Thursday, December 11, 2008

वर्ल्ड boxing में हरियाणा का जलवा

वर्ल्ड boxing चैंपियनशिप में हरियाणा के मुक्केबाज जलवा बिखेर रहे हैं। चैंपियनशिप में भारत के चार मुक्केबाज जौहर दिखा रहे हैं और इसमें तीन अखिल, जितेंदर और दिनेश भिवानी के साईं केन्द्र से जुडें रहे हैं। तीनों ही वर्ल्ड boxing चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुँच चुके हैं। इस तरह उनका कांस्य पदक पक्का हो चुका है। पहले दौर में अखिल (54KG) जर्मनी के मुक्केबाज को आसानी से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। उसके बाद दिनेश, जितेंदर और ऐ एल लाकड़ा भी पीछे नहीं रहे। तीनों ने अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को आसानी से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इस तरह भारत ने चार पदक पक्के कर लिए। जितेंदर ने जो गेज को एकतरफा मुकाबले में १८-६ से मात दी। सेमीफाइनल में उसका मुकाबला पैन अमेरिकी खेलों के गोल्ड मेडल विजेता क्यूबा के हर्नान्देज़ लाफिता से होगा। दिनेश ने अल्जीरिया के अब्दुल हाफिद को कड़े मुकाबले में मात देकर भारत के लिए पदक पक्का किया। हाफिद को १७-११ से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले दिनेश सेमीफाइनल में १३ दिसम्बर को रूस के ब्लादिमीर चेल्स से भिड़ेगा।
वर्ल्ड boxing चैंपियनशिप के विजेता को १० हजार डॉलर का अवार्ड मिलेगा। कांसा जीतने वाले को २५ सौ डॉलर की इनामी राशिः मिलेगी।

वर्ल्ड boxing चैंपियनशिप में भारत
इस टूर्नामेंट में भारत को १९९४ में वी देवराजन ने कांस्य पदक दिलाया था। उससे पहले भारत ने १९९० में पदक मिला था।

1 comment:

Anil Kumar said...

बहुत खूब! लगे रहें, मुक्के पेलते रहें! हमारी दुआयें इनके साथ हैं!