Wednesday, April 8, 2009
Real Estate कंपनी के मेनेजर की हत्या
डीएलएफ (गुड़गांव), जागरण संवाद केंद्र : विश्व की एक प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी के सहायक मैनेजर का आफिस से घर आते वक्त सोमवार की रात अपहरण करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने फोन पर उसके पिता से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी पर फोन करने के डेढ़ घंटे बाद ही सहायक मैनेजर का शव सेक्टर 29 के एक खाली स्थान पर उसकी कार की पिछली सीट पर पाया गया। हत्यारों ने मैनेजर की बाजू व पेट में 9एमएम पिस्टल से दो गोली मारी। पुलिस ने खाली कारतूस बरामद किए हैं। गुड़गांव के सेक्टर पांच पार्ट 6 के मकान नं.193 निवासी मनोहर चावला का 27 वर्षीय बेटा प्रवीण चावला रियल एस्टेट कंपनी जेएलएल मेघराज प्राइवेट लिमिटेड में बतौर सहायक मैनेजर (मार्केटिंग) के पद पर कार्यरत था। एमजी रोड स्थित ग्लोबल बिजनेस पार्क में स्थित कंपनी के कार्यालय से प्रवीण एक पार्टी को अपने सहायक अमित के साथ सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे डीएलएफ गोल्फ कोर्स रोड स्थित सुपर लग्जरी अरालियाज अपार्टमेंट में फ्लैट दिखाने के लिए गया हुआ था। वहां से शाम साढ़े पांच बजे वापस आकर प्रवीण आफिस के नीचे ही स्थित एक रेस्टोरेंट में बैठा रहा। खा पीकर एक दोस्त का फोन आने पर वह करीब साढ़े सात बजे अपनी एचआर 26 एजे 8571 नंबर की वैगनआर कार से वहां से निकल पड़ा। रात साढ़े नौ बजे प्रवीण ने फोन कर अपने पिता मनोहर को बताया कि वह घर आ रहा है। पुलिस के मुताबिक साढ़े नौ से 11 बजे तक प्रवीण अपनी दिल्ली निवासी मंगेतर से फोन पर बराबर संपर्क में रहा। उसकी मंगेतर जो कि उसकी ही कंपनी में कार्यरत है। रात ग्यारह बजकर दो मिनट पर प्रवीण की मंगेतर ने उसके पिता को बताया कि प्रवीण का किसी ने अपहरण कर लिया है और वह आपसे बात करना चाहता है। मंगेतर का कहना है कि प्रवीण से बातचीत के दौरान ही गोली चलने की आवाज सुनाई दी और किसी ने प्रवीण का फोन छीनकर उसे धमकी दी कि इस बंदे का अपहरण कर लिया गया है इसके बाप से बोलो की 50 लाख की फिरौती लेकर आए। जिसे सुन मंगेतर ने प्रवीण के पिता को यह बात बताई। दंग रहे बाप ने प्रवीण के मोबाइल (9891127515) पर फोन किया तो फोन उठाने वाले ने कहा कि उसका छोरा उनके कब्जे में है जिसे लेकर वह राजस्थान जा रहे हैं, फोन करने पर पचास लाख की फिरौती दे जाना। जिसे सुनकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और करीब रात डेढ़ बजे पुलिस ने प्रवीण की कार को सेक्टर 29 स्थित इफ्को टावर के पास से खाली पड़ी जगह से खोज निकाला। एसीपी सुमित कुहाड़ का कहना है कि वैगनआर कार की पिछली सीट पर प्रवीण लहूलुहान पड़ा हुआ था। उसके गले में एक कपड़ा बंधा था जिससे लग रहा है कि गोली मारने से पहले गला दबाने का प्रयास किया गया। एसीपी का कहना है हत्या का कोई अन्य कारण हो सकता है। हत्या लूट व फिरौती के इरादे से नहीं की गई।
Labels:
crime,
crime-murder,
real estate
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment