनके पिता को हार्ट अटैक भी तभी हुआ था जब उन्हें पता चला था कि चंद्रमोहन उनके घर आकर अनुराधा से शादी करने के लिए दबाव बना रहा है। यह हार्ट अटैक उनके पिता के लिए जानलेवा साबित हुआ। फिजा ने बताया कि चांद ने भी उसके पिता की मृत्यु के लिए खुद को जिम्मेवार माना था और उनके फूल प्रवाहित करने भी उनके परिवार के साथ गए थे। भजन लाल परिवार पर उन्होंने फिर कई आरोप लगाए। फिजा ने कहा कि मोहाली पुलिस ने बिश्नोई परिवार के प्रभाव के चलते उनकी पहली शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। उसने सिर्फ एक फैक्स को आधार मान कर शिकायत रद कर दी जो सर्वथा गलत है। वह ताजा तथ्यों के आधार पर पुन: इसकी शिकायत दर्ज कराएंगी। फिजा मोहम्मद ने कहा कि पिछले दिनों उन्हें अज्ञात व्यक्ति द्वारा लिखे गए धमकी भरे पत्र की बातें सत्य साबित हो रही हैं। उस पत्र में लिखा था कि तुम्हारा तलाक होकर रहेगा। इसके बाद लिखा था कि सीमा बिश्नोई तुम्हें मरवा देगी। पर, वह घबराने वाली नहीं हैं और अपनी अंतिम सांस तक न्याय के लिए लड़ेंगी। इस अवसर पर फिजा के वकील रोहित महाजन भी उनके साथ थे।

Fija-Chand के तलाक पर शरई मुहर
देवबंद : उलेमा ने साफ कर दिया है कि धर्म परिवर्तन कर चंद्रमोहन से चांद बने हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और अनुराधा बाली से फिजा बनीं पूर्व अपर महाधिवक्ता का तलाक शरई रूप से मान्य है। उलेमा ने कहा कि एसएमएस से तलाक देने की शरई मान्यता तभी है, जब खुद भेजने वाला वही व्यक्ति है, जो तलाक दे रहा है। वक्फ दारुल उलूम के फतवा विभाग के प्रभारी मुफ्ती अहसान कासमी ने कहा कि अगर तलाक खत, फोन या एसएमएस के जरिए दी जाए तो शरीयत की रोशनी में मान्य हो जाती है। एसएमएस से तलाक भेजे जाने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि इसे भेजने वाला शौहर ही हो, न कि कोई दूसरा। यदि चांद मोहम्मद ने खुद तीन बार जुबान से तलाक कह दिया है तो भी तलाक हो गया। वक्फ दारुल उलूम के वरिष्ठ प्रवक्ता मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर ने भी शरीयत की रोशनी में यही कहा कि दोनों के मध्य तलाक मान्य हो गया है। उन्होंने कहा कि फिजा को शरई नजरिये से अब इद्दत (तलाक के बाद एकांतवास की अवधि) में बैठ जाना चाहिए। अब फिजा और चांद मोहम्मद के बीच निकाह का करार खत्म हो चुका है।

No comments: