Monday, March 16, 2009

अब लालबत्ती लगाने पर फंसे सांसद Gil

सिरसा के सांसद आत्मा सिंह गिल नए विवाद में फंस गए हैं। इस बार उन पर चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती लगाने का आरोप है। रविवार को यह मामला उस समय तूल पकड़ लिया जब लाल बत्ती लगी अपनी गाड़ी से जा रहे सांसद गिल को हजकां कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। पार्टी के रतिया प्रभारी सुभाष खिलेरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सांसद की गाड़ी का रतिया के संजय गांधी चौक पर घेराव कर लिया। सांसद गिल उस वक्त फतेहाबाद की तरफ जा रहे थे। विरोध के बावजूद सांसद लाल बत्ती उतारने के लिए तैयार नहीं हुए। आखिर सांसद के लोगों ने आश्वासन दिया कि रतिया से बाहर निकलते ही लालबत्ती उतार दिया जाएगा। इस बारे में पूछने पर सांसद गिल ने कहा कि दिल्ली में जाम से बचने के लिए बत्ती लगाई हुई थी, लेकिन कुछ विरोधियों ने उनका रास्ता रोकने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि लालबत्ती उतार दी है। इस बारे में उपायुक्त जेएस अहलावत ने कहा कि प्रशासन ने पहले ही धारा 144 लागू की हुई है। जैसे ही उनकी नोटिस में सांसद द्वारा लाल बत्ती लगाने की बात आई, उन्होंने तुरंत हटवा दी है। यदि कोई लालबत्ती का प्रयोग करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

No comments: