Sunday, May 10, 2009

सियासत में हिस्सेदारी जरूरी : चौधरी

श्रम एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री एसी चौधरी ने कहा है कि जब तक पंजाबी समुदाय के लोगों की सत्ता में भागीदारी नहीं होगी, तब तक वे पिछड़े ही रहेंगे। पंजाबी समुदाय के लोगों को चाहिए कि वे आसन्न लोकसभा चुनाव के अलावा आगामी विधानसभा चुनाव में भी एकजुटता का परिचय देते हुए अपने हक की लड़ाई लड़ें। प्रदेश में पंजाबियों को उनकी आबादी के हिसाब से टिकट भी दिए जाएं। एसी चौधरी ने भी समुदाय के लोगों के हित के लिए आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ने का वचन दिया। एसी चौधरी ने कहा कि पंजाबी समुदाय के लोगों की हमेशा से ही यह कहकर उपेक्षा की जाती रही है कि वे परदेसी हैं। सभी सरकारों बिरादरी विशेष के लोगों को ही आगे लाने का काम किया, जो पंजाबियों के साथ सरासर अन्याय है, लेकिन अब इंतहा हो चुकी है और पंजाबी समुदाय के लोगों को अपनी ताकत का सही इस्तेमाल कर हक की लड़ाई लड़नी होगी। चौधरी ने पंजाबी को दूसरी भाषा का दर्जा देने का भी समर्थन किया। हमारी राष्ट्र भाषा हिंदी जरूर है, पर पंजाबियों की मातृ भाषा पंजाबी है और इसे दूसरी भाषा का दर्जा मिलना ही चाहिए। चौधरी ने पंजाबी बिरादरी के लोगों का आह्वान किया कि वे खुद के लिए नहीं तो कम से कम अपनी अगली पीढ़ी के लिए भविष्य के लिए तो लड़ाई लड़ें, अगर ऐसा नहीं किया तो भावी पीढ़ी उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

No comments: